River Indie Electric Scooter

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स । River Indie SUV of Scooters

River Indie Review in Hindi इसे स्कूटर की एसयूवी कहा जा रहा हैं। यह भारतीय कंपनी River द्वारा पूर्णत: भारतीयों द्वारा डिजाइन और भारत में ही बनाई गई हैं। आपका एक भरोसेमंद सहयोगी बनने के लिए इसे तैयार किया गया है।

इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को देखकर और इसके बारे में जानकर आप अन्‍य स्‍कूटर को लेने के बारे में शायद नहीं सोचेंगे। इसलिये संपूर्ण जानकारी के लिये पूरा जरूर पढ़े। आइये जानते है कि कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स, स्‍पेसिफिकेशन, रेंज, मोड, रंग, कलर, बैटरी, मोटर, चार्जिंग, स्‍पीड, कॉम्पेटीटर सहित सारी जानकारी।

इसका फ्रंट लुक अन्‍य स्‍कूटर से काफी अलग और युनिक हैं, जोकि सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करता हैं। इसका बैक लुक भी काफी युनिक लगता हैं। इसकी सिटिंग पोजिशन भी बहुत अच्‍छी हैं। आप आराम से बेठकर अपना सफर कर सकते हैं। यह ओला इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर और ओ‍किनावा ओखी 90 को टक्‍कर दे सकता हैं।

  • River Indie Electric Scooter
  • River Indie Electric Scooter
  • River Indie Electric Scooter
  • River Indie Electric Scooter
  • River Indie Electric Scooter
  • River Indie Electric Scooter
  • River Indie Electric Scooter

रिवर इंडी फीचर्स | River Indie Features

  • इसमें अलॉय फ्रंट फुट-पेग्स दिये गये हैं। हमने आज तक किसी भी स्कूटर पर ऐसा पहले कभी नहीं देखा। अब आप इसमें अपने पैरों को ऊपर उठाकर आसानी से सवारी कर सकते हैं। इसमें सुरक्षा या आराम का पूरा ध्‍यान रखा गया हैं। अल्ट्रा-फ्लैट फ़्लोरबेड दिया गया हैं।
  • इसमें फ्रंट में 12 लीटर का लॉक करने योग्य ग्‍लब बॉक्स दिया गया हैं। सुरक्षा के लिए क़ीमती सामान को स्टोर और लॉक करें। यह USB चार्जर के साथ हैं।
  • 43 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया हैं। यह इतना बड़ा है कि इसमे दो हेल्मेट आसानी से स्टोर किये जा सकते है।
  • इसमें आप डिटेचेबल फ्लोर केज को लगाकर आसानी से अपने सामानों को स्टोर कर उन्हें सुरक्षित रूप से एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जा सकते हैं।
  • इसमें आप पीछे की ओर एक एक्‍स्‍ट्रा बॉक्स भी लगवा सकते हैं। यह 25 लीटर का अतिरिक्त स्टोरेज प्रदान करेगा। यह हार्ड केस होने का साथ ऑल वेदर सपोर्टेड हैं।
  • आप इसके डिस्‍प्‍ले के पास अपने मोबाइल फोन को लॉक कर हमेशा कनेक्‍ट रह सकते हैं।
  • इसमें दोनों तरफ मजबूत मिश्र धातु है, जिस पर आप पैनियर बॉक्स लगाकर, इसे लोड कर या सामान रखकर लॉक कर सकते हैं। पैनियर बॉक्स की सहायता से सेकंड में आप केरिंग केपिसिटी को 40 लीटर तक बढ़ा सकते हैं।
  • मिश्र धातु क्लिप-ऑन हैंडलबार दिये गये है। यह राइडिंग के दौरान आराम की मुद्रा और बेहतर हैंडलिंग प्रदान करते हैं।
  • स्‍कूटर किल स्विच भी इसमें हैं।
  • इसमें ट्यूबलर, सेफगार्डस दिये गये हैं। यह तंग जगहों और संकरी गलियों से गुजरते समय अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं।
  • आरामदायक सवारी के लिए एर्गोनॉमिक आकार की अल्ट्रा वाइड सीट दी गई हैं।
  • 20′ का वाइउ अल्ट्रा-फ्लैट फ़्लोरबेड हैं। इसमें अधिक सामान रख सकते हैं।
  • प्रोटेक्‍टिव विंडशील्ड दी गई हैं, जोकि उन्नत वायुगतिकी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती हैं।

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें।

रिवर इंडी सस्‍पेंशन River Indie Suspension

इसमें फ्रंट में हाइड्रॉलिक डैम्पर के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन हाइड्रॉलिक डैम्पर्स के साथ कॉइल स्प्रिंग हैं। तनाव मुक्त, आरामदायक सवारी के लिए यह उपयुक्‍त है। सभी सड़क स्थितियों पर सटीक हैंडलिंग मिलती हैं।

डुअल साइडेड एल्यूमीनियम अलॉय के स्विंग आर्म हैं।

रिवर इंडी टायर River Indie Tire

14” के अलॉय व्‍हील और ट्यूबलेस टायर हैं। टायर 120 एमएम के हैं। गड्ढों सहित हर सड़क पर सफर को आरामदायक बनायें।

रिवर इंडी ब्रेक River Indie Brake

डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम हैं।

फ्रंट में हाइड्रोलिक ट्रिपल-पिस्टन डिस्क ब्रेक और रियर में हाइड्रोलिक सिंगल-पिस्टन डिस्क ब्रेक हैं।

फ्रंट डिस्क साइज 240 एमएम और रियर डिस्क साइज 200 एमएम हैं।

रिवर इंडी लाइट River Indie Light

बेहतर सुरक्षा के लिए अलग लुक और बेहतर ब्राइटनेस हैं। डीआरएल के साथ डुअल हेडलेंप मिलते हैं।

पोज़िशन लैंप के साथ एलईडी हेडलाइट ट्विन बीम, एलईडी टेल लाइट फ्रॉस्टेड-ट्यूब सिग्नेचर, एलईडी इंडिकेटर, हैज़र्ड लाइट, बूट लाइट, फ्रॉस्टेड-ट्यूब टेललाइट हैं। टेललेम्‍प का लुक भी युनिक और शानदार हैं।

रिवर इंडी कलर River Indie Color

यह तीन आकर्षक डुअल टोन कलर में आती है:

मॉनसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो।

रिवर इंडी डिस्‍प्‍ले River Indie Display

इसमें 6 इंच का एन्हांस्ड ब्लैक नेमैटिक डिस्प्ले दिया गया हैं। इसका लुक बहुत ही शानदार हैं। इसमें स्‍पीडोमीटर, बैटरी परसेंट, मोड जैसी आपके काम की सारी जरूरी जानकारी देखने को मिल जाती हैं। स्‍कूटर में कोई प्रॉबलम आती है तो इसकी वार्निेंग हमें डिस्‍प्‍ले में दिख जाती हैं।

रिवर इंडी मोटर River Indie Motor

यह मिड-ड्राइव पीएमएसएम इलेक्‍ट्रिक मोटर के साथ आती है जोकि 6.7 kW (9 BHP) का पीक पावरजनरेट करती है। इसका मैक्स टॉर्क 26 एनएम हैं। कंपाउंड बेल्ट ड्राइव ट्रांसमिशन हैं। इसकी आईपी रेटिंग IP67 हैं।

वाटर-प्रूफ और डस्ट-प्रूफ बैटरी, मोटर और कंट्रोलर के साथ आत्मविश्वास के साथ हर मौसम में निश्‍चिंत होकर सवारी करें।

रिवर इंडी बैटरी River Indie Battery

इसमें 4 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई हैं। इसकी आईपी रेटिंग IP67 हैं। जिससे यह पानी और धूल प्रतिरोध हैं।

रिवर इंडी चार्जिंग River Indie Charging

यह 0 से 80% लगभग 5 घंटे में चार्ज हो जाती हैं। यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती हैं। इसमें फ्रंट साइड में काफी यूनिक और प्रीमियम फील देने वाला चार्जिंग पॉइंट दिया गया हैं।

रिवर इंडी सुरक्षा । River Indie Safety

सुरक्षा की दृष्टि से इसमें कई फीचर्स दिये गये हैं जैसे साइड स्टैंड लगे होने पर मोटर कट-ऑफ हो जाती है, जिससे स्‍कूटर आगे नहीं बढ़ेगा। सेफगार्डस, IP67 मोटर, IP67 कंट्रोलर, आगे तथा पीछे दोनों ओर एल्युमीनियम अलॉय फुट-पेग, यूएसबी पोर्ट (हैंडलबार, ग्लोवबॉक्स), रिवर्स पार्किंग असिस्ट और सेंटर स्टैंड हैं।

रिवर इंडी मोड River Indie Mode

इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिये गये है: इको मोड, राइड मोड एंड रश मोड।

रिवर इंडी रेंज River Indie Range

एक बार फुल चार्जिंग करने पर इसकी ट्रू रेंज 120 किमी की हैं।

रिवर इंडी स्‍पीड River Indie Speed

इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा की हैं। यह 0 से 40 किमी/आवर की स्‍पीड मात्र 3.9 सेकंड में पकड़ लेती हैं।

चलते-फिरते आसान पहुंच के साथ ओपन स्टोरेज इसमें मिलता हैं। इसमें आप अधिक चीजें एक बार में ले जा सकते हैं और हर दिन अधिक काम कर सकते हैं।

रिवर इंडी स्‍पेसिफिकेशन । River Indie Specification

  • ग्लोवबॉक्स 12L
  • अंडरसीट स्टोरेज 43L
  • ग्रेडेबिलिटी 18 डिग्री
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी
  • एसेसरी माउंट (ग्रैब रेल, हैंडलबार)
  • पन्नीर स्टे (दोनों साइड)
  • बैग हुक
  • 20” चौड़ा अल्ट्रा-फ्लैट फ्लोरबेड
  • व्हीलबेस 1365 एमएम
  • सीट हाइट 770 एमएम
  • फ़्लोरबोर्ड साइज (डाइगोनली) 20″
  • वाटर वेड 300 एमएम

सुरक्षा और स्थायित्व के लिए कठोर मौसम की स्थिति में 1,00,000 किमी तक परीक्षण किया गया और जारी है।

रिवर इंडी वारंटी River Indie Warranty

इसमें 5 साल की वारंटी मिल जाती हैं। वारंटी जो आपकी चिंता मुक्त राइड को कवर करती है और डिलीवर करती है।

वाहन पर 5 वर्ष / 50000 किमी और बैटरी पर 5 साल / 50000 किमी तक की वारंटी मिल जाती हैं।

रिवर इंडी कीमत River Indie Price

इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1,25,000/- रुपये से शुरू होती है। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं।

रिवर इंडी बुकिंग और डिलीवरी । River Indie Booking and Delivery

इसकी बुकिंग शुरू है और कंपनी का कहना है कि डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *