बीगॉस बी8 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । BGauss B8 Electric Scooter

बीगॉस बी8 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर रिव्‍यु । BGauss B8 Electric Scooter Review

BGauss ने अपना हाई स्‍पीड और हाई परफार्मेंस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर BGauss B8 लांच किया हैं। फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाला यह ई-स्‍कूटर बहुत सारे फीचर्स, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी 360 डिग्री क्रोम फिनिश एयरोडायनामिक डिजाइन, कंटेम्‍परेरी लुक, एक्स्ट्रा ग्लॉसी फिनिश, लॉन्गर लाइफ यूवी प्रोटेक्शन पेंट क्वालिटी वाला है। यह कॉस्ट सेविंग, स्टाइलिश और एलीगेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जानते है BGauss B8 Electric Scooter की कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु, स्‍पेसिफिकेशन, रेंज, टॉप स्‍पीड, मोड, मोटर, बैटरी, माइलेज आदि के बारे में सारी जानकारी।

BGauss B8 3 वेरिएंट में आती है: B8 लीड एसिड (Lead Acid), B8 लीथियम आयन (Lithium Ion), और B8 एल आई टेक्‍नोलॉजी (Li Technology) । यह इसका टॉप वेरिएंट है।

  • बीगॉस बी8 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । BGauss B8 Electric Scooter
  • बीगॉस बी8 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । BGauss B8 Electric Scooter
  • बीगॉस बी8 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । BGauss B8 Electric Scooter
  • बीगॉस बी8 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । BGauss B8 Electric Scooter
  • बीगॉस बी8 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । BGauss B8 Electric Scooter
  • बीगॉस बी8 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । BGauss B8 Electric Scooter
  • बीगॉस बी8 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । BGauss B8 Electric Scooter

बीगॉस बी8 फीचर्स | BGauss B8 Features

शानदार लुक के साथ आने वाले BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ही खास फीचर्स दिये गये हैं। इसके टॉप मॉडल में नेविगेशन असिस्ट, लाइव ट्रैकिंग, जिओ-फेंसिंग, राइड मैट्रिक्स और रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसे फीचर्स हैं। एलईडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, डेटाइम रनिंग लाइट्स, कीलेस स्टार्ट, रिवर्स असिस्ट, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, यूएसबी चार्जिंग, फाइंड योर व्हीकल, पुश स्टार्ट बटन, एंटी-थेफ्ट अलार्म और एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग जैसे बेहतरीन फीचर भी मिलेंगे। प्रीमियम क्वालिटी के टेकटाइल स्विचिस हैं। डुएल टोन फिनिशिंग में मिरर मिलते है। मिरर का डिजाइन काफी शानदार है। यह आपका ध्यान उनकी ओर आकर्षित करवाते हैं। हजार्ड लाइट का ऑप्शन होने के कारण चारों इंडिकेटर साथ में ऑन कर सकते हैं।

मिडिल एरिया में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बॉटल होल्डर और सामान को हेंग करने के लिए हुक भी दिया गया है। इसमें रिमोट कंट्रोल की मिलती है। लॉक बटन, अनलॉक बटन और पावर बटन रिमोड में है। जिसे 2 बार प्रेस करने पर स्कूटर स्टार्ट हो जाती है। इसमें एक बूस्ट बटन भी दिया गया है। जिसे प्रेस करने पर स्‍कूटर की स्‍पीड बढ़ जाती हैं। साइड स्टैंड सेंसर दिया गया है अर्थात साइड स्टैंड लगे होने पर थ्रोटल देने पर भी स्कूटर आगे नहीं बढ़ेगा।

बी8 में रिवर्स गियर दिया गया है। सुरक्षा के लिए यह अधिकतम 2 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर काम करता है।

सस्‍पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्‍कोपिक सस्‍पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेड सस्‍पेंशन हैं। आप अपने बी8 को किसी भी ऊबड़-खाबड़ सड़क पर आराम से चला सकते हैं। B8 में 90/90 – 10 इंच के ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील हैं। BGauss B8 के फ्रंट में 180mm का डिस्‍क ब्रेक डबल पिस्‍टन और रियर डिस्‍क ब्रेक 180mm का हैं। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

बीगॉस बी8 लाइट | BGauss B8 Light

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का एलईडी हेडलाइट डिजाइनर है जिससे ब्राइट व्हाइट लाइट मिलती है यह डीआरएल के साथ हैं। एलईडी प्रोजेक्टर है। एलईडी टेल लाइट है जोकि यूनिक यूनिक डिजाइन का हैं। पावरफुल इंटीग्रेटेड इंडिकेटर है। हेडलाइट हैंडल में और इंडिकेटर बॉडी में दिया गया है। नंबर प्लेट के ऊपर भी एक लाइट दिया गया है।

बीगॉस बी8 कलर | BGauss B8 Color

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिल्‍क रेड, स्‍पार्कलिंग ब्‍लू, नेबुला ग्रे, मिंट ग्रीन, जेड ब्लैक और पर्ल व्‍हाइट कलर में उपलब्‍ध हैं।

बीगॉस बी8 डिस्‍प्‍ले | BGauss B8 Display

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंस्ट्रूमेंट कंसोल काफी खूबसूरत है। इसमें एलईडी 360 डिग्री वाइड एंगल व्यू डे एंड नाइट क्लियर विजिबिलिटी वाला मल्टी कलर डिजिटल डिस्पले दिया गया हैं। इस डिस्प्ले में क्लॉक, टेंपरेचर, बैटरी स्टेटस, स्पीडोमीटर, मोड, ओडोमीटर जैसी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती हैं। साथ ही लेफ्ट टर्न इंडिकेटर, राइट टर्न इंडिकेटर, हैंडल ऑफ, फॉल्टी ब्रेक्स, मोटर मालफंक्शन, कंट्रोलर फेलुयर, बैटरी, इंडिकेटर जैसे जरूरी इंडिकेशन भी मिल जाते हैं। यह वाटर और डस्‍ट प्रतिरोधी आईपी 65 हैं।

बीगॉस बी8 मोटर | BGauss B8 Motor

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1900 वाट की पीक पावर तथा 800 वाट की रेटेड पावर वाली बीएलडीसी हब मोटर दी गई हैं। यह बॉश कंपनी की मोटर है। इसे व्‍हील में दिया गया है। 94.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इसकी आईपी रेटिंग IP67 है। जो इसे धूल रहित और वाटरप्रूफ बनाती है। बारिश मे भी कोई समस्‍या नहीं होगी। 60 वोल्ट का कंट्रोलर है। जोकि वाटर और डस्‍ट प्रतिरोधी आईपी 65 हैं।

बीगॉस बी8 बैटरी | BGauss B8 Battery

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.45 किलोवॉट अवर की लिथियम आयन बैटरी मिलती है। 25.2 एम्‍पियर अवर और 57.6 वोल्‍ट का नार्मल वोल्टेज हैं। आईपी 67 रेटेड वॉटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट बैटरी है। लीड एसिड वेरिएंट में फिक्स बैटरी मिलती है। बाकी दो वेरिएंट में रिमूवेबल बैटरी मिलती है। बूट स्पेस में एक एमसीबी दी गई हैं। बैटरी को निकालने से पहले इसे ऑफ कर लेना चाहिए।

बीगॉस बी8 चार्जिंग | BGauss B8 Charging

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लगभग 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। यह जीरो से 80 प्रतिशत मात्र 2 घंटे 30 मिनट में चार्ज हो जाती हैं। चार्जर में दिए गए इंडीकेशन पॉइंट से बैटरी के चार्जिंग स्टेटस की जानकारी मिलती है।

बीगॉस बी8 मोड | BGauss B8 Mode

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन मोड दिए गए हैं: लो मोड, मिड मोड और हाई मोड। रिवर्स मोड भी है। सुरक्षा के लिहाज से यह अधिकतम 2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से काम करता है।

बीगॉस बी8 रेंज | BGauss B8 Range

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती हैं।

अन्‍य बेहतरीन और नई इलेक्‍ट्रिक गाडि़यों के बारे में जाने-

बीगॉस बी8 स्‍पीड | BGauss B8 Speed

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर/घंटा है। पहले मोड पर लगभग 35 किलोमीटर/घंटा, दूसरे मोड पर लगभग 45 किलोमीटर/घंटा और तीसरे मोड पर लगभग 50 किलोमीटर/घंटा की स्पीड मिलती है। यह आदर्श राइडिंग कंडीशन पर आधारित होती हैं।

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 18 लीटर का बूट स्पेस, लोडिंग क्षमता 130 किलोग्राम, 120mm वाटर वेडिंग डेप्‍थ और 11 डिग्री की ग्रेडेबिलिटी है। आप आराम से BGauss इलेक्ट्रिक स्कूटर को धो सकते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा प्रेशर से नहीं। पीछे बैठने वाले के लिए ग्रैब रेल भी दिया गया है। साइड स्टैंड और मेन स्टैंड दोनों है। फुटरेस्ट भी है। 139mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। हाई स्‍पीड इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर होने के कारण इसमें लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है।

बीगॉस बी8 वारंटी | BGauss B8 Warranty

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम-आयन मॉडल वाहन, मोटर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी के साथ आता है।

बीगॉस बी8 कीमत | BGauss B8 Price

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 84,699 रुपये है। विभिन्न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते रहते हैं।

अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बताये। अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें।

BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर आप कंपनी के डीलरशिप पॉइंट से या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.bgauss.com पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *