PURE EV Etryst 350 Electric bike

PURE EV Etryst 350 कीमत, रिव्‍यु, माइलेज, फीचर्स

Electric Vehicle की बढ़ती मांग को देखते हुऐ कई कंपनियां अपनी इलेक्‍ट्रिक गाडि़यां लांच कर रही हैं। Pure EV कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Etryst 350 Electric Bike लांच की है। इसे देखने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक की तरह नहीं लगती है, यह एक नॉर्मल बाइक की तरह ही लगती है। यह एक गुड लुकिंग इलेक्‍ट्रिक मोटर साइकल है, स्टाइलिश लगती है। इसे चलाने पर आपको एक अलग ही अहसास समझ में आता है। आइये जानते है Etryst 350 Electric Bike की कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स, रेंज, मोड, मोटर, बैटरी, स्‍पेसिफिकेशन, माइलेज, कलरे, इमेज, टॉप स्‍पीड, चार्जिंग आदि के बारे में सारी जानकारी।

वर्तमान में, प्‍योर ईवी के EPluto 7G, EPluto, और ETrance neo जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद है।

  • PURE EV Etryst 350 Electric bike
  • PURE EV Etryst 350 Electric bike
  • PURE EV Etryst 350 Electric bike
  • PURE EV Etryst 350 Electric bike
  • PURE EV Etryst 350 Electric bike
  • PURE EV Etryst 350 Electric bike
  • PURE EV Etryst 350 Electric bike
  • PURE EV Etryst 350 Electric bike

Etryst 350 Features

Etryst 350 Electric Bike में कई ऐसे बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स है जिन्‍हे जानने के बाद आप इसे लेने का सोचने लग जाऐंगे। इसमें सेंट्रल लॉकिंग, पेसेंजर फुटरेस्‍ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ट्यूबलेस टायर, स्टार्ट/स्टॉप बटन, पिलियन फुटरेस्ट, मोटर किलस्विच, पास लाइट, तीन राइड मोड, पोर्टेबल चार्जर, डिस्क ब्रेक, हाइड्रोलिक सस्पेंशन, रिमोट स्टार्ट, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स हैं। इस Best Electric Bike की पावर डिलीवरी अच्छी है साथ ही हैंडलिंग भी अच्छी है।

ये तो कुछ भी नहीं इसकी आगे की जानकारी भी आपको हैरान कर देगी, इसलिऐ आगे पूरा जरूर पढ़े।

साथ ही इसी तरह की खास जानकारी व आपकी बात हम तक पहुंचाने के लिऐ हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्‍य ज्‍वाइन करें।

Etryst 350 Electric Bike में ऑन / ऑफ की बटन दी गई हैं। हैंडल के राइट और लेफ्ट दोनों ओर हॉर्न की बटन मिल जाती है। इसकी सीट काफी लंबी और सॉफ्ट हैं। पिलियन के लिए ग्रेप हैंडल दिए गए हैं। पासिंग का स्विच है। इसकी चाबी के साथ रिमोट कंट्रोल मिल जाता है: इसमें लॉक बटन, अनलॉक बटन और अलार्म बटन भी है। यह पार्किंग में आपकी बाइक ढ़ूंढ़ने में मदद करता हैं।

Etryst 350 Suspension, Tire,  Brake

Etryst 350 Electric Bike में फ्रंट और रेयर दोनों में हाइड्रोलिक डुअल सस्‍पेंशन हैं। 2.75-18 का फ्रंट टायर साइज व 3.00-17 का रेयर टायर साइज हैं। ट्यूबलेस टायर दिऐ गऐ हैं। फ्रंट व्‍हील साइज 457.2 एमएम और रेयर व्‍हील साइज 431.8 एमएम हैं। 5 स्पोक्स के एलॉय व्हील है जो कि अच्छे दिखते हैं। फ्रंट में 34 psi और रियर में 33 psi का टायर प्रेशर होना चाहिऐ। ब्रेकिंग की बात करें तोEtryst 350 में आगे और पीछे दोनों ओर 220mm के डिस्क ब्रेक हैं। जिसकी वजह से ब्रेकिंग काफी इंप्रेसिव होती है।

इस Electric Bike के हेड लाइट, टेल लाइट, टर्न सिगनल लेम्‍प, डीआरएल सभी में एलईडी लाईट का सेट अप मिल जाता हैं। इसका हेड लैंप काफी अट्रैक्टिव लगता है। 3D स्टाइल में बाइक का नाम Etryst ईट्रस्ट लिखा गया है। इसी के नीचे डीआरएल दिए गए हैं। जो इस बाइक को एक अलग पहचान देते हैं।

Etryst 350 Color

Etryst 350 Electric Bike तीन कलर ऑप्‍शन मे उपलब्‍ध हैं: सी ब्‍लू, पंच ब्‍लेक और टेन रेड।

Etryst 350 Display

Etryst 350 Electric Bike में 7 इंच का एडवांस्‍ड कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। सभी बेसिक इनफार्मेशन डिस्‍पले में मिल जाती है। इसमें बैटरी लेवल दिखता है, जोकि एक इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। साथ ही साथ स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, मोड, ट्रिप, आदि महत्वपूर्ण जानकारी इसमें मिल जाती है। इंडिकेटर और हेड लाइट के इंडिकेशन भी मिल जाते हैं। स्पीडोमीटर का केलिब्रेशन सही है, इसमें रियल स्पीड दिखाई देती है।

इस इलेक्‍ट्रिक बाइक में दो Safety Features दिए गए हैं: इंजन ऑफ स्विच या मोटर किल स्विच तथा पार्किंग स्विच।

Etryst 350 Motor

Etryst 350 Electric Bike में 4 किलोवॉट की पीक तथा 3.0 किलोवॉट की नॉमिनल बीएलडीसी हब मोटर दी गई हैं। मोटर व्‍हील पर माउंटेड है, अर्थात् यह हब माउंटेड मोटर है। 72 वोल्‍ट 4 किलोवाट का वेक्‍टर लूप्‍ड कंट्रोलर दिया गया हैं। 60 न्यूटन मीटर का टॉर्क है, जोकि अच्‍छा हैं। मोटर का आउटपुट काफी अच्छा है।

Etryst 350 Battery

Etryst 350 Electric Bike में 3.5 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी आती है। जहां पेट्रोल बाइक्स में यूजव्‍ली इंजन होता है, वहीं पर बैटरी लगी हुई है। बैटरी पूरी तरीके से कवर्ड मेटल केसिंग के अंदर है और वाटर प्रूफ है। बरसात में भी आप इसे आराम से चला सकते हैं। इसकी कूलिंग के लिए फिंस दिए गए हैं, जिससे हवा अंदर जाती है और बैटरी कूल होती है।

क्लिक करें- GPS ट्रेकर आपके पालतु के लिऐ खासकर

Etryst 350 Charging

Etryst 350 Electric Bike के साथ 84 वोल्‍ट 8 एम्‍पियर का CC-CV पोर्टेबल चार्जर आता हैं। इसकी बैटरी लगभग 6 घंटे मे फुल चार्ज हो जाती हैं। पेट्रोल बाइक में जहां से पेट्रोल भरवाते है, वही पर ही बैटरी चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है।

Etryst 350 Mode

Etryst 350 Electric Bike में तीन मोड़ दिए गए हैं:

  • फर्स्ट मोड: ड्राइव मोड (60 किलोमीटर की टॉप स्पीड)
  • सेकंड मोड: क्रॉसओवर ड्राइव मोड (75 किलोमीटर की टॉप स्पीड)
  • थर्ड मोड: थ्रिल मोड (85 किलोमीटर की टॉप स्पीड)

इसमें रिवर्स मोड नहीं दिया गया है। यह बाइक ज्यादा हैवी नहीं है, इसलिए पीछे करने में इतनी समस्या नहीं होती हैं।

Etryst 350 Range

कंपनी के अनुसार Etryst 350 Electric Bike में 90 से 140 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती हैं।

थर्ड मोड पर 90 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। सेकंड मोड पर 110 से 120 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। फर्स्ट मोड पर 140 किलोमीटर तक की रेंज भी मिल सकती है। यह आपकी राइडिंग कंडीशन के साथ बहुत से फेक्‍टर पर डिपेंड करता है।

अन्‍य पढ़े-

Etryst 350 Speed

इसे सेगमेंट में सबसे तेज बताया गया हैं। Etryst 350 Electric Bike की टॉप स्‍पीड 85 KMPH हैं। ड्राइव मोड में 60 किलोमीटर/अवर, क्रॉसओवर मोड में 75 किलोमीटर/अवर तथा थ्रिल मोड पर 85 किलोमीटर/अवर की स्‍पीड हैं। यह एक क्विक बाइक है।

  • 4.4 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर/अवर की स्‍पीड
  • 7.4 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर/अवर की स्‍पीड
  • 11.6 सेकंड में जीरो से 75 किलोमीटर/अवर की स्‍पीड पकड़ लेती हैं।

इसमें 16 डिग्री की ग्रेडिबिलिटी, 180 एमएम का ग्राउंड क्‍लीयरेंस, 1375 एमएम का व्‍हीलबेस, 120 किग्रा कर्ब वेट तथा इसकी ओवर ऑल लेंथ 2040 एमएम हैं। 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता है। साइड स्टैंड के साथ सेंटर स्टैंड भी दिया गया है।

इसकी सीट हाइट 770 एमएम की है जो कि थोड़ी कम लगती है पर इतनी समस्या इसमें नहीं होती। यह भारी बाइक नहीं है, इसका वजन 120 किलोग्राम है। दोनों ब्रेक हैंडल में है, पेट्रोल बाइक की तरह पैर से ब्रेक लगाने का सिस्टम नहीं है। शॉर्ट राइडर के लिए भी यह बेस्‍ट इलेक्‍ट्रिक बाइक है, क्योंकि इसकी हाईट इतनी ज्यादा नहीं है। कंफर्ट अच्छा मिलता है, आप इससे लंबे समय तक चला सकते हैं।

Etryst 350 Warranty

Etryst 350 Electric Bike की बैटरी पर 5 साल या फिर 50000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है। दोनों में से जो भी पहले हो।

Etryst 350 Price

Etryst 350 Electric Bike का एक्स शोरूम प्राइस लगभग 155000 रूपये है। विभिन्न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतो में परिवर्तन होते हैं।

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *