डीटेल ईज़ी प्लस कीमत, रिव्‍यू । Detel Easy Plus Price, Review

डीटेल ईज़ी प्लस कीमत, रिव्‍यू । Detel Easy Plus Price, Review

भारत में इलेक्ट्रिक गाडि़यों की मांग में तेजी देखते हुए कई कंपनियां अपनी इलेक्‍ट्रिक गााड़ी लांच कर रही हैं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Detel (डीटेल) ने भी अपनी बेहद किफायती इलेक्ट्रिक मोपेड Detel Easy Plus (डिटेल ईजी प्लस) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह एक छोटे इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की तरह लगता है। हालांकि, इसकी लोडिंग क्षमता अच्‍छी है। इसे खास तौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह लो स्‍पीड वाला और काफी हल्का इलेक्‍ट्रिक स्कूटर है इसलिए कंट्रोल करने में भी आसान होता है। इसे छात्र-छात्राएं, महिलाएं आसानी से चला सकती हैं। जानते है Detel Easy Plus Electric Scooter की कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स, रेंज, मोड, टॉप स्‍पीड, मोटर, बैटरी, रंग, इमेज, स्‍पेसीफिकेशन, माइलेजआदि के बारें में सारी जानकारी।

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दो चाबी आती हैं। एक चाबी इसे स्टार्ट और स्टॉप करने के लिए होती है और दूसरी चाबी से हम इसके सीट कंपार्टमेंट को ओपन करते हैं। यहां पर ही बैटरी दी गई हैं।

  • डीटेल ईज़ी प्लस कीमत, रिव्‍यू । Detel Easy Plus Price, Review
  • डीटेल ईज़ी प्लस कीमत, रिव्‍यू । Detel Easy Plus Price, Review
  • डीटेल ईज़ी प्लस कीमत, रिव्‍यू । Detel Easy Plus Price, Review
  • डीटेल ईज़ी प्लस कीमत, रिव्‍यू । Detel Easy Plus Price, Review
  • डीटेल ईज़ी प्लस कीमत, रिव्‍यू । Detel Easy Plus Price, Review
  • डीटेल ईज़ी प्लस कीमत, रिव्‍यू । Detel Easy Plus Price, Review
  • डीटेल ईज़ी प्लस कीमत, रिव्‍यू । Detel Easy Plus Price, Review

सस्‍पेंशन, टायर, ब्रेक | Suspension, Tire, Brake

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रेयर मे स्प्रिंग क्‍वाइल के साथ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें एक एक्सपोज़्ड अंडरबोन फ्रेम है। Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक मोपेड में अलॉय व्‍हील के साथ 16 इंच के पतले टायरों का इस्तेमाल किया गया है। 16”X2.5” के ट्यूबलेस टायर है। यह किसी भी सड़क की स्थिति में आसान गतिशीलता बनाये रखते हैं।

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक लगे हैं। Detel Easy Plus के फ्रंट में गोल हेडलैंप दिया गया है जिसमें एलईडी लाइट है। टर्न इंडिकेटर और टेल लैंप में भी एलईडी लाइट का उपयोग किया गया है। एलईडी लाईट होने का फायदा यह होता है कि ये बैटरी से कम पॉवर कंजप्‍शन करते हैं।

डीटेल ईज़ी प्लस कलर | Detel Easy Plus Color

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर मैटेलिक येलो, मैटेलिक रेड, मैटेलिक ब्लैक, गनमेटल और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध हैं। इनमें से आप किसी को भी चुन सकते हैं।

डीटेल ईज़ी प्लस डिस्‍प्‍ले | Detel Easy Plus Display

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कलस्‍टर (डिस्पले स्‍क्रीन) दिया गया है। डिस्‍पले से राइडिंग मोड, डिजिटल स्पीडोमीटर, बैटरी परसेंटेज जैसी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती है। डिजिटल डिस्पले काफी ब्राइट और कलरफुल है। लाइट का सिग्नल डिस्प्ले मे दिखता है।

क्लिक करें- Ab Roller with Push Up Bar

Detel हर बाइक के साथ प्री-पेड रोड साइड असिस्टेंस की सर्विस भी दे रही है। इस सर्विस के मिलने से आपकी बाइक जिस लोकेशन पर खराब होगी, उसी लोकेशन पर आपको सहायता मिल जाएगी।

डीटेल ईज़ी प्लस मोटर | Detel Easy Plus Motor

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर आती हैं। इसमें वाटरप्रूफ मोटर दी गई हैं। जिससे आप इसे आसानी से धो स‍कते है तथा बारिश में भी इसे चलाने मे किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

डीटेल ईज़ी प्लस बैटरी | Detel Easy Plus Battery

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48 वोल्ट, 20 एंपियर अवर की लिथियम आयन बैटरी है। इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है, अर्थात आप इसे निकाल कर अपने घर या कार्यालय में ले जाकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। बैटरी को जीरो से फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे लग जाते है। इसकी बैटरी बूट स्पेस में दी गई है। बूट स्पेस में एक एमसीबी दी गई है। बैटरी को रिमूव करने से पहले इसे ऑफ कर लेना चाहिए। यह चार्ज करने में आसान हैं। इसे 5 एंपियर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है।

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक खास बात यह है कि इसमें पेडल भी दिए गए हैं। यदि कभी बैटरी खत्म भी हो जाए तब भी आप पेडल मारकर इसे चला सकते हैं। और अपने गन्‍तव्‍य स्‍थान पर पहुंच सकते हैं।

डीटेल ईज़ी प्लस मोड | Detel Easy Plus Mode

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो मोड मिलते हैं। स्‍पीड में परिवर्तन के लिऐ मोड हैं।

डीटेल ईज़ी प्लस रेंज | Detel Easy Plus Range

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्जिंग में लगभग 50 से 60 किलोमीटर/चार्ज तक की रेंज देती है।

डीटेल ईज़ी प्लस स्‍पीड | Detel Easy Plus Speed

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर/घंटा की है। परंतु आदर्श राइडिंग कंडीशन में यह थोड़ी और ज्यादा भी हो सकती है।

अन्‍य पढ़े-

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक बाइक में पाउडर कोटेड, मेटल अलॉय बॉडी है। इसकी 170 किलोग्राम की लोड कैपेसिटी और 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस हैं। इसमें डीसेंट साइज का फ्लोर बोर्ड मिलता है। सामान को हैंग करने के लिए हुक भी दिया गया है। इसकी सीट काफी कंफर्टेबल व कुशनिंग है।

डीटेल ईज़ी प्लस वारंटी | Detel Easy Plus Warranty

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक साल की वारंटी और इसकी बैटरी पर 2 साल की या फिर 40000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती हैं। इन दोनों में से जो भी पहले हो।

डीटेल ईज़ी प्लस कीमत | Detel Easy Plus Price

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 39,999 रूपये से शुरु होती है। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमतों में परिवर्तन होते हैं। इसमें आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह एक लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

यदि आप Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करना चाहते है तो आप इसे 1999 की कीमत में इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का भारतीय बाजार में Gemopai Miso और TVS XL 100 जैसी स्‍कूटर से मुकाबला हो सकता हैं।

अधिक जानकारी के लिऐ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्‍य ज्‍वाइन करें। अपनी राय हमें कमेंट के माध्‍यम से बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *