Top 5 Best Electric Scooters in India Under 1 Lakh

Top 5 Best Electric Scooters in India Under 1 Lakh | 1 लाख तक की टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Top 5 Best Electric Scooters in India Under 1 Lakh | 1 लाख तक की टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
Top 5 Best Electric Scooters in India Under 1 Lakh | 1 लाख तक की टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

पेट्रोल की बढ़ती कीमतो के कारण अब इलक्‍ट्रिक वाहन की मांग में तेजी से वृद्धि होने लगी है। हम आपको भारत की टॉप 5 ऐसी बेस्‍ट इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के बारे मे बता रहे है जिनकी कीमत 1 लाख से कम है।

1. बैनलिंग औरा | Benling Aura

बैनलिंग इलेक्ट्रिकल मोटर कॉरपोरेशन द्वारा यह डिजाइन की गया है। यह स्कूटर थोड़ी प्रीमियम कैटेगरी में आती है क्योंकि इसमें फीचर्स, परफॉर्मेंस और बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। इस स्कूटर में 2500 वॉट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। 60 किलोमीटर प्रति घंटा बैनलिंग औरा की टॉप स्पीड है। 2.8 किलोवॉट अवर की लिथियम आयन बैटरी इस ई-स्‍कूटर में दी गई है। इसकी बैटरी को निकाल कर भी चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की रेंज बैनलिंग औरा में प्राप्त होती है। इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें हमें चार राइडिंग मोड मिलते हैं- इको, लो, स्पोर्ट्स और टर्बो स्पीड। इसके साथ ही की-लेस सिस्टम, यूएसबी मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्क असिस्‍टेंट, रिवर्स अशिष्ट मोड, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसे कई अट्रैक्टिव और हाईटेक फीचर्स भी मिलते हैं। बैनलिंग औरा की कीमत ₹99000 है। इस ई-स्‍कूटर में हमें 3 साल तक की अनलिमिटेड किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है।

2. ईप्‍लूटो सेवन जी | Epluto 7G

यह स्कूटर उसी कंपनी ने बनाई है जिसने ईट्रांस न्यू बनाई हैं। इसकी बिल्ड क्वालिटी इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा अच्छी है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने ईप्‍लूटो सेवन जी को इंडिया की रोड के अनुसार बनाया है। इसमें 1500 वॉट का मोटर मिलता है। ईप्‍लूटो सेवन जी की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर/घण्‍टे की है। 2.5 किलोवॉट अवर की लिथियम आयन बैटरीज इसमें दी गई है, जो कि एक रिमूवेबल बैटरी है। 120 किलोमीटर ईप्‍लूटो सेवन जी की रेंज है। इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। ईप्‍लूटो सेवन जी की कीमत ₹80000 है। इसकी बैटरी में कंपनी द्वारा 3 साल की या फिर 40000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है।

3. अर्थ एनर्जी ग्‍लाइड प्लस | Earth Energy Glyde Plus

अर्थ एनर्जी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी द्वारा डिजाइन ग्‍लाइड प्लस बेहतरीन फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक के साथ आने वाला एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2200 वॉट का मोटर मिलता है। ग्‍लाइड प्लस की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है। 2.4 किलोवॉट आवर की लिथियम आयन बैटरी इस इलेक्‍ट्रिक स्कूटर में प्राप्‍त होती है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी बैटरी ढाई घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है। ग्‍लाइड प्लस स्कूटर में साडे तीन साल की या फिर 120000 किलोमीटर की बैटरी की वारंटी मिलती है। मोबाइल एप कनेक्टिविटी, जीपीएस नेवीगेशन जैसे फीचर के साथ यह स्कूटर आती है। अर्थ एनर्जी ग्‍लाइड प्लस स्‍कूटर की कीमत 92000 रूपये है।

4. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एच एक्स | Hero Electric Optima HX

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी शानदार है। इसमें हमें 1200 वॉट का मोटर मिलता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर की है। 1.5 किलोवॉट आवर की लिथियम आयन बैटरी इस स्कूटर में दी गई है, जो कि 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर में सिंगल बैटरी और डबल बैटरी का ऑप्शन भी मिलता है। सिंगल बैटरी में यह स्कूटर 52 किलोमीटर तक का रेंज देती है और डुअल बैटरी में 122 किलोमीटर का रेंज इस स्कूटर से प्राप्त होता है। यूएसबी पोर्ट, 12 इंच का एलॉय व्हील, LED हेडलाइट, रिमोट लॉक सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एच एक्स में दिए गए हैं। इसकी बैटरी पर कंपनी 3 साल की वारंटी देती है। हीरो ऑप्टिमा एच एक्स की सिंगल बैटरी का प्राइस लगभग 61640 रुपए और डुयल बैटरी वर्जन वाले स्कूटर की प्राइस लगभग 78640 रुपए है।

5. जेमोपाई एस्ट्रिड लाइट | Gemopai Astrid Lite

एस्ट्राइड लाइट  में 2400 वॉट का इलेक्‍ट्रिक मोटर मिलता है। 65 किलोमीटर इस ई-स्‍कूटर की टॉप स्पीड है। 1.7 किलोवॉट अवर की लिथियम आयन बैटरी इसमें मिलती है। इसकी बैटरी घर पर चार्ज करने के लिए आप इसे निकाल सकते हैं। 90-100 किलोमीटर के बीच सिंगल चार्ज में एस्ट्राइड लाइट  की रेंज मिल जाती है। लगभग 4 घंटे में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इसमें यूएसबी चार्जिंग मोड का ऑप्शन भी मिलता है। इस स्कूटर का लुक काफी शानदार है। इसमें कई सारे अट्रैक्टिव कलर्स भी मिल जाते हैं। इस स्कूटर का टोटल वेट 95 केजी है, जो कि काफी कम है। एस्ट्राइड लाइट  का प्राइस लगभग 80000 रूपये के आसपास है।

इलेक्‍ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जाती है। जिससे वाहनों की कीमत में कमी हो जाती है। इस कारण कीमत में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *