टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया | Top 5 Electric Bike in India

टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया | Top 5 Electric Bike in India

इस आर्टिकल में, हम आपको भारत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक्स (Top 5 Electric Bike in India) की यात्रा पर ले जाएंगे। ये बाइक्स विभिन्न बजट, रेंज में उपलब्ध होने के साथ तकनीकी उन्नति, शैली, और पर्फॉर्मेंस के क्षेत्र में निरंतर बदलते वाहनों के रूप में उभर रहे हैं। इन बाइक्स के माध्यम से आपको भारतीय सड़कों पर स्वच्छ और स्वावलंबी यात्रा का अनुभव होगा। चलिए, इस रोमांचक यात्रा में हम इन इलेक्ट्रिक वाहनों की खोज में निकलें और जानें क्यों वे भारत की बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स में से चुने जाते हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक बाईक लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है।

5. ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक | Oben Rorr Electric Bike

Oben Rorr Electric Bike में कई बेहद खास आधुनिक फीचर्स मिलते है जैसे:

  • प्रिडिक्टिव मेंटेनेंस
  • राइड डिटेल्स
  • बैटरी स्टेटस
  • जियो-फेंसिंग
  • जियो-टैगिंग
  • बैटरी चोरी से सुरक्षा
  • चार्जिंग स्टेशन लोकेटर
  • ऑन-डिमांड सर्विस
  • रोडसाइड असिस्टेंस
  • यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट
  • मोबाइल ऐप कनेक्‍ट
  • टर्न बाय टर्न नेविगेशन
  • कलरफुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं।
ओबेन रोर कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Oben Rorr Price, Features, Review
क्लिक करें- ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक सारी जानकारी

इको, सिटी और हैवॉक राइडिंग मोड में उपलब्‍ध Oben Rorr में 8 kW की IPMSM मोटर आती हैं, जिसका टार्क 330 न्‍यूटन मीटर हैं। 4.4kWh की बैटरी मिलती हैं। यह 2 घंटे में 80% चार्ज हो जाती हैं। साथ ही 1 मिनट चार्ज पर 1 km की रेंज देती हैं। इसकी 187km की IDC रेंज और 100 kmph की टॉप स्पीड हैं। यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ लेती हैं।

  • इको मोड 50 kmph
  • सिटी मोड 70 kmph
  • हैवॉक मोड 100 kmph

इसकी मोटर और बैटरी पर 3 साल या 50000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक की वारंटी मिलती है। ओबेन रोर की कीमत करीब 1,49,999 रुपये है।

4. कबीरा मोबिलिटी के एम 4000 | Kabira Mobility KM 4000

Kabira Mobility KM 4000 बाइक का लुक यामाहा एमजी 2.0 की ऊपर बेस्ड लगता है। KM 4000 में 8000 वॉट का मोटर मिलता है। इसमें 4.4 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी है। यह नॉन रिमूवेबल बैटरी है। बैटरी लगभग 6 से 6:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं बूस्ट चार्ज से इसे सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

के एम 4000 कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | KM4000 Price, Specifications, Features
क्लिक करें- कबीरा मोबिलिटी के एम 4000 सारी जानकारी

इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर की है। 0 से 40 की स्पीड यह बाइक मात्र 3.1 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इको मोड में ये बाइक 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं स्पोर्ट मोड में ये 90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। सिंगल चार्ज मे 150 किलोमीटर का रेंज देती है। इस बाइक में हमें 3 साल या फिर 30000 किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती है। कबीरा KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक में एक डेल्टाईवी बीएलडीसी हब मोटर और डेल्टाईवी स्मार्ट एफओसी कंट्रोलर मिलता है। कबीरा KM 4000 का एक्‍स शो रूम प्राइस 136990 रूपये है।

3. कोमाकी रेंजर । Komaki Ranger

कोमाकी ने विंटेज और शुद्ध रॉक एंड रोल स्टाइल वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर पेश की है।

फीचर्स की बात करे तो इसमें

  • डुअल स्‍टोरेज स्‍पेस
  • एलईडी लाइट
  • रियर बैक रेस्ट
  • साइड स्टैंड सेंसर
  • फ्लेम इफेक्‍ट के साथ डबल साउंड पाइप्‍स
  • मोबाइल चार्जिंग यूनिट
  • टर्बो मोड
  • रियर प्रोटेक्शन गार्ड
  • साउंड सिस्टम
  • ब्लूटूथ
  • गियर मोड
  • रिवर्स और क्रूज़ कंट्रोल
  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग
  • सीबीएस (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम)
  • डिस्क ब्रेक
  • रिमोट कंट्रोल की (चाबी)
  • पार्किंग स्विच
  • सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • जीपीएस
  • नेविगेशन
  • वाई-फाई
  • रीयल-टाइम वाहन डायग्नोस्टिक्स जैसी कई तकनीकी सुविधाऐ मिलती है। जो इसे आधुनिक स्‍मार्ट इलेक्‍ट्रिक बाइक बनाती हैं।
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रिव्‍यु । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Review
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike

जेट ब्लैक, डीप ब्लू और गार्नेट रेड कलर में उपलब्‍ध Komaki Ranger में 4kW की BLDC मोटर और 3.6kWh की बैटरी है। बैटरी 0 से 90% मात्र 4 घंटे में और लगभग 5 से 5:30 घंटे में फुल चार्ज होती है। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट तीन मोड मिल जाते हैं। टर्बो मोड भी हैं। 200 से 250 किलोमीटर तक की रेंज और टॉप स्‍पीड 70-80 किमी/घंटा हैं। 7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत 1,85,505 रूपये के आसपास हैं।

बाईक शाईनिंग पॉलिशhttps://amzn.to/3Fx0aaL

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

2. रिवॉल्ट आरवी 400 | Revolt RV 400

रिवॉल्ट आरवी 400 भारत की मोस्ट पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक में प्राइस, स्पीड, फीचर्स और रेंज का परफेक्ट कांबिनेशन मिलता है।

RV 400 में 3000 वॉट का मोटर मिलता है। 3.2 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरीज इसमें दी गई है, जो कि रिमूवेबल है। यह 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें दी गई रिमूवेबल बैटरी का फायदा यह है कि आप इसे अपने घर या रूम में ले जाकर भी चार्ज कर सकते हैं।

आरवी 400 कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | RV 400 Price, Features, Review
रीवोल्‍ट आरवी 400 | Revolt RV 400

फीचर्स

  • रिमोट लॉक
  • एंटी थेफ्ट अलार्म
  • कीलेस एंट्री
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • जीपीएस और जियो फेंसिंग
  • आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट एक यूनीक फीचर दिया गया है। इसमें एग्जॉस्ट की जगह एक स्पीकर लगा है जोकि डिफरेंट टाइप की आवाज निकालता है। यह फीचर आपको बहुत पसंद आएगा।

रेड और ब्लैक यह टू कलर ऑप्शन में उपलब्‍ध यह इलेक्‍ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज कवर करती है। 80 किलोमीटर प्रतिघंटा इसकी टॉप स्पीड है।

इसमें 5 साल या फिर 75000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है, और बैटरी में 5 साल या फिर 75000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है। आरवी400 एसटीडी के टॉप वेरियंट की कीमत 1,59,950 है। रिवोल्ट आरवी 400 स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत ₹ 1.39 लाख है, और रिवोल्ट आरवी 400 प्रीमियम वेरिएंट की कीमत ₹ 1.82 लाख है। बेस्‍ट इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की जानकारी आप यहां आसानी से पा सकते हैं।

    बाईक मोबाईल होल्डर देखेंhttps://amzn.to/3mCmXdQ

    1. अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 । Ultraviolette F77

    30.2KW पीक पावर वाली मोटर और 100 NM के पीक टॉर्क के साथ आने वाली अल्‍ट्रावायलेट कई सारे फीचर्स से भरपूर हैं: जिसमें मुख्‍यत: नेविगेशन, राइड एनालिटिक्स, मशीन डायग्नोस्टिक्स, राइड टेलीमेट्री,जियोफेंसिंग, क्रैश डिटेक्शन, 9-एक्सिस IMU, कनेक्टेड ऐप iOS और Android,डुअल चैनल एबीएस और अलॉय व्‍हील हैं।

    अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 । Ultraviolette F77
    अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 । Ultraviolette F77

    Airstrike, Laser और Shadow कलर में उपलब्‍ध इस बाइक में 10.3 kWh की बैटरी आती हैं। चार्जिंग टाइम 5 घंटे हैं। 307 किमी की आईडीसी रेंज और टॉप स्‍पीड 152 KM/H की हैं। इसके बेस मॉडल की रेंज लगभग 200 किलोमीटर हैं। इसकी खासियत यह भी है कि यह 2.9 सेकेंड में 0-60 किमी/आवर की रफ्तार पकड़ सकती हैं। बेहतर राइड के लिये इसमें ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक तीन राइड मोड्स दिये गये हैं। अल्ट्रावॉयलेट F77 की कीमत बेस मॉडल के लिए 3.8 लाख और “रिकॉन” मॉडल के लिए 4.55 लाख रुपये हैं। टॉप 10 बेस्‍ट लेटेस्‍ट इलेक्‍ट्रिक बाइक के बारे में भी आप यहां जान सकते हैं।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *