Best Electric Cycle In India । टॉप 5 इलेक्ट्रिक साइकिल इन इंडिया

Best Electric Cycle 2022– जैसा कि आप जानते है इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल का ज़माना आ गया है। इलेक्‍ट्रिक गाडियों के साथ कई बेहतरीन आधुनिक फीचर्स वाली इलेक्‍ट्रिक साइकिल भी मार्केट में आ गई हैं, जिन्‍हें बहुत अधिक पसंद भी किया जा रहा हैं। वास्तव में इलेक्ट्रिक साइकिल की सवारी का अनुभव जबरदस्त होता है। इलेक्ट्रिक साइकिल को ई-बाइक भी कहा जाता है। पर्यावरण को वास्तव में नुकसान पहुंचाए बिना इलेक्ट्रिक साइकिल को आवागमन का एक बड़ा साधन माना जाता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इलेक्‍ट्रिक साइकिल अधिक रेंज और स्‍पीड होने के साथ ही बहुत फायदेमंद होते हैं। इनमें पेट्रोल पर होने वाले खर्च से तो हम बचते ही है साथ ही हमारी सेहत भी सही रहती हैं। आमतौर पर इलेक्ट्रिक साइकिल उच्च गुणवत्ता वाले स्टील और एल्यूमीनियम का उपयोग करके बनाई जाती हैं। कठोर निर्माण और मजबूती के साथ बनायी गयी ये इलेक्ट्रिक साइकिल अधिक टिकाऊ व श्रेष्‍ठ डिजाइन के लिए जाने जाते हैं।

आप एक आधुनिक लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल लेना चाहते हैं? लेकिन आप नहीं जानते कि कौन सा सबसे अच्छा है? तो यहां हम ऐसे Best Electric Bicycles in India 2022 बेस्‍ट 5 इलेक्‍ट्रिक साइकिल के बारें में बता रहे है जो पर्यावरण के अनुकूल व रेंज में अधिक होने के साथ आपके बजट में भी हैं। यहां हमने Best Electric Bicycles prices, range टॉप इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत के साथ संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं। कुछ सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक साइकिलों की इस सूची को देखें, जिन पर आप विचार कर सकते हैं।

ऐसी ही खास जानकारी हर पल पाने के लिऐ जरूर जुडि़ऐ हमारे टेलीग्राम चैनल से

Aurita Infinity E Bike । औरेटा इंफिनिटी इलेक्ट्रिक साइकिल

Aurita Infinity इलेक्ट्रिक साइकिल अन्य इलेक्ट्रिक साइकिल की तुलना में काफी अलग और बेहतरीन है। यह देखने में छोटा मगर चलाने में कंफर्टेबल महसूस होता है। यह सिंगल स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल है, लेकिन इसे सेवन स्पीड गियर्स में भी अपग्रेड किया जा सकता है।

हेडलाइट व टेल लाइट, फ्रंट और रियर दोनो मे डिस्‍क ब्रेक, कर्व हैंडल,  एलईडी डिस्‍प्‍ले, ब्रेक लगाते समय इलेक्ट्रॉनिक कट-ऑफ, एंटी थेफ्ट लॉक, पेडल असिस्ट, इलेक्ट्रिक थ्रोटल मोड, सॉफ्ट और थिक व ऊंचाई एडजस्‍टेबल सीट, दोंनो साइड फुटरेस्ट, सस्पेंशन, सेंटर्ड साइड स्‍टेंड, कार्बन स्टील फ्रेम मटेरियल और स्पोक 12G स्टेनलेस स्टील, एलसीडी डिस्पले, की स्टार्ट, जैसे बहुत ही अट्रैक्टिव फीचर इस इलेक्ट्रिक साइकिल में मौजूद है।

औरेटा इंफिनिटी इलेक्ट्रिक साइकिल | Aurita bikes infinity Electric Cycle
औरेटा इंफिनिटी इलेक्ट्रिक साइकिल | Aurita bikes infinity Electric Cycle

इसका वजन बैटरी को छोड़कर 25 किलोग्राम हैं। इसकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए फ्रंट रैक, बास्केट, रियर रैक, पैनियर बैग, रियर सीट पैड, ग्रोसरी बैग और चाइल्ड सीट के साथ आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। 130 किलोग्राम तक का वजन ले सकती है।

250 वॉट की ब्रशलेस डीसी हब मोटर, 8.7 एंपियर की अवर की रिमूवेवल लिथियम आयन बैटरी लगी है। 400 वॉट अवर, 550 वॉट अवर, 700 वॉट अवर, 850 वॉट अवर तक और 11.6 एंपियर अवर, 14.5 एंपियर अवर, 17.4 एंपियर अवर और 34.8 एंपियर अवर के बैटरी वेरिएंट्स भी अवेलेबल है। जो इसे बहुत अच्‍छी रेंज प्रोवाइड करते हैं। पोर्टेबल एल्यूमीनियम बैटरी केस दिया गया हैं।  3 एम्‍पियर और 5 एम्‍पियर के साथ अपग्रेड करने योग्य चार्जर होता हैं। इसका चार्जिंग समय लगभग 3.5 घंटे और बैटरी लाइफ लगभग 1000 चार्ज साइकिल होती हैं। वायरिंग आईपी 65 वाटर प्रूफ हैं।

45 किलोमीटर, 60 किलोमीटर, 75 किलोमीटर और 90 किलोमीटर इसकी अनुमानित रेंज हैं। अतिरिक्त बैटरी पैक के साथ 2 गुना बैटरी पैक के साथ यह 180 किमी तक जा सकती हैं। 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। फ्रेम पर 2 साल और इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, अन्य इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स, बाइक के पुर्जे और एक्सेसरीज के लिए 1 साल की गारंटी मिलती हैं। Aurita Infinity इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 40000 रूपये से 71000 रूपये तक वेरी करती है।

Pure EV Etron Plus Electric cycle । प्योर एट्रॉन प्‍लस इलेक्‍ट्रिक साइकिल

Pure EV Etron Plus Electric Bicycle की कल्पना और निर्माण साइकिल को “कूल” बनाने और “ईवी” पर स्विच करने के लिए की गई है। 5 पैसे/किमी जितनी कम चलने वाली लागत के साथ, यह आधुनिक ईवी युग में परिवहन का सबसे किफायती माध्‍यम है।

इसकी प्रमुख विशेषताओ में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक, हेंडलबार में ip65 मल्टीफंक्शन एलसीडी डिस्पले, ऐलईडी हेडलाइट, 7 स्पीड शिमैनो (Shimano) गियर्स, कम्फर्टेबल और ड्यूरेबल सैडल, इलेक्ट्रॉनिक कट-ऑफ, बीएमएस 20ए स्मार्ट एक्टिव बैलेंस, ट्विस्ट थ्रॉटल, स्टेबिलिटी के लिऐ सेंटर स्टैंड, लो बैटरी इंडिकेटर, चेन ड्राइव, डबल वॉल अलॉय रिम जैसे कई शानदार फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं।

Pure EV Etron Plus Electric cycle । प्योर एट्रॉन प्‍लस इलेक्‍ट्रिक साइकिल
Pure EV Etron Plus Electric cycle । प्योर एट्रॉन प्‍लस इलेक्‍ट्रिक साइकिल

Etron Plus में 180 वाट की रियर ब्रशलेस डीसी मोटर जिसका अधिकतम टॉर्क 42 न्‍यूटन मीटर तथा 36 वोल्ट 500 वॉट आवर की हाई परफॉरमेंस प्योर लिथियम आयन बैटरी है। 36 वोल्ट वेक्टर लूप्‍ड कंट्रोलर तथा CC-CV 42 वोल्ट 3 एंपियर का चार्जर है। बैटरी का चार्जिंग टाइम लगभग 3 घंटे हैं। इसके साथ पोर्टेबल बैटरी आती हैं, जिसके कारण इसे कही भी ले जाकर चार्ज करना आसान हो जाता हैं।

20 इंच स्टील बॉडी फ्रेम, 26×2.1″ के टायर, रेयर सीट, फ्रंट हेंडलबार एंड बोथ रिम्स रिफ्लेक्टर, 15 एंपियर स्मार्ट एक्टिव बैलेंस बीएमएस, 2X हाई स्ट्रैंथ 12 गेज स्‍पोक्‍स, क्विक रिलीज सीट के साथ एक्स्ट्रा पेडेड कुशन, ट्विस्ट थ्रोटल, 5 लेवल पेडल असिस्ट सिस्टम व 24 किलोग्राम वजन हैं।

ब्लैक, ग्रीन, ऑरेंज, रेड, टील ब्लू और यलो रंग में उपलब्ध इस इलेक्‍ट्रिक साइकिल में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड व 60 किलोमीटर तक की रेंज हैं। विभिन्न लोड, टायर प्रेशर, सड़क की स्थिति, टेंपरेचर, हवा की स्पीड, ऑपरेटिंग बिहेवियर और अन्य कारकों से रेंज प्रभावित होती है।

Etron Plus Electric Bicycle की कीमत 39,999 रूपये हैं। इसमें एक्‍सेसरीज, लेबर हैंडलिंग, फिटिंग, डिलीवरी और अन्य आकस्मिक शुल्क शामिल नहीं है।

Toroid Rudra Electric Cycle । टोरोइड रूद्र इलेक्‍ट्रिक साइकिल

Toroid Rudra सिंगल-स्पीड इलेक्‍ट्रिक साइकिल को खूबसूरती से डिजाइन किया गया हैं। यह किफायती इलेक्ट्रिक बाइक शहरी सवारी या आने-जाने के लिए उपयुक्त है। रुद्र नाम की तरह ही यह ई-बाइक अपनी सादगी के साथ-साथ अपनी ताकत के लिए जानी जाती है। इसमें एक रियर कैरियर को जोड़कर इसे अन्‍य कार्य के लिऐ भी उपयोगी बनाया जा सकता हैं।

ब्‍लेक रेड और ब्‍लेक ग्रीन कलर में उपलब्‍ध इस इलेक्‍ट्रिक साइकिल में मैनुअल पेडलिंग मोड, इलेक्ट्रिक मोड, पेडल असिस्ट मोड, इलेक्ट्रिक कट ऑफ ब्रेक, हॉर्न, हेड लाइट, इग्निशन कुंजी, एडजस्‍टेबल सैडल, एलईडी / एलसीडी डिस्प्ले जैसे बेहतरीन आधुनिक फीचर्स है।

Toroid Rudra Electric Cycle । टोरोइड रूद्र इलेक्‍ट्रिक साइकिल
Toroid Rudra Electric Cycle । टोरोइड रूद्र इलेक्‍ट्रिक साइकिल

36 वोल्‍ट 250 वॉट की रियर बीएलडीसी हब मोटर है, जिसका टॉर्क 36 न्‍यूटन मीटर और बैटरी 20Ah / 15Ah / 10Ah की मिल जाती हैं। 800 – 1000 चार्जिंग और डिस्चार्जिंग साइकिल व 36 वोल्‍ट 3 एम्पियर / 5 एम्‍पियर का चार्जर और 36 वोल्‍ट का कंट्रोलर हैं।

अलॉय स्‍टील का फ़्रेम मटेरियल, 26X2.35 इंच का एमटीबी टायर, फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक, स्टील हैंडलबार, फ्रंट फोर्क सस्पेंशन, सिंगल स्पीड गियर व साइड स्टैंड जैसी अतिरिक्‍त सुविधाओं के साथ यह आती हैं।

क्रेब वजन 25 किग्रा, 150 किग्रा की लोडिंग केपेसिटी, व्‍हील साइज 26 इंच, फ़्रेम साइज 16 इंच के हैं।

रेंज बैटरी क्षमता पर निर्भर करती है। विभिन्‍न राइडिंग कंडीशन के आधार पर रेंज में परिवर्तन होता हैं।

10Ah बैटरी पर एक बार चार्ज करने पर: 50-60 KM/PAS

15Ah बैटरी पर एक बार चार्ज करने पर: 60-70 KM/PAS

20Ah बैटरी पर एक बार चार्ज करने पर: 90 – 100 KM/PAS

इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है। पेडल असिस्ट से हम 45 किलोमीटर तक जा सकते हैं।

Toroid rudra इलेक्‍ट्रिक साइकिल की 10 Ah की कीमत 36,000 रूपये, 15 Ah की कीमत 40,000 रूपये तथा 20 Ah की कीमत 47,000 रूपये हैं।

अन्‍य पढे़-

Hero Lectro Kinza 27.5T Electric Cycle । हीरो लेक्ट्रो किन्जा 27.5T SS इलेक्‍ट्रिक साइकिल

हीरो लेक्ट्रो किन्ज़ा 27.5टी एसएस सिंगल स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल है। ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्‍ध हीरो लेक्ट्रो किंजा 27.5T इलेक्‍ट्रिक साइकिल में 36 वोल्‍ट/250 वॉट की रियर हब बीएलडीसी मोटर तथा 40 न्‍यूटन मीटर का टार्क हैं। मजबूत और वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 36 वोल्‍ट, 5.8 एम्‍पियर आवर की लीथियम आयन बैटरी तथा 36 वोल्‍ट / 250 वॉट का कंट्रोलर हैं। 36v/2a, इनपुट 230v ac का चार्जर हैं। बैटरी फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लग जाते हैं।

Hero Lectro Kinza 27.5T Electric Cycle । हीरो लेक्ट्रो किन्जा 27.5T SS इलेक्‍ट्रिक साइकिल
Hero Lectro Kinza 27.5T Electric Cycle । हीरो लेक्ट्रो किन्जा 27.5T SS इलेक्‍ट्रिक साइकिल

रिजिड सस्‍पेंशन, एलईडी डिस्‍प्‍ले, सिंगल स्‍पीड, 18 इंच का फ्रेम साइज, शुनफेंग फ्रंट डिस्क ब्रेक और 27.5-इंच डबल-रिमेड अलॉय व्हील्स, चेन 1/2 1/8, रिम अलॉय 27.5 36 होल, डबल वॉल ब्लैक, लोअर केस में इनबिल्ट बैटरी, टायर 27.5 1.95″ नायलॉन, स्पोक्स 13 एस डब्‍ल्‍यू जी, सुरक्षा मानदंडों के अनुसार रिफलेक्‍टर, थ्रॉटल ग्रिप पीवीसी ऑन / ऑफ स्विच के साथ, फ्रंट फोर्क स्‍टील रिजिड एरोडायनामिक ब्‍लेड, एल्यूमीनियम का मटेरियल व हल्‍के वजन वाली हैं।

थ्रॉटल मोड पर 25 किमी और पेडालेक मोड पर 30 किमी तक की रेंज मिलती हैं। 25 किमी/घंटा की टॉप स्‍पीड है। Hero Lectro Kinza 27.5T SS की कीमत लगभग 32099 रूपये हैं।

GoZero One Electric Cycle । गोजीरो वन इलेक्‍ट्रिक साइकिल

पेडल असिस्ट के साथ आने वाली GOZERO मोबिलिटी वन इलेक्ट्रिक साइकिल में उपयोग किए जाने वाले उच्च गुणवत्ता वाले घटक इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल बनाते हैं।

Go zero one इलेक्‍ट्रिक साइकिल में प्रीमियम अनुभव देने के लिऐ मल्टी फीचर डायनामिक एलसीडी डिस्‍प्‍ले, थ्रॉटल मोड, 5-लेवल पेडल असिस्ट, ई-ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, वॉक मोड, हैलोंग केसिंग, 12 मैग्नेट के साथ पेडल असिस्ट सेंसर, इलेक्ट्रिक ब्रेक मोटर कट ऑफ के साथ, कोटरलेस चेनव्हील, कार्ट्रिज टाइप बीबी कप, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, कम्‍फर्टेबल पीयू सीट, पाम रेस्ट के साथ हैंडल-ग्रिप्स जैसे कई शानदार फीचर्स हैं।

GoZero One Electric Cycle । गोजीरो वन इलेक्‍ट्रिक साइकिल
GoZero One Electric Cycle । गोजीरो वन इलेक्‍ट्रिक साइकिल

Go zero one इलेक्‍ट्रिक साइकिल में 250 वॉट की शक्तिशाली बीएलडीसी हब मोटर तथा 32 न्‍यूटन मीटर का टार्क है। यह शक्तिशाली लेकिन noiseless मोटर आपको रोमांचकारी अनुभव देगी। मोटर में वाटरप्रूफ केबल होते हैं। 400 वॉट आवर की लिथियम-आयन बैटरी हैं। इसमें पोर्टेबल बैटरी आती है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना और चार्ज करना आसान हो जाता है। बैटरी का चार्जिंग टाइम लगभग 2.5 घंटे हैं। 36V /2.0A का चार्जर तथा 36V/15A का कंट्रोलर हैं।

डुअल डिस्क ब्रेक, माइल्ड स्टील फ़्रेम, 26 x 2.35 इंच व्‍हील साइज, 100 एमएम शॉक एर्ब्‍जाबर फोर्क, व्हील साइज 26 इंच, 12 मैग्नेट PAS सेंसर, हाफ थ्रॉटल, स्टील हार्ड टेल, फ्रंट सस्पेंशन, 36H डबल वॉल अलॉय रिम, व्हीलसेट 26°2.35″ नाइलॉन टायर्स, 44 टी डबल गार्ड, 18 टी फ्रीव्हील और RALEIGH फोर्कस हैं।

एलसीडी डिस्प्ले में राइड की सारी जानकारी, स्‍पीड, यात्रा के दौरान तय की गई दूरी, मोटर का तापमान और बैटरी परसेंटेज जैसी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती है। डिस्प्ले आपको अपने पेडल असिस्ट लेवल और कंट्रोलर के अन्य कार्यों को नियंत्रित करने देता है। यह आपको क्रूज़ कंट्रोल और वॉक मोड जैसी सुविधाओं का उपयोग करने की भी अनुमति देता है। बैकलिट इसे रात और कम रोशनी की स्थिति में भी संचालित करने योग्य बनाता है।

थ्रॉटल मोड, क्रूज मोड, पेडल असिस्ट मोड, वॉक मोड हैं। सिंगल चार्ज में 50-60 किलोमीटर का माइलेज मिलता हैं।

Go zero one इलेक्‍ट्रिक साइकिल की कीमत 34,999 रूपये हैं। इसमें कोई पंजीकरण या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *