एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । Elmo Electric Scooter

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स । Elmo Electric Scooter Price, Review, Features

एफ्टेक मोटर्स में एल्‍मो सिटी स्टार इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर लांच किया हैं। कंपनी ने इसे नये डिजाइन के साथ पेश किया है। इसका डिजाइन एयरोडायनेमिक हैं, यह स्‍पोर्टी भी लगता हैं। यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जानते है Elmo Electric Scooter की कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स, रेंज, टॉप स्‍पीड, मोड, स्‍पेसिफिकेशन, मोटर, बैटरी, माइलेज आदि के बारे में सारी जानकारी।

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर फीचर्स | Elmo Electric Scooter Features

Elmo Electric Scooter में जो फीचर्स दिऐ गऐ है वे सभी बहुत काम के हैं। चार्जिंग प्वाइंट, कोफर्ट शीट, सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक, रियर शॉकर्स, एलईडी टेल लाइट और ब्लिंकर, बड़े पहिये, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट जैसे सभी जरूरी फीचर्स हैं।

Elmo Electric Scooter का भारतीय बाजार में ओला इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर, एथर 450X, ओकिनावा ओखी 90, सिम्‍पल वन जैसी इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर से मुकाबला हो सकता हैं।

टायर, ब्रेक, लाइट | Tire, Brake, Light

Elmo Electric Scooter में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्‍हील हैं। इसमें बड़े पहिये दिऐ गऐ है। जोकि रोड में अच्‍छी ग्रिप, हाईवे और ऑफ रोड के लिए बेहतरीन है। इसका व्हील बेस 1511 मिमी हैं। फ्रंट टायर का आकार 100/80-16 इंच और रियर टायर का आकार 110/80-14 इंच हैं। Elmo के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक है। कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) भी है। Elmo Electric Scooter में हेड लाइट हैंडल में दिया गया है और इंडिकेटर बॉडी में साइड में दिए गए हैं। हेडलाइट में हेलोजन लाइट का उपयोग किया गया है। ब्रेक लाइट और इंडिकेटर में एलईडी लाइट है। साइड में रिफलेक्‍टर दिऐ गऐ हैं। पीछे भी रिफलेक्‍टर दिया गया हैं।

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर कलर | Elmo Electric Scooter Color

Elmo Electric Scooter पर्ल व्हाइट, डीप ब्लैक, सिल्वर, रेड, ग्रे और ब्लू रंग में उपलब्‍ध हैं।

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर डिस्‍प्‍ले | Elmo Electric Scooter Display

Elmo Electric Scooter के डिस्‍प्‍ले में स्‍पीडोमीटर, बैटरी स्‍टेटस, मोड जैसी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती हैं। डिस्‍पले के ब्राइटनेस को एडजस्‍ट करने के लिऐ एक बटन दिया गया हैं। इसके द्वारा तीन लेवल में ब्राइटनेस को एडजस्‍ट कर सकते हैं।

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर मोटर | Elmo Electric Scooter Motor

Elmo Electric Scooter में शक्तिशाली 60 वोल्‍ट, 3000 वाट की बीएलडीसी मोटर मिलती हैं। यह पिछले व्‍हील से कुछ दूरी पर गियर बॉक्‍स के साथ हैं। जो इसे अन्‍य स्‍कूटर से अलग बनाती हैं।

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर बैटरी | Elmo Electric Scooter Battery

Elmo Electric Scooter के साथ 60 वोल्‍ट / 50 एम्पियर अवर की बैटरी आती हैं। यह LIPO 4 बैटरी के साथ एडवांस टेक्‍नोलॉजी वाली हैं। बैटरी रिमूवेबल है, अर्थात् आप इसे निकालकर अपने घर या कार्यालय में ले जाकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। गाड़ी मे लगे हुए ही बैटरी को चार्ज करने के लिए गाड़ी में भी बैटरी चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। Elmo के साथ 60 वोल्‍ट, 10 एम्पियर का चार्जर आता हैं। चार्जर का इनपुट वोल्‍टेज 110-230 वोल्‍ट हैं। यह लगभग 4.5 से 5 घंटे मे बैटरी को फुल चार्ज कर देता हैं।

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर मोड | Elmo Electric Scooter Mode

Elmo Electric Scooter में दो मोड दिऐ गऐ हैं: इको मोड और पावर मोड। स्‍पीड में परिवर्तन के लिऐ इनका प्रयोग होता हैं।

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर रेंज | Elmo Electric Scooter Range

Elmo Electric Scooter की बैटरी फुल चार्ज होने पर 140 किमी/चार्ज की रेंज देगी। यह आदर्श राइडिंग कंडीशन पर आधारित होती है। इको मोड पर 130 किमी/चार्ज और पॉवर मोड पर 100 किमी/चार्ज चल जाने की बात कंपनी ने कहा हैं।

अन्‍य पढ़े-

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर स्‍पीड | Elmo Electric Scooter Speed

Elmo Electric Scooter की टॉप स्‍पीड 75 किमी / घंटा हैं। इको मोड पर लगभग 35 किमी / घंटा की स्‍पीड व 90 किमी की रेंज तथा पावर मोड पर लगभग 75 किमी / घंटा की स्‍पीड और 60 किमी की रेंज मिलगी।

Elmo Electric Scooter का वजन 93 किलो हैं। इसमें लेडीस फुटरेस्ट भी दिया गया है। पीछे बैठने वाले के लिए ग्रैबरेल भी है। 253 किलो की लोडिंग केपेसिटी हैं।

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर वारंटी | Elmo Electric Scooter Warranty

Elmo Electric Scooter पर 3 साल की वारंटी मिलती है। बैटरी पर भी तीन साल या 30000 किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती हैं।

एल्‍मो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर कीमत | Elmo Electric Scooter Price

Elmo Electric Scooter की कीमत लगभग 114975 रूपये है। समय के साथ, विभिन्‍न शहरो और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं। आप जब भी लेने जाए तो सब्सिडी और ऑफर के बारे में भी जरूर पूछे।

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *