बाउंस इंफिनिटी E1 कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Bounce Infinity E1 Price, Specification, Features

बाउंस इंफिनिटी ई1 कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Bounce Infinity E1 Price, Specification, Features

यह बाउंस कंपनी की इंफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Bounce Infinity E1 इस स्कूटर का लुक मॉडर्न टच के साथ रेट्रो लुक भी लगता है। यह एक स्मार्टेस्ट और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी के साथ और बिना बैटरी के भी पेश किया गया है। इसमें स्वैपेबल बैटरी सिस्टम चुनने का विकल्प है।

बाउंस इंफिनिटी E1 कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Bounce Infinity E1 Price, Specification, Features

लाइट, टायर, सस्पेंशन | Light, Tyre, Suspension

बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल एलईडी लाइट्स हैं। हैंडल-माउंटेड एलईडी हेडलैंप जो कि स्टाइललिश और पावर फुल है। यह गोल शेप में है। इसमें इंडिकेटर भी एलईडी है। यह इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।

बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया हैं। इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में फ्रंट और रियर दोनो में डिस्क ब्रेक दिया गया है। फ्रंट का डिस्क ब्रेक 230mm का है और रियर का डिस्क ब्रेक 203mm का है। इसमें अलाय व्हील दिए गए है जो कि 12 इंच के हैं। साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर हैं। फ्रंट टायर साइज 90/90 और रियर टायर साइज 120/70 हैं।

इसमें सीबीएस और ईवीएस (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम) भी है। बाउंस इन्फिनिटी ई1 में डिस्‍क ब्रेक दिये गये हैं। दोनों पहियों पर संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। काम्‍वो ब्रेकिंग इसमें है और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का सिस्‍टम भी है।

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई नये फीचर्स जैसे सिक्स-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, ओवरवॉल्टेज/अंडर वोल्टेज प्रोटेक्शन, डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड सेंसर, एंटी थेफ्ट अलार्म, जियो-फेंसिंग और बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलर्ट भी है। जो कि स्‍मार्टफोन पर स्कूटर के ऐप के माध्‍यम से जानकारी प्रदान करता है।

इंफिनिटी E1 मोटर | Infinity E1 Motor

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बीएलडीसी हब मोटर दी गई हैं। इस मोटर की रेटिंग ip67 है। इसकी मोटर का नॉमिनल पावर 1.5 किलोवाट और पिक पावर 2.2 किलोवाट है। इसका टार्क 85 न्यूटन मीटर हैं। बाउंस इनफिनिटी ई1 अपने मोटर से 1500 वॉट की पावर जेनरेट करता है। रियर व्‍हील में ही मोटर लगी हुई है।

इंफिनिटी E1 बैटरी | Infinity E1 Battery

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 kwh, 48 वोल्‍ट, 39 एम्‍पियर अवर की लिथियम-आयन बैटरी दी गई हैं। यह बैटरी बूट स्पेस में है। बैटरी स्टेटस का इंडिकेटर भी बैटरी में दिया गया है। इसमें दी गई बैटरी डिटैचेबल है अर्थात आप इसे निकालकर भी चार्ज कर सकते हैं। इस बैटरी का वजन लगभग 10 से 13 किलोग्राम का है। साथ ही यह वाटर प्रूफ है। इसकी रेटिंग ip67 है। बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पोर्टेबल और स्वाइपेबल भी है। आप इसे घर, कार्यालय या कंपनी के बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क पर भी चार्ज कर सकते है। ऐप के माध्यम से आप देख सकते हैं कि निअरेस्ट स्वाइपिंग स्टेशन कहां है और आप वहां जाकर बैटरी को चेंज कर सकते हैं।

यदि आप इसे चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करते हैं तो यह 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और यदि आप इसे घर पर चार्ज करते हैं तो यह लगभग 4 से 5 घंटे में चार्ज होती है। इसकी बैटरी को किसी भी नियमित इलेक्ट्रिक प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता हैं। यह एक स्मार्ट व्हीकल है इसलिए आपको ऐप के द्वारा आपके मोबाइल में ही बैटरी के चार्जिंग स्टेटस का पता चलता रहेगा। इसमें यह भी सिस्टम है कि यदि बैटरी स्कूटर से कनेक्टेड नहीं है तो भी इसको हम ट्रैक कर सकते हैं।

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 लीटर का बूट स्पेस है। बूट स्पेस मे ही मोबाईल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। साथ ही बूट स्‍पेस में ही गाड़ी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। यदि आप बैटरी निकालकर चार्ज नहीं करना चाहते तो आप इस पॉइंट से ही चार्ज कर सकते हैं। अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट में हेलमेट या अन्य सामान रखने हेतु जगह है। बाउंस इन्फिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आराम से दो सीटे बैठ सकती है।

इंफिनिटी E1 टॉप स्पीड | Infinity E1 Top Speed

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। जीरो से 7 सेकेंड में यह 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती हैं।

इंफिनिटी E1 रेंज | Infinity E1 Range

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की रेंज 85 किलोमीटर की है। यह ड्राइविंग कंडीशन पर डिपेंड करता हैं। इको मोड में आपको लगभग 65 किलोमीटर की रेंज मिलती है और स्पोर्ट्स मोड में लगभग 50 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती हैं।

इंफिनिटी E1 मोड | Infinity E1 Mode

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में दो मोड है इको मोड और स्पोर्ट्स मोड। रिवर्स मोड भी है। यह मोड अलग-अलग गति और रेंज प्रदान करते हैं। जिन्हें हैंडलबार पर एक बटन के फ्लिप द्वारा स्विच किया जा सकता है।

बैटरी के साथ इस स्कूटर का वजन लगभग 108 किलोग्राम है। यह फाइबर बॉडी की इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके मिडिल पार्ट में हुक दिया गया है, जिसमें आप अपना सामान को हैंग कर सकते हैं। स्कूटर 200 किलोग्राम तक का वजन ले सकती है।  155 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस इसका है। इसका फ्लोर बोर्ड फ्लैट है। इसका कर्ब वेट 94 किग्रा और सीट की ऊँचाई 780 मिमी है।

इंफिनिटी E1 डिस्प्ले | Infinity E1 Display

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया हैं। इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी स्टेटस, साइड स्टैंड स्टेटस, हाई बीम स्टेटस, जीपीएस और नेविगेशन, एंटी थेफ्ट सिस्टम, जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स है। डिस्प्ले में ही इंडिकेटर और लाइट के सिग्नल भी दिखते हैं। मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी इसमें है। इग्निशन स्टेटस, इंडिकेटर स्टेटस, बैटरी एसओसी स्टेटस, स्पीड डिस्प्ले, ओडोमीटर रीडिंग, व्हीकल स्टेटस, ब्लूटूथ स्टेटस, हाई बीम स्टेटस, हैजर्ड लाइट स्टेटस जैसी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती हैं।

इंफिनिटी E1 कलर | Infinity E1 Color

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेड ग्रे। इसके अलावा भी कस्टमाइजेशन का ऑप्शन दिया गया है। यदि आपको कलर के साथ कस्टमाइजेशन करवाना है तो आप करवा सकते हैं।

इंफिनिटी E1 वारंटी | Infinity E1 Warranty

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की बैटरी पर 3 साल की या फिर 40000 किलोमीटर तक की वारंटी है।

इंफिनिटी E1 कीमत | Infinity E1 Price

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की कीमत 45,099 – 80,000 हैं। इस प्रकार यह 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। विभिन्‍न राज्‍यो और उनकी सब्सिडी के अनुसार कीमतो में परिवर्तन हो जाता हैं। 499 रूपये में आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

अन्‍य पढ़े-

इंफिनिटी E1 बुकिंग | Infinity E1 Booking

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को ग्राहक 499 रुपये की शुरुआती रिफंडेबल पेमेंट के साथ प्री-बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *