अटरिया एलएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Atria LX Price, Specifications, Features

अटरिया एलएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Atria LX Price, Specifications, Features

अटरिया एलएक्स हीरो कंपनी का शानदार इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर हैं। इसका लुक बहुत अच्छा है। यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर युवा भारत को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जानते है Hero Atria LX Electric Scooter की कीमत, फीचर्स, स्‍पेसीफिकेशन, रेंज, टॉप स्‍पीड, मोटर, बैटरी, कलर, मोड और भी अन्‍य जानकारी।

  • अटरिया एलएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Atria LX Price, Specifications, Features
  • अटरिया एलएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Atria LX Price, Specifications, Features
  • अटरिया एलएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Atria LX Price, Specifications, Features
  • अटरिया एलएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Atria LX Price, Specifications, Features
  • अटरिया एलएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Atria LX Price, Specifications, Features

अटरिया एलएक्स फीचर्स | Atria LX Features

हीरो अटरिया एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में कई शानदार फीचर्स दिये गये हैं। यह डे टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), स्टार्ट/स्टॉप बटन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, लो बैटरी इंडिकेटर, पिलियन ग्रैबेल, पिलियन सीट, पिलियन फुटरेस्ट, एलईडी लाइट, टेल लैंप, टर्न सिग्नल, पास लाइट, वॉक असिस्ट, बैग हुक के साथ आती है।

सस्पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिए गए हैं। फ्रंट में ड्रम ब्रेक दिया गया है जो कि केवल ऑपरेटेड है। रेयर मे स्विंगआर्म के साथ हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है जो कि केवल ऑपरेटेड है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का सिस्टम भी दिया गया है। हीरो इलेक्ट्रिक एट्रिया एलएक्स दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) के साथ आता है। इसके अत्याधुनिक सस्‍पेंशन हमारी हर राइड को जर्क-फ्री और स्मूद बनाते हैं। यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर एलॉय व्हील और 12 इंच के ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। फ्रंट व्‍हील 304.8 mm और रेयर व्‍हील 304.8 mm का हैं।

आपके मोबाईल के लिए शानदार, लेटेस्‍ट और आधुनिक एसेसरीज़

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर सिर्फ एक नहीं, दो एलईडी हेड लैंप के साथ आती है। हाई परफॉर्मेंस एलईडी हेडलाइट्स है जो कि कम रोशनी की स्थिति में अल्ट्रा हाई विजिबिलिटी देते हैं। हीरो अटरिया एलेक्‍सइलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के हेडलाइट और पार्किंग लाइट बॉडी में ही दिये गये है। इनका लुक काफी स्टाइलिश और डिजाइन काफी यूनीक है। देखने में काफी अच्छा लगता है। इसमें इंडिकेटर लाइट हैंडल में दिए गए हैं जो कि काफी अट्रैक्टिव लगते हैं और यह एलईडी लाइट है। रियर में इंडिकेटर में रेगुलर लाइट है और ब्रेक लाइट एलईडी है। शक्तिशाली एलईडी हेडलैम्प्स आपको अंधेरे में भी सुरक्षित सफर करने में मदद करते हैं। ये लाइट्स स्कूटर को प्रीमियम लुक देती हैं।

अटरिया एलएक्स कलर | Atria LX Color

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर दो शानदार रंगों में उपलब्ध है जोकि ग्रे और रेड हैं।

अटरिया एलएक्स मोटर | Atria LX Motor

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है। इसका पीक आउटपुट 500 वाट है। यह पिछले टायर में दी गई हैं। यह काफी कांपेक्ट और वाटर प्रूफ मोटर है। इसलिए आपको अपने स्कूटर को किसी भी मौसम में कहीं भी ले जाने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

अटरिया एलेक्‍स में 19 amp/48v का कंट्रोलर दिया गया हैं। स्कूटर पर दो व्यक्ति आसानी से बैठ सकते हैं। इसकी सीट चौड़ी और अच्छी और पर्याप्त रूप से नरम है। जो आपको आरामदायक सवारी देने में मदद करती है। पीछे बैठने वालों के लिए फुट रेस्ट दिया गया है।

अटरिया एलएक्स बैटरी | Atria LX Battery

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 51.2 वोल्‍ट और 30 एंपियर अवर की लिथियम आयन बैटरी आती हैं। यह डिटैचेबल बैटरी है। अर्थात् आप बैटरी को निकाल कर घर ले जाकर भी चार्ज कर सकते हो। यह काफी लाइट वेटेड है। इसे आप आसानी से निकाल और उठा सकते हो। यह मेड इन इंडिया हैं। इसकी बॉडी मेटल की है। इसका वजन लगभग 10 किलोग्राम के आस-पास हैं।

ऑल-इन वन स्क्रैच रिमूवर सभी प्रकार के वाहनों के लिए

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के मिडिल एरिया में सामान को हैंग करने के लिए हुक दिया गया है। यहीं पर मोबाईल को चार्ज करने के लिए यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें स्‍कूटर की बैटरी को चार्ज करने के लिए 2 चार्जिंग प्वाइंट मिडिल एरिया में ही दिए गए हैं। एक प्‍वाइंट रेगुलर होम चार्जर के लिए है और दूसरा गवर्नमेंट या अन्‍य चार्जिंग स्‍टेशन से चार्जिंग के लिए है। आगे की तरफ आपको ग्लव बॉक्स मिलता है। जहां आप कुछ सामान रख सकते हैं। और आप अपने सफर के दौरान ही मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। लेगरूम बहुत अच्छा है।

इसका बूट स्पेस 18 लीटर का है। बूट स्पेस मे ही बैटरी दी गई है। साथ ही यही पर एमसीबी दी गई हैं। यह स्‍कूटर के प्रोटेक्शन के लिए हैं। यदि आप कुछ दिन स्‍कूटर नहीं चलाने वाले है तो भी आप इसे यहां से ऑफ कर दीजिए। जिससे बैटरी सेव रहेगी। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का हैं और कर्ब वेट 69 किलोग्राम हैं।

अटरिया एलएक्स डिस्प्ले | Atria LX Display

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस डिजिटल डिस्पले में बैटरी इंडिकेशन, हीरो का लोगो, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस डिजिटल कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आवश्यक सभी जानकारी मिल जाती हैं।

इसके हेंडल में रेड कलर का एक बटन दिया गया हैं। जिसे कुछ सेकेंड तक प्रेस करके रखने पर यह स्‍कूटर स्पीड को लॉक कर देती है और फिर आपका स्‍कूटर उसी एक समान स्‍पीड में चलते रहता है, जिस स्‍पीड पर आपने इसे लॉक किया था।

अटरिया एलएक्स चार्जर | Atria LX Charger

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर का चार्जर 58.4 वोल्‍ट और 6 एंपियर का हैं। जिसके कारण यह बैटरी को लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। इसके होम चार्जर पर 3 पिन प्लग दिया गया है। यह मेड इन इंडिया है। चार्जर में दिए इंडिकेशन से बैटरी चार्जिंग स्टेटस का पता चलता है। हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की एक बार बैटरी जीरो से फुल चार्ज होने में लगभग 1 यूनिट बिजली का खर्च आता है।

अटरिया एलएक्स रेंज | Atria LX Range

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर एक बार फुल चार्ज हो जाने पर लगभग 85 किलोमीटर तक की रेंज देती है। लेकिन अगर हम रियल-वर्ल्ड रेंज की बात करें तो आपको फुल चार्ज में लगभग 60 किलेामीटर से 65 किलोमीटर तक की रेंज मिल जायेगी।

अटरिया एलएक्स स्पीड | Atria LX Speed

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। शहर की सवारी के लिए यह गति ठीक है।

बच्‍चों के लिए Learning गेम- जरूर देखें

यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर 200 किलोग्राम तक का वजन ले पाती है। इसकी बॉडी एबीएस फाइबर मटेरियल से बनी हुई है। यह केवल 1 वेरिएंट और 2 रंगों में उपलब्ध है। पीछे बैठने वाले के लिए ग्रेप होल्डर दिया गया है।

अटरिया एलएक्स वारंटी | Atria LX Warranty

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की मोटर, बैटरी, कंट्रोलर और चार्जर पर 3 साल की वारंटी मिलती है।

अटरिया एलएक्स कीमत | Atria LX Price

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की कीमत लगभग 71,690 रूपये है। अलग-अलग शहरों और सब्सिडी के अनुसार कीमतों में परिवर्तन होते हैं।

इस इलेक्‍ट्रिक स्कूटर में हमें इंश्योरेंस, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। यह सिटी में चलाने के लिए बेस्ट स्कूटर है। अच्छी राइडिंग क्वालिटी भी मिलती है। कॉलेज के युवा, लड़कियां और महिलाएं इस स्कूटर की सवारी आराम से कर सकती हैं।

हीरो Atria एलएक्स इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर का मुकाबला बाजार में टीवीएस आईक्यूब, सिंपल वन जैसी इलेक्‍ट्रिक स्‍‍कूटर से हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *