मार्केट में अब ऐसी भी स्कूटर उपलब्ध है, जो पेट्रोल स्कूटर से सस्ती हो गई है। हम ऐसी ही एक ई स्कूटर के बारे मे बता रहे हैं, जो लिथियम बैटरी की स्कूटर है और उसका नाम है- जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू। जानिए Joy E-Bike Gen Next Nanu | E-SCOOTER की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, रेंज, मोड, कलर, स्पीड आदि के बारे में सारी जानकारी।

जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू | Joy E Bike Gen Next Nanu
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू के बारे में जाने सब कुछ फीचर्स, मूल्य, रेंज, रंग, विशेषताएं, बैटरी, मोटर इत्यादि ।
जॉय की जेन नेक्स्ट ई-स्कूटर पर्यावरण के अनुकूल एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू लो स्पीड वाली स्टाइलिश आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जेन नेक्स्ट ई-स्कूटर में रिवर्स असिस्ट जैसी शानदार सुविधाएं हैं। यह 3 स्पीड गियर के साथ सभी आयु वर्ग के लिए विभिन्न रंग रूपों के साथ उपलब्ध हैं। यह एक ऐसी ई-स्कूटर है, जिससे आप आसानी से शहर मे घूम सकते हो।
जॉय ई स्कूटर का लुक आपको निराश नहीं करेगा इसका लुक अच्छा है। साथ ही इसकी बिल्ड क्वालिटी भी बहुत अच्छी है।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू एलईडी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लंबी और आरामदायक सीट, पैसेंजर बैकरेस्ट, स्टाइलिश अलॉय व्हील, और फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आती है। साथ ही कीलेस ऑपरेशन रिमोट लॉकिंग और यूएसबी मोबाइल फोन चार्जिंग पोर्ट, सिक्योरिटी फीचर्स के साथ ई-स्कूटर आती है।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू स्पेसिफिकेशंस | Joy E-Bike Gen Next Nanu Specification
इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ स्टील व्हील रिम और केबल ऑपरेटेड ड्रम ब्रेक है। केबल ऑपरेटेड होने की वजह से ब्रेक काफी स्मूथली लगता है। सुरक्षा के लिहाज से जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक सेटअप और सड़क पर एडवांस सेफ्टी पर्पस राइड के लिए स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रियर एंड पर ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन सेटअप के लिए इसमें दोनों सिरों पर हाइड्रोलिक यूनिट्स हैं।
आजकल की सभी गाड़ियों की तरह इसमें भी ट्यूबलेस टायर दिए गए है।
इसमें जो हेडलाइट दिया गया है उसका आकार काफी अच्छा है। इसमें पार्किंग लाइट भी दिए गए हैं। इसमें एलईडी लाइट्स लगे हुए है। साथ ही इसके फ्रंट में कंपनी का लोगो भी दिखता है।
गाड़ी में गियर चेंज करने के लिए बटन दी गई है। जिसमे फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड तीन ऑप्शन है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स पार्किंग का भी स्विच भी दिया गया है, जिसे प्रेस करके आप आसानी से अपने स्कूटर को पीछे कर सकते हो।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्सेज होंडा एक्टिवा 6जी
डिजिटल मीटर
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू इलेक्ट्रिक स्कूटर मे डिजिटल मीटर दिया गया है। जिसमें स्कूटर की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस, ट्रिप मीटर, गियर कंट्रोल नंबर दिखाई देता है।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू गियर सिस्टम
इस ई स्कूटर में तीन गियर दिये गये है। पहले गियर में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति मिलाती है। दूसरे गियर में 24 किलोमीटर प्रति घंटे की गति मिलाती है। तीसरे गियर में यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा की गति देता है।
इस ई स्कूटर मे मिडिल एरिया मे समान हैंग करने के लिए हुक है। साथ ही सामान रखने के लिए भी स्पेस दिया गया है। इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट है। जिसमे आप मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। इसके राइट साइड में बैटरी चार्जिंग प्वाइंट मिलता है। यहां से आप गाडी की बैटरी को चार्जिंग के लिए लगा सकते हो।
सीट
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू की सीट लंबी और आरामदायक है, जिसमें आसानी से दो लोग बैठ सकते हैं। जॉय ई स्कूटर में एक खास बात यह है कि इसमें एक बैकरेस्ट दिया गया है, जो की पीछे बैठने वाले व्यक्ति को आराम प्रदान करेगा। इस ई-स्कूटर की सीट की हाइट परफेक्ट है।
बूट स्पेस
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू में 17 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें आपका हेलमेट आसानी से आ जाएगा।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू की बैटरी | Joy E-Bike Gen Next Nanu Battery
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू मे 60V/23Ah और 1200 वाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी मे एमसीबी दी गई है, जिससे आप इसे ऑन-ऑफ कर सकते है। बैटरी को निकालना बहुत ही आसान है। इसकी बैटरी बहुत ही लाइट वेटेड है।
नॉर्मल चार्जिंग में यह 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, और अगर आप फास्ट चार्जर से इसे चार्ज करते हैं तो इस स्कूटर की बैटरी ढाई घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू को वैकल्पिक स्मार्ट चार्जर के साथ ओवर वोल्टेज तापमान और शॉर्ट सर्किट संरक्षण के साथ सुसज्जित किया गया है।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू चार्जर | Joy E-Bike Gen Next Nanu Charger
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू का चार्जर 67.2 वोल्ट और 6 एम्पीयर का है, और यह 6 एम्पीयर का होने के कारण बैटरी को 3:30 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू की मोटर | Joy E-Bike Gen Next Nanu Motor
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 250 वाट की बीएलडीसी मोटर दी गई है। यह मोटर व्हील से कनेक्ट है। ये कॉम्पैक्ट और वाटरप्रूफ मोटर है।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू चार्जर की कीमत | Joy E-Bike Gen Next Nanu Price
250सीसी Joy e-bike Gen Nxt Nanu E-scooter के बेस वेरिएंट की कीमत 71,500 रुपए है।
भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऊपर सब्सिडी दी हुई है।
इस ई स्कूटर की खास बात यह है कि इस स्कूटर के लिए आपको रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और लाइसेंस की कोई भी जरूरत नहीं है।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू माइलेज / रेंज
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू इलेक्ट्रिक स्कूटर ने प्रभावशाली राइडिंग रेंज का दावा किया है, जो एक सिंगल फुल-बैटरी चार्ज में 60 किमी की यात्रा कर सकती है। यह रेंज राइडिंग स्थितियों पर निर्भर करती है। इसका पिकअप भी अच्छा है।
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू रंग | Joy E-Bike Gen Next Nanu Colours
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है- सफेद, काला, लाल
जॉय ई-बाइक जेन नेक्स्ट नानू इलेक्ट्रिक स्कूटर उन लोगों के लिए एकदम सही मैच है जो स्टाइलिश दिखने वाले आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ शून्य कार्बन उत्सर्जन पर स्विच करना चाहते हैं। यह स्कूटर शहर में घूमने के लिए और विद्यार्थियों के लिये उपयुक्त है।
- Sonu Nigam in Chhindwara
- Kukdi Khapa WaterFall Chhindwara
- Tallest statue of Lord Hanuman
- Industrial Area in Chhindwara