TVS iQube vs iQube S vs iQube ST

TVS iQube, iQube S, iQube ST Comparison जानिऐ कौन सा है बेहतर

टीवीएस आईक्यूब, टीवीएस आईक्यूब एस, टीवीएस आईक्यूब एस टी की तुलना– TVS ने अपने इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर आईक्यूब का अपडेटेड वर्जन पेश किया हैं। पहले की तुलना में कई अधिक फीचर्स और अधिक रेंज भी इससे मिलने वाली हैं। खास बात यह भी है कि इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है: TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST । इस आर्टिकल में हमने टीवीएस आईक्यूब के इन तीनो वेरिएंट की तुलना कर इनके बीच अंतर को बताया हैं और यह बताया है कि इनमें से कौन सी बेहतर हैं। यह आर्टिकल आपको यह तय करने में मदद करेगा कि आपके लिऐ कौन सा वेरिएंट खरीदना सही होगा। इसलिऐ इसे पूरा पढि़ये, जिससे सारी जानकारी आप पा सके। TVS iQube vs iQube S vs iQube ST Comparison in Hindi | Difference Between TVS iQube, iQube S and iQube ST

इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल से जुड़ी हर जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें और इंस्‍टाग्राम में भी जरूर फॉलो करें।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST डिजाइन

टीवीएस के तीनो वरियंट के साइज और डाइमेंशन बिल्कुल एक जैसे हैं। डिजाइन में भी ज्यादा परिवर्तन नहीं है। ब्रेकिंग की बात करे तो इसमें कोई परिवर्तन नहीं हैं। तीनो में फ्रंट में 220mm के डिस्क ब्रेक और रेयर में 130 mm के ड्रम ब्रेक हैं। सस्पेंशन भी पहले जैसे ही है: तीनो में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्‍पेंशन तथा पीछे की ओर हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एर्ब्‍जाबर हैं। iQube S और iQube ST वेरिएंट में एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन है। तीनो वेरिएंट में 90/90 के 12-इंच के ट्यूबलेस टायर है।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST कलर

ओल्‍ड वेरियंट को केवल सफेद रंग में पेश किया गया था, जबकि नए तीनो वेरिएंट अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं।

  • टीवीएस iQube पर्ल व्हाइट, टाइटेनियम ग्रे ग्लॉसी और शाइनिंग रेड कलर में मिल जाता हैं।
  • टीवीएस iQube S मरकरी ग्रे ग्लॉसी, मिंट ब्लू, ल्यूसिड येलो और कॉपर ब्रॉन्ज़ ग्लॉसी इन चार कलर में उपलब्‍ध हैं।
  • टीवीएस iQube ST मॉडल स्टारलाईट ब्लू ग्लॉसी, टाइटेनियम ग्रे मैट, कोरल सैंड ग्लॉसी और कॉपर ब्रॉन्ज़ मैट इन चार रंग कलर में मिल जाता हैं।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST फीचर्स

TVS ने SmartXonnect सिस्टम को पहले की तुलना में अधिक उपयोगी बनाने के लिए इसे अपडेट किया है। ST मॉडल को एलेक्सा सपोर्टेड बनाया गया है।

स्टैंडर्ड और S वेरिएंट पर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस 17 लीटर का हैं। जिसमें एक फुल साइज हेलमेट आ जाऐगा। लेकिन ST वेरिएंट में बड़ा अंडरसीट स्टोरेज मिलता है जोकि 32 लीटर का हैं। जिससे आप एक साथ दो फुल साइज हेलमेट रख सकते हैं।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST मोड

तीनों वैरिएंट दो राइडिंग मोड्स के साथ आते हैं:

  • इको मोड
  • पावर मोड

इसमें रिवर्स ड्राइव मोड भी है, जिससे इसे पार्क करना आसान हो जाता है।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST रेंज

स्टैंडर्ड iQube और S मॉडल दोनों ही इको मोड में 100 किमी और पावर मोड में 75 किमी की रेंज देते हैं। प्रीमियम ST मॉडल इको मोड में 145 किमी की रेंज और पावर मोड में 110 किमी की रेंज प्रदान करता है।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST स्‍पीड

iQube और iQube S की टॉप स्पीड 78 किमी/अवर है। जबकि ST वेरिएंट की टॉप स्‍पीड 82 किमी/अवर है। तीनों ही वेरिएंट 0 से 40 किमी/अवर की रफ्तार महज 4.2 सेकंड में पकड़ लेते हैं।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST बैटरी और चार्जिंग

TVS iQube और iQube S में एक ही बैटरी सेटअप हैं। सेम बैटरी साइज होने के कारण ये दोनो को 0 से 80% तक चार्ज होने में समान समय लगता हैं। iQube ST एक बड़े बैटरी बैक के साथ आता है। नए iQube और iQube S वेरिएंट के साथ 3.04 kWh की बैटरी मिलती है, जबकि ST वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। तीनो में लिथियम-आयन बैटरी मिलती हैं। आइपी 67 वॉटर एवं डस्‍ट रजिस्‍टेंट हैं। 52 वोल्‍ट का रेटेड वोल्‍टेज हैं।

ओल्‍ड मॉडल के साथ 500 kW का चार्जर आता था। वहीं नए अपडेटेड वर्जन में अधिक चार्जिंग विकल्प मिलते हैं। नया TVS iQube और S वेरिएंट 650 kW और 950 kW चार्जर के साथ आता हैं। जबकि ST वेरिएंट 950 kW और 1,500 kW चार्जर के साथ आता है। यह फास्‍ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। जिससे कारण यह 2 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। नया मॉडल अधिक किफायती है। आपको 950W और 1500W का चार्जर खरीदने के लिए अधिक राशि का भुगतान करना होगा।

  • TVS iQube 0 से 80% 650W के चार्जर से 4:30 मिनट में,
  • iQube S 650W के चार्जर से 4:30 मिनट में,
  • iQube ST 950W के चार्जर से  4:6 मिनट और 1500 W के चार्जर से 2:30 मिनट में चार्ज हो जाती हैं।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST मोटर

TVS iQube के तीनों वेरिएंट में BLDC हब-माउंटेड मोटर हैं। 4.4 kW का पीक पावर और 140 एनएम का टार्क है। आईपी 67 रेटिंग वॉटर तथा डस्‍ट रजिस्‍टेंट हैं।

मॉडलआईक्यूबआईक्यूब एसआईक्यूब एसटी
मोटरबीएलडीसी हब मोटरबीएलडीसी हब मोटरबीएलडीसी हब मोटर
पीक पावर4.4 kW4.4 kW4.4 kW
रेटेड पावर3 kW3 kW3 kW
पीक टॉर्क140Nm140Nm140Nm
रेटेड टॉर्क33Nm33Nm33Nm

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST डिस्प्ले

तीनों स्कूटर का डिस्‍प्‍ले अलग-अलग हैं। स्‍टेंडर्ड iQube में 5 इंच का कलर फुल TFT डिस्प्ले दिया गया है जबकि iQube S और ST में एक बड़ा 7 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है। iQube S और iQube ST का डिस्प्ले मेन्यू और ऐप्स को नेविगेट करने के लिए 5-वे जॉयस्टिक से लैस हैं। प्रीमियम आईक्यूब एसटी में आने वाला टचस्क्रीन डिस्‍प्‍ले इसे अन्‍य दोनो वेरिएंट से अलग और खास बनाता हैं। एस और एसटी वेरिएंट को स्मार्टफोन से कनेक्‍ट करके आप कई अन्‍य फीचर्स के साथ स्क्रीन पर ही म्‍यूजिक भी कंट्रोल कर स‍कते है। ऑटोमेटिक डे-नाइट मोड तीनो में हैं।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST विशेषताएं

सभी तीनों मॉडल में ओटीए अपडेट मिलेगा। लेकिन स्‍टेंडर्ड आईक्यूब और एस मॉडल में केवल टेलीमैटिक्स सिस्टम अपडेट होगा। एसटी मॉडल के इंस्‍ट्रूमेंट क्लस्टर और बैटरी मेनेजमेंट के लिए भी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। S और ST मॉडल पर आप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ही डॉक्‍यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी स्टोर कर सकते है और कलर इमेज देख सकते है।

ST मॉडल हर सुविधा के साथ आता हैं। इसमें रिवर्स मोड, थेफ्ट अलर्ट, टॉर्च के साथ फ्लिप की, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टएक्सोनेक्ट फीचर्स, क्रैश एंड फॉल अलर्ट, हैजर्ड वार्निंग लाइट्स, यूटिलिटी स्पेस, टीपीएमएस, क्रूज कंट्रोल, कीलेस इग्निशन जैसे अन्य कई फीचर्स इसमें मिलते हैं।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST कॉमन

पार्क असिस्‍ट, रिवर्स असिस्‍ट, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, 10 डिग्री ग्रेडिबिलिटी, 770 एमएम सीट हाईट, 1301 एमएम व्हीलबेस, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, कॉल अलर्ट, साइड स्‍टेंट इंडीकेशन, लो बैटरी इंडीकेटर, डिस्‍टेंस टू एम्‍पटी, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेशन स्‍टेटस, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, पार्किंग ब्रेक लीवर लीवर इन समानताओ के साथ यह तीनों मॉडल आते हैं। तीनो वेरिएंट समान डायमेंशन के हैं: लंबाई 1805 एमएम, चौड़ाई 645 एमएम, ऊँचाई 1140 एमएम हैं।

ग्राउंड क्लीयरेंस 157 एमएम हैं। तीनों वेरिएंट का कर्ब वेट एक दूसरे से अलग है। आईक्यूब का वजन 117.2 किग्रा, आईक्यूब एस का वजन 118.8 किग्रा, आईक्यूब एसटी का वजन 128 किग्रा हैं। इस प्रकार आईक्यूब मॉडल सबसे हल्का और टॉप एसटी वेरिएंट सबसे भारी है।

TVS iQube vs iQube S vs iQube ST कीमत

TVS iQube की ऑन-रोड कीमत 99,130 रूपये और iQube S की ऑन-रोड कीमत ₹1.04 लाख रूपये है। फिलहाल कंपनी द्वारा iQube ST की कीमत की घोषणा होना बाकी है। इसकी कीमत लगभग 1.4-1.5 लाख रुपये होने की उम्मीद है। विभिन्‍न राज्यों के अनुसार कीमतो में परिवर्तन हो सकता हैं। आप टीवीएस की आफिशियल वेबसाइट www.tvsmotor.com/iqube पर जाकर अपने शहर में इसकी कीमत देख सकते हैं।

टीवीएस iQube के तीनो वेरिएंट के बीच हमने प्रमुख अंतर आपको बताये हैं। अब आप अपना वेरियंट चुन सकते है। आपको कौन सा वेरिएंट पसंद आया कमेंट में जरूर बताये।

TVS iQube Images

  • TVS iQube
  • TVS iQube
  • TVS iQube

TVS iQube S Images

  • TVS iQube S
  • TVS iQube S
  • TVS iQube S
  • TVS iQube S

TVS iQube ST Images

  • TVS iQube ST
  • TVS iQube ST
  • TVS iQube ST
  • TVS iQube ST

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें।अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *