टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया | Top 5 Electric Bike in India

टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया | Top 5 Electric Bike in India

यहां हम टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया (Top 5 Electric Bike in India) के बारे में जानेंगे। इनकी प्राइस, फीचर्स, स्पीड और सभी चीजों के बारे में जानेंगे। अगर आप इलेक्ट्रिक बाईक लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है।

1. रिवॉल्ट आरवी 400 | Revolt RV 400

रिवॉल्ट आरवी 400 भारत की मोस्ट पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक में प्राइस, स्पीड, फीचर्स और रेंज का परफेक्ट कांबिनेशन मिलता है। इसमें 3000 वॉट का मोटर मिलता है। 80 किलोमीटर प्रतिघंटा इसकी टॉप स्पीड है। 3.2 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरीज इसमें दी गई है, जो कि रिमूवेबल है। यह 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज कवर करती है। इसमें दी गई रिमूवेबल बैटरी का फायदा यह है कि आप इसे अपने घर या रूम में ले जाकर भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें रिमोट लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस और जियो फेंसिंग का भी फीचर दिया गया है। इस बाइक में आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट एक यूनीक फीचर दिया गया है। इसमें एग्जॉस्ट की जगह एक स्पीकर लगा है जोकि डिफरेंट टाइप की आवाज निकालता है। यह फीचर आपको बहुत पसंद आएगा। यह बाइक टू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है रेड और ब्लैक। रिवॉल्ट आरवी 400 का एक्‍स शो रूम प्राइस लगभग 90000 रूपये के आसपास है। इसमें 5 साल या फिर 75000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है, और बैटरी में 150000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है।

2. रिवॉल्ट आरवी 300 | Revolt RV 300

रिवॉल्ट RV 300 में 1500 वाट का मोटर मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 2.7 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरीज इसमें दी गई है, जोकि रिमूवेबल है। इस बाइक की टोटल रेंज 180 किलोमीटर प्रति चार्ज है। लगभग 4 घंटे में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। फ्रंट में यूएसडी शॉकअप भी दिए गए हैं। इस बाइक में काफी बेसिक फीचर है जो कि नॉर्मल बाइक में भी होते है। रिमोट लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स इसमें नहीं मिलते। यह बाइक दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है ग्रीन एंड ग्रे। रिवॉल्ट RV 300 का एक्‍स शो रूम प्राइस लगभग 95000 रूपये है। इस बाइक में हमें 5 साल या फिर 75000 किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती है। इसकी बैटरी में 150000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है।

3. वन इलेक्ट्रिक क्रिडन | One Electric Kridn

क्रिडनर इंग्लिश वर्ड नहीं है, यह संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब होता है खेलना। क्रिडनर में 5.5 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। जीरो से 60 की स्पीड यह बाइक 8 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इको मोड में यह 110 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। वहीं नॉर्मल मोड में यह 80 किमी की दूरी तय करेगी। इसमें 3 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। जो कि नॉन रिमूवेबल है। यह बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर का रेंज कवर करती है। यह गियरलेस बाइक होगी, जिसमें फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रिअर हाइड्रोलिक मिलेंगे। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। इसमें डिजिटल क्लस्टर, ऑप्शनल जीपीएस और एप कनेक्ट का फीचर मिलेगा। वन इलेक्ट्रिक Kridnr का एक्‍स शो रूम प्राइस लगभग 129000 रूपये है।

बाईक शाईनिंग पॉलिशhttps://amzn.to/3Fx0aaL

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

4. कबीरा मोबिलिटी के एम 4000 | Kabira Mobility KM 4000

इस बाइक का लुक यामाहा एमजी 2.0 की ऊपर बेस्ड लगता है। इसमें 8000 वॉट का मोटर मिलता है। 0 से 40 की स्पीड यह बाइक 3.1 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर की है। इसमें नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है। जोकि 4.4 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी है। यह बैटरी 6 से 6:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं बूस्ट चार्ज से इसे सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इको मोड में ये बाइक 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं स्पोर्ट मोड में ये 90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। सिंगल चार्ज मे 150 किलोमीटर का रेंज देती है। इस बाइक में हमें 3 साल या फिर 30000 किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती है। कबीरा KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक में एक डेल्टाईवी बीएलडीसी हब मोटर और डेल्टाईवी स्मार्ट एफओसी कंट्रोलर मिलता है। कबीरा KM 4000 का एक्‍स शो रूम प्राइस 136990 रूपये है।

बाईक मोबाईल होल्डर देखेंhttps://amzn.to/3mCmXdQ

5. कबीरा मोबिलिटी के एम 3000 | Kabira Mobility KM 3000

कबीरा मोबिलिटी के एम 3000 में 6kWh की क्षमता का बीएलडीसी मोटर यूज किया गया है। यह बाइक 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड 3.1 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर है। इसमें 4 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। जो कि नॉन रिमूवेबल है। यह ई-बाइक इको मोड में 120 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। 5 से 6 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिल जाता है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम सीबीएस का फीचर भी दिया गया है। KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक्स में डेल्टाईवी बीएलडीसी हब मोटर और डेल्टाईवी स्मार्ट एफओसी कंट्रोलर मिलता है। कबीरा मोबिलिटी के एम 3000 का एक्‍स शो रूम प्राइस 126990 रूपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *