कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रिव्‍यु । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Review

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रिव्‍यु । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Review

कोमाकी ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर लॉन्च कर दी है। यह एक मोटरसाइकिल से बढ़कर है। इसका आकर्षक लुक, कमाल का बैलेंस, सबसे आसान राइड और इसके फीचर्स इसे अधिक खास बनाते है। एक बार जब आप इसकी सवारी करते हैं तो आप इसे कभी नहीं भूलते। विंटेज और शुद्ध रॉक एंड रोल स्टाइल की यह इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक हैं। जानते है Komaki Ranger Electric Bikeकी कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू, रेंज, मोड, टॉप स्‍पीड, मोटर, बैटरी, रंग, इमेज, माइलेज आदि के बारे में सारी जानकारी।

  • कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रिव्‍यु । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Review
  • कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रिव्‍यु । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Review
  • कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रिव्‍यु । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Review
  • कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रिव्‍यु । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Review
  • कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रिव्‍यु । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Review
  • कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रिव्‍यु । Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Review

कोमाकी रेंजर फीचर्स | Komaki Ranger Features

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक में बहुत खास फीचर्स दिये गये हैं। डुअल स्‍टोरेज स्‍पेस, एलईडी लाइट और अतिरिक्त हेडलैम्प, डबल यात्री फुटरेस्ट, रियर टेल लैंप गार्ड और रियर बैक रेस्ट, साइड स्टैंड सेंसर, फ्लेम इफेक्‍ट के साथ डबल साउंड पाइप्‍स, फ्रंट बॉडी गार्ड, मोबाइल चार्जिंग यूनिट, टर्बो मोड, रियर प्रोटेक्शन गार्ड, साउंड सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, गियर मोड, रिवर्स और क्रूज़ कंट्रोल, टेलीस्कोपिक शॉकर जैसी कई सुविधाओं से भरपूर है। साथ ही यह बड़े ग्रॉस व्हील्स और क्रोम एक्सटीरियर के साथ आती है। इसमें रेक्ड वाइड हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले भी हैं।

इतने खास फीचर्स को जानने के बाद आगे की जानकारी आपको और हैरान कर देगी। तो आगे पढ़ते रहिए।

सस्‍पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक में सुपीरियर, मोटे, अधिक मजबूत फ्रंट तथा रियर सस्पेंशन की एक जोड़ी हैं। कस्टम डंपिंग नियंत्रण के साथ, गति में आराम प्रदान करते हैं। इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। डस्ट कवर भी इसमे है। जिससे डस्ट अंदर नहीं जाती है। रियर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। रियर में बॉडी गार्ड भी दिया गया हैं।

17 इंच के ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील हैं। फ्रंट व्हील साइज 431.8mm और रियर व्‍हील साइज 431.8mm हैं। फ्रंट में 280mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो कि ऑयल ऑपरेटेड है। जिसकी वजह से एफर्टलेस ब्रेक लगते हैं। रियर मे 220mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जोकि ऑयल ऑपरेटेड है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का सिस्टम भी दिया गया है। यह सीबीएस (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) के साथ आती हैं।

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक में क्रोम से सजाए गए रेट्रो-स्टाइल वाले गोल एलईडी हेडलैम्प्स हैं, जो ड्यूल क्रोम गार्निश्ड राउंड-शेप्ड औक्सिलरी लैम्प्स के साथ हैं। हेडलैम्प के दोनों तरफ रेट्रो स्टाइल वाले साइड इंडिकेटर्स हैं। इसके हेडलाइट में एलईडी लाइट हैं। इंडिकेटर और पार्किंग लाइट में रेगुलर लाइट दिया गया है। इसमें बैक रेस्ट के पीछे रिफ्लेक्टर दिया गया है। ब्रेक लाइट में रेगुलर लाइट हैं। साइड इंडिकेटर्स के साथ गोल आकार की टेललाइट है।

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक के साथ रिमोट कंट्रोल की (चाबी) मिलती है। इसमें ऑन स्विच दिया गया है। जिसे 2 बार प्रेस करने पर बाइक स्टार्ट हो जाती है। अनलॉक स्विच और लॉक स्विच भी दिया गया है। हैंडल में पार्किंग स्विच मोड का स्विच और रिवर्स असिस्ट का स्विच दिया गया है। क्रूज कंट्रोल का स्विच भी दिया गया है।

कोमाकी रेंजर कलर | Komaki Ranger Color

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक तीन रंगो में उपलब्‍ध है: जेट ब्लैक, डीप ब्लू और गार्नेट रेड।

कोमाकी रेंजर डिस्‍प्‍ले | Komaki Ranger Display

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक के डिस्प्ले में ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, बैटरी स्टेटस, मोड जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, वाई-फाई, ब्लूटूथ और रीयल-टाइम वाहन डायग्नोस्टिक्स जैसी कई तकनीकी विशेषताएं हैं। इसमें स्पीडोमीटर के ऊपर विंडशील्ड दी गई है।

कोमाकी रेंजर मोटर | Komaki Ranger Motor

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक में 4 किलो वाट की बीएलडीसी मोटर दी गई है। 8 किलो वाट का पीक आउटपुट है। यह काफी कॉम्‍पैक्ट और वाटर प्रूफ मोटर है। इसे व्‍हींल में ही दिया गया है।

कोमाकी रेंजर बैटरी | Komaki Ranger Battery

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक में 4 किलोवाट, 72 वोल्ट, 50 एंपियर आवर की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह नॉन पोर्टेबल बैटरी है। इसे बाइक में लगे हुए ही जगह पर ही चार्ज करना होता है।

इसके चार्जर का आउटपुट करंट 10 एंपियर और आउटपुट वोल्टेज 84 वोल्ट है। यह लगभग 5 से 5:30 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। चार्जर में दिए गए इंडिकेशन पॉइंट से हमें बैटरी के चार्जिंग स्टेटस की जानकारी मिलती है। यह 0 से 90% मात्र 4 घंटे में चार्ज हो जाती हैं। कोमाकी का कहना है कि बैटरी को फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

कोमाकी रेंजर मोड, रेंज | Komaki Ranger Mode, Range

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक में तीन मोड मिल जाते हैं: इको मोड, कम्फर्ट मोड और स्पोर्ट मोड। टर्बो मोड भी हैं। Komaki Ranger क्रूजर बाइक सिंगल चार्ज में 200 से 250 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह राइडिंग कंडीशन पर आधारित होता हैं।

कोमाकी रेंजर स्‍पीड | Komaki Ranger Speed

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक की स्‍पीड 70-80 किमी/घंटा हैं। यह केवल 7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

अन्‍य पढ़े-

इसमें फुट रेस्ट और लेग गार्ड भी दिया गया है। लगभग 700 एमएम की सीट हाइट है। कर्ब वेट 180 किग्रा हैं। राइडर सीट को नीचे रखा गया है। पीछे बैठने वाले यात्री के लिए आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बैकरेस्ट दिया गया है। बाइक के दोनों साइड स्टोरेज बॉक्स भी मिलते है। ईवी ब्रांड ने यह भी दावा किया कि यह क्रूजर बाइक विभिन्न प्रकार के इलाकों के साथ-साथ हर तरह के मौसम से निपटने में सक्षम होगी।

कोमाकी रेंजर कीमत | Komaki Ranger Price

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक की कीमत 1,85,505 रूपये के आसपास हैं। विभिन्‍न शहरो और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होता हैं। इसके साथ लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस की जरूरत है।

Komaki Ranger इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक का मुकाबला जॉय बीस्‍ट, रीवोल्‍टRV400 से हो सकता है।

ऐसी ही खास जानकारी के लिए जुड़े रहे हमसे। अधिक जानने के लिए कमेंट करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *