जॉय ई-बाइक बीस्ट कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Joy E-Bike Beast Price, Specification, Features

जॉय ई-बाइक बीस्ट कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Joy E-Bike Beast Price, Specification, Features

जॉय ई-सुपरबाइक बीस्ट उत्कृष्ट गति और आश्चर्यजनक विशेषताओं के साथ पेश की गयी है। बीस्ट का लुक स्पोर्टी है। युवाओ को ध्यान में रखकर इस बाइक को डिजाईन किया गया है। ग्रीन और क्लीन एनवायरमेंटल फ्रेंडली यह जॉय ई बाइक बीस्ट जीरो उत्सर्जन वाली है। इस बाइक के पॉवर और परफॉरमेंस पर बहुत ध्यान दिया गया है। इस सुपर ई-बाइक की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है। यह वॉटर रेजिस्टेंस बाइक है। आप इसे बारिश में भी बिना किसी परेशानी के चला सकते है। जानते है Joy E-Bike Beast की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, रेंज, मोड, डिस्प्ले, कलर, इमेज, मोटर, बैटरी आदि के बारे में सारी जानकारी।

  • जॉय ई-बाइक बीस्ट कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Joy E-Bike Beast Price, Specification, Features
  • जॉय ई-बाइक बीस्ट कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Joy E-Bike Beast Price, Specification, Features
  • जॉय ई-बाइक बीस्ट कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Joy E-Bike Beast Price, Specification, Features
  • जॉय ई-बाइक बीस्ट कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Joy E-Bike Beast Price, Specification, Features
  • जॉय ई-बाइक बीस्ट कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Joy E-Bike Beast Price, Specification, Features
  • जॉय ई-बाइक बीस्ट कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Joy E-Bike Beast Price, Specification, Features

जॉय बीस्ट फीचर्स | Joy Beast Features

जॉय ई-बाइक बीस्ट में कई शानदार फीचर्स है। उन्नत IoT सेंसर, कुशल बैटरी लाइफ, शक्तिशाली ब्रेकिंग मैकेनिज्म और बहुत कुछ फीचर्स से यह लैस है। हैंडल में यूएसबी पोर्ट दिया गया है। जिससे आप आपका मोबाइल चार्ज कर सकते हो। एंटी थेफ्ट अलार्म का फीचर भी इसमें दिया गया  है।

क्लिक करे- बेस्‍ट योगा चार्ट मददगार योगा में

जॉय बीस्ट सस्‍पेंशन | Joy Beast Suspension

जॉय ई-बाइक बीस्ट के फ्रंट में अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेन्शन दिया गया है और इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेन्शन मिल जाते है। इसके दोनों ओर रिफ्लेक्टर भी मिल जाते हैं। इससे हमें अच्छी राइडिंग का अनुभव मिलता है।

जॉय बीस्ट टायर | Joy Beast Tire

जॉय ई-बाइक बीस्ट में ट्यूबलेस टायर दिए गये हैं। फ्रंट टायर साइज 110/70 है और रियर टायर साइज 140/70 है। इसमें हमें एलॉय व्हील मिलते हैं। इसके फ्रंट और रियर दोनों में रेडियल टायर मिलते हैं। जिससे रोड पर अच्छी ग्रिप मिलती है।

जॉय बीस्ट ब्रेक | Joy Beast Brake

जॉय ई-बाइक बीस्ट में फ्रंट और रियर में ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलते है। इस इ बाइक के फ्रंट में डबल डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक है।

जॉय बीस्ट लाइट | Joy Beast Light

क्लिक करें-पाये दर्द से तुरंत राहत

जॉय ई-बाइक बीस्ट के हेड लाइट का डिजाइन बहुत अच्छा है। इसमें एलईडी लाइट है। इससे हमें रात में अच्छी विजिबिलिटी मिलती है। हेड लाइट के सेंटर में एक डीआरएल मिलता है। इसमें भी एलईडी लाइट है। इसके इंडिकेटर में भी एलईडी लाइट है। इसके टेललाइट का डिजाइन काफी यूनिक है और इसमें एलईडी लाइट का उपयोग किया गया है। इसके इंडिकेटर काफी फ्लैक्सिबल है। इसमें नंबर प्लेट की ऊपर भी एक छोटा लाइट दिया गया है।

इसमें चाबी के साथ एक रिमोड भी मिलता है। जिसमें की लैश स्टार्ट की सुविधा है। रिमोट में लॉक बटन, अनलॉक बटन, पार्किंग बटन और ऑन बटन दी गई है। ऑन बटन को तीन बार प्रेस करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक ऑन हो जाती है। फाइंड माय बाइक बटन रिमोट में है। पार्किंग मोड में रहने पर एक्सीलेटर देने पर भी यह ई-बाइक आगे नहीं बढ़ती है।

इसके मडगार्ड का डिजाइन काफी यूनिक है। बाइक में हमें स्प्लिट सीट मिलती है। जोकि काफी सॉफ्ट है। इसमें 2 लेयर स्प्लिट सीट मिलती है। हैंडल के दोनों साइड हॉर्न का बटन मिलता है।

जॉय बीस्ट कलर | Joy Beast Color

जॉय ई-बाइक बीस्ट एक ही कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: हरा/काला का कॉम्‍बीनेशन।

जॉय बीस्ट डिस्‍पले| Joy Beast Display

जॉय ई-बाइक बीस्ट में फुली डिजिटल मीटर कंसोल मिलता है। इसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, बैटरी स्टेटस, लाइट और इंडिकेटर के सिग्नल जैसे सभी जरूरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

क्लिक करे- Vitamin C Serum for Skin whitenening – Brightening and Hyperpigmentation

जॉय बीस्ट मोटर | Joy Beast Motor

जॉय ई-बाइक बीस्ट में 5000 वाट (5 KW) की डीसी ब्रशलेस हब मोटर डी गयी है। जो कि पिछले पहिए में लगी है। 230 न्यूटन मीटर इसका टॉर्क है। यह वाटर प्रूफ मोटर है। आप बिना किसी परेशानी के बरसात में भी इस बाइक को ले जा सकते है।

जॉय बीस्ट बैटरी | Joy Beast Battery

जॉय ई-बाइक बीस्ट में एक शक्तिशाली 72 वोल्ट 72 एंपियर अवर की लिथियम-आयन बैटरी दी गयी है। जोकि इस स्टाइलिश बीस्ट में ऊर्जा पंप करता है। यह बैटरी नॉन डिटैचेबल है अर्थात आप इसे निकाल नहीं सकते। बाइक में लगे हुए ही इसे चार्ज करना होता है। जिसके लिए बाइक में चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।

जॉय बीस्ट चार्जिंग | Joy Beast Charging

जॉय ई-बाइक बीस्ट में 10 एम्पियर का स्मार्ट चार्जर मिलता है। यह ओवर-वोल्टेज, तापमान और शॉर्ट-सर्किट सुरक्षा के साथ आता है। यह सुनिश्चित करता है कि आपकी सुपरबाइक कम बिजली और कम समय का उपयोग करके पूरी क्षमता से चार्ज हो। एक ही समय में बिजली और ईंधन की बचत के साथ यह स्मार्ट चार्जर केवल 6 यूनिट एनर्जी लेता है। कंपनी के अनुसार इसकी चलने की लागत/किमी- 40 पैसे/किमी है। इस बाइक का चार्जिंग टाइम लगभग 7:30 से 8 घंटे होता है।

जॉय बीस्ट मोड | Joy Beast Mode

जॉय ई-बाइक बीस्ट इलेक्ट्रिक बाइक में चार मोड मिलते हैं: रिवर्स मोड, पार्किंग मोड, ड्राइव मोड और स्पीड मोड।

क्लिक करे- आपके वाहन के लिए अपडेटेड प्रोडक्‍ट जरूर देखें

जॉय बीस्ट रेंज | Joy Beast Range

जॉय ई-बाइक बीस्ट सिंगल चार्जिंग में लगभग 110 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देती है।

जॉय बीस्ट स्‍पीड | Joy Beast Speed

जॉय ई-बाइक बीस्ट 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से तेज़ गति के साथ सड़क पर दौड़ती है।

बीस्ट की चढ़ाई की क्षमता ग्रेडेबिलिटी 18 डिग्री है। बीस्ट में 177 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1220 मिमी ऊँचाई, 2100 मिमी लंबाई, 1432 मिमी व्हीलबेस, 735 मिमी चौड़ाई है। इस बाइक की लोडिंग कैपेसिटी 150 किलोग्राम है। बाइक का वजन 115 किलोग्राम है। इसकी सीट हाइट 770 एमएम है।

जॉय बीस्ट वारंटी | Joy Beast Warranty

जॉय ई-बाइक बीस्ट की बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती है और इसके मोटर, कंट्रोलर और चार्जर पर 1 साल की वारंटी मिलती है।

जॉय बीस्ट कीमत | Joy Beast Price

जॉय ई-बाइक बीस्ट की कीमत 2.42 लाख रूपए है। विभिन्न शहरो और सब्सिडी के आधार पर कीमतों पे परिवर्तन हो जाता है।

जॉय ई-बाइक बीस्ट का भारतीय बाज़ार में कबीरा मोबिलिटी केएम 4000, केएम 3000,  जॉय ई-बाइक हरिकेन जैसी इलेक्ट्रिक बाइक से मुकाबला हो सकता है।

क्लिक करे- multipurpose polish चमकाऐ अपना वाहन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *