ओकाया फास्ट एफ 4 कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स । Okaya Faast F4 Price, Review, Features

ओकाया फास्ट एफ 4 कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स । Okaya Faast F4 Price, Review, Features

Okaya Electric ने अपनी नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट (Okaya Faast) को लॉन्च किया है। यह एक हाई स्पीड और हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह कई खास फीचर्स के साथ पेश की गई हैं। जानते है Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स, रेंज, मोड, टॉप स्‍पीड, स्‍पेसीफिकेशन, रंग, इमेज, माइलेज, मोटर, बैटरी आदि के बारे में सारी जानकारी।

  • ओकाया फास्ट एफ 4 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । Okaya Faast F4 Electric Scooter
  • ओकाया फास्ट एफ 4 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । Okaya Faast F4 Electric Scooter
  • ओकाया फास्ट एफ 4 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । Okaya Faast F4 Electric Scooter
  • ओकाया फास्ट एफ 4 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । Okaya Faast F4 Electric Scooter

ओकाया फास्ट फीचर्स | Okaya Faast Features

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही खास और कई नये फीचर्स के साथ आती हैं। कीलेस एंट्री, मोटर लॉक डब्ल्यू/रिमोट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स और वॉक असिस्ट, फास्‍ट चार्जिंग, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्‍टम, व्‍हील लॉक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, पार्क मोड, सेंट्रल लॉकिंग, पेसेंजर फुटरेस्ट, आईओटी सक्षम, वाहन ट्रैकर, जियो फेंसिंग, कीलेस ऑपरेशन, रिमोट अनेबल / डिसेबल, बैटरी स्‍टेटस, राइड और ट्रिप हिस्‍ट्री, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी, बैटरी स्‍टेटिक्‍स और भी बहुत सारे फीचर्स हैं। मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। आप चलते हुए आसानी से अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है। एंगुलर मिरर, फ्लैट फुटबोर्ड और सिंगल फ्लैट सीट हैं।

ऐसे बेहतरीन फीचर्स के साथ ही और भी बहुत कुछ खास है इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में। जानने के लिऐ आगे पढ़ते रहिऐ। ओकाया फास्ट का भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब, एथर 450एक्स, बाउंस इनफिनिटी ई1, हीरो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर और बजाज चेतक जैसी इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर से मुकाबला हो सकता हैं।

इसमें लेग स्पेस भी काफी बड़ा दिया गया है। मिडिल एरिया में एक स्‍टोरेज बॉक्स दिया गया है। इसमें आप अपना कुछ सामान रख सकते हैं। हैंडल की दोनों साइड हॉर्न का बटन दिया गया है। इसमें रिवर्स मोड का बटन भी दिया गया हैं। मेन स्टैंड और साइड स्टैंड दोनों है। साइड स्टैंड सेंसर लगा हुआ है, जिससे स्टैंड लगे होने पर स्कूटी नहीं चलेगी। इसमें रिमोट कंट्रोल की मिलती है। लॉक बटन, अनलॉक बटन और स्‍टार्ट बटन दी गई हैं। जिसे दो बार प्रेस करने पर स्कूटी स्टार्ट हो जाती है।

सस्‍पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। रियर में स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन है। Faast F4 में स्‍टील रिम और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं जो कि 12 इंच के हैं। यह डिजाइनर पहियों पर सवारी करता है।Okaya Faast F4 में आगे तथा पीछे दोनों ओर 110 एमएम के ड्रम ब्रेक मिलते हैं। कॉम्बी ब्रेक सिस्टम ओर रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्‍टम के साथ यह आती हैं।

ओकाया फास्ट लाइट | Okaya Faast Light

Faast F4 में एलईडी हेडलाइट हैं। जोकि बॉडी में दिया गया हैं। ब्रेक लाइट और इंडिकेटर में भी एलईडी लाइट है। इसके इंडिकेटर हैंडल में दिये गये है। नंबर प्लेट के ऊपर एक छोटा एलईडी लाइट दिया गया है। डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट) के साथ हजार्ड लाइट भी दिया गया है। आगे और पीछे दोनों इंडिकेटर साथ में चालू हो जाते हैं। हाई बीम और लो बीम का भी ऑप्शन है।

ओकाया फास्ट कलर | Okaya Faast Color

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाल, काला, नीला, सियान, ग्रे, हरा, चांदी, सफेद कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

ओकाया फास्ट डिस्‍प्‍ले | Okaya Faast Display

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल डिस्प्ले के साथ आती हैं। डिस्प्ले से स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ऑडोमीटर, रेंज, बैटरी स्टेटस बार, मोड, जैसी जरूरी जानकारी मिल जाती है। लाइट्स के सिग्नल भी देखने को मिल जाते हैं।

ओकाया फास्ट मोटर | Okaya Faast Motor

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 किलोवाट, 72 वोल्‍ट (पीक पावर) की बीएलडीसी मोटर दी गई है। 1.2 किलोवाट, 72 वोल्‍ट का रेटेड पावर हैं। मोटर बेहतर टॉर्क और इंस्टेंट पिकअप प्रदान करती है। डायरेक्ट हब मोटर इसमें दी गई है। यह वाटर रजिस्टेंस है। जिससे पानी में भी कोई समस्‍या इसमें नहीं होने वाली हैं।

क्लिक करें- सभी रंग की गाडी का स्‍क्रेच रिमुवर

ओकाया फास्ट बैटरी | Okaya Faast Battery

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 किलोवाट, 72 वोल्‍ट, 60 एम्‍पियर अवर की लिथियम आयन बैटरी दी गई हैं। इसमें दो बैटरी मिलती है। एक बैटरी बूट स्पेस में दी गई है। यह पोर्टेबल बैटरी हैं। अर्थात् आप इसे निकालकर चार्ज कर सकते हैं। दूसरी बैटरी फुटरेस्ट के नीचे दी गई है। यह फिक्‍सड बैटरी है। इसे आप निकाल नहीं सकते। स्‍कूटर में बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है। इसमें आप बैटरी को बिना निकाले ही यहां से चार्ज कर सकते हैं। Faast F4 की बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

बूट स्पेस में प्रोटेक्‍शन के लिऐ एक एमसीबी दी गई है। बैटरी को निकालने से पहले इसे ऑफ कर लेना चाहिए। मिडिल एरिया में सामान को हैंग करने के लिए हुक दिया गया है।

ओकाया फास्ट मोड | Okaya Faast Mode

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन मोड दिये गये हैं: इको मोड, सिटी मोड और स्‍पोर्ट्स मोड। फारर्वड व रिवर्स मोड और पार्किंग मोड भी हैं।

ओकाया फास्ट रेंज | Okaya Faast Range

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर से एक बार चार्ज करने पर इको मोड पर 140 से 160 किलोमीटर/चार्ज की एक बेजोड़ रेंज मिल जाती हैं। इसे कुछ राइडिंग कंडीशन के तहत 200 किलोमीटर प्रति चार्ज तक बढ़ाया जा सकता है।

ओकाया फास्ट स्‍पीड | Okaya Faast Speed

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 किमी / घंटा की अधिकतम स्‍पीड प्रदान करती हैं। यह राइडिंग कंडीशन पर आधारित होता हैं।

इस ई-स्‍कूटर की चौड़ाई 700 मिमी, लंबाई 1850 मिमी और ऊँचाई 1040 मिमी हैं। लोड केरिंग केपिसिटी 150 किग्रा हैं। इसकी सीट सॉफ्ट और कंफर्टेबल है। बूट स्पेस में बैटरी होने के कारण ज्यादा जगह नहीं मिलती है। ग्रैब रेल भी दिया गया है। मडगार्ड पर साइड में रिफ्लेक्टर दिया गया है।

ओकाया फास्ट वारंटी | Okaya Faast Warranty

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जर, मोटर, बैटरी और कंट्रोलर पर 3 साल की या फिर 30000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है। दोनों में से जो भी पहले हो।

ओकाया फास्ट कीमत | Okaya Faast Price

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 132990 रुपये है। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं।

Okaya Faast को Okaya Electric की ऑफिशियल वेबसाइट https://okayaev.com पर जाकर बुक किया जा सकता हैं। इसके अलावा आप इसे अपने नजदीकी ओकाया ईवी डीलरशिप पर जाकर भी बुक कर सकते हैं।

अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बताये। अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें।

1 thought on “ओकाया फास्ट एफ 4 कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स । Okaya Faast F4 Price, Review, Features”

  1. Rakesh Singh Rawat

    Rakesh Singh Rawat there are mainy issue in playa fast on purchase time dealer give me wrong information that it’s loading capacity is 300kg ,charging unit consume in 4.5 hrs is 2 unit ,waterproof moter you can run in standing water ,2000 cycle of charging,but company clame only 30000km warranty,also there there are some more issue head light focus is upside very dangerous in night ridding,shoker are very bad ,etc

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *