Electric Scooter for Girls and Women

महिलाओ व लड़कियों के बीच छायी हुई है ये बेस्‍ट इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर । Lightweight Electric Scooter for Ladies & Girls

Best electric scooter for women in Indiaभारतीय बाजार में कई तरह के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उपलब्‍ध हैं। जैसा कि सभी जानते है कि पुरुषों और महिलाओं की पसंद अलग होती है। पुरुषों को अपनी पसंद की इलेक्ट्रिक स्कूटर तो आसानी से मिल जाती है, परंतु महिलाऐ या लड़कियां ऐसी इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को पसंद करती है जो उन्‍हें आराम, सुविधा के साथ सुरक्षा भी दें। साथ ही उनका वजन भी अधिक न हो। इसलिए हम यहां टॉप 5 बेस्‍ट ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रह हैं जो लड़कियो और महिलाओं का सफर व्यावहारिक, आरामदायक और सुरक्षित बनायेंगी।

ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइट वेटेड, कंफर्टेबल, सेफ और सूटेबल होने के साथ बेहद अच्छे व कम बजट और अच्छे फीचर्स वाले हैं। इनकी स्पीड और रेंज भी काफी अच्छी हैं। इन्‍हे महिलाये और लड़कियां आसानी से चला सकती है।

इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल से जुड़ी हर जानकारी सबसे पहले पाने के लिये हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। जहां आप अपनी बात भी हम तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

Best Electric Scooter For Girls in India । लड़कियों के लिए भारत में मौजूद टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटी । Best Electric Scooter for Ladies in India । Electric Scooter for Girls and Women । Lightweight electric scooter for short ladies

ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर | Okinawa Lite Electric Scooter

ओकिनावा लाइट । Okinawa Lite
ओकिनावा लाइट । Okinawa Lite

यह शानदार लुक, ट्रेंडी डिजाइन वाला और यूजर फ्रेंडली होने के कारण महिलाओ के लिये बेस्‍ट इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर हो सकता हैं। साथ ही यह पॉकेट पर ज्यादा बोझ भी नहीं डालता। यह देखने मे जितना खूबसूरत है उतना ही यह फीचर्स से भरपूर हैं। कलरफुल डिजिटल डिस्‍प्‍ले, पुश स्टार्ट ऑन/ऑफ बटन, कलर्ड डिजिटल मीटर, पुश टाइप पिलियन फुटरेस्ट, डिटैचेबल बैटरी, डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेड लैंप, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बैटरी लॉक, ऑटो हेंडल लॉक, रिमोट ऑन फंक्‍शन, हजार्ड फंक्‍शन, रिमोट बूट ओपनर, इनबिल्ट पिलियन राइडर फुटरेस्ट, पिलियन ग्रैब्रेल, रिमोट कंट्रोल की, स्कूटर पावर स्विच जैसे बेहतरीन फीचर्स हैं।

फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्‍पेंशन और रियर में डुअल ट्यूब टेक्‍नोलॉजी के साथ डबल शॉकर हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।

250 वॉट की बीएलडीसी मोटर और 1.25 किलोवॉट अवर की लिथियम-आयन बैटरी हैं। इसमें एक एंटी-थेफ्ट लॉक मैकेनिज्म है, जिससे बैटरी को निकालने से पहले अनलॉक करना होता है। बैटरी लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज होती हैं।

इसकी सीट हाईट 740 एमएम, लोडिंग क्षमता 150 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm, 17 लीटर का बूट स्‍पेस, 7 डिग्री की ग्रेडिबिलिटी हैं। 50 से 60 किलोमीटर/चार्ज की रेंज और 25 किमी/अवर की टॉप स्‍पीड हैं।

Scooter और बैटरी पर 3 साल तथा मोटर पर 3 साल या 30,000 किमी तक की वारंटी मिलती है। इसकी कीमत लगभग 66,993 हैं। इसमें रजिस्‍ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं होती।

ओकिनावा लाइट के बारे में अधिक जाने-

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर | Okaya Freedom Electric Scooter

ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर प्राइस, फीचर्स, स्‍पेसीफिकेशन | Okaya Freedum Electric Scooter Price, Features, Specifications
ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर प्राइस, फीचर्स, स्‍पेसीफिकेशन | Okaya Freedum Electric Scooter Price, Features, Specifications

ओकाया फ्रीडम में कई आधुनिक फीचर्स है। डिजिटल डिस्प्ले, रिमोट लॉक और अनलॉक, व्हील लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फास्‍ट चार्जिंग, फॉरवर्ड मोड और रिवर्स मोड जैसे कई फीचर्स इसमें हैं। इसमें स्पीड रेंज सलेक्टर भी दिया गया है, जिसमें स्पीड रेंज के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं।

एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और इंडीकेटर्स हैं। फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया गया है। रेयर में ड्रम ब्रेक और सिंगल शॉक एब्जॉर्बर हैं। यह वाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, डीप येलो, ब्राउन और ग्रे जैसे 12 कलर ऑप्शन में आती है।

इसमें दो तरह की बैटरी दी गई हैं। लीथियम आयन बैटरी और लेड एसिड बैटरी। लिथियम आयन बैटरी की रेटिंग 48 वोल्ट 30 एंपियर आवर और रेंज 70 से 80 किलोमीटर की होगी। यह 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। लेड एसिड बैटरी 48 वोल्ट और 28 एंपियर आवर की है। यह 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज होगी और यह 50 से 60 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

इसके रेयर में 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर है। टॉप स्पीड 25 किलोमीटर/आवर की है। यह 150 किलो तक का वेट कैरी कर सकती है। ओकाया फ्रीडम का एक्‍स शोरूम प्राइस लगभग 74899 रूपये है। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं। इसमें लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती हैं।

ओकाया फ्रीडम के बारे में अधिक जाने-

ट्रिनिटी अमीगो इलेक्ट्रिक स्कूटर | Trinity Amigo Electric Scooter

ट्रिनिटी अमीगो कीमत, फीचर्स, रिव्‍यू | Trinity Amigo Price, Features, Review
ट्रिनिटी अमीगो | Trinity Amigo

ट्रिनिटी एमिगो रेट्रो लुक वाली, टिकाऊ और विश्वसनीय होने के कारण महिलाये इसे चुन सकती हैं। इसमें कई खास फीचर्स हैं: एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस ड्राइव, वन की रिपेयर, इंटेलिजेंस वॉइस फीचर, डुअल ब्रेकिंग टेक्‍नोलॅाजी, रिमूवेबल बैटरी, एलसीडी डिस्‍प्‍ले, लीथियम आयन बैटरी, एलईडी हेडलाइट, रिमोड कंट्रोल की जैसे कई शानदार फीचर्स हैं।

अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। फ्रंट सस्पेन्शन हाइड्रोलिक शॉकर्स और रियर सस्पेन्शन डबल डुअल ट्यूब हाइड्रोलिक शॉकर्स हैं। एलईडी डीआरएल (डे रनिंग लाइट) और एलईडी हेडलाइट हैं।

मून सिल्‍वर, ग्‍लॉसी रेड, पैशन ब्राउन और आइरिस पर्पल जैसे आकर्षक रंगों में यह उपलब्‍ध है। इसका वजन 62 किग्रा, वेट केरिंग केपिसिटी 200 किलो और 25 डिग्री ग्रेडिबिलिटी हैं।

48वोल्‍ट/60वोल्‍ट (30 एमएम मेग्‍नेटिक) ब्रांड मोटर हैं। 12 ट्यूब वाटरप्रूफ साइन वेव कंट्रोलर दिया गया हैं। 48वोल्‍ट, 30एम्‍पियर अवर क्षमता की लिथियम आयन बैटरी हैं। बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग तीन से चार घंटे लग जाते हैं।

घने लम्बे बालों के लिए आसान घरेलु उपाय

तीन मोड मिल जाते हैं। रिवर्स मोड भी दिया गया है। 80 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती हैं। यह रेंज ड्राइविंग कंडीशन पर आधारित होती हैं।

इसके मोटर, कंट्रोलर तथा चार्जर पर 2 साल की वारंटी मिल जाती है। बैटरी पर तीन साल की वारंटी होती हैं।

ट्रिनिटी अमीगो के बारे में अधिक जाने-

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर | Ather 450X Electric Scooter

Ather 450x Gen 3
Ather 450x Gen 3

इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रेयर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। फ्रंट में थ्री पिस्टन डिस्क ब्रेक और रेयर में सिंगल पिस्टन डिस्क ब्रेक है।

कई शानदार फीचर्स जैसे कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर फुटरेस्ट, लो बैटरी इंडिकेटर, लाइव लोकेशन, व्हीकल ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल, एलईडी लाइट सेटअप, कॉल कंट्रोल, वेलकम लाइट्स, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, वॉयस असिस्टेंट, पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस),  साइड स्टैंड सेंसर, फास्ट चार्जिंग, इनकोगनिटो मोड, गाइड-मी-होम लाइट, मंथली राइडिंग रिपोर्ट जैसे फीचर्स है।

7 इंच (17.78 सेमी) का आईपी65 टीएफटी टच स्क्रीन डिजिटल डिस्पले हैं। 4जी ई-सिम और एंड्राएड सपोर्ट के साथ इसके डिस्प्ले में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इको, राइड, स्पोर्ट्स और वार्प मोड के साथ स्‍मार्ट इको मोड भी हैं। रिवर्स मोड का ऑप्‍शन भी हैं।

इसकी प्रमाणित रेंज 105 किलोमीटर प्रति चार्ज हैं। टॉप स्‍पीड 80 किलोमीटर/आवर हैं। 3.3 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड प्राप्त करती है।

6.2 किलोवाट का पीएमएसएम हब मोटर, 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क है। 3.7 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। 51.1 वोल्‍ट का नार्मल वोल्‍टेज हैं। बैटरी लगभग 5 से 5:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। 4:30 घंटे में यह 80 परसेंट और हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लग जाता हैं।

तीन रंगो में उपलब्‍ध हैं: स्‍पेस ग्रे, वाइट और मिंट ग्रीन।

22 लीटर का बूट स्पेस, ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm, वजन 108 किलो है और यह 200 किलो तक का वजन ले सकती है। कर्ब वेट 111.6 किलो, 20 डिग्री की ग्रेडिबिलिटी हैं।

इस पर 3 साल या 30000 किमी तक की वारंटी मिल जाती है। बैटरी पर भी 3 साल की वारंटी मिलती है।

एथर 450X की कीमत लगभग 1,55,657 रुपये हैं। एथर 450 प्‍लस की कीमत 1,34,147 रूपये हैं। अलग अलग राज्यो और सब्सिडी के अनुसार कीमतों में परिवर्तन होता है।

एथर 450X के बारे में अधिक जाने-

Ivoomi s1 Electric Scooter

आईवूमी एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर । Ivoomi s1 Electric Scooter
आईवूमी एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर । Ivoomi s1 Electric Scooter

 iVOOMi S1 कीमत में कम, आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज होने के कारण लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

इसमें फाइंड माई व्हीकल, पार्किंग असिस्‍ट, बिल्‍ड क्‍वालिटी, रिवर्स गियर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, कीलेस ऑपरेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिस्क ब्रेक, पार्किंग स्विच, डिजिटल डिस्प्ले, रिमूवेबल बैटरी, स्वैपेबल बैटरी और रिवर्स असिस्ट जैसे कई फीचर्स हैं।

फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में स्प्रिंग लोडेड टेलीस्कोपिक सस्पेन्शन हैं। यह चार रंगों में उपलब्‍ध है: व्‍हाईट, रेड, ग्रे और ब्‍लू।

1800 वाट की हब मोटर हैं। 60V, 2.0Kwh की एक्‍टिव बैलेंसिंग वाली लीथियम आयन बैटरी हैं। स्वैपेबल और रिमूवेवल बैटरी हैं। बैटरी 3 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती हैं। यह बिल्ट-इन सर्ज प्रोटेक्शन, मेड इन इंडिया, आग प्रतिरोधी बैटरी हैं। 4 घंटे में 100% चार्ज हो जाती हैं।

तीन ड्राइविंग मोड है: इको, सिटी और टर्बो मोड। पार्किंग स्विच और रिवर्स मोड भी है। 240 किमी तक की ड्राइविंग रेंज हैं। टॉप स्‍पीड 50 से 53 किमी/अवर हैं। 3.5 सेकंड में 0-40 किमी पर अवर की स्‍पीड पकड लेती हैं।

हाई लोडिंग केपेसिटी, पर्याप्‍त बूट स्पेस, कम्‍फर्टेबल हाइट, कर्ब वेट 80 किग्रा, सीट हाइट 765mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm और ग्रेडिबिलिटी 14º हैं। बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिल जाती हैं।

Ivoomi s1 की कीमत लगभग 69,999 रूपये से शुरू होती हैं। विभिन्‍न शहरो और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं।

Ivoomi s1 के बारे में अधिक जाने-

आप कौन सा इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर लेने वाली है कमेंट में जरूर बताये। इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल से जुड़ी हर जानकारी सबसे पहले पाने के लिये हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्‍य ज्‍वाइन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *