एथर 450 एक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Ather 450X Price, Specification, Features

एथर 450 एक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Ather 450X Price, Specification, Features

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने Ather 450X को लांच किया है। कई नए फीचर्स और टेक्‍नोलॉजी के साथ इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है। एथर 450 एक्‍स इलेक्‍ट्रिक स्कूटर पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस, बड़े बैटरी पैक, ज्यादा पावर, रेंज और एक्सीलरेशन देता है। एथर 450X वर्तमान में सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है।

जेन 3 मॉडल में महत्वपूर्ण अपग्रेड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में किया गया है। साथ ही नए मिरर और टायर साइज में परिवर्तन हुआ हैं। एथर के ग्राहको की मांग के अनुसार एक बड़ी बैटरी Gen 3 में मिलती हैं जो इसे पहले से बेहतर व अधिक रेंज वाला स्‍कूटर बनाता हैं। जेन 3 के एथर 450X में पीछे बैठने वाले के लिए एक साइड-स्टेप भी दिया गया है। यह पीछे बैठने वालों के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ ही थर्मल इम्‍प्रूवमेंट होने से स्कूटर को लंबे समय तक हाई स्‍पीड पर चला सकते हैं।

एथर 450 एक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Ather 450X Price, Specification, Features
एथर 450 एक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Ather 450X Price, Specification, Features

सस्पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tires, Brakes

एथर 450 एक्‍स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं और रेयर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। जोकि एडजेस्टेबल नहीं है। 12 इंच के टायर है जो कि ट्यूबलेस हैं। एलॉय व्हील रिम इसमें है। इसमें फ्रंट में थ्री पिस्टन डिस्क ब्रेक दिया गया है, यह 200 एमएम का है। ऐसे ब्रेक स्पोर्ट्स बाइक में ही दिये जाते हैं पर इस स्कूटर में भी दिए गए हैं। इसके रेयर में सिंगल पिस्टन डिस्क ब्रेक है, जोकि ऑयल ऑपरेटेड है। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का भी सिस्टम इसमें है। रेयर में 190mm का डिस्क साइज है। फ्रंट टायर साइज 90/90 और रियर टायर साइज 100/80 हैं।

इसमें स्टाइलिश एलईडी लाइट दिए गए हैं। इसके हेडलाइट में डीआरएल एलईडी लाइट है, इसे बॉडी में ही दिया गया है। इसके हैंडल में इंडिकेटर दिए गए हैं जो की एलईडी है। इसका ब्रेक लाइट भी एलईडी है।

एथर 450X फीचर्स | Ather 450X Features

एथर 450X में कई नये और शानदार फीचर्स दिये गये हैं। इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर फुटरेस्ट, लो बैटरी इंडिकेटर, लाइव लोकेशन, व्हीकल ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल कंट्रोल, वेलकम लाइट्स, वॉयस असिस्टेंट, पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस),  साइड स्टैंड सेंसर, इनकोगनिटो मोड, गाइड-मी-होम लाइट, मंथली राइडिंग रिपोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल किया गया है।

एथर 450X डिस्प्ले | Ather 450X Display

एथर 450X में 7 इंच (17.78 सेमी) का आईपी65 टीएफटी टच स्क्रीन डिजिटल डिस्पले हैं। 4जी ई-सिम और एंड्राएड सपोर्ट के साथ इसके डिस्प्ले में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ओडोमीटर, टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस, मोड, क्‍लॉक देखने को मिलते हैं। इसके डिस्प्ले में हम मैप, जीपीएस, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, इनकमिंग कॉल, नियरेस्‍ट चार्जिंग पॉइंट भी देख सकते हैं। यह ऐप के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट हो जाती है। इसके डिस्‍प्‍ले में गाड़ी की सारी जानकारी भी देख सकते हैं। डिस्प्ले की ब्राइटनेस भी एडजस्ट कर सकते हैं। लाइट और डार्क थीम ऑप्शन, साउंड कंट्रोल, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, एवरेज स्पीड और शटडाउन का ऑप्शन भी इसमें है। यदि आप कुछ दिनों के लिए कहीं बाहर जा रहे हैं या स्‍कूटर नहीं चलाने वाले है तो आप इसे यहां से शटडाउन कर दीजिए जिससे आपकी बैटरी की लाइफ अच्छी रहगी। यह वॉटर प्रूफ और डस्‍ट प्रूफ हैं। ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपग्रेड होता है। इसके डैशबोर्ड में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 212 क्वाडकोर 1.3Ghz, 2GB रैम, 16GB स्टोरेज हैं।

एथर 450X मोड | Ather 450X Mode

एथर 450X में चार मोड दिये गये हैं: इको मोड, राइड मोड, स्पोर्ट्स मोड और वार्प मोड के साथ स्‍मार्ट इको मोड भी हैं। रिवर्स मोड का ऑप्‍शन भी इसमें हैं।

एथर 450X रेंज | Ather 450X Range

एथर 450X की प्रमाणित रेंज 105 किलोमीटर प्रति चार्ज हैं। इको मोड पर लगभग 105 किमी/चार्ज की रेंज, राइड मोड पर लगभग 85 किमी/चार्ज की रेंज, स्‍पोर्ट्स मोड पर लगभग 75 किमी/चार्ज की रेंज और वार्प मोड पर 65 किमी/चार्ज की रेंज मिल जाती हैं। ड्राइविंग कन्‍डीशन के अनुसार रेंज में थोडा परिवर्तन होता हैं।

एथर 450X स्पीड | Ather 450X Speed

एथर 450X की टॉप स्‍पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा हैं। रिवर्स मोड में यह 3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पीछे की ओर जाती है। यह 3.3 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड से प्राप्त करती है। इको मोड पर लगभग 55 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलती है। राइड मोड पर लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलती है। स्पोर्ट्स मोड पर लगभग 91 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलती है।

इसके मिडिल एरिया में हुक दिया गया है जिसमें आप अपना सामान हैंग कर सकते हैं। यहीं पर चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया हैं। इसका बूट स्पेस 22 लीटर का है। इसमें एलइडी लाइट भी दिया गया है। इस ई-स्‍कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है।

एथर 450X मोटर | Ather 450X Motor

एथर 450X में 6.2 किलोवाट का पीएमएसएम हब मोटर है। 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क है। मोटर की रेटिंग आईपी 66 हैं। आईपी 65 कंट्रोलर हैं।

एथर 450X बैटरी | Ather 450X Battery

एथर 450X में 3.7 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। 51.1 वोल्‍ट का नार्मल वोल्‍टेज हैं। जिससे 8bhp का पावर जनरेट होगा। यह आईपी 67 रेटेड है। साथ ही वॉटर प्रूफ हैं।

एथर 450X चार्जर | Ather 450X Charger

एथर 450X इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के साथ पोर्टेबल चार्जर आता हैं। इसका आउटपुट वोल्टेज 59 वोल्ट और आउटपुट करंट 12 एंपियर है। जिसके कारण इसकी बैटरी लगभग 5 से 5:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह मेड इन इंडिया है। फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन इसमें है। इसके एक बार फुल चार्ज होने पर तीन यूनिट तक की बिजली खर्च होती हैं। आप इसे किसी भी 5 एंपियर की प्लग में लगाकर चार्ज कर सकते हो। लगभग 4:30 घंटे में यह 80 परसेंट और हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में लगभग 5:40 घंटे लग जाते हैं। आप दूर से ही एथर ऐप के माध्यम से चार्जिंग स्‍टेटस जान सकते हो। इन-बिल्ट ऑटो कट-ऑफ और सर्ज प्रोटेक्‍शन इसमे हैं। अपने शहर के किसी भी एथर ग्रिड सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट पर आप अपने एथर 450X को फास्ट चार्ज कर सकते हैं। चार्जिंग स्‍टेशन की जानकारी एथर ऐप पर मिल जाती हैं। लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो पोर्टेबल चार्जर साथ रखें।

एथर 450X कलर | Ather 450X Color

एथर 450X तीन रंगो में उपलब्‍ध हैं: स्‍पेस ग्रे, वाइट और मिंट ग्रीन।

इस स्कूटर में रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और इंश्योरेंस की भी जरूरत है। इसका वजन 108 किलो है और यह 200 किलो तक का वजन ले सकती है। कर्ब वेट 111.6 किलो है। 20 डिग्री की ग्रेडिबिलिटी हैं। 22 लीटर का बूट स्‍पेस हैं। चौड़ाई 734 मिमी, लंबाई 1837 मिमी, ऊँचाई 1250 मिमी, सैडल ऊँचाई 780 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 153 मिमी, व्हीलबेस1295 मिमी हैं।

एथर 450X वारंटी | Ather 450X Warranty

एथर 450X स्कूटर के ऊपर 3 साल/30000 किमी की वारंटी मिल जाती है। बैटरी पर भी 3 साल की वारंटी मिल जाती है।

एथर 450X प्राइस | Ather 450X Price

एथर 450X इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की कीमत लगभग 1,55,657 रुपये हैं। एथर 450 प्‍लस की कीमत 1,34,147 रूपये हैं। अलग अलग राज्यो और सब्सिडी के अनुसार कीमतों में परिवर्तन होता है। कई बार ऑफर के कारण भी कुछ फायदे हो जाते हैं तो आप जब भी लेने जाएं ऑफर जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *