टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | TVS iQube Electric Scooter Price, Specification, Features

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | TVS iQube Electric Scooter Price, Specification, Features

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारत में अपना इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) लॉन्च कर दिया है। जानते हैं इस ई-स्कूटर से जुड़ी सभी खास जानकारी।

टीवीएस आईक्यूब आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें नियो रेट्रो स्टाइल लुक देखने को मिलता है। इस ई-स्कूटर में क्रिस्टल क्‍लीयर एलईडी हैडलैम्प्स, All एलईडी टेल लैम्प्स और इल्युमिनेशन लोगो भी दिया गया है। इसमें एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है।

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | TVS iQube Electric Scooter Price, Specification, Features
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | TVS iQube Electric Scooter Price, Specification, Features

टीवीएस आईक्यूब कलर | TVS iQube Color

डबल टोन कलर में टीवीएस आईक्यूब का जो लुक आता है, वह शानदार है।  यह स्कूटर केवल सफ़ेद और ब्‍लेक रंग के कॅाम्‍बीनेशन में उपलब्ध है।

लाइट, ब्रेक, टायर और सस्पेंशन | Light, Brake, Tire and Suspension

टीवीएस आईक्यूब के सभी लाइट एलईडी दिए गए हैं। हाई बीम और लो बीम लाइट दोनों में एलईडी है। टर्न इंडिकेटर और टेल लेम्‍प भी एलईडी है। रेयर मे रिफ्लेक्टर दिया गया हैं। साथ ही रेयर में नंबर प्लेट के ऊपर एक छोटा लाइट दिया गया है। इसमें दिया गया इंडिकेटर और लाइट का डिजाइन काफी यूनिक है।

टीवीएस आईक्यूब के फ्रंट और बैक दोनों में 12 इंच के एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर है। फ्रंट में 220mm के डिस्क ब्रेक दिया गया हैं। जो कि ऑयल ऑपरेटेड है। ऑयल ऑपरेटेड होने की वजह से एफर्टलेस ब्रेक लगते हैं। इसके रेयर में ड्रम ब्रेक (130 मिमी डायमीटर) दिया गया है। जोकि केबल ऑपरेटेड है। इसमें टायर और डिस्क ब्रेक का वही सेटअप देखने को मिलता है, जो टीवीएस जुपिटर में है। सिंक्रोनाइज ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) इसमें दिया गया है। इसके फ्रंट व्हील का साइज 90/90-12 और रियर व्हील का साइज 90/90-12 है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Knee & Elbow Pads/Guards

टीवीएस आईक्यूब के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। इसके रियर में हाइड्रोलिक ट्विन ट्यूब शॉक आब्जर्वर दिया गया है।

टीवीएस आईक्यूब फीचर्स | TVS iQube Features

टीवीएस आईक्यूब इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता हैं। इसमें क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सेलेक्ट मोड इकोनोमी मोड और पावर मोड, डे एंड नाइट डिस्प्ले और रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल है। ग्राहक TVS iQube ऐप के जरिए इस ई-स्कूटर के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इनमें जियो-फेंसिंग, रिमोट, बैटरी चार्ज स्टेटस, नैविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन,  इनकमिंग कॉल अलर्ट्स और एसएमएस अलर्ट्स शामिल हैं।

टीवीएस आईक्यूब डिस्‍पले | TVS iQube Display

टीवीएस आईक्यूब में कलर फुल डिस्पले मिलता है। इसे ऑन करने पर एक हल्की म्यूजिक के साथ यह स्टार्ट होता है। इसमें बैटरी स्टेटस, मोड, ऑडोमीटर, टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स है। इसे हम ऐप के माध्यम से अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। जिसकी सहायता से हम कॉलिंग, टर्न बाय टर्न नेविगेशन देख सकते हैं। फोन और मैसेज भी इसके डिजिटल डिस्पले में दिख जाते हैं।

टीवीएस आईक्यूब मोड | TVS iQube Mode

टीवीएस आईक्यूब इलेक्‍ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड इको मोड और पावर मोड मिलते हैं। पार्क असिस्ट मोड और रिवर्स फॉरवर्ड मोड भी इसमें दिया गया है। इसकी बटने हैंडल में दी गई है। हजार्ड बटन भी हैंडल में दिया गया है।

बाईक Riding Gloves गुड़ क्‍वालिटी

टीवीएस आईक्यूब बूट स्पेस | TVS iQube Boot Space

टीवीएस आईक्यूब में 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है। बूट स्पेस में आप एक बड़े साइज का हेलमेट आसानी से रख सकते हैं। बूट स्पेस में ही मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और एक लाइट भी दिया गया है। जिससे रात में सामान रखने-निकालने में मदद मिलती हैं।

इसमें काफी ब्रॉड और कंफर्टेबल सीट दी गई है। 150mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इसका है। लगभग सभी हाइट के लोग इसे आसानी से चला सकते हैं।

बजाज चेतक इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर

टीवीएस आईक्यूब मोटर | TVS iQube Motor

टीवीएस आईक्यूब में साइलेंट हब माउंटेड बीएलडीसी मोटर दी गई है। जिसका पीक आउटपुट 4.4 किलो वाट है। इस ई-स्कूटर का टॉर्क अच्छा है। यह 5.9 बीएचपी के आसपास पावर और 140 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह स्कूटर 4.2 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। यूजर इसमें पावर आउटपुट को अजस्ट कर सकता है। साथ ही राइडर रेंज ऑप्टिमाइज कर सकता है। इसकी मोटर कॅाम्‍पैक्ट और वाटर प्रूफ है।

टीवीएस आईक्यूब बैटरी | TVS iQube Battery

टीवीएस आईक्यूब तीन लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है। जिसकी कुल क्षमता 2.25 किलोवॉट अवर है। इसमें दी गई बैटरी नॉन पोर्टेबल है। इसे आप निकाल नहीं सकते।

टीवीएस आईक्यूब चार्जर | TVS iQube Charger

टीवीएस आईक्यूब ई-स्कूटर के साथ दो चार्जर मिलते हैं। पोर्टेबल चार्जर और फिक्स चार्जर। आप इन दोनों में से कोई भी खरीद सकते हैं। पोर्टेबल चार्जर की कीमत लगभग 8200 रूपये और फिक्स चार्जर की कीमत लगभग 11800 रूपये है।

गाड़ी का स्‍क्रेच रिमूवर- देखें

इसकी बैटरी को जीरो से फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लग जाते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसमें एक चार्जिंग बॉक्स दिया जाता है, जिसे आप अपने घर में 5 एंपियर के सॉकेट में लगाकर चार्ज कर सकते हैं।

टीवीएस आईक्यूब रेंज | TVS iQube Range

टीवीएस आईक्यूब सिंगल चार्ज में लगभग 75 किलोमीटर की रेंज कवर करती है। राइडिंग कंडीशन के अनुसार यह ई-स्‍कूटर लगभग 60 किलोमीटर के आसपास की रेंज देगी। इकोनामी मोड में चलाने पर लगभग 75 किलोमीटर की रेंज मिलती है और पॉवर मोड में चलाने पर लगभग 45 से 55 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

टीवीएस आईक्यूब टॉप स्पीड | TVS iQube Top Speed

टीवीएस आईक्यूब की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा की हैं। यह पॉवर मोड मे चलाने पर लगभग 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करेगा और वही इको मोड में चलाने पर इसकी टॉप स्पीड 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाती है।

इसमें रिवर्स असिस्ट के साथ फ्रंट असिस्ट भी दिया गया है। जो की पार्किंग के लिए काफी मददगार साबित होता है। रिवर्स में 3 किलोमीटर की स्पीड से और फ्रंट में यह लगभग 10 किलोमीटर की स्पीड से चलती है। इसमें फ्लिप की (चाबी) मिलती है। साथी ही टॉर्च भी की में मिलती है। सामान को हेंग करने के लिए मिडिल एरिया में हुक दिया गया है। मिडिल एरिया में ही स्‍कूटर को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। इस ई-स्‍कूटर की एक खासियम यह भी है कि साइड स्टैंड लगे रहने पर यह स्टार्ट नहीं होती है।

टीवीएस आईक्यूब वारंटी | TVS iQube Warranty

टीवीएस आइक्यूब इलेक्‍ट्रिक स्कूटर पर 3 साल या फिर 50000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है। इसका पिकअप और ब्रेकिंग अच्‍छी हैं। सस्पेंशन भी काफी सॉफ्ट है। इस स्कूटर का वजन 118 किलोग्राम है। फाइबर बॉडी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

टीवीएस आईक्यूब प्राइस | TVS iQube Price

टीवीएस आइक्यूब का एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1.10 लाख रुपए हैं। इस स्कूटर में हमें लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस की भी जरूरत है। अलग-अलग शहरों के अनुसार कीमतों में परिवर्तन होते हैं।

टीवीएस आईक्यूब बुकिंग | TVS iQube Booking

कंपनी ने टीवीएस आइक्यूब बुकिंग शुरू कर दी है। इस स्कूटर को 5000 रुपये में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप्स पर जाकर बुक किया जा सकता है।

टीवीएस आइक्यूब का मुकाबला ओकिनावा आई-प्रेस , बेनलिंग औरा, बजाज चेतक और एथर 450 जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। यह ई-स्कूटर इजी टू मेंटेन है। यदि इसका बैटरी पैक ज्यादा कैपेसिटी का होता तो यह स्कूटर और बेहतर होती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *