ईट्रांस नियो कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स | ETrance Neo Price, Specifications, Features

ईट्रांस नियो कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स | ETrance Neo Price, Specifications, Features

भारतीय सड़क स्थितियों के लिए अनुकूल ETRANCE NEO, PURE EV का इलेक्‍ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एरोडायनामिक डिज़ाइन और अट्रेक्‍टिव लुक के साथ आती हैं। पेट्रोल पर होने वाले खर्चे को बचाने के साथ यह हमारे दैनिक आवागमन को आसान बना देती है। इसके उच्च प्रदर्शन और लंबे समय तक चलने वाली लिथियम बैटरी के साथ, हैवी वेट लोडिंग कैपिसिटी और इसकी रेंज, से चिंता मुक्त होकर आप आरामदायक सवारी कर सकते हैं। जानते है PURE EV ETrance Neo की कीमत, फीचर्स, स्‍पेसीफिकेशन, रेंज, स्‍पीड, मोटर, बैटरी आदि के बारे में सारी जानकारी।

ईट्रांस नियो कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स | ETrance Neo Price, Specifications, Features

ईट्रांस नियो फीचर्स | ETrance Neo Features

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं। इसमें चार इंच का एलसीडी डिस्प्ले, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी हेडलाइट, स्मार्ट लॉक, पार्किंग असिस्ट, एंटी थेफ्ट सिस्टम, स्टार्ट / स्टॉप बटन, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और लो बैटरी इंडिकेशन जैसे कई फीचर्स है।

सस्पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिए गए हैं। रियर मे एडजेस्टेबल डुअल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। आप सिंगल सीट हो तो इसे एडजेस्ट करके चला सकते हो और यदि आप डबल सीट हो तो भी आप इसे एडजेस्ट करके चला सकते हो। स्टाइलिश अलाय व्हील रिम के साथ इसमें 10 इंच के ट्यूबलेस टायर आते है। फ्रंटव्हील का साइज 90/100-10 और रियर व्हील का साइज 3.00-10 का हैं।

गाडि़यों की केयर के लिये खास- देखें

इसमें 180mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है, जोकि ऑयल ऑपरेटेड है। जिसके कारण इसमें एफर्टलेस ब्रेक लगते हैं। रेयर में ड्रम ब्रेक दिये गये है जो कि केबल ऑपरेटेड है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का सिस्टम भी दिया गया है। ईट्रांस नियो इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। फ्रंट ब्रेक साइज 200 एमएम और रियर ब्रेक साइज 135 एमएम हैं।

इसमें हेडलाइट एलईडी है। इसका ब्रेक लाइट एलईडी लाइट है। इंडिकेटर की लाइट रेगुलर लाइट है। इसमें पार्किंग लाइट और इंडिकेटर बॉडी में ही दिए गए हैं। इसका हेडलाइट हैंडल में दिया गया है। हैंडल में ही पार्किंग असिस्‍ट मोड का स्विच दिया गया है।

ईट्रांस नियो मोड | ETrance Neo Mode

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में तीन मोड है। फर्स्ट मोड पर लगभग 40 किलोमीटर की स्पीड मिलती है। सेकंड मोड पर लगभग 55 किलोमीटर की स्पीड मिलती है। थर्ड मोड पर लगभग 65 किलोमीटर की स्पीड मिल जाती है।

ईट्रांस नियो डिस्पले | ETrance Neo Display

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में पांच इंच का एलइडी डिजिटल डिस्‍प्‍ले दिया गया हैं। इसमें ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस, मोड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

ईट्रांस नियो कलर | ETrance Neo Color

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर आठ आकर्षक कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है- व्हाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रे, ओरेंज, पीला और सिल्वर।

ईट्रांस नियो रिमोट | ETrance Neo Remote

प्योर प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के साथ रिमोट कंट्रोल की (चाबी) मिल जाती है। जैसा कि फोर व्हीलर में मिलती है। स्मार्ट लॉक स्विच, अनलॉक स्विच, स्कूटर को स्टार्ट करने का स्विच इसमें हैं। जिसे दो बार प्रेस करने पर स्कूटर ऑन हो जाती है।

इसके मिडिल एरिया में बैग को हैंग करने के लिए हुक दिया गया है। साथ ही सामान रखने के लिए थोड़ा स्पेस यही पर दिया गया है। मिडिल एरिया में ही गाड़ी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। 170mm का इसका ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसकी सीट काफी लंबी और सॉफ्ट है।

शानदार क्‍वालिटी के साथ

ईट्रांस नियो बूटस्पेस | ETrance Neo Bootspace

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर का बूट स्पेस 20 लीटर का है। चार्जर, टूल किट, इमरजेंसी मेडिकल किट इसके साथ मिलती है। यहां पर ही इसमें एक एमसीबी स्विच दी गई है। यदि गाड़ी में कोई प्रॉब्लम होती है तो यह गाड़ी को प्रोटेक्ट करती है। बूट स्पेस में ही इसकी बैटरी दी गई है।

ईट्रांस नियो बैटरी | ETrance Neo Battery

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 60 वोल्‍ट 2.5 किलो वॉट अवर की बैटरी आती है। यह लिथियम आयन की बैटरी हैं। यह मेड इन इंडिया है। इसका वजन 17 किलोग्राम है। इसकी बॉडी मेटल की है। बैटरी को उठाने के लिए इसमें हैंडल दिया गया है। ईट्रांस नियो में आने वाली बैटरी डिटेचेबल है। जिसका अर्थ है कि आप बैटरी को निकालकर चार्ज कर सकते है।

ईट्रांस नियो चार्जर | ETrance Neo Charger

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर का चार्जर काफी लाइट वेटेड है। इसका आउटपुट वोल्‍टेज 67.2 वोल्ट है और आउटपुट करंट 10 एंपियर है। 10 एंपियर होने के कारण यह बैटरी को लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। चार्जर में दिए इंडिकेटर पॉइंट से हम बैटरी के चार्जिंग स्टेटस को जान सकते हैं।

ईट्रांस नियो मोटर | ETrance Neo Motor

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 1.5 किलो वाट की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है। इसका पीक आउटपुट 2.2 किलो वाट है। जो इस ई-स्कूटर को पावर देने में मदद करता है। इसका मैक्सीमम टॉर्क 30 न्‍यूटन मीटर है। इसे व्‍हील में ही दिया गया है। यह काफी कॉम्‍पैक्ट और वाटरप्रूफ है।

ईट्रांस नियो रेंज | ETrance Neo Range

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर इको मोड़ पर 120 किलोमीटर तक की रेंज देती है। 90 से 120 किलोमीटर तक की इसकी रेंज हैं। यह विभिन्न भार, टायर के दबाव, सड़क की स्थिति, तापमान, हवा की गति, परिचालन व्यवहार और अन्य कारकों से प्रभावित होती है।

ईट्रांस नियो स्पीड | ETrance Neo Speed

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा का दावा कंपनी द्वारा किया गया हैं। इस स्कूटर की सबसे खास बात इसकी स्पीड है। यह इलेक्‍ट्रिक स्कूटर सिर्फ पांच सेकंड में 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है।

चमकाये अपने हर वाहन को- देखें

ईट्रांस नियो वारंटी | ETrance Neo Warranty

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की बैटरी पर 3 साल या 40000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है। इसके मोटर, चार्जर और कंट्रोलर के ऊपर 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

पैसेंजर फुटरेस्ट, साइड स्टैंड और मैन स्टैंड भी इसमें दिया गया है। स्कूटर का वजन लगभग 86 किलोग्राम हैं। यह 150 किलोग्राम तक का वजन ले पाती है। इसका सस्पेंशन सॉफ्ट है और ब्रेकिंग भी अच्‍छी है। इसकी ग्रेडिबिलिटी 12 डिग्री है।

ईट्रांस नियो कीमत | ETrance Neo Price

प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की कीमत 83,999 रूपये है। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतो में परिवर्तन होते हैं। इस स्‍कूटर में हमें लाइसेंस, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है।

ईट्रांस नियो बुकिंग | ETrance Neo Booking

अगर आप प्योर ईवीईट्रांस नियो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर  को खरीदना चाहते हो, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हो, या फिर अपने नजदीकी प्योर ईवी डीलरशिप पर जाकर इसे खरीद सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *