बेनलिंग बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर | Benling Believe Electric Scooter

बेनलिंग बिलीव रिव्‍यु, प्राइस, फीचर्स । Benling Believe Review, Price, Features

बेनलिंग बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर गुरुग्राम स्थित बेनलिंग ने भारत में अपना नया लॉन्ग रेंज और ब्रेकडाउन असिस्ट फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसका नाम बेनलिंग बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। बेनलिंग इंडिया का कहना है कि बिलीव ई स्कूटर को विशेष रूप से भारतीय सड़क स्थिति को देखकर डिज़ाइन किया गया है। यह मॉडल एआरएआई/आईसीएटी प्रमाणित भी है। आइये जानते है Benling Believe Electric Scooter की कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स, रेंज, मोड, टॉप स्‍पीड, बैटरी, मोटर, चार्जिंग, स्‍पेसिफिकेशन, माइलेज, इमेज, कलर, कॉम्‍पेटीटर आदि सभी जानकारी। Benling Believe Electric Scooter Review in Hindi

बेनलिंग बिलीव फीचर्स | Benling Believe Features

Benling Believe Electric Scooter को कई बेहतरीन फीचर्स से सजाया गया हैं। इसमें रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्मार्ट ब्रेक डाउन असिस्ट, फ्लैट फुटबोर्ड, पेसेंजर फुटरेस्ट, साइड स्टैंड, मेन स्टैंड, एलइडी लाइट्स, रियल टाइम ट्रैकर, एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, मल्टीपल स्पीड मोड, पार्क असिस्ट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

फ्लैट फ्लोर होने से सामान रखने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। सीट लंबी, सॉफ्ट और कंफर्टेबल हैं। पिलियन ग्रैब रेल और साइड स्टैंड सेंसर भी इसमें है। लेग स्पेस भी अच्छा है। एक विशेष स्‍मार्ट ब्रेकडाउन असिस्‍ट फीचर भी दिया गया हैं, जिसका विस्‍तृत वर्णन आगे किया गया हैं।

इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल से जुड़ी हर जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें।

Benling Believe Electric Scooter का भारतीय बाजार में Ola S1, BGauss B8, Ather 450x, Okinawa Okhi90, Simple One, Hero के इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर जैसी इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर से मुकाबला हो सकता हैं।

सस्‍पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

सस्‍पेंशन के लिऐ Benling Believe में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट टायर का साइज 90/90-12 और रियर टायर का साइज 90/90-12 तथा फ्रंट व्हील साइज 304.8mm और रियर व्हील साइज 304.8mm हैं। 12 इंच के ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्‍हील दिये गये हैं। ब्रेकिंग की बात करे तो फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है।

बेनलिंग बिलीव लाइट | Benling Believe Light

Believe में स्पोर्टी डिज़ाइन वाला फ्रंट एप्रन माउंटेड एलईडी हेडलाइट हैं। टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप में भी एलईडी लाइट हैं। इस प्रकार लाइटिंग के लिए बेनलिंग बिलीव में ऑल-एलईडी सेटअप हैं। रिफ्लेक्टर भी दिया गया हैं।

बेनलिंग बिलीव कलर | Benling Believe Color

Benling Believe Electric Scooter छह आकर्षक रंग विकल्‍पो में उपलब्ध है – येलो, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और मैजिक ग्रे।

बेनलिंग बिलीव डिस्‍प्‍ले | Benling Believe Display

Benling Believe Electric Scooter में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हैं। इसमें स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, मोड, लाइट के सभी सिग्‍नल, बैटरी स्‍टेटस जैसी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती हैं। जीपीएस भी हैं।

बेनलिंग बिलीव मोटर | Benling Believe Motor

Benling Believe Electric Scooter में 3.2 किलोवॉट की बीएलडीसी हब मोटर मिल जाती है। यह वाटरप्रूफ और हब मोटर हैं। इसे व्‍हील में ही दिया गया हैं। अन्‍य सोर्स से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार।

बेनलिंग बिलीव बैटरी | Benling Believe Battery

Benling Believe Electric Scooter मे 3.2 किलोवॉट आवर की नई पीढ़ी की बैटरी का उपयोग किया गया हैं। यह एलएफपी (लिथियम फेरो फॉस्फेट) बैटरी हैं। बेनलिंग का यह भी दावा है कि बिलीव में अग्निरोधक बैटरी है। एलएफपी बैटरी होने से आग लगने का डर नहीं होता है। एक माइक्रो चार्जर और ऑटो कट ऑफ सिस्टम मिलता है। बिलीव में रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिससे आप इसे निकालकर अपनी सुविधानुसार कहीं भी ले जाकर चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी जीरो से 100 प्रतिशत लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

क्लिक करे- ट्यूबलेस टायर पंक्‍चर किट

बेनलिंग बिलीव मोड, रेंज | Benling Believe Range, Mode

Benling Believe Electric Scooter में दो मोड मिल जाते हैं: इको मोड और स्‍पोर्ट मोड। बिलीव से इको मोड पर लगभग 120 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है और स्पोर्ट्स मोड पर 75 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी।

Benling Believe Maintenance Mode

Benling Believe Electric Scooter में आपकी सुविधा के लिए एक स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट फीचर दिया गया है। यदि कभी स्कूटर में कोई समस्या आती है और स्कूटर चालू न हो पाये तो इस बटन को दबाकर स्कूटर को चालू किया जा सकता है। जिससे स्‍कूटर 25 किलोमीटर/अवर की स्‍पीड से 20 किलोमीटर तक जा सकती है। इसके लिऐ एक बटन दी गई है। हालांकि इसके बारे में अधिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया हैं। यह काफी अच्छा फीचर है, और यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में होना चाहिए।

इन्‍हें भी पढ़े-

बेनलिंग बिलीव सुरक्षा |  Benling Believe Safety

Benling Believe Electric Scooter में सेफ्टी का पूरा ध्‍यान रखा गया हैं। इसमें डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, पार्किंग असिस्ट, ब्रेक-डाउन असिस्ट और एंटी-थेफ्ट फंक्शन है।

बेनलिंग बिलीव स्‍पीड | Benling Believe Speed

Benling Believe Electric Scooter की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर/अवर है। यह 0 से 40 तक की स्पीड 5.5 सेकंड में पकड़ लेती है।

इसकी ग्रेडेबिलिटी 18 डिग्री, चौड़ाई 690mm, लंबाई 1800mm, ऊँचाई 1140mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm, व्हीलबेस 1420mm और लोड केरिंग केपिसिटी 248 किलो हैं। बूट स्पेस में बैटरी होने के कारण ज्यादा स्पेस नहीं है पर आपका जरूरी सामान इसमें आ जाएगा।

बेनलिंग बिलीव वारंटी | Benling Believe Warranty

Benling Believe Electric Scooter पर 3 साल या 50000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है, दोनों में से जो भी पहले हो। चार्जर पर 1 साल की वारंटी है। हमारे अनुसार इस बैटरी की लाइफ 7 साल होगी।

बेनलिंग बिलीव कीमत | Benling Believe Price

Benling Believe Electric Scooter का एक्स शोरूम प्राइस 97520 रूपये हैं। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन हो जाते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी।

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *