हीरो ऑप्टिमा एच एक्स मूल्य, निर्दिष्टीकरण, सुविधाएँ, रेंज, रंग | Hero Optima HX Price, Specifications, Features, Range, Color

Hero Optima HX Price, Specifications, Features | हीरो ऑप्टिमा एच एक्स कीमत, स्‍पेसिफिकेशन, फीचर्स

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही पॉपुलर हो चुकी है। हीरो एक बहुत ही पुरानी कंपनी है। अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में भी हीरो ने अपना कदम रख दिया है। Hero Optima HX सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में से एक है। जानते है Hero Optima HX के फीचर्स, रेंज, कीमत, स्‍पीड, मोटर, बैटरी आदि के बारे में।

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन है। साथ ही यह अलाए व्‍हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें दोनों टायर करीब 12 इंच के हैं। आगे और पीछे दोनों ही ओर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इस गाड़ी की लोडिंग कैपेसिटी 180 केजी की है। जिससे पता चलता है कि यह बहुत ही दमदार गाड़ी है। कहीं भी कंप्रोमाइज नहीं किया गया है। इस प्राइस में इसका डिजाइन अच्छा है। यूएसबी चार्जिंग की सुविधा के साथ यह ई-स्‍कूटर आती है। इसकी बॉडी फाइबर की है, जिसके कारण गाड़ी बहुत हल्की है। इस गाड़ी का वजन 73 किलोग्राम है। हीरो ऑप्टिमा एच एक्स में एलईडी हेड लाइट का सेटअप दिया गया है। टर्न इंडिकेटर और टेल लाइट में हैलोजन दिए गए हैं।

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स मूल्य, निर्दिष्टीकरण, सुविधाएँ, रेंज, रंग | Hero Optima HX Price, Specifications, Features, Range, Color
Hero Optima HX Price, Specifications, Features, Range, Color | हीरो ऑप्टिमा एच एक्स मूल्य, निर्दिष्टीकरण, सुविधाएँ, रेंज, रंग

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स कलर | Hero Optima HX Color

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स चार रंगों में उपलब्ध है रेड, वाइट, ब्लू, और ग्रे।

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स रेंज | Hero Optima HX Range

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स स्कूटर में डबल बैटरी दी गई है। एक बार दोनों बैटरी को चार्ज कर लेने पर स्कूटर 122 किलोमीटर चलेगी, 100 किलोमीटर कम से कम इसकी रेंज होगी। सिंगल बैटरी से चलाने पर इसकी रेंज 50 से 60 किलोमीटर तक होगी।

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स बैटरी | Hero Optima HX Battery

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स की बैटरी 51.2 वोल्ट 30 एएच की है। इसमें 3.1 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी में 3 साल की वारंटी मिलती है। इसमें दी गई बैटरी पोर्टेबल है। आप इसे निकालकर भी चार्ज कर सकते हैं। गाड़ी में भी चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगेंगे। इसमें जो बैटरी दी गई है, उसका वजन 12 किलो का है आप इसे आसानी से उठा सकते हैं।

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स टॉप स्पीड | Hero Optima HX Top Speed

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स मोटर | Hero Optima HX Motor

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स स्‍कूटर में 550 वॉट का बीएलडीसी मोटर मिलता है, जोकि 1.2 किलो वॉट का आउटपुट देता है।

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स मीटर कंसोल | Hero Optima HX Meter Console

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स का मीटर कंसोल फुली डिजिटल है। बैटरी का परसेंटेज, स्पीडोमीटर, रिमोट लॉक, टर्न इंडिकेटर इंडीकेशन जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

इसकी सीट भी फ्लेट है। हीरो ऑप्टिमा एच एक्स में नॉर्मल चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग दोनों की सुविधा दी गई है।25 लीटर का बूट स्पेस इसमें दिया गया है। जो कि हेलमेट रखने के लिए पर्याप्‍त है। यह की लेस और की के साथ भी आती है।

स्कूटर में हमें होम चार्जर मिलता है। यह 6 एंपियर 58.4 वोल्ट का है। चार्जर में दिए गए इंडिकेशन पॉइंट से बैटरी फुल चार्ज होने पर हमें इंडिकेशन मिल जाता है। चार्जर में 3 साल की वारंटी दी गई है। गाड़ी का पिकअप भी अच्छा है।

इसमें रिमोट भी मिलता है। जिसमें लॉक-अनलॉक का सिस्टम, अलार्म बटन, जिससे आप अपनी बाइक को फाइंड भी कर सकते हैं। ऑन-ऑफ बटन भी इस रिमोट में मिलता है।

इसमें लगाई गई बैटरी की कीमत भी बहुत कम है। मान लीजिए कि 3 साल के बाद यदि बैटरी में कोई प्रॉब्लम आती है और आप उसे चेंज करना चाहते हैं तो आपको अन्य स्कूटर की तुलना में सस्ती बैटरी मिल जाएगी। जो कि लगभग 18000 से स्टार्ट होती है।

हीरो ऑप्टिमा एच एक्स कीमत | Hero Optima HX Price

Hero Optima HX डुअल-बैटरी वेरिएंट का प्राइस (एक्स शोरूम) लगभग 58,990 रुपये है। वहीं इसके सिंगल बैटरी मॉडल का प्राइस लगभग 53,600 रुपये हैं। सब्सिडी मिलने के बाद की यह कीमत हैं। यदि आप इस स्कूटर में एसेसरीज लगवाना चाहते है तो इसका चार्ज आपको अलग से देना होगा।

एक बार बैटरी चार्ज होने में लगभग 1:30 यूनिट लगती है। चूंकि इसमें दो बैटरी है, तो यदि आप दोनो बैटरी चार्ज करते है तो लगभग 3 यूनिट बिजली का खर्चा होगा। आप सोच सकते हैं कि लगभग 21 रूपये में 100 किलोमीटर चल सकते हैं, वहीं यदि आप पेट्रोल बाइक से 100 किलोमीटर जाते हैं, तो आपको बहुत अधिक खर्चा होगा।

जैसा कि आप जानते हैं यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, और पेट्रोल गाड़ी की तुलना में इसमें एक बहुत ही अच्छी पैसों की बचत हो जाती है। 3 साल तक तो इसमें कोई खर्चा होना नहीं है। इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना आपका एक फायदे का सौदा ही है। इस प्राइस रेंज में यह बेस्ट डील आपके लिए होगी।

अगर आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Optima HX को लेना चाहते हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह ई-स्‍कूटर 2,999 रुपये की टोकन राशि देकर बुक की जा सकती है।

प्रश्‍नोत्‍तर | FAQ

हीरो ऑप्टिमा एचएक्स का माइलेज कितना है?

हीरो ऑप्टिमा एचएक्स में 125+ किमी के कुल माइलेज के साथ दो 30ah बैटरी है।

क्‍या हीरो ऑप्टिमा एचएक्स में सब्सिडी मिलती है?

हां

क्‍या हीरो ऑप्टिमा एचएक्स में रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत है?

हां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *