ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एंड S1 प्रो
Ola Electric Scooter in Hindi
ऑनलाइन कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला का यह पहला स्कूटर है। इसके फीचर्स इसे और भी ज़्यादा ख़ास बनाते है। इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए है जो आज तक किसी भी टू व्हीलर में देखने को नहीं मिले है। आइए जानते हैं Ola Electric Scooter की संभावित कीमत, फीचर्स, कलर ऑप्शंस, रेंज, मैनुफैक्टरिंग यूनिट, और चार्जिंग स्टेशन आदि के बारे में।

Table of Contents
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ही इंटरेस्टिंग फीचर्स दिये गये है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑक्टा कोर का प्रोसेसर, 3GB रैम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नैविगेशन, कॉलिंग, पुश बटन स्टार्ट, मैसेज, कांटेक्ट, यूट्यूब स्ट्रीमिंग, ऑटो डायग्नोस्किट सपोर्ट, फाइन्ड माय स्कूटर, फोन चार्जिंग, वाईफाई, जीपीएस, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स समेत कई खास फीचर्स हैं। कंपनी ने इस स्कूटर में आर्टिफिशियल साउंड सिस्टम दिया है, जिससे आप अपने मूड के अनुसार स्कूटर की आवाज को बदल सकते हैं। इस स्कूटर में कंपनी ने 4G कनेक्टिविटी सिस्टम दिया है, जिससे ये हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रहता है। आप अपने स्मार्टफोन को इस स्कूटर से कनेक्ट कर तमाम फीचर्स को ऑपरेट कर सकते हैं।
इस स्कूटर में लॉक/अनलॉक सिस्टम भी दिया गया है। इतना ही नहीं ये स्कूटर आपकी आवाज भी पहचान सकता है। इसमें वॉयस कमांड सिस्टम भी दिया गया है, आपको ‘Hey Ola’ कहना होगा और इसके बाद आप अपना मनपसंद म्यूजिक सुनने के साथ ही जीपीएस नेविगेशन या फिर किसी को कॉल भी कर सकते हैं। इसमें 7 इंच का ट्च स्क्रीन डिस्प्ले और स्पीकर भी दिए गए हैं।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका सबसे मेन फीचर पिक अप है जो सिर्फ 3 सेकंड के अंदर 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, और सिर्फ 5 सेकेंड के अंदर 0 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा पहुंच जाती है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज
कंपनी के अनुसार ओला S1 की रेंज 120 किलोमीटर के आसपास है। ओला S1 प्रो की मैक्सिमम रेंज 180 किलोमीटर है | यह फुल चार्जिंग पर 180 किलोमीटर चल सकती है।
राइडिंग मोड्स
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन मोड मिलते है- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाईपर। सभी मोड सारे वेरिएंट्स में नहीं मिलते हैं। बेसिकली स्पीड को ही कम या ज्यादा करने के लिए मोड्स का उपयोग हो रहा है।
स्पीकर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में बिल्ट इन स्पीकर भी देखने को मिलते है। जिसके अंदर काफी सारी इनोवेशंस करने की कोशिश की गई है। इसमें आप अपने हिसाब से इंजन की आवाज को बदल सकते हो। जैसे कि यदि आपको स्कूटर की आवाज या किसी अन्य गाड़ी की आवाज पसंद है, तो इस फीचर के द्वारा आपको उस वाहन की आवाज आ जाएगी। वैसे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसमें आवाज तो आती नहीं लेकिन स्पीकर्स से आपको फील हो जाऐगा। यदि आपको म्यूजिक सुनना है, तो आप सुन सकते हैं।
रिवर्स मोड
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बहुत ही इंटरेस्टिंग फीचर्स है रिवर्स मोड। अगर आपको अपनी गाड़ी पीछे करनी है, तो आपको दूसरी गाड़ियों की तरह इसे अपने पैरों से पीछे नहीं करना पड़ेगा। इसमें एक रिवर्स का बटन है, जिसे आप प्रेस करोगे तो आपकी गाड़ी रिवर्स हो जाएगी जैसे कार रिवर्स हो जाती है।
हिल होल्ड ब्रेकिंग
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक और नया फीचर अनाउंस हुआ है जिसका नाम है हिल होल्ड ब्रेकिंग। खड़ी पहाड़ी पर गाड़ी को आसानी से चलाया जा सके इसलिए ब्रेक को काफी ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट बनाया गया है। अगर आप यह ब्रेक या फीचर यूज करते हो तो आपकी गाड़ी बिल्कुल भी हिलेगी नहीं जस्ट लाइक हैंडब्रेक, जो हम गाड़ियों में खीच देते हैं उस तरीके से यह फीचर काम करेगा।
* Shri Mataji Nirmala Devi Ashram Chhindwara
* Balajipuram – The Fifth Dham of India
क्रूज मोड
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एडिशनल फीचर ऐड किया गया है क्रूज़ मोड। जो हम गाड़ियों में देखते हैं, यदि आप हाईवे में चल रहे है, तो आप अपनी गाड़ी की पर्टिकुलर स्पीड को मेंटेन कर सकते हो। इसमे आप क्रूज़ मोड ऑन कर दो जिस भी स्पीड में आप चलना चाहते हैं गाड़ी उसी स्पीड पर चलती रहेगी। ऐसा करने से आपकी बैटरी एफिशिएंसी भी बढ़ जाएगी।
यूजर प्रोफाइल
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह बहुत ही स्पेशल फंक्शन है। अगर आपका व्हीकल सिर्फ आप नहीं चलाते हो कोई और भी चलाता है जैसे परिवार का कोई सदस्य, दोस्त, ड्राइवर तो आप इसमें प्रोफाइल बना सकते हो, जिसके अंदर लिमिटेशंस सेट कर सकते हो। जैसे कि एरिया के लिमिट सेट कर सकते हो कि कितने किलोमीटर के बाहर नहीं जानी चाहिए, स्पीड लिमिट भी आप सेट कर सकते हो। गाड़ी की स्पीड आपकी सेट की हुई स्पीड पर ही चलेगी इसके ऊपर नहीं जाएगी। लाइव ट्रैकिंग भी आप उसमें अनेबल कर सकते हो, जिससे आप रियल टाइम में पता कर सकते हो कि आपकी गाड़ी कहां-कहां घूम रही है । बैटरी के अलर्ट्स भी सेट कर सकते हो, जिससे पता चल जाएगा गाड़ी में कितनी बैटरी बची है। फुल चार्जिंग होने पर भी नोटिफिकेशन के द्वारा पता चल जाएगा।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट्स
अभी इसमें ज्यादा ऑप्शन नहीं है, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो ही वेरिएंट्स अवेलेबल है S1 एंड S1 प्रो। ओला S1 की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और ओला S1 प्रो की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। हमेशा जो बात होती है वह टॉप मॉडल के बारे में ही होती है। दूसरा डिफरेंस ओला में रेंज का है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 10 कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, यलो, रेड, ब्लू और इनके शेड्स शामिल हैं।
बूट स्पेस
बूट स्पेस के मामले में यह आकर्षक है। आमतौर पर स्कूटर के बूट स्पेस में एक ही हेलमेट आ पाता है, पर इसके बूट स्पेस में दो हेलमेट रख सकते है, या एक हेलमेट और एक होम चार्जर रख सकते हैं। यदि आपको ज्यादा दस्तावेज केरी करने पड़ते हैं, तो भी यह स्कूटर उपयुक्त हैं।
मोटर परफॉरमेंस
ओला एस1 प्रो में 8.5 किलोवाट बिजली उत्पादन करने वाली मोटर मिल जाति है, जो 58 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पादन करती है। इस स्कूटर मे लॉन्ग लाइफ मोटर और लो मेंटेनेंस बेनिफिट मिल जाते हैं।
चार्जिंग पॉइंट
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी 400 शहरों में 1,00,000 से ज्यादा लोकेशन पर हाईपरचार्जर (Hypercharger) लगाएगी। कुछ शहरों मे ये लग भी गये है, और कही पर काम चल रहा है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहक को चार्जिंग में असुविधा नहीं होगी। चार्जिंग पॉइंट्स की जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी।
चाबी
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉक और अनलॉक करने के लिए चाबी की भी जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपको स्कूटर को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा और मोबाइल ऐप के माध्यम से इसे आप लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप जैसे ही स्कूटर के करीब जाते हैं, तो ये स्कूटर सेंसर की मदद से अनलॉक हो जाता है और जैसे ही आप सेंसर रेंज से दूर जाते हैं ये स्कूटर लॉक हो जाता है।
होम चार्जर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे होम चार्जर के साथ लॉन्च किया जा रहा है। मतलब स्कूटर को घर में लगे आम सॉकेट से चार्ज किया जा सकेगा।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी
ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर के लिए 3.9 KWh क्षमता की बैटरी दी गई है। इसमें जो चार्जर मिलेगा वह 750 किलोवाट का होगा जो कि बैटरी को फुल चार्ज करने में 6 से 8 घंटे का समय लेगा। इससे यह भी होगा कि रात में जब आप सोने जाओ तब आप चार्ज में लगा दो और जब आप सुबह उठोगे तब यह आपको फुल चार्ज मिलेगी। ओला का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 से 190 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। हाईपर चार्जिंग स्टेशन पर इसकी बैटरी को ओला सुपरचार्जर से केवल 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
ट्यूबलेस टायर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आजकल की सभी गडि़यों की तरह ट्यूबलेस टायर है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस
ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 99,999 रूपये है। सब्सिडी के कारण कुछ अमाउंट लैस हो जाता है। ओला S1 प्रो की कीमत 139999 रूपये है। सब्सिडी के कारण इसका भी कुछ अमाउंट लैस हो जाता है। कंपनी ने ई. एम. आई. ऑप्शन भी निकाल दिया है।
ओला की इस पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Olaelectric.com पर जाकर बुक कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी पहले बुकिंग के आधार पर होगी, यानी जो पहले बुक करेगा उसे पहले डिलीवरी मिलेगी।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में ओला इलेक्ट्रिक के प्लांट में बनाया जा रहा है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाये जाने की उम्मीद है।
Pingback: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्सेज होंडा एक्टिवा 6जी ola electric scooter vs honda activa 6G
Pingback: जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू | Joy E-Bike Gen Next Nanu | E-SCOOTER
Pingback: जॉय ई-बाइक वोल्फ | Joy E-Bike Wolf Electric Scooter
Pingback: टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर | Top 5 Electric Scooter in India
Pingback: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, मोड्स | Simple One Electric Scooter Price, Specifications, Features, Mileage,
Pingback: ओकिनावा प्रेज प्रो मूल्य, स्पेसीफिकेशन, फीचर्स, रेंज, रंग, मोड, स्पीड | Okinawa Praise Pro Price Specification Feature Range, Color, Mode, Sp
Pingback: टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया | Top 5 Electric Bike in India
Dear Sir / Madam. electric bikes cars scooters Such a wonderful article I liked the best, it warmed my heart and I think everyone will enjoy reading this EV too. Would also love to check out my most EV https://www.aifasts.com/ site. Thank you once again.