ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और होंडा एक्टिवा 6जी की तुलना ।(Comparison for Ola Electric Scooter vs Honda Activa 6G)
यहां, हम ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, और होंडा एक्टिवा 6जी जो कि एक पेट्रोल स्कूटी है, इन दोनों की तुलना करते हैं, और जानते है कि कौन सी बेहतर है।

ऐवरेज और रेंज
होंडा एक्टिवा 6G में आप जितना पेट्रोल डालेंगे गाडी उतना ही चलती जाएगी इसमें कोई लिमिट नही है। वही जब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करते है तो इसमे हमको लिमिट मिल जाती है। सिंगल चार्ज मे इससे हम 80 किलोमीटर ही चल सकते है। यदि आप ज्यादा लम्बा सफर तय करना चाहते है तो आपको चार्जिंग की जरूरत होगी। सिंगल चार्जिंग मे इसमे 1.5 यूनिट बिजली खर्च होगी। आप आपके स्टेट के यूनिट चार्ज के अनुसार खर्च निकाल सकते है। सात से आठ रूपये इसमे खर्च हो सकते है। वही होंडा एक्टिवा 6G की बात करे तो यदि आप 80 किमी. चलते है तो आपको तकरीबन 150 रूपये तक का खर्च आयेगा यह पेट्रोल की कीमत पर निर्भर करता है। जो कि बढ़ ही रहा है।
इससे आप मंथली और साल भर का खर्चा निकालेंगे तो आप समझ सकते है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से आपकी एक बहुत बडी बचत हो जाती है।
फ्यूल रिफिलिंग
होंडा एक्टिवा 6G पेट्रोल गाडी है। आप किसी भी पेट्रोल पंप पर जाकर तुरंत ही टेंक फुल करवा सकते है। वही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो ओला का हाईपर चार्जिंग नेटवर्क होने की वजह से आप 18 मिनट भी चार्ज करे तो यह 75 किमी का रेंज दे देगा। यदि आप मिनिमम 9 मिनट भी चार्ज करते है तो यह 37 किलोमीटर तक का रेंज दे देगा। यहां आपको थोडा टाइम जरूर ज्यादा लग जाएगा पर आपके पैसे खर्च नहीं होंगे। यह चार्जिंग स्टेशन आपको हर आईटी पार्क, मॉल्स और पॉपुलर लोकेशन में मिल जाएगा।
- अधिक जाने- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
सर्विस कॉस्ट
होंडा एक्टिवा मे मेंटेनेंस का काम करवाना ही होता है, जिसमे बहुत पैसे खर्च हो जाते है। वही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो अगर आप थोड़ा भी टेक्नीशियन का काम जानते हैं तो इसमे मेंटेनेंस की जरुरत नहीं है, और नहीं जानते है तो बहुत मिनिमम खर्च इसमे आयेगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन साल की वारंटी मिल जाती है जिससे आपको तीन साल तक तो कोई खर्च नहीं करना होगा।
फीचर्स
होंडा एक्टिवा 6G में आपको जो कंसोल मिलता है, उसमें स्पीड मीटर, आरपीएम और किलोमीटर यह सब दिखाएगा और बहुत ज्यादा हुआ तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी आपको मिल सकती है। वही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल डिस्पले मिलता है जिसमे डिजिटल टचस्क्रीन डिस्पले, ब्लूटूथ, फाइंड माय स्कूटर, नेवीगेशन, जीपीएस आदि कई ऑप्शन मिल जाते है।
अब जैसा कि आप जानते ही है कि अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का ही जमाना आ गया है तो यही आपके लिए बेस्ट होगा कि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल ही ले।
रंग
होंडा एक्टिवा 6G आठ अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है – मैट मैच्योर ब्राउन, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, डैज़ल येलो मेटैलिक, ग्लिटर ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल प्रीशियस व्हाइट, पर्ल स्पार्टन रेड, ब्लैक।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दस अलग-अलग रंगो में मिल जाती है- मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मिलेनियल पिंक, लिक्विड सिल्वर, एन्थ्रेसाइट ग्रे, निओ मिंट, मार्श मैलो, कोरल ग्लैम, पोर्सिलेन व्हाइट, मैट ब्लैक।
बिल्ड क्वालिटी
होंडा एक्टिवा 6G की बिल्ड क्वालिटी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा अच्छी है। होंडा एक्टिवा 6G को आप किसी भी प्रकार की रोड पर चला सकते है। वही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़राब रोड पर चलाना थोड़ा मुश्किल होगा।
टॉप स्पीड
होंडा एक्टिवा 6G की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है। आपको टॉप स्पीड में भी अंतर देखने को मिल जाएगा।
एक्टिवा 6जी में 18 लीटर का बूट स्पेस है वही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 36 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
एक्टिवा 6जी मे सेल्फ स्टार्ट और किक दोनों मिल जाता है और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेल्फ स्टार्ट ही मिलेगा।
एक्टिवा 6जी में ऑल एलईडी लाइट मिलते हैं वही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी ऑल एलईडी लाइट रहती है।
होंडा एक्टिवा 6जी में लेडीज फुट रेस्ट मिल जाता है वही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुटरेस्ट देखने को नहीं मिलता है।
ऊपर दोनों ही गाड़ियों के बीच क्या अंतर है, हमने आपको बता दिया है। अब आप अपनी जरुरत और बजट के अनुसार अपना स्कूटर ले सकते है।
- जॉय ई-बाइक
- Devgarh fort – Historic place near Chhindwara
- Chhindwara Institute of Medical Science – CIMS Chhindwara
- Salman Khan in Chhindwara
प्राइज
होंडा एक्टिवा 6G का प्राइस अलग-अलग शहरो के हिसाब से भी देखे तो भी यह 75000 रूपये तक आ जायेगी। वही ओला एस 1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रूपये के आसपास है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किमी, 150 किमी, और 240 किमी ये तीन रेंज मे उपलब्ध है। यहा हमने 80 किमी रेंज वाले स्कूटर का प्राइज बताया है, क्योंकि उसी का प्राइस 1 लाख के नीचे है। समय के साथ तथा विभिन्न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं।
Pingback: जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू | Joy E-Bike Gen Next Nanu | E-SCOOTER
Pingback: जॉय ई-बाइक वोल्फ | Joy E-Bike Wolf Electric Scooter
Pingback: टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर | Top 5 Electric Scooter in India
Pingback: Top 5 Best Electric Scooters in India Under 1 Lakh | 1 लाख के अंदर टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
Pingback: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Pingback: हीरो ऑप्टिमा एच एक्स मूल्य, निर्दिष्टीकरण, सुविधाएँ, रेंज, रंग | Hero Optima HX Price, Specifications, Features, Range, Color
Pingback: Teachers Training 2021 - Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA)
Pingback: 3 बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल । 3 Best Electric Cycle in India
[email protected]
ji