टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया | Top 5 Electric Car in India

टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया | Top 5 Electric Car in India

तेजी से नवीन और सकारात्‍मक बदलाव के साथ आगे बढ़ते भारत में अब इलेक्‍ट्रिक गाडि़यों का जमाना आ गया हैं। भारत में लोग अब इलेक्‍ट्रिक कार तो लेना चाह रहे है, पर वे यह डिसाइड नहीं कर पाते और उन्‍हें कन्फ्यूजन रहता है कि कौन सी इलेक्‍ट्रिक कार उन्‍हें लेना चाहिए जो अधिक रेंज भी दे और बजट में भी हो। इसलिऐ हम यहां पर ऐसी टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं जोकि वर्तमान में भारत में उपलब्ध होने के साथ ही आपके बजट में भी होगी और बेस्ट भी हैं। Top 5 Electric Car in India

टाटा नेक्सन ईवी । Tata Nexon EV

टाटा नेक्सन ईवी । Tata Nexon EV
टाटा नेक्सन ईवी । Tata Nexon EV

5 सीटर कार Tata Nexon EV ज़िपट्रॉन पावरट्रेन तकनीक का उपयोग करती है। इसमें आई पी 67 रेटेड 30.2 किलोवाट आवर की लीथियम आयन बैटरी मिलती है। जिसमें लिक्विड कूलिंग का उपयोग किया गया हैं। यह लांग राइड के बाद भी टेंपरेचर को मेंटेन करके रखता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर की परफॉर्मेंस रेटिंग 129PS और 245Nm का टॉर्क है। फास्ट डीसी चार्जर का उपयोग करके ईवी को 0-80 प्रतिशत चार्ज करने में 60 मिनट का समय लगता है। वहीं होम वॉल चार्जर द्वारा इलेक्ट्रिक एसयूवी को 20 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगेगा। नेक्सॉन ईवी में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटो हेडलाइट्स, सनरूफ, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई आधुनिक फीचर्स है।

यात्री सुरक्षा का ध्यान ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर द्वारा रखा जाता है। एक बार चार्ज हो जाने पर लगभग 350 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रोवाइड करती है। 0-100 किमी/घंटा की स्‍पीड 9.9 सेकेंड में पकड लेती हैं। AIS 048 (नेल पेनेट्रेशन), क्रश टेस्ट, ओवरचार्ज प्रोटेक्शन, शॉक प्रोटेक्शन, शॉर्ट प्रोटेक्शन टाटा मोटर्स जेड कनेक्ट ऐप से कनेक्‍ट हो जाती हैं। जोकि 35 कनेक्टेड कार सुविधाओं की पेशकश करता है। मुख्य विशेषताओं में रिमोट कमांड, व्‍हीकल हेल्‍थ मॉनीटरिंग, सुरक्षा और सिक्‍योरिटी, ड्राइविंग और ट्रिन एनालिटिक्‍स, और लोकेशन बेस्‍ड सर्विसेस शामिल हैं। Tata Nexon EV के तीन वेरिएंट हैं: XM, XZ+, और XZ+ Lux। यह डार्क वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसकी बैटरी और मोटर पर 8 साल या 1.6 लाख किमी की वारंटी मिलती हैं। दोनों में जो भी पहले हो। Tata Nexon EV की कीमत 14.79 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

एमजी जेडएस ईवी । MG ZS EV

एमजी जेडएस ईवी । MG ZS EV
एमजी जेडएस ईवी । MG ZS EV

MG ZS EV कार इसके शानदार और अट्रैक्टिव फीचर्स की वजह से लांच होने के बाद टॉप इलेक्ट्रिक कार में से एक बन चुकी है। इसमें एआई असिस्टेंट मिलता है जो हमें हर प्रकार की इंफॉर्मेशन नेट के माध्यम से प्रदान कर देता है। सनरूफ प्रोटेक्शन, रेन सेंसिंग फ्रंट वाइपर, डुअल पेन पैनोरमिक स्काई रूफ, 6 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्मार्ट एंट्री के साथ स्टार्ट / स्टॉप, पूर्ण डिजिटल क्लस्टर 17.78 सेमी (7 “) एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ, 450 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, डायमंड कट एलॉय व्हील, सभी यात्रियों के लिए 3 प्वाइंट सीटबेल्ट, एबीएस + ईबीडी + ब्रेक असिस्ट, पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), डिजिटल चाबी से कार को लॉक, अनलॉक, स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्‍टिविटी जैसे शानदार फीचर हैं।

इसमें तीन फेस परमानेंट मोटर है। अधिकतम टॉर्क 280 एनएम और मैक्स पावर 176.75 पीएस हैं। 50.3 किलोवाट आवर की हाई-टेक लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है, जो कि एक बार चार्ज करने पर लगभग 461 किलोमीटर की दूरी आदर्श ड्रायविंग कंडीशन में तय कर लेती है। 0-100 किमी/घंटा की स्‍पीड 8.5 सेकंड में पकड़ लेती हैं। करंट रेड, एशेन सिल्वर, सेबल ब्लैक, फेरिस व्हाइट कलर में उपलब्‍ध हैं। 8 साल या एक लाख पचास हजार किलोमीटर बैटरी वारंटी हैं, दोनों में से जो भी पहले हो। MG ZS EV की कीमत 21 लाख से शुरू हो जाती है। 

क्लिक करें- Multipurpose Pressure Washer Gun with Pipe & Foam Bottle

टाटा टिगोर ईवी । Tata Tigor EV

टाटा टिगोर ईवी । Tata Tigor EV
टाटा टिगोर ईवी । Tata Tigor EV

टाटा ने ज़िपट्रॉन (ZipTron) टेक्नोलॉजी पर आधारित अपनी इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगॉर ईवी लॉन्च की है। इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्‍छी है। इसमे हैलोजन लाइट मिलते है। लो बीम और हाई बीम दोनो में हैलोजन बल्ब है। आकर्षक एलईडी डीआरएल है। टायर में स्टील रिम दिया हुआ है। 14 इंच के व्हील हैं। पहिए मजबूत और स्टाइलिश दोनों हैं। लो रेसिस्टेंस टायर इसमे यूज किये गये है। इस 5 सीटर कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक, बैक साइड में रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, फैब्रिक सीट, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर व्यू मिरर मे टर्न इंडिकेटर, 7 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल डिस्पले, चार ड्राइविग मोड, मोबाइल ऐप कनेक्‍टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 26 किलो वाट अवर की हाई एनर्जी डेंसिटी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।  55 किलोवाट की मोटर का उपयोग किया गया है। नार्मल चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में इसे लगभग 8 घंटे 45 मिनट लग जाते हैं। यदि हम इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तब 0 से 80 प्रतिशत मात्र 65 मिनट में चार्ज हो जाती है। एआरएआई रेंज 306 किलोमीटर है। बैटरी और मोटर पर 8 साल/1.6 लाख किमी की वारंटी मिलती हैं। Tata Tigor EV की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा टिगोर ईवी के बारे में अधिक जाने- Tata Tigor EV

मर्सिडीज बेंज इक्‍यूसी । Mercedes-Benz EQC

मर्सिडीज बेंज इक्‍यूसी । Mercedes-Benz EQC
मर्सिडीज बेंज इक्‍यूसी । Mercedes-Benz EQC

मर्सिडीज टॉप लग्जरी कंपनी में से एक है। यह तो आप सभी जानते हैं कि इस कंपनी की हर एक कार शानदार फीचर्स के साथ आती है। Mercedes-Benz EQC 5 सीटर वाली इलेक्ट्रिक SUV है। यह GLC के हैवी मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित है। 105mm इसकी लंबाई, 142 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2,873mm का व्हीलबेस हैं। इसमें क्विक चार्जिंग की सुविधा हैं। यह कैवनसाइट ब्लू, सेलेनाइट ग्रे, Hyacinth Red, ओब्सीडियन ब्लैक, मोजावे सिल्वर, पोलर व्हाइट रंग में उपलब्‍ध हैं।

इसमें डुएल टोन मोटर सेटअप मिलता है, एक मोटर फ्रंट एक्सल पर और दूसरी रेयर में देखने को मिलती है। 80 किलोवाट आवर की लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है। 402 एचपी का पावर और 765 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। टॉप स्‍पीड 180 किमी प्रति घंटा की हैं। 0-100 किमी/घंटा की स्‍पीड मात्र 5.1 सेकेंड में पकड़ लेती हैं। एक बार चार्ज होने पर यह 400 किलोमीटर तक का सफर तय कर लेती है। फास्ट चार्जर के साथ यह लगभग 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत ₹10000000 से शुरू हो जाती है। इसकी यह कीमत इसके फीचर्स और कंफर्ट जोन को अच्छे से पूरी तरह जस्टिफाई करती है।

महिंद्रा ई वेरिटो । Mahindra E Verito

महिंद्रा ई वेरिटो । Mahindra E Verito
महिंद्रा ई वेरिटो । Mahindra E Verito

लोगों का महिंद्रा पर भरोसा हमेशा से ही रहा है और महिंद्रा भी इस भरोसे को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश करता है। Mahindra E Verito के शानदार फीचर्स और प्राइस ने इस भरोसे को बरकरार रखा है। इस 5 सीटर कार में ट्रांसमिशन डायरेक्ट ड्राइव सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन, 185/70 R14 ट्यूबलेस (लो रोलिंग रेजिस्टेंस टायर्स), फ्रंट सस्पेन्शन मैकफेरसन टाइप विशबोन लिंक के साथ, प्रोग्राम्ड डिफ्लेक्शन कॉइल स्प्रिंग के साथ रियर सस्पेन्शन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, वाहन का वजन 1700 किग्रा, व्हीलबेस (मिमी) 2630, बूट स्पेस 510 लीटर, इंटीरियर में डुअल टोन डैशबोर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा और भी कई शानदार फीचर्स हैं।

Mahindra E Varito की लंबाई 4.2 मीटर और 1.5 मीटर की हाइट है। इसमें 200 एम्‍पियर आवर की बैटरी कैपेसिटी और लिथियम आयन बैटरी है। 72 वोल्‍ट 3-चरण एसी प्रेरण मोटर, 41 बीएचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। अधिकतम गति-सकल वाहन भार 86 किमी/घंटा हैं। इसे नार्मल चार्जिंग में 0-100% चार्ज होने में 8 घंटे 45 मिनट का समय लग जाता हैं।  फास्ट चार्जिंग से यह 1 घंटा 45 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो जाती हैं। फुल चार्ज होने पर यह 110 किमी तक की रेंज देती हैं। इसके बेस मॉडल की प्राइस ₹1000000 से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 10.5 लाखों रुपए से होती है। यह एक बजट फ्रेंडली कार है, इसलिए यह आपके लिए इलेक्ट्रिक कार में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *