टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर | Top 5 Electric Scooter in India TVS IQUBE SIMPLE ONE OLA S1 PRO ATHER 450 X BAJAJ CHETAK ELECTRIC

टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर | Top 5 Electric Scooter in India

बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इन इंडिया | Best Electric Scooter in India

पेट्रोल प्राइस के बढ़ने के बाद भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है, और अब यह कम होने वाली नहीं है। वैसे भी फ्यूचर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का ही है। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है। हम आपको भारत की ऐसी Top 5 Electric Scooter in India के बारे में बताने वाले है जो माइलेज, फीचर्स और बजट मे एकदम बेस्‍ट है। जिसे आप आसानी से इसी साल खरीद सकते हैं।

टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर | Top 5 Electric Scooter in India TVS IQUBE BAJAJ CHETAK ELECTRIC ATHER 450 X OLA S1 PRO SIMPLE ONE

5. TVS IQUBE | टीवीएस आइक्यूब

अगर आपका बजट ₹100000 के आसपास है और आप एक फीचर्ड इ-स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो आप बिना सोचे समझे ये स्कूटर ले सकते हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी, जीपीएस नेवीगेशन, रिमोट चार्जिंग स्टेटस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग जैसे सारे फीचर्स टीवीएस आइक्यूब में मिलते हैं। टीवीएस आइक्यूब में 3000 वाट का मोटर है एवं 78 किलोमीटर इसकी टॉप स्पीड है। 2.25 किलोमीटर अवर की लिथियम आयन बैटरीज इसमें दी गई है। 75 किलोमीटर तक का रेंज इस स्‍कूटर में हमें सिंगल चार्ज में मिल जाता है। 4 से 4:30 घंटे में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी को निकाल नहीं सकते है। टीवीएस आइक्यूब का प्राइस ₹115000 है। टीवीएस आइक्यूब में 3 साल या फिर 50000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है।

4. BAJAJ CHETAK ELECTRIC | बजाज चेतक इलेक्ट्रिक

नामी कंपनी बजाज ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लाया है। जिस पर यह भी श्‍योरिटी हो जाती है कि आप एक नामी और एक पुरानी कंपनी जो कि काफी फेमस है, उसकी स्कूटर ले रहे हैं। 3800 वाट का मोटर बजाज चेतक में मिलता है। चेतक इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 69 किलोमीटर है। 3 किलोवाट अवर की लिथियम आयन बैटरी के साथ ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसकी बैटरी लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस ई-स्‍कूटर की  बैटरी नॉन डिटैचबल है। बजाज चेतक में दो राइडिंग मोड मिलते हैं इको और स्पोर्ट्स मोड। बजाज इसमें 3 साल या फिर 50000 किलोमीटर तक की वारंटी देता है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक का प्राइस ₹100000 है।

3. ATHER 450 X | एथर 450 एक्स

एथर 450 एक्स स्कूटर एथेर एनर्जी की ओर से आती है। यह एथेर एनर्जी की सेकंड स्कूटर है। इसके पहले एथेर एनर्जी एथेर 450 बना चुकी है। इस स्कूटर में 3300 वाट की मोटर लगाई गई है जिसके कारण यह 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। 80 किलोमीटर इसकी टॉप स्पीड है। परफॉर्मेंस के मामले यह स्कूटर एक्टिवा जैसी स्कूटर को भी पीछे कर देती है। 2.5 किलोमीटर अवर की लीथियम आयन बैटरी एथर 450 एक्स में मिलती है। इसकी रेंज 85 किलोमीटर की है। इस इ-स्कूटर में फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। यह 1.5 किलोमीटर/मिनट की स्पीड से चार्ज होती है। इसकी बैटरी भी निकाल नहीं सकते है। इस स्‍कूटर की बिल्ड क्वालिटी अच्‍छी है। यह काफी लाइट वेटेड स्कूटर है। इसमें एलुमिनियम फ्रेम का यूज़ किया गया है, जिसके कारण इसका वजन मात्र 108 केजी है। इसमें एक एंड्राइड बेस्ड डिस्पले दिया गया है, जिसमें म्यूजिक, टचस्क्रीन डिस्पले, कॉल कनेक्टिविटी, 4G सिम कनेक्टिविटी, ऑन बोर्ड नेविगेशन, कॉल अलर्ट जैसे सारे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं एथर 450 एक्स की कीमत ₹159000 है। कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल तक की वारंटी देती है, जो कि अनलिमिटेड किलोमीटर पर है।

2. OLA S1 PRO | ओला S1 प्रो

ओला कंपनी द्वारा डिजाइन यह स्कूटर साल का मोस्ट अवेटेड स्कूटर है। इस स्कूटर के जरिए ओला ने स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग में अपना कदम रखा है। इस स्कूटर का वेट लगभग 125 केजी है। इस स्कूटर में लगी हाई पावर मोटर की वजह से यह मात्र 3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। ओला S1 प्रो की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर है। इसमें तीन राइटिंग मोडृस अवेलेबल है। नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड। जीपीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव ट्रैकिंग, वॉइस असिस्टेंट और रिवर्स मोड जैसे कई फीचर्स ओला S1 प्रो में मिलते हैं। ओला S1 प्रो में 3.5 किलो वाट की बैटरी लगाई गई है, जिसको फुल चार्ज होने में लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज होने पर यह स्कूटर 180 किलोमीटर तक चल सकती है। ओला S1 प्रो का प्राइस लगभग ₹130000 है।

1. SIMPLE ONE | सिंपल वन

इस स्कूटर का लुक स्पोर्टी है। इसका यही डिजाइन इस ई-स्कूटर को अन्‍य ई-स्‍कूटर से अलग बनाता है। सिंपल वन में 4500 वाट की मोटर लगाई गई है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर/आवर है। 4.8 किलोवाट आवर की बैटरी सिंपल वन में लगाई गई है, जो कि एक बार चार्ज करने पर इको मोड पर 236 किलोमीटर चलेगी। अन्‍य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में यह माइलेज बहुत ज्यादा है। इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड मिलते हैं- ईको, राइड, डेस और सोनिक मोड। म्यूजिक एंड कॉल कंट्रोल सिस्टम, नेवीगेशन, ट्रैकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, जिओ फेंसिंग जैसे शानदार हाईटेक फीचर्स इसमें मिल जाते हैं। इसमें 30 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज बूट स्पेस मिलता है। सिंपल वन स्‍कूटर का प्राइस ₹110000 है। यह स्कूटर 4 अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट्स में अवेलेबल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *