बेस्‍ट इलेक्ट्रिक साइकिल इन इंडिया 2022 | Best Electric Cycle In India in 2022

बेस्‍ट इलेक्ट्रिक साइकिल इन इंडिया 2022 | Best Electric Cycle In India in 2022

भारत में बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स और कार के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल भी आ चुकी है। जानते हैं भारत की टॉप 3 इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में हर जानकारी, जो 2022 में साइकिल की दुनिया में तहलका मचाने वाली हैं। Best Electric Cycle In India in 2022 |

ईट्रियो अश्व इलेक्‍ट्रिक साइकिल | Etrio Ashva Electric Cycle

यह ईट्रियो की सिंगल स्पीड इलेक्‍ट्रिक साइकिल हैं। जिसमें 250 वाट 36 वोल्‍ट की सेंटर माउंटेड बीएलडीसी हब मोटर दी गई है। इसका अधिकतम टॉर्क 38 न्‍यूटन मीटर हैं। जिससे इसे 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसमे 36 वोल्‍ट 18 एंपियर अवर की लिथियम आयन बैटरी लगी है। जो कि इसे एक्स्ट्रा राइडिंग रेंज प्रदान करती हैं। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 80 किलोमीटर तक चल सकती है। हेड लैंप एलईडी डिस्पले, पेडल असिस्ट और एडवांस सस्पेंशन जैसे फीचर इस इलेक्ट्रिक साइकिल में दिए गए हैं। इस साइकिल का वेट 25 किलोग्राम है। फ़्रेम का आकार 17 इंच और टायर 26 इंच के हैं। यह काले, नारंगी और सफेद रंग में उपलब्‍ध हैं।

अधिक रेंज, इंस्‍टंट पावर, वाटरप्रूफ वायरिंग, एडवांस सस्पेंशन, डिटैचेबल कैरियर, अनमेच्‍ड वारंटी, इसकी प्रमुख विशेषतायें हैं। साथ ही इसमें फोर्क एलॉय, 100 एमएम ट्रेवल नॉन-लॉक आउट सस्पेंशन फोर्क्स/डबल क्रोन सस्पेंशन और 12 जी के स्पोक, स्टील मडगार्ड, मोबाइल चार्जर यूएसबी, चेसिस और सस्पेंशन हैं। हेलमेट, राइडर पैड, मोबाइल होल्‍डर, फ्रंट कैरियर प्रमुख एसेसरीज हैं। 36 वोल्‍ट का हाई एफीसियेंसी वरियेवल पॉवर सप्‍लाई कंट्रोलर हैं। ईट्रियो अश्व इलेक्‍ट्रिक साइकिल की कीमत लगभग 37799 रूपये है।

Good Quality Helmet

लाइट स्पीड ड्रायफ्ट इलेक्‍ट्रिक साइकिल | Light Speed Dryft Electric Cycle

Light Speed Dryft सिंगल स्पीड वाली एडवेंचरस इलेक्ट्रिक साइकिल है। इसमें 250 वाट की शक्तिशाली ब्रशलेस डी.सी. हब मोटर लगी है। जोकि 32 न्‍यूटन मीटर का टार्क जनरेट करती है। Dryft 10.4 एंपियर अवर 36v की रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। यह बैटरी रिमूवेबल हैं। इसका चार्जिंग टाइम लगभग 3.5 घंटे है। लाइटस्पीड ड्रायफ्ट एक बार चार्ज होने पर लगभग 50 किलोमीटर तक चल सकती है। इस एडवेंचरस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। फ्रंट सस्पेंशन, पैडल असिस्ट और एलसीडी डिस्प्‍ले इसके कुछ खास फीचर है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल काफी हल्की है। इसका वजन 23 किलोग्राम है। जो कि हर एक जनरेशन के लिए इसे सूटेबल बना देता है।

डयूरेबिलिटी के लिए स्‍पोक्‍स 13G स्टेनलेस स्टील से बने हैं। जिसमें 5 लेवल पैडल असिस्ट है, जो आपके पेडलिंग एक्शन को बेहतर बनाता है और आपको राइडिंग का सहज अनुभव देता है। डिस्क ब्रेक भी मुश्किल इलाकों और गीले मौसम में स्थिर ब्रेकिंग की गारंटी देते हैं। 25 किलोमीटर प्रति घंटे की शीर्ष गति के साथ, यह बाइक कम समय में लंबी दूरी की यात्रा के लिए आदर्श है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल के हर हिस्से को आपको बेहतरीन राइडिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।

ओला इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर S1 और S1 प्रो

इसके फ्रेम और मोटर पर 2 साल की वारंटी मिलती हैं। साइकिल के इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और अन्य एक्सेसरीज पर 1 साल की वारंटी है। इसकी शक्तिशाली बैटरी और अच्छी रेंज है। Light Speed Dryft इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत लगभग 41000 रूपए है।

अन्‍य पढ़े-

नेक्सज़ू रोडलार्क इलेक्‍ट्रिक साइकिल | Nexzu Roadlark Electric Cycle

नेक्सज़ू रोडलार्क सिंगल स्पीड वाली इलेक्ट्रिक साइकिल है। इसमें 250 वाट 36 वोल्‍ट की बीएलडीसी हब मोटर लगाई गई है। जोकि इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में एक नहीं बल्कि 2 बैटरी देखने को मिलती है। 5.2 एंपियर अवर की फिक्स लिथियम आयन बैटरी और दूसरी 8.7 एंपियर अवर की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी है। बैटरी का चार्जिंग टाइम 3 से 4 घंटे है। यह बैटरी फ्रेम मे और रियर मे दी गयी है। यह हाई माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल है। जो एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी डिजाइन बहुत ही शानदार है। इसमें डुअल डिस्क ब्रेक, पैडल असिस्ट, एक्स्ट्रा सॉफ्ट सीट, सस्‍पेंशन जैसे शानदार फीचर हैं। इसमें 26 इंच के कॉटन ट्यूब टायर और फ़्रेम मटेरियल कोल्ड रोल्ड स्टील दिये गये हैं।

फ़्रेम और फ्रंट फोर्क पर 12 महीने, बैटरी और मोटर पर 18 महीने, चार्जर और कंट्रोलर 6 पर महीने की वारंटी मिलती हैं। नेक्सज़ू रोडलार्क इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत लगभग 42000 रूपए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *