ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर प्राइस, फीचर्स, स्‍पेसीफिकेशन | Okaya Freedum Electric Scooter Price, Features, Specifications

ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर प्राइस, फीचर्स, स्‍पेसीफिकेशन | Okaya Freedum Electric Scooter Price, Features, Specifications

ओकाया जो कि इलेक्‍ट्रानिक्‍स सामान की जानी-मानी कंपनी हैं। उसने भारतीय बाजार में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फ्रीडम लॉन्च किया है। जानते है ओकाया फ्रीडम से जुड़ी हर जानकारी। यह इंडियन ब्रांड है, कंपनी का दावा है कि यह 100% मेड इन इंडिया स्कूटर है। ओकाया फ्रीडम यह स्लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जबकि इसका हाई स्पीड वर्जन बाद में लॉन्च किया जाएगा। फ्रीडम को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जानिऐ Okaya Freedum Electric Scooter की कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स, रेंज, मोड, टॉप स्‍पीड, बैटरी, मोटर, चार्जिंग, स्‍पेसिफिकेशन, माइलेज, वारंटी आदि के बारे में सारी जानकारी।

ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर प्राइस, फीचर्स, स्‍पेसीफिकेशन | Okaya Freedum Electric Scooter Price, Features, Specifications
ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर प्राइस, फीचर्स, स्‍पेसीफिकेशन | Okaya Freedum Electric Scooter Price, Features, Specifications

ओकाया फ्रीडम फीचर्स | Okaya Freedum Features

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए है। डिजिटल डिस्प्ले, रिमोट लॉक और अनलॉक, व्हील लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, फॉरवर्ड मोड और रिवर्स मोड जैसे कई फीचर्स इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में दिए गए हैं। इसमें स्पीड रेंज सलेक्टर भी दिया गया है, जिसमें स्पीड रेंज के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं।

ओकाया फ्रीडम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर | Okaya Freedum Instrument Cluster

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें बैटरी की रेटिंग, इंडिकेटर, स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स हैं।

इसमें दिए गए रिमोट की मे तीन बटने दी गई है लॉक बटन, अनलॉक बटन और अलार्म बटन। अलार्म बटन को दो बार प्रेस करने पर यह ई-स्कूटर एक्टिवेट हो जाती है।

इसकी हेडलाइट यूनिट डीआरएल के साथ है, जो कि एलईडी हैं। एलईडी टेल लाइट और इंडीकेटर्स हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोप सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया गया है। 3*10 सेक्शन के टायर दिए गए हैं। इसमें एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। रेयर में ड्रम ब्रेक और सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। 110 एमएम के ब्रेक हैं। रेयर में मोटर हब कनेक्टेड है। इसके हैंडल के दोनों साइड हॉर्न की बटन दी गई है।

ओकाया फ्रीडम कलर | Okaya Freedum Color

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, डीप येलो, ब्राउन और ग्रे जैसे 12 कलर ऑप्शंस में यह ई-स्‍कूटर लॉन्च किया गया है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्सेज होंडा एक्टिवा 6जी

ओकाया फ्रीडम बैटरी | Okaya Freedum Battery

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो तरह की बैटरी दी गई हैं। एक है लीथियम आयन बैटरी और दूसरी लेड एसिड बैटरी। लिथियम आयन बैटरी की रेटिंग  48 वोल्ट 30 एंपियर आवर और इसकी रेंज 70 से 80 किलोमीटर की होगी। यह 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। फास्‍ट चार्जिंग की सुविधा इसमें हैं। इसकी रेंज 50 से 60 किलोमीटर तक की होगी। वहीं लेड एसिड बैटरी की बात करें तो 48 वोल्ट और 28 एंपियर आवर की इसकी रेटिंग है। यह बैटरी 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज होगी और यह 50 से 60 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की बैटरी बूट स्पेस में होने के कारण यह बूट स्पेस का बहुत सा हिस्सा ले लेती है। इसलिए इस जगह पर सामान रखने के लिए बहुत कम स्पेस मिलता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए स्विच दिया गया है। इसकी बैटरी रिमूवेबल है। जिसे आप निकाल कर भी चार्ज कर सकते हैं।

ओकाया फ्रीडम मोटर | Okaya Freedum Motor

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेयर में 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर का इस्‍तेमाल किया गया है।

ओकाया फ्रीडम टॉप स्पीड | Okaya Freedum Top Speed

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर पर आवर की है।

ओकाया फ्रीडम रेंज | Okaya Freedum Range

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 से 75 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

  •   वायरलेस ब्‍लूटूथ सपोर्ट सनग्‍लास विथ ईयरफोन

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलो तक का वेट कैरी कर सकती है।

ओकाया फ्रीडम प्राइस | Okaya Freedum Price

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्‍स शोरूम प्राइस लगभग 74899 रूपये है। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं।

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसलिए इसमें किसी प्रकार के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती हैं।

यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://okayaev.com/freedum/ पर जाकर 2500 रूपये की कीमत पर बुक कर सकते हैं।

ओकाया का कहना है कि उसका लक्ष्य हाई-स्पीड मोटरसाइकिल और विशेष बी2बी वाहनों सहित 14 नए उत्पादों को लॉन्च करना है। कंपनी के पास वर्तमान में 120 डीलर हैं और आने वाले दिनों में 800 और जोड़ने की योजना है। ओकाया 2016-17 से EV बैटरी की आपूर्ति कर रही है। भारत में बने इस स्कूटर का निर्माण ओकाया के हिमाचल प्रदेश के बद्दी संयंत्र से किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *