कोमाकी क्लासिक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Komaki Classic Price, Specification, Features

कोमाकी क्लासिक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Komaki Classic Price, Specification, Features

नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी कोमाकी ने भारत में नई स्टाइलिश क्लासिक लुक वाली आधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक XGT क्‍लासिक लॉन्च की है। Komaki Classic इलेक्ट्रिक बाइक रेट्रो लुक वाली इलेक्‍ट्रिक बाईक हैं। इसे कंपनी ने मॉडर्न फीचर्स के साथ लांच किया है। प्रभावशाली लंबी राइडिंग रेंज देने वाली क्‍लासिक इलेक्‍ट्रिक बाईक है। इसमें फर्स्ट टाइम इन्वेस्टमेंट भी कम है और लांग टर्म में भी ज्यादा खर्च नहीं है। इसे देखने पर आपको कहीं से भी नहीं लगेगा कि यह इलेक्ट्रिक बाइक है। पुराने दिखने वाले आकर्षक आधुनिक क्लासिक बॉडी डिजाइन वाली यह ई-बाईक है। यह उन लोगों के लिए एकदम सही है जो स्टाइलिश क्लासिक दिखने वाली आधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक के साथ शून्य कार्बन उत्सर्जन पर स्विच करना चाहते हैं। जानते है Komaki Classic इलेक्‍ट्रिक बाईक की कीमत, फीचर्स, स्‍पेसिफिकेशन, रेंज, मोड, फोटो, मोटर, बैटरी, माइलेज आदि के बारे में सारी जानकारी।

  • कोमाकी क्लासिक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Komaki Classic Price, Specification, Features
  • कोमाकी क्लासिक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Komaki Classic Price, Specification, Features
  • कोमाकी क्लासिक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Komaki Classic Price, Specification, Features
  • कोमाकी क्लासिक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Komaki Classic Price, Specification, Features
  • कोमाकी क्लासिक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Komaki Classic Price, Specification, Features
  • कोमाकी क्लासिक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Komaki Classic Price, Specification, Features
  • कोमाकी क्लासिक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Komaki Classic Price, Specification, Features

कोमाकी क्‍लासिक फीचर्स | Komaki Classic Features

माकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स हैं। बेहतर सुरक्षा के लिए एसबीएस, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेल्फ डायग्नोसिस फंक्शन, मल्टीपल सेंसर सिस्टम, विविड स्मार्ट डैशबोर्ड और वायरलेस अपडेट के साथ कलरफुल स्मार्ट डैशबोर्ड सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

क्लिक करें- हेलमेट की शानदार रेंज

कोमाकी क्‍लासिक चाबी | Komaki Classic Key

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक में रिमोट के साथ की (चाबी) आती हैं। रिमोट में अनलॉक बटन, लॉक बटन, कीलेस एंट्री बटन, ऑन बटन है। रिमोट में दी गई बटन को प्रेस करने पर बाइक चालू हो जाती है। पोर्टेबल बैटरी को निकालने के लिए भी चाबी मिलती है।

कोमाकी क्‍लासिक लाइट | Komaki Classic Light

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक में क्लासिक दिखने वाले राउंड शेप हेडलाइट दिया गया है। इसमें एलईडी लाइट का यूज किया गया है। जो कि हमें अच्छी विजिबिलिटी प्रदान करता है। आकर्षक दिखने वाले इंडिकेटर में भी एलईडी लाइट दिए गए हैं। इसके टेललाइट का लुक भी क्लासिक है। इसमें एलईडी लाइट का यूज किया गया है।

कोमाकी क्‍लासिक सस्पेंशन | Komaki Classic Suspension

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल जाते हैं। सस्पेंशन पर ही साइड रिफ्लेक्टर भी मिल जाता है। रियर सस्पेन्शन हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर हैं। जिससे हमें बेकार रोड पर भी एक अच्छी राइड का अनुभव प्राप्त होता है।

कोमाकी क्‍लासिक ब्रेक | Komaki Classic Brake

कोमाकी क्‍लासिक में आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। जिससे की कंट्रोलिंग अच्छी होती है। फ्रंट और रियर दोनों में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। फ्रंट टायर का साइज 2.75 और रियर टायर का साइज 3.00 है। इसमें डायमंड कट आधुनिक दिखने वाले अलॉय व्‍हील दिए गए हैं, जो कि काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। सुरक्षा के लिए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (एसबीएस) दिया गया हैं।

इसमें सुरक्षा की दृष्टि से लेग गार्ड भी दिया गया है। फ्रंट और रियर ब्रेक हैंडल पर ही दिए गए हैं। इसकी सीट काफी लंबी और आरामदायक है। इसमें ग्रेबरेल भी दिया गया है। इसमें थोड़ा एक्सटेंशन भी है। जिसमें आप चाहे तो अपना सामान भी रख सकते हैं। पीछे बैठने वाले के लिए पकड़ने के लिए भी यह उपयुक्त है।

कोमाकी क्‍लासिक मोटर | Komaki Classic Motor

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक में 1.5 किलोवाट क्षमता वाली बीएलडीसी हब मोटर दी गई है। जोकि पिछले पहिये में दी गई हैं।

कोमाकी क्‍लासिक बैटरी | Komaki Classic Battery

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक में 72 वोल्ट, 35 एंपियर अवर या 2.1 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। यह पोर्टेबल बैटरी है। अर्थात् इसे आप निकालकर भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3:00 से 3:30 घंटे लग जाते हैं। बैटरी को सिंगल चार्ज करने में लगभग डेढ़ से दो यूनिट बिजली का खर्च होता है।

कोमाकी क्‍लासिक डिस्‍पले | Komaki Classic Display

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक में कलरफुल स्‍मार्ट मीटर कंसोल दिया गया है। जो कि काफी अच्छा लगता हैं। इसमें इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, मोड, बैटरी स्टेटस जैसे सभी जरूरी फीचर मिलते हैं। यह वायरलेस रूप से नई उन्नत सुविधाओं के साथ स्वचालित रूप से अपडेट भी होता है।

क्लिक करें- फेस मास्क प्रो शानदार क्‍वालिटी

कोमाकी क्‍लासिक मोड | Komaki Classic Mode

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक में तीन मोड दिए गए हैं। रिवर्स मोड का स्विच भी दिया गया है।

कोमाकी क्‍लासिक कलर | Komaki Classic Color

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक तीन आकर्षक कलर में उपलब्ध है रेड, ब्लू और ब्लैक।

कोमाकी क्‍लासिक रेंज | Komaki Classic Range

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक में लगभग 80 किलोमीटर की मिनि‍मम रेंज और 105 किमी की अधिकतम रेंज मिलती हैं। यह रेंज इलेक्ट्रिक बाइक की सवारी की स्थिति पर निर्भर है।

कोमाकी क्‍लासिक वारंटी | Komaki Classic Warranty

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर पर एक साल की वारंटी मिलती है और इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती है।

ग्लॉसी फिनिश में मडगार्ड दिया गया है, जो कि काफी अच्छा लगता है। इसका रियर व्यू मिरर काफी यूनिक और न्यू डिजाइन का है। इस बाइक का पिकअप बहुत अच्छा है।

कोमाकी क्‍लासिक कीमत | Komaki Classic Price

कोमाकी क्‍लासिक इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 121000 रूपये है। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमत में परिवर्तन होता हैं। यह प्रति चार्ज में 1.1 यूनिट बिजली का कंजप्‍शन करती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *