भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओकिनावा ने अपना नया ई-स्कूटर ओकिनावा आई-प्रे़ज लॉन्च किया है। अद्भुत और बेहतरीन विशेषताओं के साथ Okinawa i-Praise Plus को पेश किया गया है। इसे एक स्मार्ट ई-स्कूटर भी कह सकते है। इसमें ऐसी ढेर सारी सुविधाएं है जो इस स्कूटर को अन्य स्कूटरों से अलग बनती है। स्टाइलिश बॉडी कलर काम्वीनेशन वाली Okinawa i-Praise Plus एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जानते है Okinawa I Praise Plus की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, रेंज, मोड, माइलेज, मोटर, बैटरी, चार्जिंग टाइम, स्पीड, कलर, इमेज आदि के बारे में सारी जानकारी।
Table of Contents
आईप्रेज प्लस फीचर्स | i-Praise Features
Okinawa i-PraisePlus में कई शानदार फीचर्स दिये गये हैं। इसमें फ्रंट असिस्ट और रीयर असिस्ट, जियोफेंसिंग, वर्चुअल स्पीड लिमिट, एसओएस नोटिफिकेशन, बैटरी हेल्थ ट्रैकर, लगातार मॉनिटरिंग, ट्रिप, डायरेक्शन, जीपीएस, मेंटेनेंस/बीमा रिमाइंडर और व्हीकल स्टेटस जैसे सुविधाओं का दावा किया गया है। इन सुविधाओं को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ओकिनावा इको ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, कलर्ड फ्लोर मैट के साथ बड़ा फुट स्पेस, ऑटो कट फंक्शन के साथ माइक्रो-चार्जर, रोड साइड असिस्टेंस(RSA) भी इसमें हैं। जियो फेंसिग के जरिए यूजर 50 मीटर से 10 किमी तक की रेंज सेट कर सकते हैं। जैसे ही व्हीकल इस लिमिट को क्रास करेगी मोबाइल पर अलर्ट आने शुरू हो जाएंगे। वर्चुअल स्पीड लिमिट के जरिए स्पीड अलर्ट आने शुरू हो जाएंगे। इसमें सेंट्रल लॉकिंग के साथ अलार्म फीचर मिल जाता है।
इस स्कूटर के साथ रिमोट कंट्रोल की मिलती हैं। इसमें स्कूटर लोकेटर स्विच, लॉक स्विच, अनलॉक स्विच है। इसमें स्कूटर को ऑन करने का स्विच भी है। जिसे 2 बार प्रेश करने पर हमारी स्कूटर ऑन हो जाती है।
आईप्रेज प्लस सस्पेंशन | i-Praise Suspension
Okinawa i-PraisePlus में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी के साथ डबल शॉकर है। ये हमें अच्छी राइड का अनुभव देते हैं।
टायर, ब्रेक, लाइट | Tire, Brake, Light
Okinawa i-PraisePlus का फ्रंट टायर साइज 90/90-12 और रियर टायर साइज 90/90-12 हैं। फ्रंट और रियर पहिए का आकार 304.8 मिमी हैं। इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील और 12 इंच के ट्यूबलेस टायर है।
Okinawa i-PraisePlus के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है जो कि 220एमएम का है। यह ऑयल ऑपरेटेड है। जिसकी वजह से एफर्टलेस ब्रेक लगते हैं। रेयर मे डिस्क ब्रेक दिया गया हैं। जोकि ऑयल ऑपरेटेड है। इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ ब्रेक सिस्टम ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) हैं। ब्रेक को एडजस्ट करने के लिए हैंडल में एडजेस्टर भी दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पार्किंग लाइट और हेड लाइट बॉडी में दिए गए हैं। इनमें एलईडी लाइट है। इसकी बॉडी में दोनों साइड डीआरएल दिए गए हैं। हैंडल में इंडिकेटर दिए गए हैं। जिसमें रेगुलर लाइट है। स्टाइलिश एलईडी टेल लैंप है और नंबर प्लेट के ऊपर छोटा लाइट दिया गया है। जिसमें रेगुलर लाइट लगा है। इसके ब्रेक लाइट में भी रेगुलर लाइट दिया गया है। एलईडी रियर विंकर्स के साथ बैक लाइट का डिजाइन अद्वितीय हैं। इसके रियर इंडिकेटर का डिजाइन बहुत अच्छा हैं।
आईप्रेज प्लस कलर | i-Praise Color
ओकीनावा आई प्रेज़ प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है: ग्लॉसी रेड ब्लैक, ग्लॉसी गोल्डन ब्लैक और ग्लॉसी सिल्वर ब्लैक के शानदार कलर कॉम्वीनेशन में उपलब्ध हैं।
आईप्रेज प्लस डिस्प्ले | i-Praise Display
Okinawa i-PraisePlus के डिस्प्ले में सभी जरूरी जानकारी मिल जाती हैं। ओडोमीटर, ट्रिकोंमीटर, स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस, मोड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
इसके मिडिल एरिया में सामान हैंग करने के लिए हुक दिया गया है। साथ ही सामान रखने के लिए थोड़ा स्पेस भी दिया गया है। मिडिल एरिया में ही यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और गाड़ी की बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। बिना बैटरी निकाले यहां से ही बैटरी चार्ज कर सकते हैं। इसमें साइड स्टैंड और मैन स्टैंड दोनों दिए गए है।
आईप्रेज प्लस मोटर | i-Praise Motor
Okinawa i-PraisePlus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1000 वाट की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है। इसका पीक पावर 2500 का है। यह वाटरप्रूफ और काम्पेक्ट मोटर हैं। इसे व्हील में ही दिया गया है। मोटर आईपी-65 रेटेड हैं।
आईप्रेज प्लस बैटरी | i-Praise Battery
Okinawa i-PraisePlus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72 वोल्ट, 50 एंपियर या 3.3 किलोवाट अवर की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसका मैक्सिमम वोल्टेज 84 वोल्ट है। इसका अधिकतम चार्जिंग करंट 10 एंपियर है। यह मेड इन इंडिया है। इस बैटरी का वजन 22 किलोग्राम है। इसमें रिमूवेबल बैटरी आती है।
इसकी बैटरी चार्जिंग के लिए 5A पावर सॉकेट की आवश्यकता होती है। ऑटो कट फंक्शन के साथ माइक्रो-चार्जर आता हैं। इसके चार्जर में 3 पिन प्लग दिया गया है। इसका आउटपुट वोल्टेज 84 वोल्ट है। यह 10 एंपियर का है। लगभग 4 से 5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
आईप्रेज प्लस मोड | i-Praise Mode
Okinawa i-PraisePlus इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन मोड मिलते हैं: इको मोड, स्टैंडर्ड मोड और टर्बो मोड। इस स्कूटर में रिवर्स मोड की सुविधा भी मिलती है।
आईप्रेज प्लस स्पीड | i-Praise Speed
Okinawa i-PraisePlus इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको मोड पर 51 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलती है। स्पोर्ट्स मोड पर 79 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलती है। हैंडल के लेफ्ट साइड में टर्बो स्विच दी गई है। जिसे प्रेस करने पर स्कूटर की स्पीड बढ़ जाती है, और लगभग 83 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त होती है।
आईप्रेज प्लस रेंज | i-Praise Range
Okinawa i-PraisePlus इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगभग 139 किलोमीटर/चार्ज तक की रेंज मिलती है। राइडिंग कंडीशन पर यह निर्भर करता हैं।
अन्य पढ़े-
- ओकिनावा प्रेज प्रो मूल्य, स्पेसीफिकेशन, फीचर्स
- जॉय ई बाईक के बारे में सारी जानकारी
- कोमाकी क्लासिक इलेक्ट्रिक बाइक कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
- जाने कहां पाताल से निकले शिव शंकर
इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm का है। भार क्षमता 150 किग्रा हैं। ग्रेडबिलिटी 7° है। इसकी सीट काफी आरामदायक है। सीट की ऊंचाई 800 मिमी हैं। पीछे बैठने वाले के लिए ग्रेप होल्डर भी दिया गया है। इसका बूटस्पेस 7 लीटर का है। बूट स्पेस में ही ऑन-ऑफ स्विच दिया गया है। तकनीकी खराबी आने पर इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसकी लंबाई/चौड़ाई/ऊंचाई 1970/745/1165 मिमी है।
आईप्रेज प्लस वारंटी | i-Praise Warranty
Okinawa i-PraisePlus इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 1 साल की वारंटी मिलती है। इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती है। इसके मोटर, चार्जर कंट्रोलर पर 3 साल की या 30000 किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती है। इन दोनों में से जो भी पहले हो।
आईप्रेज प्लस कीमत | i-Praise Price
Okinawa i-PraisePlus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 113023 रूपये हैं। कीमत आपके राज्य के अनुसार और सब्सिडी के आधार थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है। आप लेने से पहले अपने राज्य के सब्सिडी के बारे में भी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले और इसका लाभ जरूर उठाये।
Okinawa i-PraisePlus इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार में बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1, सिंपल वन, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, एथर 450X, हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स जैसी स्कूटरो से मुकाबला हो सकता हैं।