इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स । Electron Pro Max Price, Review, Features

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स । Electron Pro Max Price, Review, Features

भारत में बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक गाडि़यों की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है। आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक गाडि़यों की डिमांड और ज्‍यादा हो जाऐगी। इसकी मुख्‍य वजह में से एक पेट्रोल की बढ़ती कीमते हैं। इसलिए कई दिग्गज कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाडि़यों को लॉन्च कर रही हैं। Electron ने भी अपना नया इलेक्टिक स्कूटर Electron Pro Max लांच किया हैं। कंपनी ने इसे फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है। यह एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक बहुत यूनिक है।

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट में आती है: इलेक्ट्रॉन प्रो, इलेक्ट्रॉन प्रो एक्स और इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स। इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इसका टॉप वैरियंट है। इसके तीनों वैरीअंट के लुक लगभग समान है। जानते हैं Electron Pro Max Electric Scooter की कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स, रेंज, मोड, मोटर, बैटरी, टॉप स्‍पीड, कलर, इमेज, माइलेज आदि बारे में सारी जानकारी।

  • इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स । Electron Pro Max Price, Review, Features
  • इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स । Electron Pro Max Price, Review, Features
  • इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स । Electron Pro Max Price, Review, Features
  • इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स । Electron Pro Max Price, Review, Features
  • इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स । Electron Pro Max Price, Review, Features
  • इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स । Electron Pro Max Price, Review, Features

प्रो मैक्स फीचर्स | Pro Max Features

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई खास फीचर्स है जो इसे एक स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाते हैं। एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल बैटरी, हीट प्रोटेक्शन मोटर, फेज चेंज कूलिंग मटेरियल, एलईडी हेडलाइट, सिम कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं।
इसके साथ रिमोट कंट्रोल की मिलती है। जिसमें फोल्डेबल चाबी होती है। रिमोट में लॉक स्विच, अनलॉक स्विच और टेल गेट को ओपन करने के लिए स्विच होता है। कार के साथ जिस तरह की रिमोड कंट्रोल की आती है, उसी तरह की यह चाबी होती हैं।

इसमें स्‍मार्ट फीचर्स होने के कारण इसे ओला इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर से तुलना कर देखा जा रहा हैं। इसके डिस्‍प्‍ले के बारे में जानने के बाद आप खुद को पूरा पढ़ने से रोक नहीं पाऐंगे।

साइड स्टैंड लगे होने पर स्कूटी स्टार्ट नहीं होती हैं। इसके मिडिल एरिया में एक कंट्रोलर दिया गया है। जहां से डिस्प्ले की सारी जानकारी कंट्रोल होती है। इसमें एक ग्‍लब बॉक्स दिया गया है। इसी के अंदर ही चाबी लगती है। यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी इसमें है। इससे आप इसमें चलते हुए आसानी से अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।

सस्‍पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

आपको सबसे आसान राइड देने के लिए इसमें बेस्ट इन क्लास शॉक एब्जॉर्बर भी हैं। साथ ही यह स्कूटर की पूरी बॉडी और उसके अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षा करता है। इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर सस्पेंशन मोनोशॉक एब्सॉर्बर हैं। मैक्सियम सुरक्षा के लिए एबीएस या एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा गया है, जो आपके स्कूटर को फिसलने से रोकता है।

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट टायर 110/80-12 और रियर टायर 110/80-12 साइज का हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर दिये गये हैं। यह एबीएस के साथ आती है।

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे तथा पीछे दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिये गये है। इसकी लंबाई 1801 मिमी, चौड़ाई 760 मिमी और ऊंचाई 1220 मिमी हैं।

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलाइट है और डीआरएल भी है। हाई बीम और लो बीम दोनों में एलईडी दी गई हैं। इंडिकेटर भी एलईडी है। एलईडी लाइट होने के कारण पावर कंजप्शन भी कम होता है। टेल लाइट का डिजाइन भी काफी अच्छा है और इसमें भी एलईडी लाइट हैं। इसमें ऑटोमेटिक हेडलाइट मिलते हैं। अंधेरा होने पर ये ऑटोमेटिक जल जाते है।

प्रो मैक्स कलर | Pro Max Color

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर छ: रंगों में उपलब्‍ध है: वाइट, ग्रे, रेड, ब्लू, ब्लैक और सिल्वर रंग।

प्रो मैक्स डिस्‍प्‍ले | Pro Max Display

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलरफुल डिजिटल डिस्‍प्‍ले आता हैं। स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, बैटरी स्टेटस, मोड, रेंज, वॉइस कंट्रोल, फोन कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टेंपरेचर, डिस्प्ले की ब्राइटनेस और थीम सेटिंग, जीपीएस, व्हीकल केयर सिक्योरिटी, लैंग्वेज, इंफॉर्मेशन जैसे सभी एडवांस फीचर इसके डिजिटल डिस्प्ले में मिल जाते हैं।

इन खासियत से भरपूर प्रो मैक्‍स की आगे की जानकारी आपको इसे लेने के लिए मजबूर कर देगी। तो जानने के लिऐ आगे पढ़ते रहिए।

प्रो मैक्स मोटर | Pro Max Motor

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में9.6 किलो वाट की पीक पावर मोटर दी गई हैं। इसकी आइपी रेटिंग ip67 है। बारिश में इसे ले जाने पर या धोने पर भी कोई समस्या नहीं होती है। यह मिड-ड्राइव मोटर है। चैन ड्राइव से यह स्कूटी ड्राइव होती है।

प्रो मैक्स बैटरी | Pro Max Battery

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.4 किलो वाट अवर की लिथियम आयन बैटरी दी गई हैं। इसमें डिटैचेबल बैटरी आती है अर्थात आप इसे निकालकर अपने घर या कार्यालय में ले जाकर भी चार्ज कर सकते हैं। इसका जीरो से पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता हैं। इसमें दो बैटरी आती है। जिसके कारण एक अच्‍छी ड्राइविंग रेंज मिल जाती हैं।

बूट स्पेस को ओपन करने के लिए हैंडल में बटन दी गई है। 30 लीटर का बूट स्पेस है। बूट स्पेस में एमसीबी दी गई है। बैटरी को रिमूव करने से पहले इसे ऑफ कर लेना चाहिऐ। गाड़ी में बैटरी को चार्ज करने के लिए भी चार्जिंग पॉइंट दिया गया हैं। क्रूज कंट्रोल और पार्किंग स्विच भी इसमें है।

प्रो मैक्स मोड, रेंज | Pro Max Mode, Range

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन मोड मिलते हैं: स्पोर्ट्स मोड, पावर मोड और सिटी मोड। रिवर्स मोड भी इसमें है। इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर प्रति चार्ज तक का ड्राइविंग रेंज देगी।

प्रो मैक्स स्‍पीड | Pro Max Speed

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्‍पीड 100+ किमी / घंटा है। यह 2.5 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। पावर मोड पर 50 से 60 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर चलती है और स्‍पोर्टस मोड पर 100 से 105 किमी/घंटा की स्‍पीड मिलती है।

130 किलोग्राम का कर्ब वेट और 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। पिलियन को पकड़ने के लिए ग्रेब होल्‍डर दिए गए हैं। साइड स्टैंड और मेन स्‍टैंड भी दिया गया है।

प्रो मैक्स वारंटी | Pro Max Warranty

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी समेत पूरे स्कूटर पर 3 साल की वारंटी मिलती हैं।

अन्‍य पढ़े-

प्रो मैक्स कीमत | Pro Max Price

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,79,990 रुपये के आसपास है। विभिन्‍न शहरो और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं।

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप इसकी साइट https://www.electronmotor.com पर जाकर इसे 499 रूपये में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *