How to Increase Mileage and Range Of Electric Vehicle । इलेक्ट्रिक व्हींकल का माइलेज और रेंज बढ़ाने के तरीके

How to Increase Mileage and Range Of Electric Vehicle । इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का माइलेज और रेंज बढ़ाने के तरीके

Tips for Improve Mileage and Range of Electric Scooter And Electric Car – इलेक्ट्रिक व्‍हीकल में उसकी रेंज सबसे महत्वपूर्ण होती है। आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर दैनिक कामों के लिए आवश्यक आवागमन का बजट फ्रेंडली और इको फ्रेंडली माध्‍यम है। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट उसकी रेंज पर निर्भर होता है। अगर किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज ज्यादा है, तो उसकी रनिंग कॉस्ट कम होती हैं। इसीलिऐ सबसे अधिक चिंता इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल में रेंज या माइलेज की होती हैं।

इलेक्‍ट्रिक स्कूटर  की रेंज उसके इस्तेमाल के तरीकों पर निर्भर करती है, अगर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को अच्छे से इस्तेमाल और मेन्टेन किया जाये तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ाई जा सकती है। यहां हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बढ़ाने व उसे बरकरार रखने के लिऐ कुछ आसान टिप्‍स आपके साथ शेयर कर रहे है। इन्‍हें अपनाने से आपके  इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की रेंज ज्‍यादा रहेगी और कभी कम नहीं होगी। Ways toincrease the range of your electric scooter

इलेक्ट्रिक गाडि़यों की रेंज कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि कैरी किया जाने वाला लोड, राइडर का वजन, राइडिंग स्टाइल, टायर प्रेशर और सड़क की स्थिति आदि। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा रेंज नहीं निकाल सकते। अधिक रेंज के लिऐ नीचे दिये गये सुझावों को ध्‍यान से पढ़े और इन्‍हें जरूर अपनाये।

महत्‍वपूर्ण जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। जहां आप अपनी बात हम तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

Best Tips to Increase Range of Electric Scooter । इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कैसे बढ़ाएं बेहतरीन टिप्स

  • अपने इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल की लोड केरिंग कैपिसिटी का ध्‍यान रखें। इलेक्‍ट्रिक स्कूटर को ओवरलोड ना करे। कम लोड को कैरी करें। कम वजन होने से अधिक रेंज मिल जाऐगी। अधिक लोड हो जाने पर बैटरी से अधिक पॉवर ली जाती है, जिससे रेंज कम हो जाती हैं।
  • स्पीड को मेन्टेन कर वाहन चलाने की कोशिश करें। अचानक जल्‍दी से बहुत एक्‍सलेरेट कर अधिक स्‍पीड बढ़ाना और फिर तेजी से ब्रेक लगाने से बैटरी की खपत अधिक होती हैं। भीड़भाड़ वाली स्थिति में कम स्‍पीड से चलने से बैटरी पर एक समान लोड, कम ब्रेकिंग लॉस और बेहतर रेंज प्राप्‍त होगी।
  • जब तक कोई आपात स्थिति न हो, हर बार जब आपको धीमा करने की आवश्यकता हो, तो ब्रेक को जोर से न खींचें।
  • यह सुनिश्चित करें कि ब्रेक बहुत टाइट तो नहीं हैं। बहुत टाइट ब्रेक लगाने से घर्षण अधिक होगा। अनावश्यक घर्षण से बचने के लिए ब्रेक सही ढंग से सेट होना चाहिऐ।
  • अधिकतम रेंज प्राप्‍त करने और बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए, बैटरी को कभी भी पूरी तरह से डिस्‍चार्ज नहीं होने देना चाहिऐ। पूरी तरह से डिस्‍चार्ज होने पर धीरे-धीरे इसकी अधिकतम क्षमता कम हो जाती है। 10 से 20 प्रतिशत बैटरी शेष हो तब चार्ज करना ठीक होगा। बैटरी हेल्‍थ और चार्ज साइकल का ध्‍यान रखें।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर में अच्छी बैटरी का इस्तेमाल करे।
  • टायर प्रेशर को चेक करते रहें। टायर प्रेशर का सीधा असर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की रेंज पर पड़ता है, इसलिऐ इसका ध्‍यान रखें। गाड़ी के मैनुअल में बताया गया टायर प्रेशर मेंटेन रखें। यह रेंज के साथ-साथ हैंडलिंग में भी सुधार करता है।
  • यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर के किसी पार्ट में खराबी आ गई हो तो तुरंत उसे चेंज या ठीक करवा लेना चाहिए, क्योंकि खराब पार्ट्स ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं, जिससे रेंज में कमी आ जाती है।
  • समय-समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विसिंग जरूर करवाना चाहिऐ। सर्विसिंग हो जाने से गाड़ी फ्री चलती है, जिससे ऊर्जा की कम खपत होती हैं और मोटर पर अधिक दबाव नहीं पड़ता। इससे अधिक रेंज के साथ एक आसान सवारी सुनिश्चित होगी।
  • ट्राफिक सिग्नल पर स्कूटर को बंद कर देना चाहिऐ। इससे बैटरी सेविंग हो जायेगी। कम समय होने पर स्कूटर को बंद न करें। क्‍योंकि बंद करने और स्टार्ट करने में भी बैटरी की खपत होती है।
  • पावर-सेविंग मोड में अपने व्‍हीकल को चलाये। स्पीड मोड में बैटरी तेजी से डाउन होती है, जिसके परिणामस्वरूप कम रेंज मिलती है। लेकिन जब आप पावर-सेविंग मोड में अपना व्‍हीकल चलाते हैं, तो बैटरी अधिक समय तक चलती है।
  • अपने इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल के साथ बैटरी को भी साफ रखें। स्‍वच्‍छ स्‍थान पर रखें।
  • रेंज के लिए बैटरी सबसे महत्वपूर्ण कारक है। एक बड़ी और अधिक शक्तिशाली बैटरी में अपग्रेड करें। पॉवरफुल बैटरी में अपग्रेड करने से आपको रेंज में तत्काल वृद्धि मिलती है। हालांकि, सभी स्कूटर बैटरी अपग्रेड को सपोर्ट नहीं करते हैं। आप यह तभी कर सकते हैं जब आपका स्कूटर मॉडल आपकी वर्तमान बैटरी की तुलना में उच्च वोल्टेज स्तर का समर्थन कर सके।
  • कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर अतिरिक्त बैटरी के लिए आरक्षित स्लॉट के साथ आते हैं। आपको अपने स्कूटर की पॉवर को दोगुना करने के लिए दो बैटरियों को कनेक्ट करना होगा। यदि बड़ी बैटरी मे आप अपग्रेड नहीं करना चाहते, तो अतिरिक्त बैटरी जोड़ने पर आप विचार कर सकते हैं। हालांकि दो बैटरियां हो जाने पर स्कूटर भारी हो सकता है तथा  इसे फुल चार्ज होने में भी अधिक समय लगेगा। अच्छी तरह सोचकर और किसी जानकार व्‍यक्ति से सलाह लेकर ही यह निर्णय लें।
  • मोटर रिवाइंड करें। बेहतर टॉर्क और उच्च RPM के लिए मोटर कॉइल वाइंडिंग करने से इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड और रेंज प्रभावी रूप से बढ़ जाती है। हालांकि यह एक जटिल यांत्रिक प्रक्रिया है। यदि आप इस बारे में नहीं जानते हैं, तो स्‍वयं न करें। नये व्‍हीकल में इसकी जरूरत नहीं होगी।
  • इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर/इलेक्‍ट्रिक कार की बैटरी सेविंग पर ध्‍यान दें। पहिए साफ-सुथरे होना चाहिऐ। यदि स्कूटर में डिस्क ब्रेक हैं, तो उन्हें भी चेक करते रहना चाहिऐ। आवश्‍यकता न हो तो स्कूटर की लाइट, ब्लूटूथ और अन्‍य अनावश्यक इलेक्ट्रॉनिक्स बंद रखें।
  • कंपनी द्वारा प्राप्‍त चार्जर का प्रयोग करे एवं चार्जर को अत्यधिक धूल या नमी से बचाये व साफ और ठीक से रखें। खराब चार्जर बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की रेंज प्रभावित हो सकती है।
  • इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल में बहुत अधिक विद्युत सहायक उपकरण न जोड़े, इससे बैटरी की खपत अधिक होगी और रेंज कम हो जायेगी।
  • अपनी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के इलेक्ट्रिकल सर्किट को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए प्रशिक्षित तकनीशियन और क्‍वालिटी युक्‍त सामान का प्रयोग करें।
  • इलेक्ट्रिक कार में हाई स्पीड पर कांच की खिड़कियां बंद रखें। यह आपके इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
  • कभी भी अधिक रेंज के लिए सेफ्टी को बायपास न करें। हेलमेट और अन्‍य सभी सुरक्षा उपकरण को हमेशा अपने पास रखें और उपयोग करें।

अन्‍य पढ़े-

इन सभी आसान और छोटे तरीकों को अपनाकर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से अधिक रेंज प्राप्त कर सकते हैं। कई महत्‍वपूर्ण और अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। जहां आप अपनी बात हम तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

1 thought on “How to Increase Mileage and Range Of Electric Vehicle । इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का माइलेज और रेंज बढ़ाने के तरीके”

  1. Increase range and mileage of electric vehicle is a very important thing when we are in a world where most of cars are now converting to electric world. Thanks for the valuable information, subscribed your blog.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *