3 बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल । Best 3 Electric Cycle in India

3 बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल । Best 3 Electric Cycle in India

भारत में कई इलेक्ट्रिक साइकिल आ चुकी है और बहुत पॉपुलर भी हो रही हैं। यहां हम भारत की बेस्‍ट 3 बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल Best 3 Electric Cycle in India के बारे में जानेंगे। इनकी प्राइस, फीचर्स, स्पीड और सभी चीजों के बारे में जानेंगे। यह इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ आपके बजट में भी हैं। इलेक्ट्रिक बाइसिकल का एक फायदा यह भी है कि बैटरी खत्म होने पर आप पेडलिंग के द्वारा भी अपना सफर तय कर सकते हैं।

  • Top 3 electric cycle in india Hero Lectro Kinza 27.5T Electric Cycle
  • top 3 best cycle in india Hero Clix Electric Cycle
  • top 3 best cycle in india Hero Lectro C6 E-Cycle

1. हीरो लैक्ट्रो किंजा 27.5टी इलेक्ट्रिक साइकिल | Hero Lectro Kinza 27.5T Electric Cycle

हीरो लैक्ट्रो किंजा 27.5टी इलेक्ट्रिक साइकिल में 18 इंच का फ्रेम देखने को मिलता है। एलुमिनियम मटेरियल का यूज किया गया है। इस साइकिल में फ्रंट में डिस्क ब्रेक यूज किया गया है। रेयर में एलॉय वी ब्रेक हैं। अपनी हाइट के अनुसार आप शीट को एडजस्‍ट कर सकते हैं। यदि आपकी हाइट 5’4″ से लेकर 6’3″ तक की है तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। साइकिल में सस्पेंशन नहीं दिए गए हैं। स्मूद सरफेस पर चलाने पर आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

इसे आप सिंगल स्पीड पर ही चला सकते हैं। इसमें कोई गियर एडजस्टमेंट नहीं दिया गया है। थ्रोटन मोड पर चलाने पर लगभग 25 किलोमीटर तक यह बाइसिकल चल सकती है, और पेडलिंग मोड पर 30-35 किलोमीटर तक आप इसे चला सकते हैं। इसमें काफी ज्यादा पावरफुल बैटरी मिल जाती है। इसमें दी गई बैटरी वाटरप्रूफ है। इस बैटरी का चार्जिंग टाइम 4 घंटे का है। इसके रियर में जो मोटर लगी है वह काफी पावरफुल हैं। इसमें 27.5 इंच का टायर मिल जाता है। यह बिना गियर वाली सिंगल स्पीड साइकिल है। इसी बाइसिकल में 3 मोड दिए गए हैं। पहले मोड में बैटरी ऑफ रहेगी। आप पेडल के द्वारा साइकिल चला सकते हैं। दूसरा सेमी मोड है, जिसमें कम पेडल मारने पर भी साइकिल अच्‍छी स्पीड से चल जाती है। तीसरे मोड में पेडल मारने की जरूरत नहीं होती है। आप एक्सीलेटर देकर साइकिल को चला सकते हैं। हीरो लैक्ट्रो किंजा 27.5टी इलेक्ट्रिक साइकिल का प्राइस 25000 रूपये के आसपास देखने को मिल सकता है।

2. हीरो क्लिक्‍स इलेक्ट्रिक साइकिल | Hero Clix Electric Cycle

हीरो Clix इलेक्ट्रिक साइकिल में 16 इंच का फ्रेम और एल्‍यूमीनियम मटेरियल का यूज़ किया गया है। साथ ही फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में अलाय वी ब्रेक यूज किए गए हैं। यदि आपकी हाइट 5’4″ से 6’3″ तक की है, तो आपके लिए बहुत अच्छी साइकिल हो सकती है। इसमें कोई सस्पेंशन यहां पर आपको देखने को नहीं मिलता है। इसमें 7 गियर स्पीड सेटिंग देखने को मिल सकती है। यह सिंगल स्‍पीड साइकिल है। अगर आप थ्रोटन मोड पर चलाते हैं तो 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं, और पेडलिंग मोड पर चलाते हैं तो 30 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकते हैं। इसमें काफी ज्यादा पावरफुल 250 वॉट बीएलडीसी मोटर लगाई गई है। इसकी बैटरी भी बहुत ज्यादा पावरफुल और वाटरप्रूफ भी है। इसकी बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 26 इंच के टायर देखने को मिल जाते हैं। चार मोड इसमे है पेडल, पेडल-असिस्ट, थ्रॉटल और क्रूज़। बैटरी एक बार चार्ज करने पर 25 से 30 किलोमीटर यह चल जाती हैं। Hero Lectro Clix की कीमत 27000 से 29000 रूपये के बीच हैं।

खरीदने के लिए इस लिंक पर जाये- https://amzn.to/3z0mS8U

3. हीरो इलेक्ट्रो सी6ई इलेक्ट्रिक साइकिल | Hero Lectro C6E-Cycle

हीरो इलेक्ट्रो सी6ई इलेक्ट्रिक साइकिल में एलुमिनियम मटेरियल का उपयोग किया गया है। इसमें 18.5 इंच का फ्रेम है। इसकी शीट को काफी आसानी से हम ऊपर नीचे कर सकते हैं। इसमें डबल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अगर आपकी हाइट 5’4” से लेकर 6’3” तक है तो यह आपके लिए बेस्ट इलेक्‍ट्रिक साईकिल हो सकती है। इसमें सस्पेंशन देखने को नहीं मिलते हैं। इसमें सात स्पीड सेटिंग देखने को मिलती है। इस ई-साइकिल में चार मोड देखने को मिलते हैं थ्रॉटल, पेडलेक, क्रूज, और पेडल मोड। इसमें एक छोटा स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले भी मिल जाता है। थ्रॉटल मोड पर 25 किमी/घंटा, पेडलेक मोड पर 90% इलेक्ट्रिक असिस्ट, और क्रूज मोड पर 6 किमी/घंटा चलती हैं। स्मार्ट एलईडी डिस्‍पले द्वारा आप अपनी सुविधा के अनुसार राइडिंग मोड चुन सकते हैं। इसमें काफी ज्यादा पावरफुल 250 वॉट बीएलडीसी रियर हब मोटर दी गई है। इसमें 5.8 ऐम्‍पियर अवर की पावरफुल बैटरी मिलती है। जो कि 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके बैटरी में 2 साल की वारंटी मिल जाती है। इसमें 700mm के टायर देखने को मिलते हैं। इसकी सबसे खास बात है कि प्रति किलोमीटर में मात्र 7 पैसे की लागत आती है। साथ ही कार्बन उत्‍सर्जन भी नहीं होता है। हीरो इलेक्ट्रो सी6ई इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 29000 रूपये हैं।

खरीदने के लिए इस लिंक पर जायेhttps://amzn.to/3Fv6oYL

ये सभी साइकिल आपके बजट में हो सकती है। पर इन साइकिल की कीमतो में समय के साथ उतार-चढ़ाव भी हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *