सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, मोड्स | Simple One Electric Scooter Price, Specifications, Features, Mileage, Modes

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, मोड्स | Simple One Electric Scooter Price, Specifications, Features, Mileage, Modes |

Simple One Electric Scooter को बेहद स्टाइलिश स्पोर्टी लुक, आकर्षक डिजाइन और पावरफुल फीचर्स के साथ पेश किया गया है। सिंपल वन की टॉप स्पीड, फीचर्स, बैटरी, मोटर, रेंज, लुक और मोड्स के साथ ही संभावित कीमत के बारे में जानते हैं। पुश स्टार्ट बटन के साथ ही इसमें पावरफुल बैटरी पैक और मोटर का इस्तेमाल किया है। इसे फ्यूचर को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में और एक स्पेशल बात है इसमें चेन ड्राइव यूज़ किया गया है। इस स्कूटर का वजन 110 किलो है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm का है, जोकि सही है।

हेड लाइट, बैक लाइट, टर्न इंडिकेटर सभी में एलईडी लाइट लगे हैं। इससे विजिबिलिटी काफी अच्छी मिलती है और पावर सेविंग भी होती है। इसके टेल लाइट का आकार यूनिक है। इसमें ट्राएंगुलर शेप हेडलैंप लगा है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनो टायर 12 इंच के है और दोनों में डिस्क ब्रेक मिलते है। इसमें एलॉय व्हील और आजकल की सभी गाडियों की तरह ट्यूबलेस टायर मिलते है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, मोड्स | Simple One Electric Scooter Price, Specifications, Features, Mileage, Modes
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, मोड्स | Simple One Electric Scooter Price, Specifications, Features, Mileage, Modes

सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज | Simple Electric Scooter Range

सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर तक चल सकती है। 203 किलोमीटर की रेंज कम से कम यह देगी ही। अब तक की सभी ई-स्‍कूटर में सबसे अधिक रेंज वाली यही सिंपल वन इलेक्‍ट्रिक स्कूटर है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड | Top Speed of Simple One Electric Scooter

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्‍पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसका परफॉर्मेंस काफी दमदार है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर- सिंपल वन ई-स्कूटर चार कलर ऑप्शन- नम्मा रेड, ब्रैजेन ब्लैक, अजुरे ब्लू और ग्रेस व्हाइट में मिलेगी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी | Simple One Electric Scooter Battery

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 किलोवॉट आवर की लिथियम आयन बैटरी आती है। इसमें एक फिक्स बैटरी मिलती है, जो कि फुटरेस्‍ट के नीचे होती है, और इसकी दूसरी बैटरी जिसका वजन लगभग 7.5 किलो है, वह अलग से आती है। जिसे निकालकर चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी बूटस्‍पेस मे रहती है। इस दूसरी बैटरी के कारण 60 किलोमीटर एक्स्ट्रा रेंज हमें मिल जाती है। इसकी रिमूवल बैटरी 1.5 किलो वॉट की है।

Shri Mataji Nirmala Devi Ashram

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर | Simple One Electric Scooter Motor

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 किलोवॉट की मोटर है। 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क इस ई-स्‍कूटर में मिलता है जो कि मैक्सिमम टॉर्क है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडिंग मोड | Simple One Electric Scooter Riding Mode

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड आते हैं- इको, राइड, डैश एवं सोनिक।

अगर आप इसे इको मोड पर चलाते हैं तब इसकी स्पीड 45 से 48 किलोमीटर प्रतिघंटे की रहती है। अगर आप इसे टॉप मोड पर मतलब सोनिक मोड पर चलाते हैं, जिसमें 105 किलोमीटर पर आवर की स्पीड दी गई है तो इसकी रेंज घटकर कम हो जाएगी, लगभग 90 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

मीटर कंसोल

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का टचस्क्रीन फुल एचडी डिजिटल डिस्पले दिया गया है। इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं जैसे 4G कनेक्टिविटी, नेविगेशन, टाइम, स्पीडोमीटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, कॉल कंट्रोल, व्हीकल ट्रैकिंग, राइडिंग मोड, वॉइस असिस्टेंट, ब्लूटूथ, वाईफाई, म्यूजिक, बैटरी स्टेटस, गूगल मैप ऐसे बहुत से अल्टीमेट फीचर्स दिए गए हैं। जिन्‍हे हम ऐप के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं। लाइव लोकेशन मोबाइल पर डिटेक्ट होने से इसके चोरी होने की संभावना समाप्‍त हो जाती है।

बूट स्पेस

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बूट स्पेस की कैपेसिटी 30 लीटर की है। जिसमें आप हैलमेट के साथ ही कुछ सामान भी रख सकेंगे।

चार्जिंग टाइम

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। जिससे इसकी बैटरी 2 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाएगी। नॉर्मल चार्जिंग से चार्ज करने पर बैटरी फुल चार्ज होने में लगभग 6 से 7 घंटे लगेंगे।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस | Simple One Electric Scooter Price

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 110000 रूपये है। इसका यह प्राइस बिना सब्सिडी के है। सब्सिडी मिलने के बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी। अलग-अलग शहरों के अनुसार कीमतो में थोड़ा अंतर हो सकता है।

एक बार इसे चार्ज करने में 5 से 7 यूनिट बिजली खर्च होगी। जोकि पेट्रोल में होने वाले खर्च से बहुत ही कम है। एक बड़ी बचत इसमें पैसों की हो जाती है। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस ई-स्‍कूटर की आप बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि अगले कुछ महीनों में वह 300 से अधिक चार्जिंग स्टेशन लगायेगी। सिंपल लूप चार्जर इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 सेकेंड में इतना चार्ज कर सकता है कि वह 2.5 किलोमीटर तक की दूरी तय लेगा। इन स्‍टेशनों पर यूजर आसानी से अपना स्कूटर चार्ज कर पाएंगे। साथ ही यहां पर किसी भी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज किया जा सकेगा।

भारत में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola s1, Hero Electric, Okinawa और Ather 450X के साथ ही अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।

बुकिंग

कंपनी ने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है। यह 1,947 रुपये की टोकन राशि पर बुक की जा सकती है। बुकिंग की राशि रिफंडेबल है, यानी कि बुकिंग कैंसल करने पर ग्राहक को पूरे पैसे वापस हो जाऐंगे। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी में प्राथमिकता होगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *