Hero Vida V1 Plus vs V1 Pro Compare

हीरो विडा वी1 वेरिएंट V1 Plus और V1 Pro जानिये कौन सा है बेहतर

Hero Vida V1 Plus vs V1 Pro Comparison भारत की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपना पहला ई-स्कूटर Hero Vida V1 पेश किया हैं। यहां आप ये भी जान ले कि विदा एक स्पेनिश शब्द है जिसका अर्थ है ‘जीवन’। इसकी लांचिंग के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में कदम रखा है। Hero Vida V1 Electric Scooter को दो वेरिएंट V1 Plus और V1 Pro में लॉन्च किया गया है। दोनों का लुक स्‍पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन हैं। इन दोनो वेरिएंटस में कुछ समानताये व कुछ असमानताये है। आइये जानते है दोनो वेरिएंटस में क्‍या अंतर है और जानते है दोनों में से कौन सा बेहतर है।

एक प्रमुख बात यह है कि हीरो इलेक्ट्रिक और हीरो मोटोकॉर्प अलग कंपनियां है, और इसे हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया हैं।

Hero Vida V1 Variants : Vida V1 शार्प, स्पोर्टी स्प्लिट सीट और रेट्रो-स्टाइल साइड पैनल होने के साथ फ्यूचरिस्टिक स्टाइल वाला है। हीरो मोटोकॉर्प ने इसे लंबी रेंज व हाइटेक और आधुनिक फीचर्स से सुसज्जित किया है। आइये जानते है Vida V1 Plus और V1 Pro की कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स, रेंज, टॉप स्‍पीड, मोड, बैटरी, मोटर, चार्जिंग, स्‍पेसिफिकेशन, कलर, इमेज, कंपेटीटर आदि की तुलना कर सारी जानकारी। Vida V1 Plus और V1 Pro की तुलना। Hero Vida V1 Plus Review in hindi | Hero Vida V1 Pro Review in hindi | Hero Vida V1 Plus vs V1 Pro Compare

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। जहां आप अपनी बात या सवाल हम तक आसानी से पहुंचा सकते हैं, साथ ही इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल से जुड़ी हर अपडेट भी सबसे पहले पा सकते हैं।

Vida V1 Plus and V1 Pro Features

फीचर्स की बात करें तो Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों कई समान और प्रीमियम सुविधाओ के साथ आते हैं। इसमें

  • कीलेस स्टार्ट-स्टॉप ऑपरेशन
  • रिजनरेटिव ब्रेकिंग
  • फॉलो मी होम हैडलैंप
  • फाइंड मी लाइट्स
  • किल स्विच
  • रिवर्स मोड
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • फास्ट चार्जिंग
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • टू-वे थ्रॉटल
  • क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड
  • पार्किंग असिस्ट
  • पोर्टेबल बैटरी
  • टेलीमैटिक्स
  • पैसेंजर फुटरेस्ट
  • लो बैटरी इंडिकेटर
  • की-लैस एक्सेस के लिए की-फोब
  • एसओएस अलर्ट बटन
  • आराम और सुविधा के लिए रियर स्प्लिट-सीट
  • डायग्नोस्टिक्स
  • डॉक्यूमेंट स्टोरेज
  • ट्रिप एनालिसिस
  • मोबाइल ऐप बेस्‍ड लॉक/अनलॉक और
  • फाइंड माय व्‍हीकल जैसे कई आधुनिक फीचर्स हैं।

की फ़ॉब की सहायता से आप अपने स्‍कूटर और बूट स्पेस को अनलॉक कर सकते है। Vida V1 में स्प्लिट सीट डिज़ाइन के साथ आगे की सीट के नीचे रिमूवेबल बैटरी बैक और स्टोरेज कम्पार्टमेंट है, तथा पीछे की सीट के नीचे एक सेकेंडरी स्टोरेज एरिया है।

इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स भी मिलते हैं: जिसमें

  • टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
  • जियो-फेंसिंग
  • बाइक ट्रैकिंग
  • ब्लूटूथ कनेक्‍टिविटी
  • 4G कनेक्‍टिविटी
  • वाईफाई कनेक्टिविटी और
  • कस्‍टमाइजेबल 7.0-इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, इससे कई जरूरी जानकारी मिल जाती है।

एथर 450X, टीवीएस आईक्‍यूब, बजाज चेतक, ओला S1 प्रो, हीरो ऑप्टिमा, ओकिनावा आईप्रेज़ प्लस जैसी प्रीमियम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर से Vida V1 का सामना हो सकता हैं।

Suspension | Tire | Brake

Vida V1 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर है। ब्रेकिंग की बात करे तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। जो एक सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त है।

Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों में 12-इंच के ट्यूबलेस टायर और स्‍टायलिश लुक वाले अलॉय व्हील हैं। दोनों के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप हैं।

Vida V1 Plus and V1 Pro Light

Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप हैं। Vida V1 में सामने की तरफ स्टाइलिश एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) है, जिसे एप्रन पर दिया गया है। एलईडी टर्न सिग्नल को हेंडल पर दिया गया हैं। एलईडी टेल लाइट के कारण इसका बैक साइड लुक यूनिक लगता है।

Vida V1 Plus and V1 Pro Color

Vida V1 Plus तीन रंग में उपलब्‍ध हैं: मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड और ग्लॉस ब्लैक।

Vida V1 Pro मैट एब्रेक्स ऑरेंज, मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड और ग्लॉस ब्लैक रंग में उपलब्‍ध है।

इनका अंडरसीट स्टोरेज 26 लीटर का और 20° ग्रेडेबिलिटी हैं।

Vida V1 Plus and V1 Pro Display

Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों में सात इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिजिटल डिस्‍प्‍ले दिया गया हैं। यह चमकदार होने के कारण धूप में भी देखने में कोई समस्‍या नहीं होती है। इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, क्‍लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, वाईफाई, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, क्रूज कंट्रोल, रोडसाइड असिस्टेंस जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं। ऐप की सहायता से चार्जिंग स्टेशन की जानकारी भी मिल जाती है। ट्रिप एनालिटिक्स से आप स्कूटर को ट्रेक कर सकते है।

Vida V1 Plus and V1 Pro Motor

Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों वेरिएंट 6kW की हब-माउंटेड मोटर द्वारा संचालित होते हैं। जिसका कंटीन्‍यूस आउटपुट 3.9kW हैं। दोनों की आईपी रेटिंग आईपी68 हैं।

Vida V1 Plus and V1 Pro Battery

Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों वेरियंट के बीच सबसे महत्वपूर्ण अंतर बैटरी पैक का है। Vida V1 Plus में 3.44kWh का छोटा बैटरी पैक है और और V1 Pro में 3.94kWh का बड़ा बैटरी पैक है। इन दोनों में पोर्टेबल बैटरी पैक मिलता है। दोनों वेरिएंट में दो बैटरी मिलती हैं। दोनों की बैटरी वाटर प्रूफ रेटिंग IP67 हैं।

बजाज चेतक, एथर 450X, टीवीएस आईक्यूब और ओला जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में हीरो विडा वी1 रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आता है।

Vida V1 Plus and V1 Pro Charging

दोनों versions में अलग-अलग कैपिसिटी की बैटरी पैक होने के कारण चार्जिंग टाइम भी अलग होता है। Vida V1 Plus को होम चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे और 15 मिनट का समय लगता है, जबकि V1 Pro लगभग 5 घंटे और 55 मिनट में चार्ज हो जाती हैं। दोनों वेरिएंट में एक ही चार्जिंग पोर्ट है और 1.2 किमी/मिनट की फास्ट-चार्जिंग कैपिसिटी है।

दोनो ही चार्जिंग स्टेशन पर फास्ट चार्जर और घर पर होम चार्जर से चार्ज हो जाती है। इस बैटरी के साथ कंपनी ने एक खास फीचर्स दिया है जिसका नाम है लिम्प होम सेफ्टी। इस फीचर के द्वारा स्कूटर की टॉप स्पीड 10 किलोमीटर पर अवर हो जाएगी और बैटरी खत्म हो जाने के बाद भी यह स्कूटर 8 किलोमीटर की रेंज देगा।

इसमें विडा क्लाउड भी है, जिसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है: जैसे चार्जिंग स्टेशन की बुकिंग, रिमोट डायग्नोस्टिक्स और साइट पर मेंटेनेंस।

Vida V1 Plus and V1 Pro Mode

Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों वेरियंट में इको मोड, राइड मोड, स्पोर्ट मोड और कस्टम मोड मिलते हैं। चौथा मोड पूरी तरह से कस्‍टमाइजेबल मोड है। जिसमें आप अपनी राइडिंग जरूरत के अनुरूप रिजनरेशन, एस्‍सलेरेशन, टॉप स्‍पीड आदि को सेट कर सकते हैं।

Vida V1 Plus and V1 Pro Range

दोनो की रेंज में अंतर है। Vida V1 Plus की रेंज 143 किमी और V1 Pro की रेंज 165 किमी होने का दावा किया गया है। यह आईडीसी परीक्षण के अनुसार हैं। Vida V1 Pro से V1 Plus की तुलना में 22 किमी अधिक रेंज मिलती है।

अन्‍य पढ़े-

Vida V1 Plus and V1 Pro Speed

Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों की टॉप स्‍पीड 80 किलोमीटर/अवर है। V1 Plus 3.4 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर/अवर की स्‍पीड पकड लेती हैं और वही V1 Pro 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर/अवर की स्‍पीड पकड लेती हैं।

इनमें दी गई रिमूवेवल बैटरी की कई टेस्टिंग की गई हैं: जैसे ड्रॉप, क्रश, नेल पेनेट्रेशन आदि। Vida V1 का कहना है कि बीएमएस ने 570 टेस्ट पास किए हैं और इसमें लाइफटाइम एडेप्टिव लर्निंग आर्किटेक्चर है जो बैटरी की उम्र को बढ़ाता है।

Vida V1 Plus and V1 Pro Specification

SpecificationVida V1 PlusVida V1 Pro
Motor power (peak) 6 kW (8 bhp)6 kW (8 bhp)
Battery capacity3.44 kWh3.94 kWh
Charging time (0-80%)5 hr 15 mins5 hr 55 mins
Range (IDC)143 km165 km
Top speed80 kmph80 kmph
Acceleration (0-40 kmph)3.4s3.2s

Vida V1 Plus and V1 Pro Warranty

हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus और V1 Pro पर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी और बैटरी पर 3 साल या 30,000 किमी तक की वारंटी मिलती है।

Vida V1 Plus and V1 Pro Price

Vida V1 Plus का एक्स-शोरूम प्राइस 1.45 लाख रुपये और V1 Pro का प्राइस 1.59 लाख रुपये है। विभिन्‍न राज्‍यों और समय के साथ कीमतो में परिवर्तन हो जाता हैं। यह कीमत केंद्र सरकार के FAME II प्रोत्साहनों में शामिल है, लेकिन इसमें राज्य सरकार की सब्सिडी शामिल नहीं है।

Vida V1 Plus and V1 Pro Booking

हीरो Vida V1 Plus और V1 Pro की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2499 रुपए टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। बताया गया है कि इसकी डिलीवरी दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी।

इसका भारतीय बाजार में एथर 450एक्स, ओला एस1 प्रो, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और सिंपल वन के साथ मुकाबला हो सकता हैं।

Vida V1 के लिए एक बायबैक प्रोग्राम भी है। यह 16 से 18 महीनों की अवधि के लिए खरीद मूल्य का 70 प्रतिशत तक के बायबैक मूल्य का आश्वासन देता है। हीरो देश भर में मेगा-चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित कर रहा है। जो चार्जिंग में बहुत सहायता करेगा। साथ ही हीरो मौजूदा बाजार दरों की तुलना में 1.5-2% कम ब्याज दरों के साथ आकर्षक वित्त योजनाएं भी पेश कर रहा है। इसके ग्राहकों को पहली तीन दिवसीय टेस्ट राइड का भी लाभ मिलेगा।

डिजाइन और फीचर सहित कई चीजों में दोनों वेरिएंट समान हैं। इसीलिये V1 प्रो का मूल्य विचारनीय लगता है। अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि इस कीमत पर इसकी कितनी बिक्री हो पाती है।

अधिक जानकारी के लिऐ हमें सोशल मीडिया मे जरूर फॉलो करें। जहां आप अपनी बात या सवाल हम तक आसानी से पहुंचा सकते हैं, साथ ही इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल से जुड़ी हर अपडेट भी आप सबसे पहले पा सकते हैं। अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बताये।

Vida V1 Plus and V1 Pro FAQ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *