टाटा स्टारबस ईवी । TATA STARBUS EV

टाटा स्टारबस ईवी रिव्‍यू । TATA STARBUS EV Review

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्‍ट्रिक गाडि़यों की मांग तेजी से बढ़ रही हैं। इलेक्‍ट्रिक बाइक, स्कूटर, साइकिल, कार, ऑटो, लोडर के बाद अब इलेक्‍ट्रिक बस का चलन बढ़ रहा है। यह हमारे पर्यावरण के लिऐ अच्छा है। टाटा ने अपनी टाटा स्टारबस ईवी इलेक्ट्रिक बस को पेश किया हैं। स्टारबस ईवी 4/12 लो एंट्री इलेक्ट्रिक बस का बेस मॉडल 35 सीटर/6300 एसी है और टॉप वेरिएंट 35 सीटर/6300 नॉन एसी है। टाटा मोटर्स ने इसे इंटरनेशनल लेवल का बनाया है। यह बहुत ही खूबसूरत, अद्भुत, रॉयल और फ्यूचरिस्टिक दिखती है। नॉइस फ्री, वाइब्रेशन फ्री सफर आपको यह देगी। साथ ही पोलूशन फ्री भी हैं। जानते है टाटा मोटर्स की टाटा अल्ट्रा अर्बन इलेक्ट्रिक बस, TATA STARBUS EV की कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू, स्‍पेसिफिकेशन, रेंज, टॉप स्‍पीड, मोटर, बैटरी, माइलेज, इमेज आदि के बारे में सारी जानकारी।

टाटा मोटर्स शहरी परिवहन के आधुनिकीकरण, प्रदूषण को कम करने और यात्रियों के लिए उन्नत सुविधाएँ प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दे रही है। टाटा मोटर्स द्वारा डिजाइन और विकसित, टाटा 4/12 मीटर लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बस शहरी परिवहन आवश्यकताओं के लिए एक आधुनिक और अत्याधुनिक समाधान है। यह शून्य-उत्सर्जन, शोर रहित और आकर्षक डिज़ाइन वाली यह इलेक्ट्रिक बस स्वच्छ सार्वजनिक परिवहन वाहन की आवश्यकता को पूरा करती है।

टाटा स्टारबस ईवी फीचर्स | TATA STARBUS EV Features

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस फीचर्स से भरपूर हैं। इसके फीचर्स जानकर आप भी इसे लेने के बारे में सोचने लगेंगे। इसमें ड्राइवर इन्‍फार्मेशन डिस्‍प्‍ले, एडजस्‍टेबल ड्रायवर सीट, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) के साथ उच्च सुरक्षा और सिक्‍योरिटी, क्लच और गियर शिफ्टिंग के बिना थकान मुक्त ड्राइविंग, पेसेंजर को जानकारी देने के लिऐ एलईडी स्‍क्रीन के साथ ऑडियो अनाउंसमेंट, एलईडी हेडलैम्प्स, स्टाइलिश इंटीरियर और एक्सटीरियर, शानदार इंटीरियर लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, चलते-फिरते कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई हॉटस्पॉट, हाई एफिसियेंसी के लिऐ रिजनरेटिव ब्रेकिंग, सामान को रखने के लिऐ बूट स्‍पेस, यूजर फ्रेंडली मेंटेनेंस और ट्रेकिंग, फास्ट चार्जिंग, दो डोर आगे और व्हीलबेस के बीच में, टिल्ट और टेलीस्कोपिक फीचर के साथ हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग (वैकल्पिक) जैसे कई अत्‍याधुनिक फीचर्स हैं।

इतने अत्‍याधुनिक और स्‍मार्ट फीचर्स के साथ ही इसकी कई और भी विशेषतायें है। जानने के लिऐ आगे पढ़ते रहिए। साथ ही सोशल मीडिया में हमें फॉलो जरूर करें।

टाटा स्टारबस ईवी विशेषताएँ । TATA STARBUS EV Specification

TATA STARBUS EV एक लग्जरी इलेक्‍ट्रिक बस है। इसके फ्रंट में एलईडी स्क्रीन मिलती हैं। सेफ्टी को देखते हुए फायर एक्सटिंग्विशर, पार्किंग ब्रेक और सीसीटीवी कैमरा भी दिया गया है। पैसेंजर के लिए एलईडी स्क्रीन दी गई है, जिस पर वे जरूरी जानकारी जैसे स्टेशन देख सकते हैं। जो पैसेंजर खड़े रहते हैं उनके लिए ग्रैब हैंडल भी दिए गए हैं जो कि अच्छी क्वालिटी के हैं। लगभग 22 लोग इसमें खड़े होकर सफर कर सकते हैं। पैसेंजर सीट पर आर्म रेस्ट, मोबाइल च‍ार्जिंग पोर्ट और सीट बेल्‍ट भी दिया गया है। AC और स्पीकर भी दिए गए हैं। ड्राइवर के लिए एक फैन दिया गया है।

पैसो की बचत करना चाहते है तो जरूर जुड़े उस टेलीग्राम चैनल से

डैशबोर्ड में ड्राइव, न्यूट्रल, रिवर्स स्विच, ड्राइवर के लिए हेल्प बटन और बैटरी कट ऑफ स्विच हैं। इमरजेंसी कंडीशन में आप इसे ऑफ कर सकते हैं। सभी कंट्रोल के बटन डैशबोर्ड मे हैं। स्‍टीयरिंग पर भी कई कंट्रोल बटन दिये गये हैं। रेयर व्यू मिरर, एयर कर्टन, ऑटोमेटिक क्लोजिंग डोर, ड्राइवर के लिए लाइट, वाइजर भी है। ड्राइवर विंडो ओपनिंग विंडो है। यह एक फुली ऐसी बस होने के कारण पैसेंजर्स विंडो ओपन नहीं होती है। इमरजेंसी डोर भी दिया गया है। बस के रियर में भी एक एलईडी स्क्रीन दी गई है। डेस्टिनेशन जैसी जरूरी जानकारी इसमें डाल सकते हैं। रेयर व्यु के लिए कैमरा दिया गया है। फ्रंट में बड़े-बड़े वाईपर हैं। बस के अंदर लगे पोल पर इमरजेंसी स्टॉप बटन दिया गया है। जिसे प्रेस करने पर ड्राइवर तक सिग्नल पहुंच जाता है। ड्राइवर की सीट काफी कंफर्टेबल है।

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस में बैठने की क्षमता 35 + ड्राइवर + व्हील चेयर और अनुरोध के अनुसार विकल्प भी हैं। कुल लंबाई 11985 मिमी, चौड़ाई (चेसिस) 2537 मिमी, ऊंचाई 3600 मिमी, फ्रंट ओवरहांग 2690 मिमी, रियर ओवरहांग 3360 मिमी हैं।

सस्‍पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस में फ्रंट और रियर में इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित एयर सस्‍पेंशन (ईसीएएस की वैकल्पिक विशेषता) दिये गये हैं। इसलिए इसकी ऊंचाई कम-ज्यादा की जा सकती है। TATA STARBUS EV का व्हील बेस 5930 मिमी और 22 इंच के रेडियल टायर है। TATA STARBUS EV में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक ब्रेक दिये गये हैं। ईबीएस (वैकल्पिक) व्‍यवस्‍था हैं। रिजनरेटिव ब्रेकिंग भी हैं।

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस के फ्रंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। विजिबिलिटी को अच्छा करने के लिए डीआरएल भी है। रिवर्स फॉग लैंप, रिवर्स लाइट, इंडिकेटर, पार्किंग लाइट दिए गए हैं। एलईडी हेडलेंप हैं।

टाटा स्टारबस ईवी डिस्‍प्‍ले | TATA STARBUS EV Display

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस के डैशबोर्ड में मॉनिटर दिया गया है। स्‍टीयरिंग के पास इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में सभी जरूरी जानकारी देखने को मिल जाती है। बैटरी परसेंटेज, टॉप स्पीड, ब्रेक का प्रेशर, टेंपरेचर और बैटरी का फ्यूल गेज देख सकते हैं। इसके स्टेरिंग में बहुत सारे कंट्रोल्स दिए हैं। साथ ही डैशबोर्ड मे भी कंट्रोल दिए गए हैं।

टाटा स्टारबस ईवी मोटर | TATA STARBUS EV Motor

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस में इंटीग्रेटेड मोटर जेनरेटर है जिसका मैक्‍स पॉवर 245 किलो वाट है। पीक पावर 200 किलोवाट है।

क्लिक करें- शानदार डिशवॉशर इन-बिल्ट हीटर के साथ

टाटा स्टारबस ईवी बैटरी | TATA STARBUS EV Battery

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस में 250 किलोवॉट अवर की लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं। बैटरी को फास्ट चार्जिंग के साथ चार्जिंग का समय 2-3 घंटे है। नार्मल चार्जिंग में लगभग 6 से 7 घंटे लग जाते है।

टाटा स्टारबस ईवी रेंज | TATA STARBUS EV Range

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस में 200 किमी तक की रेंज मिल जाती हैं। यह आवश्यकताओं के अनुसार स्केलेबल है। आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे अधिक बैटरी लगाकर 300 किलोमीटर तक की रेंज का भी बना सकते हैं।

टाटा स्टारबस ईवी स्‍पीड | TATA STARBUS EV Speed

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस की टॉप स्‍पीड 65 किमी/घंटा हैं। कुछ राइडिंग कंडीशन में यह 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है।

अन्‍य पढ़े-

TATA STARBUS की ग्रेड-क्षमता न्यूनतम 17% हैं। इसका ग्रॉस व्‍हीकल वजन लगभग 18 टन से 19 टन है। 12 मीटर की इसकी लेंथ है। 357 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है।

टाटा स्टारबस ईवी कीमत | TATA STARBUS EV

TATA STARBUS EV इलेक्‍ट्रिक बस की क‍ीमत 2.2 करोड़ रूपये बताई जा रही हैं। हालांकि आफिशियली इसकी कीमत हमें भी पता नहीं चल पाई हैं। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के कारण कीमतों में परिवर्तन होते हैं। साथ ही ऑन रोड कीमत, रोड टैक्स, आरटीओ चार्ज आदि में अंतर से भी कीमतों में परिवर्तन हो जाते हैं। आप लेने से पहले इसकी आफिशियल साइट जरूर विजिट करे और डीलर से भी मिले।

अधिक जानकारी के लिऐ हमारा टेलीग्राम चैनल अवश्‍य ज्‍वाइन करे। अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बतायें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *