ओकीनावा ओखी 90 कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Okinawa Okhi 90 Price, Features, Review

ओकीनावा ओखी 90 कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Okinawa Okhi 90 Price, Features, Review

ओकिनावा ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर ओखी 90 लांच किया हैं। इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर का लुक, स्टाइल और डिजाइन काफी पारंपरिक है। ओखी 90 इको फ्रेंडली और न्यूनतम रखरखाव के साथ आसान गतिशीलता और आसान ड्राइविंग वाली हैं। शानदार लुक और फीचर्स वाली ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटरसाइकिल वाला फील देने के हिसाब से डिजाइन की गई है। जानते है Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू, स्‍पेसिफिकेशन, रेंज, मोड, कलर, इमेज, टॉप स्‍पीड, मोटर, बैटरी, माइलेज आदि के बारे में सारी जानकारी।

  • ओकीनावा ओखी 90 कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Okinawa Okhi 90 Price, Features, Review
  • ओकीनावा ओखी 90 कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Okinawa Okhi 90 Price, Features, Review
  • ओकीनावा ओखी 90 कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Okinawa Okhi 90 Price, Features, Review
  • ओकीनावा ओखी 90 कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Okinawa Okhi 90 Price, Features, Review
  • ओकीनावा ओखी 90 कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Okinawa Okhi 90 Price, Features, Review

ओखी 90 फीचर | Okhi 90 Features

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में कई खास फीचर्स हैं। एंटी थेफ्ट अलार्म, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस रिमोट, ऑटोमैटिक की लॉकिंग सिस्टम, पार्किंग मोड, जीपीएस के साथ रियल टाइम ट्रेकिंग, फाइंड माय डिवाइस, ड्राइवर बिहेवियर, ओकिनावा कनेक्ट ऐप, साइड स्टैंड सेंसर, डिजिटल स्पीडोमीटर, कीलेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्‍टिविटी, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

ओकिनावा कनेक्ट ऐप डाउनलोड कर इसे आप अपने मोबाईल से कनेक्‍ट कर सकते हैं। यह कई सुविधाओं के साथ चोरी से भी स्कूटर को बचाता है। Okinawa OKHI-90 पोर्टेबल बैटरी के साथ उत्कृष्ट रेंज और उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदान करता है। यह स्पोर्टी लुक, चौड़े और बड़े टायर तथा बड़ी सीट वाला हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। क्रोम गार्निश वाले रियर व्यू मिरर, ग्रैब रेल भी दिया गया हैं। म्यूजिक कंट्रोल, बैटरी चार्ज स्टेटस, कॉल नोटिफिकेशन, एरर नोटिफिकेशन, एंटी-थेफ्ट अलार्म, जियो-फेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल, मेंटेनेंस रिमाइंडर, और बहुत कुछ एक्सेस कर सकते हैं।

टायर, ब्रेक, सस्पेंशन | Tire, Brake, Suspension

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 16 इंच के टायर है। यह हमारा ध्यान खींचते है। ये सम्‍भवत: सबसे बडे पहिये है, जो खराब रास्‍तों से निपटने में हमारी मदद करेंगे। ट्यूबलेस टायर और स्टाइलिश एल्युमिनियम अलॉय व्हील इसमें है। फ्रंट टायर का साइज 100/80-16 और रियर टायर का साइज 120/80 हैं।

Okhi 90 में आगे तथा पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम और कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम है। एल्यूमिनियम ब्रेक लीवर हैं। Okhi 90 के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रेयर में डुअल ट्यूब तकनीक के साथ डबल शॉकर है।

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में ओकिनावा लोगो प्रेरित एलईडी हेडलाइट के साथ डीआरएल हैं। इनका डिजाइन काफी यूनिक है। इसके टेल लाइट का डिजाइन भी काफी यूनिक और अच्‍छा है। नंबर प्लेट के ऊपर भी एक छोटा एलईडी लाइट दिया गया है। टर्न इंडिकेटर और टेल लैंप भी एल ई डी है।

ओखी 90 कलर | Okhi 90 Color

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर ग्लॉसी ऐश ग्रे, ग्लॉसी ज्वैलरी ब्लू, ग्लॉसी पर्ल व्हाइट और ग्लॉसी वाइन रेड जैसे आकर्षक कलर में उपलब्‍ध हैं।

ओखी 90 मोड | Okhi 90 Mode

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में दो मोड है: इको मोड और स्पोर्ट्स मोड। पार्किंग मोड भी इसमें हैं।

ओखी 90 डिस्पले | Okhi 90 Display

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में कलरफुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया हैं। डिजिटल डिस्प्ले में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी स्टेटस, मोड, क्‍लॉक जैसी सभी जरूरी जानकारी देखने को मिल जाती हैं। इसे हम ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं। स्कूटर की लोकेशन भी देख सकते हैं।

इसके मिडिल एरिया में एक ग्‍लब बॉक्स और डबल हुक दिये गये है। गाड़ी की बैटरी चार्ज करने के लिए बैटरी चार्जिंग पोर्ट भी यही पर है। 40 लीटर का इसका बूट स्पेस है। इसके बूट स्पेस में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और एक लाइट भी दिया गया है, जो कि अंधेरे में हमें बहुत काम आता है। बूट स्पेस में एमसीबी दी गई है। बैटरी को निकालने से पहले इसे ऑफ कर लेना चाहिए।

ओखी 90 मोटर | Okhi 90 Motor

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 3.8 किलो वाट की मोटर दी गई है। इसकी मोटर सेंट्रल माउंटेड है। यह बेल्ट ड्राइव है। जिससे परफॉर्मेंस और स्पीड काफी अच्छी मिलती है। इसकी आइपी रेटिंग आइपी 65 हैं।

ओखी 90 बैटरी | Okhi 90 Battery

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 3.6 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी को जीरो से 100 परसेंट चार्ज होने में लगभग 3 से 4 घंटे लग जाते हैं। यह जीरो से 80 परसेंट लगभग 1 घंटे में चार्ज हो जाती है। फास्ट चार्जिंग और ऑटो कट के साथ यह आती है। इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है। अर्थात् आप इसे निकालकर अपने घर या ऑफिस में ले जाकर भी चार्ज कर सकते हैं।

ओखी 90 स्पेसिफिकेशन | OKHI 90 Specifications

Motor3.8 KW
Battery3.6 kWh, Lithium-ion
Battery charging time3-4 Hrs
Riding Range160 Km
Top Speed80-90 Kmph
Carrying capacity250 kg

ओखी 90 रेंज | Okhi 90 Range

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर/चार्ज की रेंज मिलती हैं। यह राइडिंग कंडीशन पर आधारित होती हैं।

क्लिक करें- बेबी नेल कटर और कैची

ओखी 90 स्‍पीड | Okhi 90 Speed

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 80 से 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिल जाती है। कंपनी का कहना है कि यह स्पोर्ट मोड में 80-90kp/h की टॉप स्पीड और इको मोड पर टॉप स्‍पीड घटकर 55-60kp/h हो जाती है। यह स्कूटर 10 सेकेंड में 0-90kp/h की रफ्तार पकड़ सकता है।

OKHI 90 में 175 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, इसकी ऊँचाई 1160 मिमी, लंबाई 2220 मिमी, चौड़ाई 710 मिमी, व्हीलबेस 1520 मिमी है। Okhi 90 के साथ रिमोट कंट्रोल की मिलती है। जिसमें लॉक बटन, अनलॉक बटन हैं। साइड स्टैंड और मेन स्टैंड दोनों इसमें है। 12° की ग्रेडेबिलिटी और 250Kg इसकी क्षमता हैं।

अन्‍य पढ़े-

ओखी 90 वारंटी | Okhi 90 Warranty

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की बैटरी पर तीन साल की वारंटी मिल जाती है। मोटर वारंटी 3 साल की हैं।

ओखी 90 कीमत | Okhi 90 Price

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की कीमत लगभग 121000 रूपये है। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं। आप जब भी लेने जाए तो डीलर से सब्सिडी के बारे में जरूर पता करें।

क्लिक करें- कप केक बनाऐ आसानी से

Okinawa Okhi 90 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर का भारतीय बाजार में एथर 450X, ओला एस 1 प्रो, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के स्कूटर से मुकाबला हो सकता है।

1 thought on “ओकीनावा ओखी 90 कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Okinawa Okhi 90 Price, Features, Review”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *