भारत की टॉप 5 बेस्टe इलेक्ट्रि क स्कूचटर । Top 5 Electric Scooters under 80000

ये है भारत की टॉप 5 बेस्‍ट इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर अंडर 80000 । Top 5 Electric Scooters under 80000

Top 5 Electric Scooters under 80000 in Hindi – जैसा कि आप जानते है कि इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल का ज़माना आ गया हैं। सभी में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी उत्साह है। गवर्मेंट की कई स्‍कीम,  ईंधन की बढ़ती कीमतों, आधुनिक फीचर्स और शानदार लुक के कारण भी इन्‍हे बहुत पसंद किया जा रहा है।

ऐसी ही कई खास जानकारी के लिये जरूर जुडि़ये हमारे टेलीग्राम चैनल से

Best electric scooters under 80000 : यदि आप एक इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर लेने का सोच रहे है परंतु इन‍की कीमतो का ज्‍यादा होने के कारण नहीं ले पा रहे हैं। तो हम यहां आपकी इसी समस्या को खत्म करने के लिए आपके लिऐ टॉप 5 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बता रहे है जो बजट फ्रेंडली है और इनकी कीमत 80000 रूपये से कम है। ये आपके लिए बेस्‍ट विकल्प हो सकते है, आपको इन स्‍कूटर पर जरूर विचार करना चाहिए। ये कई फीचर्स और हाई रेंज वाली होने के साथ स्‍टाइलिश लुक वाली इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर भी हैं। Affordable electric scooters in india

Ampere Magnus EX

मैग्नस EX कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु | Magnus EX Price, Features, Review
Click Here- Bike Riding Accessories

मॉडर्न लुक और फीचर्स से भरपूर यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर एडवांस टेक्‍नोलॉली वाली हैं। इको फ्रेंडली और बजट फ्रेंडली यह इ स्कूटर दिखने में काफी आकर्षक लगती है।

फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग है। दोनों ओर 130 एमएम के मैकेनिकल ड्रम ब्रेक है। डीआरएल, हेडलाइट और ब्रेक लाइट में एलईडी है।

इसमें कई सारे ख़ास फीचर्स है: डिजिटल डिस्‍प्‍ले, दो राइडिंग मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिमोट कीलेस एंट्री, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल फाइंडर, रेमुवेवल बैटरी, बड़ा स्टोरेज स्पेस जिसमें एलइडी लाइट हैं, रिमोट कंट्रोल की और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। बड़े फुट रेस्ट, ग्रैब हैंडल, लॉन्ग लेग रूम, सॉफ्ट, कंफर्टेबल और बड़ी सीट है। इसके बूटस्पेस में फुलसाइज हेलमेट आराम से आ जाएगा।

1,200 वॉट की बीएलडीसी हब मोटर और 2100 वॉट का पीक आउटपुट है। 60V, 38.25 एम्पियर अवर की लिथियम बैटरी हैं। बैटरी लगभग 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं।

इसकी लोडिंग केपिसिटी 150 किग्रा और ग्राउंड क्लीयरेंस 147 एमएम हैं। स्कूटर का वेट 82 किलोग्राम है। 121 किलोमीटर की रेंज और 53 किमी/अवर की टॉप स्‍पीड हैं। दावा है कि यह 10 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

इसकी बैटरी, चार्जर, मोटर और कंट्रोलर के पर 3 साल की वारंटी मिल जाती है। यह 3+2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी या फिर 20000 किमी तक की वारंटी के साथ आती हैं। इसकी कीमत लगभग 77,249 रूपये हैं।

Okinawa Lite Electric Scooter

ओकिनावा लाइट । Okinawa Lite
Click Here- Best Home Decoration Items कम कीमत में

यह शानदार लुक और ट्रेंडी डिजाइन वाला इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर है। यह यूजर फ्रेंडली होने के साथ पॉकेट पर ज्यादा बोझ भी नहीं डालता। 

यह देखने मे जितना खूबसूरत है उतना ही यह फीचर्स से भरपूर हैं। कलरफुल डिजिटल डिस्‍प्‍ले, पुश स्टार्ट ऑन/ऑफ बटन, कलर्ड डिजिटल मीटर, पुश टाइप पिलियन फुटरेस्ट, डिटैचेबल बैटरी, डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेड लैंप, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बैटरी लॉक, ऑटो हेंडल लॉक, रिमोट ऑन फंक्‍शन, हजार्ड फंक्‍शन, रिमोट बूट ओपनर, इनबिल्ट पिलियन राइडर फुटरेस्ट, पिलियन ग्रैब्रेल, रिमोट कंट्रोल की, स्कूटर पावर स्विच जैसे बेहतरीन फीचर्स से यह भरपूर हैं। फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्‍पेंशन और रियर में डुअल ट्यूब टेक्‍नोलॉजी के साथ डबल शॉकर दिये गये हैं।

फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। 250 वॉट की बीएलडीसी मोटर और 1.25 किलोवॉट अवर की लिथियम-आयन बैटरी हैं। इसमें एक एंटी-थेफ्ट लॉक मैकेनिज्म है, जिससे बैटरी को निकालने से पहले अनलॉक करना होता है। बैटरी लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज होती हैं।

इसकी सीट ऊंचाई 740 एमएम, लोडिंग क्षमता 150 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm, 17 लीटर का बूट स्‍पेस, 7 डिग्री की ग्रेडिबिलिटी हैं। 50 से 60 किलोमीटर/चार्ज की रेंज और 25 किमी/अवर की टॉप स्‍पीड हैं।

Scooter और बैटरी 3 साल तथा मोटर पर 3 साल या 30,000 किमी तक की वारंटी मिलती है। इसकी कीमत लगभग 66,993 हैं। इसमें रजिस्‍ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं होती।

Bounce Infinity

बाउंस इंफिनिटी ई1 कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Bounce Infinity E1 Price, Specification, Features
Click Here- Birthday Decoration Items कम कीमत में

यह एक स्मार्टेस्ट और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे बैटरी के साथ और बिना बैटरी के भी पेश किया गया है। इसमें स्वैपेबल बैटरी सिस्टम चुनने का विकल्प है।

इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं। आप इसमें कलर कस्टमाइजेशन भी करवा सकते हैं। इसमें डिजिटल डिस्प्ले दिया गया हैं। मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है।

इसमें कई नये फीचर्स जैसे सिक्स-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, ओवरवॉल्टेज/अंडर वोल्टेज प्रोटेक्शन, डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड सेंसर, एंटी थेफ्ट अलार्म, जियो-फेंसिंग, काम्‍वो ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ऑल एलईडी लाइट्स, डिस्‍क ब्रेक सेटअप, डिटैचेबल बैटरी, दो राइडिंग मोड, मोबाईल चार्जिंग पोर्ट हैं। यह एक स्मार्ट व्हीकल है इसलिए स्‍मार्टफोन पर ऐप के माध्‍यम से कई जानकारी मिल जाती है।

ip67 रेटेड बीएलडीसी हब मोटर दी गई हैं। मोटर का नॉमिनल पावर 1.5 किलोवाट और पीक पावर 2.2 किलोवाट है। 2 kwh, 48 वोल्‍ट, 39 एम्‍पियर अवर की लिथियम-आयन बैटरी हैं। बैटरी पोर्टेबल और स्वाइपेबल भी है। ऐप के माध्यम से निअरेस्ट स्वाइपिंग स्टेशन देखकर वहां जाकर बैटरी को चेंज कर सकते हैं। चार्जिंग स्टेशन पर यह 2 घंटे में और घर पर लगभग 4 से 5 घंटे में चार्ज हो जाती है।

इसका वजन लगभग 108 किलोग्राम, 12 लीटर का बूट स्पेस, लोडिंग केपेसिटी 200 किलोग्राम, 155 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, कर्ब वेट 94 किग्रा और सीट की ऊँचाई 780 मिमी है। 85 किलोमीटर की रेंज और 65 किलोमीटर / अवर की टॉप स्पीड है। जीरो से 7 सेकंड में यह 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती हैं।

इसकी बैटरी पर 3 साल या 40000 किलोमीटर तक की वारंटी है। इसकी कीमत 45,099 – 80,000 तक हैं।

Hero Optima CX ER

हीरो ऑप्टिमा CX ER | Hero Optima CX ER Electric Scooter
क्लिक करें- बच्‍चो और बड़ो दोनों के लिऐ बेस्‍ट माइंड गेम

हीरो ऑप्टिमा CX सिंगल बैटरी और CX ER डबल बैटरी के साथ पेश किया हैं। डबल बैटरी वाला इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर आकर्षक रेंज देता हैं।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, वॉक असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रिमोट कंट्रोल की, रिवर्स मोड, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, ड्रम ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलईडी हेडलैम्प, पोर्टेबल बैटरी, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे आधुनिक और शानदार फीचर्स इसमें हैं।

550 वाट की हब मोटर और 51.2 वोल्‍ट, 30 एम्पियर अवर की बैटरी हैं। बैटरी लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। स्‍कूटर में दो चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं। दोनों बैटरी बूट स्पेस में होने के कारण यहां थोड़ा स्पेस कम मिलता है। ऑप्टिमा CX के बूट में ज्यादा स्पेस मिलता है।

140mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और कर्ब वेट 82 किलोग्राम हैं। ऑप्टिमा CX का वजन 82 किलोग्राम और CX ER का वजन 93 किलोग्राम है। CX ER से 140 किमी/चार्ज की रेंज और CX से 82 किमी/चार्ज की रेंज मिल जाती हैं। दोनों की टॉप स्‍पीड 45 किमी/घंटा हैं।

स्‍कूटर और बैटरी पर तीन साल वारंटी मिल जाती हैं। ऑप्टिमा CX की कीमत 62,190 रूपये और ऑप्टिमा CX ER की कीमत 77,490 रूपये हैं।

Hero Atria LX

अटरिया एलएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Atria LX Price, Specifications, Features
Click Here- Best Quality Sunglasses low price

यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर युवा भारत को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें स्टार्ट/स्टॉप बटन, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, लो बैटरी इंडिकेटर, पिलियन ग्रैबेल, पिलियन सीट, पिलियन फुटरेस्ट, एलईडी लाइट, ड्रम ब्रेक, डिटैचेबल बैटरी, कम्‍बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, वॉक असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग है।

टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रेयर मे स्विंगआर्म के साथ हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर है। दो एलईडी हेड लैंप के साथ आती है। जो कम रोशनी में अल्ट्रा हाई विजिबिलिटी देते हैं।

250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर है। पीक आउटपुट 500 वाट है। 51.2 वोल्‍ट, 30 एंपियर अवर की लिथियम आयन बैटरी हैं। इसकी बैटरी लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

18 लीटर का बूट स्पेस, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, लोडिंग केपेसिटी 200 किलोग्राम और कर्ब वेट 69 किलोग्राम हैं। 85 किलोमीटर तक की रेंज का दावा है और 25 किलोमीटर/अवर की टॉप स्पीड है।

इसकी मोटर, बैटरी, कंट्रोलर और चार्जर पर 3 साल की वारंटी मिलती है। इसमें हमें इंश्योरेंस, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। इसकी कीमत लगभग 71,690 रूपये है।

अलग-अलग शहरों और सब्सिडी के अनुसार कीमतों में परिवर्तन होते हैं। हम यही उम्‍मीद करते है कि यह पोस्ट आपको एक बेहतर इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर चुनने में मदद करेगा।

इसी तरह की कई और जानकारी तथा इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिऐ हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्‍य ज्‍वाइन करें तथा अन्‍य सभी सोशल मीडिया में भी हमें जरूर फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *