ओकिनावा लाइट । Okinawa Lite

ओकिनावा लाइट प्राइस, रिव्‍यु, फीचर्स । Okinawa Lite Price, Review, Features

Okinawa Lite Electric Scooter Review in Hindi ओकिनावा ने अपना शानदार लुक और ट्रेंडी डिजाइन वाला इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर लांच किया है। इस स्‍कूटर का नाम है ओकिनावा लाइट इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर। शैली और विशेषताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया लाइट आपका दैनिक साथी हो सकता है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रीक स्कूटर को खासकर उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो ज्यादा लंबी दूरी तय नहीं करते। स्कूल, कॉलेज, मार्केट या शॉपिंग के साथ सिटी राइड के लिए यह स्कूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। महिलाओ के लिऐ भी यह एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता हैं। Okinawa का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल यूजर फ्रेंडली है, बल्कि पॉकेट पर ज्यादा बोझ भी नहीं डालता। आइऐ जानते है Okinawa Lite Electric Scooter की कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स, रेंज, टॉप स्‍पीड, बैटरी, मोटर, चार्जिंग टाइम, स्‍पेसिफिकेशन, रंग, इमेज आदि सारी जानकारी।

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें।

ओकिनावा लाइट फीचर्स | Okinawa Lite Features

Okinawa Lite Electric Scooter देखने मे जितना खूबसूरत है उतना ही यह सुविधाओं से भरपूर हैं। पुश स्टार्ट ऑन/ऑफ बटन, कलर्ड डिजिटल मीटर, पुश टाइप पिलियन फुटरेस्ट, डिटैचेबल बैटरी, डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेड लैंप, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, हार्ड मेट का फ्लोर मेट डिजाइन, बैटरी लॉक, ऑटो हेंडल लॉक फंक्शन, रिमोट ऑन फंक्‍शन, हजार्ड फंक्‍शन, रिमोट बूट ओपनर, इनबिल्ट पिलियन राइडर फुटरेस्ट, पिलियन ग्रैब्रेल, पिलियन सीट, सीट स्टोरेज, पास लाइट, क्लॉक, स्कूटर पावर ऑफ, हूटर, स्कूटर पावर स्विच जैसे बेहतरीन फीचर्स से यह भरपूर हैं।

एआरएआई/आईसीएटी अप्रूवड इस इलेक्‍टिक स्‍कूटर के साथ रिमोट कंट्रोल की मिलती है। जिसमें लॉक बटन, अनलॉक बटन, स्कूटर लोकेटर बटन और ऑन बटन दी गई है। ऑन बटन को दो बार प्रेस करने पर स्कूटर स्टार्ट हो जाती है। इसके सीट को ओपन करने के लिए रिमोट कंट्रोल में एक बटन दी गई है, जिसे प्रेस करने पर सीट ओपन हो जाती है।

सस्‍पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

Okinawa Lite Electric Scooter के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्‍पेंशन और रियर में डुअल ट्यूब तकनीक के साथ डबल शॉकर दिये गये हैं। आप सिंगल सीट हो या डबल सीट इसे एडजस्‍ट करके भी चला सकते हो।

Okinawa Lite में टायर 3.00 – 10 इंच के ट्यूबलेस टायर फ्रंट और रियर में दिये गये हैं। स्टाइलिश एल्युमिनियम अलॉय व्हील हैं।

Lite में ब्रेकिंग के लिऐ फ्रंट में 180mm का डिस्क ब्रेक दिया गया हैं, जोकि ऑयल ऑपरेटेड है जिसकी वजह से एफर्टलेस ब्रेक लगते हैं। इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिये गये हैं, जो कि केबल ऑपरेटेड है। एल्यूमिनियम मिश्र धातु का ब्रेक लीवर हैं।

ओकिनावा लाइट लाइट | Okinawa Lite Light

Okinawa Lite Electric Scooter में डीआरएल (डे रनिंग लाइट) और एलईडी प्रोजेक्‍टर लेंप के साथ हेडलाइट हैं। बैक लाइट एलईडी विंकर्स के साथ यूनिक डिजाइन वाला है, जोकि बहुत अच्‍छा लगता हैं। एप्रन-माउंटेड हेडलाइट और ब्लिंकर हैं। हेडलाइट के निचले हिस्से पर U-आकार का LED DRL है। टेललाइट में भी एलईडी स्टॉपलाइट के नीचे यू-आकार का डिज़ाइन है। नंबर प्लेट के ऊपर भी एक छोटा लाइट दिया गया है। हेडलाइट काफी स्ट्रॉन्ग है, जिससे हमें अंधेरे में भी कोई समस्या नहीं होती है।

मिडिल एरिया में सामान हैंग करने के लिए हुक दिया गया है और ग्लव बॉक्स भी दिया गया है। जिस पर आप कुछ सामान रख सकते हैं। यही पर यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया हैं। इसकी सीट काफी सॉफ्ट और कंफर्टेबल है, थोडी छोटी जरूर है मगर दो लोग आसानी से इसमें बैठ सकते हैं। ग्रेप होल्‍डर भी दिया गया है।

ओकिनावा लाइट कलर | Okinawa Lite Color

Okinawa Lite Electric Scooter छ: आकर्षक कलर ऑप्‍शन में मिल जाती हैं: पर्ल ब्लू, पर्ल व्हाइट, सनराइज येलो, ग्लॉसी रेड, सी ग्रीन और मेटैलिक ऑरेंज।

ओकिनावा लाइट डिस्‍प्‍ले | Okinawa Lite Display

Okinawa Lite Electric Scooter में कलरफुल डिजिटल डिस्‍प्‍ले दिया गया हैं। इसके डिस्‍प्‍ले में स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिकोमीटर, स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस जैसी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती है। यह काफी कलरफुल होने के कारण बहुत सुंदर लगता है। डिस्प्ले में लाइट के सिग्नल भी दिख जाते हैं।

ओकिनावा लाइट मोटर | Okinawa Lite Motor

Okinawa Lite Electric Scooter में 250 वॉट की बीएलडीसी मोटर दी गई हैं। रिजनरेटिव एनर्जी के साथ कंट्रोलर ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) हैं। मोटर कॉफी कॉन्पैक्ट और वाटर प्रूफ है। इसे व्‍हील में ही दिया गया हैं।

ओकिनावा लाइट बैटरी | Okinawa Lite Battery

Okinawa Lite Electric Scooter में 1.25 किलोवॉट अवर की लिथियम-आयन बैटरी मिलती हैं। डिटैचेबल बैटरी हैं, जिससे आप इसे कहीं भी ले जाकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसमें एक एंटी-थेफ्ट लॉक मैकेनिज्म दिया गया है, जिससे बैटरी को निकालने से पहले स्कूटर की चाबी से अनलॉक करना होता है।

ऑटो कट फंक्शन के साथ माइक्रो-चार्जर आता हैं। स्कूटर की सुरक्षा के लिए बूट स्पेस में एमसीबी दी गई है, बैटरी को स्कूटर से निकालने से पहले भी इसे ऑफ कर लेना चाहिए। बैटरी काफी लाइट वेटेड है। यह मेड इन इंडिया है और बैटरी का वजन लगभग 7 से 8 किलोग्राम होगा। इसके चार्जर का आउटपुट वोल्टेज 54.6 वोल्ट है। ओकिनावा लाइटकाचार्जिंग टाइम लगभग 4 से 5 घंटे हैं। यदि आप बिना बैटरी निकाले चार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए स्कूटर में चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

ओकिनावा लाइट रेंज | Okinawa Lite Range

Okinawa Lite Electric Scooter की सिंगल चार्ज में रेंज 60 किलोमीटर/चार्ज हैं।

ओकिनावा लाइट स्‍पीड | Okinawa Lite Speed

Okinawa Lite Electric Scooter की टॉप स्‍पीड 25 किमी प्रति घंटा हैं। यदि आप इसे आदर्श राइडिंग कंडीशन के तहत चलाते हैं तो आप इससे और भी अधिक स्पीड प्राप्त कर सकते हैं।

ओकिनावा लाइट वारंटी | Okinawa Lite Warranty

Okinawa Lite Electric Scooter पर 3 साल की वारंटी, बैटरी पैक पर भी 3 साल की वारंटी और मोटर पर 36 महीने /30,000 किमी तक की वारंटी मिलती है, दोनों मे से जो भी पहले हो।

इसकी सीट ऊंचाई 740 एमएम, 1730 एमएम लंबाई, 690 एमएम चौड़ाई और 1280 एमएम उंचाई, लोडिंग क्षमता 150 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm, 17 लीटर का बूट स्‍पेस, 7 डिग्री की ग्रेडिबिलिटी हैं। ब्रेकिंग काफी कंफर्टेबल है, एक्सीलरेशन भी अच्छा है।

ओकिनावा लाइट कीमत | Okinawa Lite Price

Okinawa Lite Electric Scooter की कीमत लगभग 66,993 हैं। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं। इसमें रजिस्‍ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं होती।

Okinawa Lite Images

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *