बैटरी स्टोरी इलेक्ट्रिक स्कूटर । BattRE Storie Electric Scooter

132 किमी रेंज वाली स्टोरी इलेक्ट्रिक स्कूटर । BattRE Storie Electric Scooter Review

भारत मे ईवी स्कूटर का बाजार लगातार बढ़ते जा रहा है। इसी क्रम मे राजस्थान बेस्ड EV निर्माता BattRE ने भारत में अपना नया हाई रेंज और हाई स्पीड वाला Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। Storie का लुक शानदार और रेट्रो डिज़ाइन वाला होने के साथ ही यह कई शानदार फीचर्स के साथ आने वाला आधुनिक समय का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह देखने में भी काफी खूबसूरत है। बेहतर आवागमन के लिए इसे डिज़ाइन किया गया है। यह भी कहा गया है कि इसे अधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और बेहतर बनाने के लिए व्यापक शोध किया गया है। जानते है बैटरी स्टोरी इलेक्ट्रिक स्कूटर BattRE Storie Electric Scooter की कीमत, रिव्यु, फीचर्स, रेंज, मोड, मोटर, बैटरी, टॉप स्पीड, माइलेज, स्पेसिफिकैशन, इमेज, कलर आदि के बारे मे सारी जानकारी।

इसमें मेटल पैनल दिए गए हैं। कनेक्टेड ड्राइव एक्सपीरियंस मिलता है। ऐसा लगता है कि पुराने वेस्पा स्कूटरों की डिजाइन से प्रेरणा लेकर इसे बनाया गया है।

BattRE Storie Features

इस खूबसूरत BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। जो इसे एक मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते है। इसके स्मार्ट फीचर्स में स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, कॉल नोटिफिकेशन, इंटिग्रेटिड स्मार्ट स्पीडोमीटर है। इसमे Connective Drive फीचर दिया गया है। जिससे नजदीकी चार्जिंग फैसिलिटी को लोकेट किया जा सकता है।

ऐसी ही खास जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य जॉइन करिए।

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट काफी बड़ी हैं। पैरों के लैग रूम में भी काफी स्पेस दिया गया है। जिससे आरामदायक राइडिंग अनुभव मिलता है। अतिरिक्त सुरक्षा, मजबूती, स्थायित्व और अधिक प्रीमियम फील देने के लिए यह मेटल के पैनलों के साथ आता है। बड़ी और आरामदायक प्रीमियम सीट मिल जाती है। काफी अच्छा कलर कॉन्बिनेशन इसमें देखने को मिलता है।

BattRE Storie Light

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में राउंड शेप हेडलैंप यूनिट और पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया गया है।

BattRE Storie Display

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटीदी दी गई है। ब्लूटूथ इसके स्पीडोमीटर से भी कनेक्ट करता है। कॉल अलर्ट्स डैशबोर्ड पर ही रिसीव हो जाते हैं। ऐप के साथ कनेक्ट हो जाता है। इसमें नेविगेशन, कॉल नोटिफिकेशन, एसएमएस नोटिफिकेशन, डिस्टेंस टू एम्पिटी इंफॉर्मेशन, नियरेस्ट चार्जिंग स्टेशन जैसी जानकारी मिल जाती है। अपनी पसंद की म्यूजिक को स्ट्रीम करने की सुविधा भी होने वाली है।

Click Here- Baby Nail File Cutter/Trimmer

BattRE Storie Motor

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 2 किलो वाट का पीक पावर जनरेट करने वाली ड्राइव इन हब मोटर मिल जाती है। यह पॉवर Lucas TVS इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा दी जाती है। BattRE Storie की मोटर की पीक रेटिंग 2.68bhp और 20Nm का टार्क है। मोटर की आई पी रेटिंग IP67 है। यह धूल और पानी का प्रतिरोध है।

BattRE Storie Battery

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 वोल्ट 52 एंपियर के साथ 3.1 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। डिटैचेबल बैटरी इसमे मिलती है, अर्थात आप इसे निकालकर अपने घर या कार्यालय ले जाकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 18 किलोग्राम की बैटरी है और इसकी आईपी रेटिंग ip65 है। यह वाटर और डस्ट रजिस्टेंस है।

BattRE Storie Mode

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं: इको मोड, कंफर्ट मोड और स्पोर्ट मोड। इको मोड में रेंज अच्छी मिल जाती है, पर स्पीड कम होती है। वही स्पोर्ट मोड पर स्पीड अच्छी मिल जाती है परंतु रेंज कम हो जाती हैं। साथ ही रिवर्स मोड और पार्किंग मोड भी दिया गया हैं।

BattRE Storie Safety Features

इस बात का भी दावा किया गया है कि इसमें सेफ्टी फीचर्स और सभी जरूरी सावधानियों का ध्यान रखा गया है। ताकि इसमें आग लगने जैसी घटना न हो। इसके मजबूत मेटल पैनल स्क्रैप रजिस्टेंस है। जो स्कूटर को अधिक सुरक्षा प्रदान करते है। आग लगने की घटनाओ को ध्यान मे रखते हुए कंपनी ने एक लाख किलोमीटर की थर्मल रनवे सेफ्टी टेस्ट भी किया हैं, जिससे कि स्कूटर में आग लगने जैसी घटनाओं के होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। कंपनी का कहना है की इससे व्हीकल के प्रति लोगों की सोच और मजबूत होगी।

BattRE Storie Range

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 132 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह ICAT (इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी प्रमाणित रेंज है। BattRE का दावा है कि Storie का परीक्षण 1 लाख किलोमीटर से अधिक तक किया गया है और यह AIS 156 के अनुरूप है।

अन्य पढ़े-

BattRE Storie Top Speed

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है।

BattRE Storie Price

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 89,600 रुपये है। समय के साथ, विभिन्न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों मे परिवर्तन होते है।

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर का भारतीय बाजार मे एंपियर EX, ओकिनावा प्रेज प्रो और हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला हो सकता है।

Storie उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प प्रतीत होता है जो रेट्रो डिज़ाइन के साथ एक अच्छे सिटी स्कूटर की तलाश में हैं। स्कूटर खरीद के लिए कब उपलब्ध होगा, अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

ऐसी ही खास जानकारी और अपनी बात या सवाल हम तक पहुचाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य जॉइन करिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *