Top 10 Electric Bike in India

टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया । Top 10 Electric Bike in India

Top 10 Electric Bike in India – भारत में इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं। कई कंपनियां अपना इलेक्‍ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं। इलेक्ट्रिक व्‍हीकल अधिक प्रभावशाली, कुशल, लागत और पर्यावरण के अनुकूल हैं। ईवी की प्रतिवर्ष बढ़ती बिक्री ने इनके प्रति लोगों में बढ़ते विश्‍वास को बता दिया हैं।

क्या आप भी एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाह रहे हैं? परंतु विभिन्‍न मॉडलो के आ जाने से कौन सी ले, यह फैसला नहीं कर पा रहे हैं, इसलिये यहां हम आपको टॉप 10 ऐसी इलेक्‍ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे है जो अच्‍छी रेंज, अधिक स्‍पीड वाली होने के साथ कई आधुनिक फीचर्स से भरपूर हैं। साथ ही इनका लुक भी शानदार हैं और ये आपके बजट में भी होंगी। इसलिये इस लेख को पूरा पढ़े जिससे आप आसानी से यह निर्णय ले पायेंगे कि कौन सी इलेक्‍ट्रिक बाइक आपको लेनी चाहिऐ। यहां आप इलेक्ट्रिक बाइक्स की लिस्ट देखें और आसानी से फैसला करें।

यहां हम इनकी कीमत, रिव्यू, स्पेसिफिकेशन, रेंज, राइडिंग मोड, मोटर, बैटरी, चार्जिंग टाइम, और अन्य फीचर्स सहित पूरी जानकारी आपको दे रहे हैं। भारत की टॉप 10 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल से जुड़ी हर खास जानकारी सबसे पहले जानने के लिये हमसे हमारे सोशल मीडिया अकाउंट में जरूर जुड़े।

1. रिवोल्‍ट आरवी400 । Revolt RV400

फीचर्स

  • बाइक साउंड के लिए स्पीकर
  • स्वैपेबल बैटरी
  • दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक
  • 4जी कनेक्टिविटी
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ऑल एलईडी सेटअप
  • जियोफेंसिंग
  • कीलेस ऑपरेशन
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • आरबीएस
  • मोबाइल एप्लिकेशन
  • पार्किंग मोड
  • जियो फेंसिंग
  • पास स्विच
  • डिस्क ब्रेक
  • कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम
  • रिमोट कंट्रोल की
  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग ऐसे कई खास फीचर्स हैं।

MyRevolt ऐप से नियरेस्ट स्‍वायपिंग स्टेशन देख बैटरी स्‍वाइप कर सकते हैं।
कॉस्मिक ब्लैक, मिस्ट ग्रे, रेबेल रेड रंग में उपलब्ध RV400 में इको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट मोड दिये गये है। ईको मोड में 150 किमी की रेंज और टॉप स्पीड 85kmph है। 3kW की मोटर और 3.25kWh की बैटरी है। बैटरी 0 से 75% लगभग 3 घंटे में और 0 से 100% लगभग 4.5 घंटे में चार्ज हो जाती हैं।
बाइक और बैटरी पर 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी जो भी पहले हो और बैटरी चार्जर पर 2 साल की वारंटी हैं। इसकी कीमत लगभग 1.24 लाख रुपये हैं।

2. अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 । Ultraviolette F77

फीचर्स

  • नेविगेशन
  • राइड एनालिटिक्स
  • मशीन डायग्नोस्टिक्स
  • राइड टेलीमेट्री
  • जियोफेंसिंग
  • क्रैश डिटेक्शन
  • 9-एक्सिस IMU
  • कनेक्टेड ऐप iOS और Android
  • डुअल चैनल एबीएस
  • अलॉय व्‍हील

ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक ये तीन राइड मोड्स के साथ आने वाली इस इलेक्‍ट्रिक बाइक में मोटर 30.2KW पीक पावर वाली हैं। जिसका पीक टॉर्क 100 NM हैं। इसका चार्जिंग टाइम 5 घंटे हैं। Airstrike, Laser और Shadow कलर में उपलब्‍ध इस बाइक की रेंज 307 किमी आईडीसी और टॉप स्‍पीड 152 KM/H हैं। यह 2.9 सेकेंड में 0-60 किमी/आवर की रफ्तार पकड़ सकती हैं। इसके बेस मॉडल की रेंज लगभग 200 किलोमीटर हैं। अल्ट्रावॉयलेट F77 की कीमत बेस मॉडल के लिए 3.8 लाख और “रिकॉन” मॉडल के लिए 4.55 लाख रुपये हैं।

3. कोमाकी रेंजर । Komaki Ranger

कोमाकी ने विंटेज और शुद्ध रॉक एंड रोल स्टाइल वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर पेश की है।

फीचर्स

  • डुअल स्‍टोरेज स्‍पेस
  • एलईडी लाइट
  • रियर बैक रेस्ट
  • साइड स्टैंड सेंसर
  • फ्लेम इफेक्‍ट के साथ डबल साउंड पाइप्‍स
  • मोबाइल चार्जिंग यूनिट
  • टर्बो मोड
  • रियर प्रोटेक्शन गार्ड
  • साउंड सिस्टम
  • ब्लूटूथ
  • गियर मोड
  • रिवर्स और क्रूज़ कंट्रोल
  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग
  • सीबीएस (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम)
  • डिस्क ब्रेक
  • रिमोट कंट्रोल की (चाबी)
  • पार्किंग स्विच
  • सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • जीपीएस
  • नेविगेशन
  • वाई-फाई
  • रीयल-टाइम वाहन डायग्नोस्टिक्स जैसी कई तकनीकी सुविधाऐ है।

जेट ब्लैक, डीप ब्लू और गार्नेट रेड कलर में उपलब्‍ध Komaki Ranger में 4kW की BLDC मोटर और 3.6kWh की बैटरी है। बैटरी 0 से 90% मात्र 4 घंटे में और लगभग 5 से 5:30 घंटे में फुल चार्ज होती है। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट तीन मोड मिल जाते हैं। टर्बो मोड भी हैं। 200 से 250 किलोमीटर तक की रेंज और टॉप स्‍पीड 70-80 किमी/घंटा हैं। 7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत 1,85,505 रूपये के आसपास हैं।

4. टोर्क क्रेटोस आर। Tork Kratos R

Tork Kratos R
Tork Kratos R

फीचर्स

  • वेदर प्रूफ
  • IP67 रेटिंग
  • ट्रांसमिशन क्लचलेस सिंगल स्पीड
  • नेविगेशन
  • कंट्रोल 4 वे जॉयस्टिक
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • मल्टी ड्राइव मोड
  • रिजनरेटिव ब्रेकिंग
  • डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट)
  • मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी
  • ऐप नेविगेशन
  • यूएसबी चार्जिंग
  • एंटी थेफ्ट अलार्म
  • जियो फेंसिंग
  • लो बैटरी इंडिकेटर
  • हजार्ड लाइट
  • एलईडी लाइट
  • सेफ होम फीचर
  • साइड स्टैंड इंडिकेशन
  • क्रैश अलर्ट
  • ओटीए
  • राइड एनालिटिक्स

इको, सिटी, स्‍पोर्टस और रिवर्स मोड में उपलब्‍ध Kratos R में 9kW Axial Flux PMSM मोटर पावर हैं। इसका मेक्सिमम टॉर्क 38 एनएम हैं। इसमें 4.0 kWhr Tork Li-ion बैटरी दी गई हैं। यह 4 – 5 घंटा (एक घंटे में 25%) में चार्ज हो जाती हैं। फास्ट चार्जर से यह 1.5 किमी/मिनट (एक घंटे में 80%) तक चार्ज हो जाती हैं। रेड, ब्‍लू, व्‍हाइट, ब्‍लेक और व्‍हाइट कलर में उपलब्‍ध इस बाइक की टॉप स्पीड 105 किमी/आवर और रेंज 180 किमी आईडीसी हैं। यह 0- 40 किमी प्रति घंटा की स्‍पीड 3.5 सेकंड में पकड़ लेती हैं।

  • ईसीओ मोड रेंज 120
  • सिटी मोड रेंज 100
  • स्पोर्ट्स मोड रेंज 70

इस पर 3 वर्ष या 40000 किमी (जो भी पहले हो) तक की वारंटी मिलती है। Tork Kratos R की एक्स शोरूम कीमत लगभग रु. 2,10,398 हैं। होम चार्जर और सब्सिडी सहित लगभग 1,58,374 रूपये में मिल सकती हैं।

5. ओबेन रोर । Oben Rorr

ओबेन रोर कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Oben Rorr Price, Features, Review
ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक | Oben Rorr Electric Bike

फीचर्स

  • प्रिडिक्टिव मेंटेनेंस
  • राइड डिटेल्स
  • बैटरी स्टेटस
  • जियो-फेंसिंग
  • जियो-टैगिंग
  • बैटरी चोरी से सुरक्षा
  • चार्जिंग स्टेशन लोकेटर
  • ऑन-डिमांड सर्विस
  • रोडसाइड असिस्टेंस
  • यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट
  • मोबाइल ऐप कनेक्‍ट
  • टर्न बाय टर्न नेविगेशन
  • कलरफुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इको, सिटी और हैवॉक राइडिंग मोड में उपलग्‍ध Oben Rorr में 8 kW IPMSM मोटर हैं, जिसका टार्क 330 Nmहैं। 4.4kWh की बैटरी मिलती हैं। यह 80% 2 घंटे में चार्ज हो जाती हैं। साथ ही 1 मिनट चार्ज पर 1 km की रेंज देती हैं। इसकी रेंज 187km IDC और टॉप स्पीड 100 kmph हैं। 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ लेती हैं।

  • इको मोड 50 kmph
  • सिटी मोड 70 kmph
  • हैवॉक मोड 100 kmph

इसकी मोटर और बैटरी पर 3 साल या 50000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक की वारंटी मिलती है। ओबेन रोर की कीमत करीब 1,49,999 रुपये है।

6. ओडिसी इवोकिस । Odysse Evoqis

फीचर्स

  • 4 ड्राइव मोड
  • कीलेस एंट्री
  • मोटर कटऑफ स्विच
  • एंटी-थेफ्ट लॉक
  • स्मार्ट बैटरी
  • स्टाइलिस्ट हेडलाइट
  • म्यूजिक सिस्टम

ब्लैक, मैन व्हाइट, लाइम ग्रीन, फायर रेड, कोबाल्ट ब्लू रंग में उपलब्‍ध Odysse Evoqis में 3000 वाट की मोटर है, जिसका पीक पावर 4300 वाट और टॉर्क 64 एनएम हैं। 4.32 किलोवाट क्षमता वाली लीथियम आयन बैटरी हैं।

  • व्हीलबेस: 1410 मिमी
  • ग्राउंड क्लीयरेंस: 170 मिमी
  • सीट की ऊंचाई: 750 मिमी
  • वजन: 150 किग्रा
  • लोडिंग केपेसिटी: 170 किग्रा
  • फ्रंट ब्रेक: डिस्क ब्रेक
  • रियर ब्रेक: डिस्क ब्रेक
  • बैटरी टाइप: ली-आयन

सिटी ड्राइव, पार्किंग, स्पोर्ट्स ड्राइव और रिवर्स मोड में उपलब्‍ध इस बाइक की टॉप स्‍पीड 80 किमी/घंटा और रेंज 140 किमी की हैं। जोकि 6 घंटे में चार्ज हो जाती हैं। यह केवल 4.2 सेकंड में 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी बैटरी पर तीन साल और बाइक पर एक साल की वारंटी है। Evoqis की कीमत लगभग ₹171,250 रूपये हैं।

7. कबीरा मोबिलिटी केएम 3000 । Kabira Mobility KM 3000

के एम 3000 कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | KM3000 Price, Specifications, Features

फीचर्स

  • ड्यूल स्प्लिट शीट
  • एलॉय व्हील
  • डेल्टा इवी कंट्रोलर
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • एडजस्टेबल विंडशील्ड
  • पुश बटन स्‍टार्ट
  • की एंट्री
  • एंटीथेफ्ट लॉक
  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग
  • कॉम्बी ब्रेक सिस्टम
  • 5 इंच का डिजिटल डिस्प्ले
  • KM Connect Mobile App कनेक्‍टिविटी

इसमें स्पीकर भी लगा हुआ है जिससे गाना भी सुन सकते है। इसमे 3500 वाट डेल्टा ईवी बीएलडीसी हब मोटर और 4.0 किलोवाट अवर, 72 वोल्ट की लिथियम फेरो फास्फेट बैटरी हैं। इसका चार्जिंग टाइम 6 से 6:30 घंटे हैं। 0 से 80% लगभग 2 घंटे 50 मिनट में चार्ज हो जाती हैं।

यह इको मोड, सिटी मोड, स्पोर्ट्स मोड और रिवर्स राइडिंग मोड में आती हैं। इसकी रेंज इको मोड में लगभग 120 किलोमीटर, सिटी मोड में लगभग 95 किलोमीटर और स्‍पोर्टस मोड मे लगभग 60 किलोमीटर हैं। टॉप स्‍पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा हैं। यह 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्‍पीड मात्र 3.3 में पकड़ लेती हैं।

इसकी बैटरी पैक, कंट्रोलर और अन्य सभी बिजली के उपकरणों पर तीन साल की वारंटी मिलती है। KM 3000 का एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1.26 लाख रूपये है।

8. मैटर ऐरा । Matter Aera

मैटर ऐरा । Matter Aera

फीचर्स

  • 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • रिमोट लॉक और अनलॉक
  • मीडिया और कॉल कंट्रोल
  • मानिटर योर राइड
  • ओवर द एयर अपडेट
  • पुश-बटन स्टार्ट
  • फॉरवर्ड और रिवर्स पार्क असिस्ट
  • फास्ट चार्जिंग
  • कनेक्टेड मोबाइल ऐप सुविधा
  • रनिंग कॉस्ट सेविंग कैलकुलेटर
  • सर्विस रिमाइंडर
  • रीयल-टाइम बैटरी कंजप्‍शन (एसओसी)
  • नेविगेशन
  • ऐक्‍सीडेंट डिटेक्‍शन और इमरजेंसी नोटिफिकेशन
  • पार्क असिस्ट
  • वेलकम लाइट्स
  • ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक

इसकी मोटर पावर 10 kW और बैटरी 5 kWh की हैं। 4-स्पीड हाइपरशिफ्ट मैनुअल ट्रांसमिशन और बैटरी 5 kWh की हैं। 3 राइड मोड के साथ आने वाली इस बाइक का -10 ℃ से 55 ℃ तक परीक्षण किया गया हैं।

मॉडलमैटर ऐरा 5000मैटर ऐरा 5000+
कलरब्लैक, ब्लूब्लैक, ब्लू, व्हाइट, रेड, ग्रे
पावर10kW10kW
त्वरण6 सेकंड में 0-60 KM/H6 सेकंड में 0-60 KM/H
रेंज125 किमी125 किमी
बैटरी5 kWh5 kWh
नॉर्मल चार्जिंग5 घंटे5 घंटे
फास्ट चार्जिंग2 घंटे2 घंटे

इस बाइक और बैटरी दोनों पर 3 साल/असीमित किलोमीटर की वारंटी मिलती हैं। मैटर ऐरा 5000 की कीमत ₹ 143,999 और मैटर ऐरा 5000+ की कीमत ₹ 153,999 हैं।

9. जॉय ई-बाइक ई-मॉन्स्टर। Joy e-bike Monster

फीचर्स

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • डिस्क ब्रेक
  • ट्यूबलेस टायर
  • अलॉय व्‍हील
  • कर्ब वेट 110 किग्रा
  • ग्रास वेट 195 किग्रा
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी

काला, लाल और सफेद कलर में उपलब्‍ध Joy e-bike Monster में 1,500 वाट BLDC मोटर पावर तथा 72V/39Ah की लिथियम-आयन बैटरी हैं। इसका चार्जिंग टाइम लगभग 5 से 5.5 घंटे हैं। इसकी रेंज 95 किलोमीटर और टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा की हैं।

10. ऐटम वेडर । Atum Vader

भारत की इस पहली हाई-स्पीड कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक में 2.4 किलोवाट की शक्तिशाली मोटर और पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी हैं।

फीचर्स

  • कॉम्बी ब्रेक सिस्टम
  • चार्जिंग पॉइंट
  • राइडिंग मोड्स
  • एयर कूल्ड
  • पुश बटन स्टार्ट
  • किल स्विच
  • कॉम्बिनेशन स्विच
  • ब्रेक लीवर कट-ऑफ स्विच
  • चार्जर कट-ऑफ सेंसर
  • ईबीएस
  • लो बैटरी इंडिकेटर

पांच शानदार रंगों में उपलब्ध इस ई-बाइक की टॉप स्‍पीड 65 किमी/घंटा हैं। यह 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं।

  • रेंज 100 किमी @25 किमी प्रति घंटा
  • रेंज 82+ किमी @45 किमी प्रति घंटा

लाइफटाइम फ्रेम वारंटी हैं। Atum Vader की कीमत लगभग 99,999 रुपये हैं। इसे केवल 999/- रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।

*सब्सिडी सरकारी नियमों के अनुसार समयसमय पर परिवर्तन के अधीन है। जिसके कारण मूल्‍यों में परिवर्तन हो जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *