पेट्रोल की सम्सया से छुटकारा पाने के लिऐ लोग इलेक्ट्रिक गाडि़यों को अपना रहे हैं। जैसा कि आप जानते है कि Electric Vehicle का ज़माना आ गया हैं। काफी तेजी से इस दिशा में विस्तार हो रहा है। मार्केट में कम बजट से लेकर हाई रेंज तक के इलेक्ट्रिक व्हीकल मिलने लगे हैं। इसी क्रम में iVOOMi एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना नया आईवूमी एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया हैं। हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के साथ इसका डिजाइन पारंपरिक और ड्राइविंग कंफर्ट हैं। iVOOMi का इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi S1 कीमत में कम, आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज के लिए लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। आइये जानते है Ivoomi s1 Electric Scooter की कीमत, रिव्यु, फीचर्स, बैटरी, रेंज, मोड, माइलेज, मोटर, स्पेसिफिकेशन, कलर, इमेज, चार्जिंग आदि के बारे में सारी जानकारी।
Table of Contents
आईवूमी एस1 फीचर्स | Ivoomi s1 Features
Ivoomi s1 Electric Scooter में आने वाले फीचर्स इस रेंज में इसे बेस्ट बनाते हैं। इसमें फाइंड माई व्हीकल, पार्किंग असिस्ट, बिल्ड क्वालिटी, रिवर्स गियर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, कीलेस ऑपरेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग स्विच, डिजिटल डिस्प्ले, रिमूवेबल बैटरी, स्वैपेबल बैटरी और रिवर्स असिस्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। इसका साइड लुक काफी स्टाइलिश है। साथ इसकी सेटिंग पोजीशन काफी कंफर्टेबल है। टर्न करते समय भी हैंडल से आपके पैर टच नहीं होते हैं।
इतनी खासियत को जानने के बाद आप आगे पूरी जानकारी लिऐ बिना रह नहीं पायेंगे। इतना ही नहीं इसमें रिमोट कंट्रोल की (चाबी) मिलती है जिसमें लॉक बटन, अनलॉक बटन और अलार्म बटन भी है।
ऐसी ही खास जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य ज्वाइन करें।
सस्पेंशन, ब्रेक, लाइट | Suspension, Brake, Light
Ivoomi s1 Electric Scooter में एडजस्टेबल सस्पेंशन दिऐ गऐ हैं। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेन्शन और रियर में स्प्रिंग लोडेड टेलीस्कोपिक सस्पेन्शन दिऐ गऐ हैं। ब्रेकिंग की बात करे तो फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। Ivoomi s1 के फ्रंट टायर का साइज 90/100-10 और रियर टायर का साइज 90/100-10 हैं। फ्रंट व्हील साइज 254mm और रियर व्हील साइज 254mm हैं। अलॉय व्हील दिये गये हैं।
Ivoomi s1 में हेडलाइट बॉडी में दिया गया है। एलईडी हेडलाइट दिया गया है। हेडलैम्प बेहतर कैलिब्रेशन के साथ काम करता है, खासकर हाई-बीम पर। हेंडलबार में डीआरएल दिए गए हैं इसी में टर्न इंडिकेटर भी लगे हुए हैं, जिसमें एलईडी का उपयोग किया गया है। पीछे की तरफ एक बड़ा टेल-लैंप है, जो इंटीग्रेटेड टर्न-इंडिकेटर से घिरा हुआ है। हालांकि रियर पर लाइटिंग सेटअप में एलईडी के बजाय रेग्यूलर बल्ब मिलते हैं। इसकी प्रोफाईल शार्प है। यह एक अच्छा दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
आईवूमी एस1 कलर | Ivoomi s1 Color
Ivoomi s1 Electric Scooter वर्तमान में चार रंगों में उपलब्ध है: व्हाईट, रेड, ग्रे और ब्लू। इसमें टू टोन कलर कॉन्बिनेशन काफी अच्छा लगता है।
इसमें दिये गये मिरर का डिजाइन काफी अच्छा है। ग्रैब रेल भी दिया गया है, जोकि पिलियन के पकड़ने में काफी मददगार होता है। पिलियन के लिए बैकरेस्ट भी दिया गया है। फ्रंट में सामान रखने के लिए ग्लव बॉक्स या स्पेस दिया गया है। यहीं पर मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। जिसकी सहायता से आप चलते हुऐ ही अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हो। यही पर एक ओपन हुक दिया गया है, जिसमें आप बैग या अन्य सामान को टांग सकते हैं। मिडिल एरिया में सीट के नीचे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
आईवूमी एस1 डिस्प्ले | Ivoomi s1 Display
Ivoomi s1 Electric Scooter में डिजिटल डिस्पले मिल जाता है। जिसमें स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस, ऑडोमीटर, राइटिंग मोड और लाइटिंग के सभी इंडिकेशन जैसी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती हैं। इसके स्पीडोमीटर का कैलिब्रेशन अच्छा है।
आईवूमी एस1 मोटर | Ivoomi s1 Motor
Ivoomi s1 Electric Scooter में 1800 वाट की हब मोटर का उपयोग किया गया हैं।
आईवूमी एस1 बैटरी | Ivoomi s1 Battery
Ivoomi s1 Electric Scooter में 60V, 2.0Kwh की एक्टिव बैलेंसिंग वाली लीथियम आयन बैटरी दी गई हैं। इसमें यह अच्छी बात है कि इसके साथ स्वैपेबल और रिमूवेवल बैटरी आती हैं। इससे यह फायदा होगा कि यदि आपके पार्किंग स्थल में कोई चार्जिंग सॉकेट उपलब्ध नहीं है तब आप इसे आसानी से निकालकर अपने घर ले जाकर या अपनी सुविधानुसार कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। बूट स्पेस में बैटरी दी गई है। बूटस्रूपेस में सेफ्टी के लिए एक एमसीबी स्विच दी गई है। बैटरी को निकालने से पहले इसे बंद कर लेना चाहिऐ।
इसकी बैटरी 3 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती हैं। यह बिल्ट-इन सर्ज प्रोटेक्शन, मेड इन इंडिया, आग प्रतिरोधी बैटरी हैं। Ivoomi s1 की बैटरी लगभग 4 घंटे में जीरो से 100% चार्ज हो जाती हैं। इसके साथ 67V का चार्जर आता हैं।
आईवूमी एस1 मोड | Ivoomi s1 Mode
Ivoomi s1 Electric Scooter में तीन ड्राइविंग मोड मिलते है: इको मोड, सिटी मोड और टर्बो मोड। पार्किंग स्विच और रिवर्स मोड भी है।
आईवूमी एस1 रेंज | Ivoomi s1 Range
Ivoomi s1 Electric Scooter से 240 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिल जाती हैं। इससे आप आसानी और आराम के साथ लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं। डेली राइडिंग आसान हो जाती है। यह रेंज विभिन्न राइडिंग कंडीशन पर निर्भर करती हैं।
अन्य पढ़े-
- BattRE Storie Electric Scooter की कीमत, रिव्यु, फीचर्स
- Hero Optima CX ER डबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर रिव्यू
- Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रिव्यु, फीचर्स
- एलोवेरा के फायदे व नुकसान
आईवूमी एस1 स्पीड | Ivoomi s1 Speed
Ivoomi s1 Electric Scooter की टॉप स्पीड लगभग 50 से 53 किमी/घंटा हैं। यह 3.5 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड लेती हैं। इसकी टॉप स्पीड ईको मोड में 38 किमी प्रति घंटे, सिटी मोड में 46 किमी प्रति घंटे और टर्बो मोड में अधिकतम 53 किमी प्रति घंटे की है। यह आदर्श सवारी की स्थिति में होती हैं।
इसका कंफर्ट काफी अच्छा है। डेली राइड या सिटी राइड के लिए यह बहुत अच्छी स्कूटर है।
Ivoomi s1 Electric Scooter की हाई लोडिंग क्षमता, पर्याप्त बूट स्पेस, कम्फर्टेबल हाइट, कर्ब वेट 80 किग्रा, डाइमेंशन 1790X650X1110, व्हील बेस 1310mm, सीट हाइट 765mm, सीट लेंथ 640mm, 2 पर्सन की कैरिंग कैपेसिटी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm और ग्रेडिबिलिटी 14º हैं। सीट की कुशनिंग भी अच्छी है। रेयर लुक भी काफी डीसेंट और स्टाइलिश है। एक हल्की स्कूटर है और बिना बैटरी के इसका वजन 78 किलोग्राम है।
आईवूमी एस1 वारंटी | Ivoomi s1 Warranty
Ivoomi s1 Electric Scooter की बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिल जाती हैं।
आईवूमी एस1 कीमत | Ivoomi s1 Price
Ivoomi s1 Electric Scooter की कीमत लगभग 69,999 रूपये से शुरू होती हैं। विभिन्न शहरो और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं।
अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य ज्वाइन करें। अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से बताये।