मैग्नस EX कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु | Magnus EX Price, Features, Review

मैग्नस EX कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु | Magnus EX Price, Features, Review

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी Ampere Electric ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus EX लांच किया है। कई सुविधाओं और फीचर्स से भरपूर यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर आधुनिक, नवीन और उन्‍नत तकनीक वाली हैं। इनोवेशन और स्टाइल के साथ मजबूत बॉडी डिजाइन है। इसे भारतीय राइडर्स के लिए बनाया गया है। इको फ्रेंडली और बजट फ्रेंडली यह इ स्कूटर दिखने में काफी आकर्षक लगती है। कंपनी का दावा है कि यह इ स्कूटर श्रेणी में सबसे अच्छा, आरामदायक और कार्यात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन करता है। अद्वितीय क्रोम अलंकरणों से घिरी होने के कारण काफी स्टाइलिश लगती हैं। जानते है Magnus EX Electric Scooter की कीमत,फीचर्स, रिव्यु, रेंज, मोड, टॉप स्पीड, कलर, इमेज, स्पेसिफिकेशन, माइलेज, बैटरी, मोटर, चार्जिंग आदि के बारे में सारी जानकारी।

  • मैग्नस EX कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु | Magnus EX Price, Features, Review
  • मैग्नस EX कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु | Magnus EX Price, Features, Review
  • मैग्नस EX कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु | Magnus EX Price, Features, Review
  • मैग्नस EX कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु | Magnus EX Price, Features, Review
  • मैग्नस EX कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु | Magnus EX Price, Features, Review
  • मैग्नस EX कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु | Magnus EX Price, Features, Review

मैग्नस EX फीचर्स | Magnus EX Features

इसके फीचर्स को जानने के बाद आप इसके बारे में बहुत कुछ जान जाऐंगे। Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे ख़ास फीचर्स और उन्नत विशेषताएं है। लॉन्ग लेग रूम, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कीलेस एंट्री, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल फाइंडर, आसानी से निकालने वाली रेमुवेवल बैटरी, खूबसूरती से डिजाइन की गई चौड़ी सीट, बेहतर ड्राइविंग, डिजिटल डैशबोर्ड, सीट के नीचे बड़ी स्टोरेज स्पेस और अँधेरे में आसानी के लिए बूटस्पेस में एलइडी लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। सवारी की सुरक्षा के लिए स्कूटर में बड़े फुट रेस्ट और ग्रैब हैंडल दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ रिमोट कंट्रोल की मिलती है। इसमें लॉक स्विच, अनलॉक स्विच, स्कूटर लोकेटर और स्कूटर को ऑन करने के लिए ऑन स्विच दिया गया है। Mag।us EX इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है: मेटैलिक रेड, गेलेक्टिक ग्रे, ग्रेफाइट ब्लैक, ग्लेशियल व्हाइट और ओशन ब्लू।

ऐसे खास फीचर्स के साथ आती है यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर। और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए।

मैग्नस EX सस्पेंशन | Magnus EX Suspension

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग दिया गया है। यह उबड़-खाबड़ और कीचड़ भरी सड़कों से बचाते है। आगे और पीछे दोनों पहियों पर मैकेनिकल ड्रम ब्रेक दिये गये है, जोकि 130 मिमी के हैं। स्टील व्हील रिम के साथ 10 इंच के ट्यूबलेस टायर है। फ्रंट में ड्रम ब्रेक है। जोकि केबल ऑपरेटेड है। रियर में भी ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह केवल ऑपरेटेड है। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का सिस्टम इसमें दिया गया है। कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी है।

एम्पीयर मैग्नस EX में एलइडी डीआरएल लाइट है। पार्किंग लाइट और इंडिकेटर बॉडी में दिया गया है। इसका हेडलाइट हैंडल में दिया गया है। हेडलाइट में एलईडी लाइट है, जो कि काफी स्ट्रांग है। इसमें रिफ्लेक्टर भी दिया गया है। इसके ब्रेक लाइट में एलईडी लाइट है। इंडिकेटर में रेगुलर लाइट है। एम्पीयर मैग्नस EX की लंबाई 1,920mm, चौड़ाई 685mm और ऊंचाई 1,120mm है। व्हीलबेस 1390 मिमी हैं।

मैग्नस EX डिस्प्ले | Magnus EX Display

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्‍प्‍ले मिलता हैं। इस डिजिटल डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, बैटरी स्टेटस, मोड जैसी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती है।

मैग्नस EX कलर | Magnus EX Color

  1. मेटालिक रेड
  2. गेलेक्टिक ग्रे
  3. ग्रेफाइट ब्लैक
  4. ग्लैसिअल वाइट
  5. ओसियन ब्लू

मैग्नस EX रेंज, मोड | Magnus EX Range, Mode

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर से सिंगल चार्ज में 80 से 100 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती हैं। यह एआरएआई (भारतीय ड्राइविंग साइकिल) में मानक परीक्षण स्थितियों के अनुसार राइडिंग रेंज होती हैं। Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो मोड दिये गये है: सुपर सेवर इको मोड और पावर मोड।

मैग्नस EX मोटर | Magnus EX Motor

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,200 वॉट की पावरफुल बीएलडीसी हब मोटर द्वारा संचालित होती है। 2100 वॉट का पीक आउटपुट है। मोटर को व्‍हील में दिया गया है। यह कॉफी कॉम्‍पेक्ट और वाटरप्रूफ मोटर हैं।

मैग्नस EX बैटरी | Magnus EX Battery

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 38.25AH की उन्नत लिथियम बैटरी दी गई हैं। इसमें रिमूवेवल बैटरी मिलती हैं। इसे आप निकालकर अपने घर या कार्यालय ले जाकर चार्ज कर सकते हैं। यह मेड इन इंडिया है। इसके साथ 60V, 7.5A का बैटरी चार्जर मिलता हैं। बैटरी लगभग 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। चार्जर में दिए इंडिकेशन पॉइंट से हमें पता चलता है कि बैटरी कितने परसेंट चार्ज हुई है।

मैग्नस EX स्पीड | Magnus EX Speed

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्‍पीड 53 किमी/घंटा हैं। मैग्नस EX का दावा है कि यह 10 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

अन्‍य पढ़े-

मिडिल एरिया में ग्लव बॉक्स दिया गया हैं। जिसमें आप अपना मोबाइल या अन्य सामान रख सकते हैं। हुक भी दिया गया है। गाड़ी की बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। आप बिना बैटरी निकाले यहां से गाड़ी की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। इसकी सीट बड़ी, सॉफ्ट और कंफर्टेबल है। पीछे ग्रैब होल्डर भी दिया गया है। इसके बूटस्पेस में आपका फुलसाइज हेलमेट आराम से आ जाएगा। बूटस्‍पेस में एक लाइट भी दिया गया है। जो अंधेरे में हमें काफी मददगार साबित होता है। बूट स्पेस में एक एमसीबी (ऑन ऑफ स्विच) दी गई है। यदि आप कुछ दिन स्‍कूटर नहीं चलाने वाले है तो इसे ऑफ कर दें। इससे आपकी बैटरी सुरक्षित रहेगी।

पिलियन ग्रैब्रेल, पिलियन सीट, पिलियन फुटरेस्ट भी इसमें हैं। इसकी अधिकतम लोडिंग क्षमता 150 किग्रा, ग्रेडिएंट 13˚±2˚ (सिंगल राइडर) और 8˚±2˚ (डबल राइडर), ग्राउंड क्लीयरेंस 147 मिमी हैं। साइड स्टेंड और मेन स्टैंड दोनों दिये गये है। इस स्कूटर का वेट 82 किलोग्राम है।

मैग्नस EX वारंटी | Magnus EX Warranty

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, चार्जर, मोटर और कंट्रोलर के ऊपर 3 साल की वारंटी मिल जाती है। यह 3+2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी या फिर 20000 किमी तक की वारंटी के साथ आती हैं।

मैग्नस EX कीमत | Magnus EX Price

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 104900 रूपये हैं। विभिन्‍न राज्‍यों और सब्सिडी के आधार पर कीमतो में परिवर्तन हो जाते हैं। आप जब भी लेने जाए तो सब्सिडी के बारें में डीलर से जानकारी जरूर लें। राज्य सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर छूट मिलने के बाद इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में और कमी की जाएगी। ऐसे में ग्राहक को ज्यादा फायदा होगा।

 Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर का भारतीय बाजार में Ola S1, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्‍यूब और हीरो के इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटरो से मुकाबला हो सकता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *