इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी की देखभाल कैसे करें । How to Take Care of Electric Vehicle and Battery

इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी की देखभाल कैसे करें । How to Take Care of Electric Vehicle and Battery

Smart Ways to Protect Your Electric scooter and Battery

यदि आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते है या आप इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल लेने का सोच रहे है तो यह जानकारी आपके लिऐ बहुत काम की होने वाली हैं। ईवी में आग लगने जैसी घटनाये सामने आ चुकी है। कई लोग इसके बाद ईवी लने से डर रहे हैं, परंतु ऐसा नहीं है ईवी भी पूरी तरह से सुरक्षित है। आपकी इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल और बैटरी की सुरक्षा के लिऐ यहां हम कुछ ऐसे खास टिप्‍स बता रहे है, जिन्‍हे अपनाकर आप अपनी इलेक्‍ट्रिक गाड़ी का ख्‍याल अच्‍छी तरह से रख सकते हैं। इसलिऐ आप यह पूरी जानकारी ध्‍यान पूर्वक प‍ढ़े। How to Take Care of Electric Vehicle and Battery

इसी तरह की कई और खास जानकारियों से हरपल अपडेट रहने के लिऐ हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्‍य ज्‍वाइन करें।

How to Extend Electric Scooter Battery Life

आइऐ जानते है कौन से है वो खास टिप्स जिनके जरिए आप अपने इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल का ध्यान रख सकते हैं-

इलेक्‍ट्रिक गाडि़यो में बैटरी महत्वपूर्ण घटकों में से एक हैं। इसलिऐ बैटरी की ख्‍याल रखना बेहद जरूरी है। सबसे ज्‍यादा गलतियां तब होती है जब हमें किसी चीज का सही उपयोग कैसे किया जाऐ, यह पता न हो तो। आपको यहां हम इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल की सुरक्षा के साथ बैटरी की सुरक्षा कैसे करे यह भी बताने वाले हैं। आपके इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल और बैटरी की ज्‍यादा लाइफ के लिऐ कुछ खास टिप्‍स

Electric Vehicle में आग लगने से कैसे बचाऐ । EV Care Tips

  • बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज न होने दे और बैटरी को ओवर चार्ज होने से बचायें। बैटरी को पूरी रात चार्जिंग पर नहीं छोड़े। जब तक आप जाग रहे हैं तब तक चार्ज करें। सोते वक्त चार्जिंग बंद कर देना चाहिऐ। यदि आपके पास ऑटो कट चार्जर नहीं है तो इस बात का ध्‍यान विशेषकर रखें।
  • बैटरी को ड्राई और कूल वातावरण में चार्ज करें। बैटरी को हमेशा सूखी जगह और अच्छी तरह से हवादार जगह पर चार्ज करें। इसे ज्यादा तापमान से भी दूर रखने की कोशिश करें।
  • इस्तेमाल के तुरंत बाद बैटरी को चार्ज नहीं करना चाहिऐ। गाडी़ चलने से वह गर्म हो जाती है तुरंत चार्ज पर लगान पर वह और ज्यादा गर्मी पैदा करेगा। जिससे बैटरी खराब हो सकती है। चार्जिंग से पहले स्कूटर का ठंडा होना जरूरी है। कुछ देर रूक कर चार्ज करिऐ।
  • चार्जिंग के तुरंत बाद इलेक्ट्रिक गाड़ी को नहीं चलाना चाहिए क्योंकि चार्जिंग में बैटरी गर्म हो जाती है। यदि आप उसे तुरंत चलाएंगे तो वह और गर्म होगी, इसीलिए 10 से 15 मिनट रूककर थोड़ा ठंडा होने के बाद ही चलाएं।
  • गाड़ी की बैटरी को घर में ऐसी जगह पर चार्ज करें जो आउटर एरिया हो। इसे कपड़े या लकड़ी के सरफेस पर नहीं रखना चाहिऐ।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि बैटरी में कभी पानी न लगे वह हमेशा सूखी रहे। यदि पानी में भीग जाए तो अच्‍छी तरह से सूखने और साफ करने के बाद ही उसे चार्जिंग पर लगाएं।

क्लिक करें- Semi-Automatic Bike Body CoverSemi-Automatic Bike Body Cover

  • बैटरी को बार-बार चार्ज ना करें इससे बैटरी का चार्जिंग साइकिल कम होता है। जब लगभग 80 परसेंट बैटरी डिस्चार्ज हो जाए, तब चार्ज करना ठीक होता है।
  • गाड़ी को हमेशा ऐसे स्‍थान पर पार्क करने की कोशिश करें जिससे सीधी धूप न पड़े और बारिश से भी बच जायें।
  • बाजार में कई तरह के लोकल चार्जर मिल जाते हैं। याद रखिऐ चार्जिंग के लिऐ कभी भी लोकल चार्जर का इस्तेमाल न करें, इससे बैटरी खराब हो सकती है। उसकी लाइफ कम हो सकती हैं। अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करने के लिऐ हमेशा ऑरिजनल चार्जर का ही इस्तमाल करें। जो आपके वाहन के साथ आया हो उसी से चार्ज करना सही होता हैं।
  • आपके घर में लगे सॉकेट का वोल्टेज जरूर चेक करें या किसी जानकार से करवा ले। यह 220-230 वोल्टेज तक होना चाहिए। यदि कम वोल्टेज या ज्यादा वोल्टेज होता है, तो भी बैटरी खराब हो सकती है। बैटरी की लाइफ में कमी हो सकती है। फ्लक्‍चुऐशन बैटरी के लिऐ सही नहीं होता हैं।
  • यदि ड्राइविंग के दौरान आपको जरा सी भी महक आती है तो आप उसे इग्नोर न करें। तुरंत गाड़ी को रोक लें और सबसे पहले सीट को ओपन कर लें। जिससे अंदर की हीट बाहर निकल जाए।
  • चार्जिंग के समय प्लग का कनेक्शन सही और टाइट होना चाहिए। ढीला नहीं होना चाहिए। सही तरीके से बैटरी चार्जर में लगाना चाहिऐ। सबसे पहले चार्जर को बैटरी से कनेक्ट करना चाहिए, उसके बाद सॉकेट में लगाना चाहिए।
  • गाड़ी की वॉशिंग करते समय पानी के हाई प्रेशर वाले वॉशर का इस्तेमाल न करें।
  • नियमित रूप से टर्मिनलों की जांच करते रहना चाहिऐ। किसी प्रकार का ढीलापन नहीं होना चाहिए।
  • पूरे स्कूटर का चेकअप अनिवार्य है। सर्विस शेड्यूल के अनुसार सर्विस सेंटर पर अपने वाहन को जरूर ले जाऐ।

अन्‍य पढ़े-

  • सावधानी पूर्वक चार्जिंग के साथ ईवी का रखरखाव भी करें। स्कूटर और बैटरी के लिए रेगुलर चेकअप जरूरी है।
  • यदि बैटरी में कभी कोई समस्या आए तो आप स्वयं उसे ना खोले और किसी प्रकार के सुधार की कोशिश ना करें। सर्विस सेंटर ले जाएं यही आपके लिए सही होगा। यदि आप स्‍वयं बैटरी खोलते है तो इससे बैटरी की वारंटी भी समाप्‍त हो सकती हैं।
  • बैटरी को साफ रखें। आप इसे कपड़े से साफ कर सकते हैं। सल्‍फेशन जमा न हो इस बात का ध्‍यान रखें।
  • यदि आप कुछ दिनों तक अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल उपयोग नहीं करने वाले हैं, तो उसमें दी गई एमसीबी को ऑफ कर देना चाहिए। डिटेचेबल बैटरी को गाड़ी से निकालने से पहले भी एमसीबी को पहले बंद कर देना चाहिऐ।
  • गाड़ी का इंश्योरेंस होना चाहिऐ। कोशिश करें कि एक्सपायर होने के सप्ताह भर पहले ही उसे रिन्यू करा लें।
  • चीनी मैन्युफैक्चरर का व्हीकल लेने की बजाए जो गाड़ियां हमारे देश में बन रही हैं उन्‍हे लें।

इन टिप्‍स को अपनाकर आप अपने Electric Vehicle का पूरा ध्यान रखें, जिससे ये कई सालों तक चलेंगे।

ऐसे ही खास जानकारी व आपकी बात हम तक पहुंचाने के लिऐ हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। यदि आपके पास कोई और भी टिप्‍स हो तो कमेंट में जरूर बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *