हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features

हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features

हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह कम कीमत में ज्यादा चलने वाला इलेक्‍ट्रिक स्कूटर हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इसे अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज करा सकते हैं। साथ ही इस पर भारी सामान भी आसानी से ले जा सकते हैं। जानते हैं इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर से जुडी हर जानकारी।

हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features

सस्पेंशन, ब्रेक, टायर | Suspension, Brake, Tire

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं। स्टाइलिश एलॉय व्हील रिम के साथ 10 इंच के ट्यूबलेस टायर है। फ्रंट में ड्रम ब्रेक है जो कि केवल ऑपरेटेड है। इसमें संयुक्त ब्रेकिंग का भी सिस्टम दिया गया है। रेयर में एडजेस्टेबल डुअल रियर सस्पेंशन दिया गया है। यदि आप सिंगल सीट हो तो आप इसे एडजस्ट करके चला सकते हो और यदि आप डबल सीट हो तो भी आप इसे एडजस्ट करके चला सकते हो। इसके अत्याधुनिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सुनिश्चित करते है कि हर राइड जर्क-फ्री और स्मूद हो। रेयर में ड्रम ब्रेक दिया गया है जो कि केवल ऑपरेटेड है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का सिस्टम भी दिया गया है।

Click Here- Scratch Remover for your bike and car

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX के साइड इंडिकेटर बॉडी में ही दिए गए हैं। इसका हेडलाइट हैंडल में दिया गया है। इंडिकेटर में रेगुलर लाइट दिए गए हैं। हेड लाइट में एलईडी लाइट का उपयोग किया गया है। शक्तिशाली एलईडी हेडलैम्प्स अंधेरे में भी सुरक्षित और बेहतर सवारी करने में मदद करते हैं। इसके ब्रेक लाइट में रेगुलर लाइट दिया गया हैं। नंबर प्लेट के ऊपर भी एक छोटा रेगुलर लाइट दिया गया हैं। बॉडी में लगे स्टीकर के कारण इसका लुक बहुत अच्छा लगता है।

हीरो NYX HX डिस्प्ले | Hero NYX HX Display

Hero Electric NYX HX में स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस, ओडोमीटर, क्‍लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ आप अपने लिए आवश्यक सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हीरो NYX HX कलर | Hero NYX HX Color

हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स स्‍कूटर दो कलर ऑप्शन ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध है।

  • हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features
  • हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features
  • हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features
  • हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features
  • हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features
  • हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features
  • हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features

हीरो NYX HX टॉप स्पीड | Hero NYX HX Top Speed

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX में 42 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

Click Here-बाइकर मोटरसाइकिल बाइक राइडिंग दस्ताने (Gloves)

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्‍कूटर के मि‍डिल एरिया में सामान हैंग करने के लिए हुक दिया गया है। मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मिडिल एरिया में ही है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm का है। इसमें तीन चार्जिंग प्‍वॉइंट दिए गए हैं। इस स्कूटर के साथ दो चार्जर आते हैं। गाड़ी के एक चार्जिंग पॉइंट के द्वारा आप किसी अन्य चार्जिंग पॉइंट से चार्ज कर सकते हैं।

एनवाईएक्स एचएक्स में ड्यूल स्प्लिट फोल्डिंग सीट आती हैं। इस स्कूटर की दिलचस्प विशेषता यह है कि इसमें पीछे की सीट को सीधा मोड़ा जा सकता हैं। यदि आप इसकी रियर सीट को यूज़ नहीं करना चाहते तो इसे आप अपना बैक सपोर्ट भी बना सकते हो।

हीरो NYX HX बूट स्पेस | Hero NYX HX BootSpace

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX का बूट स्पेस लगभग 12 लीटर का है। यहीं पर एमसीबी दी गई है। जोकि स्कूटर के प्रोटेक्शन के लिए है। यदि आप कुछ दिन स्कूटर नहीं चलाने वाले हैं तो भी आप इस बटन को ऑफ कर दे इससे आपकी बैटरी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

हीरो NYX HX बैटरी | Hero NYX HX Battery

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर में 51.2 वोल्ट, 30 एंपियर अवर की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस इ-स्कूटर के साथ दो बैटरी दी गई है। जो कि हीरो कंपनी की ही बैटरी है। बैटरी का वजन लगभग 12 किलोग्राम हैं। यह 1.5 किलो वाट की बैटरी है। इसकी बॉडी मेटल की है। चूंकि इसमें दो बैटरी मिलती है और दोनों को मिलाने के बाद 3 किलो वाट की बैटरी होती है। एनवाईएक्स एचएक्स में पोर्टेबल बैटरी दी गई हैं जोकि चार्जिंग को आसान और सुविधाजनक बनाती है। आप बैटरी को निकालकर इसे अपने घर या कार्यालय में आराम से चार्ज कर स‍कते हैं।

Click Here-Home Decor के शानदार ओर नये सामान- देखें

हीरो NYX HX चार्जर | Hero NYX HX Charger

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX के साथ थ्री पिन चार्जर आता है। इसका आउटपुट 58.4 वोल्ट और 6 एंपियर हैं। यह हमारी बैटरी को लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। चार्जर में दिये गये इंडिकेशन पॉइंट से बैटरी चार्जिंग स्टेटस का पता चलता है।

हीरो NYX HX मोटर | Hero NYX HX Motor

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX में 600 वाट की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है। जिसका पीक आउटपुट 1350 वाट का है। मोटर को व्‍हील में ही दिया गया है। यह कॉम्‍पैक्ट और वाटरप्रूफ मोटर है।

हीरो NYX HX रेंज | Hero NYX HX Range

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX प्रति चार्ज में 138 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। यह राइडिंग कंडीशन पर आधारित होती हैं।

NYX HX में पीछे बैठने वालों की सुविधा के लिए ग्रैप होल्डर दिया गया हैं। साइड मे भी ग्रेप होल्‍डर दिया गया हैं। इसमें फुटरेस्ट, मेन स्टैंड और साइड स्टैंड भी दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर छोटे और मध्यम स्तर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए उपयोगी होगा। इसके फ्लोरबोर्ड पर भी पर्याप्त जगह हैं। जहां लगेज या सामान आसानी से रखा जा सकता है। यह बहुत सारे स्टोरेज विकल्पों के साथ आती है जैसे अंडर-सीट स्टोरेज, एक ग्लव बॉक्स और एक बड़ा फ्लोरबोर्ड। थ्री-साइड ग्रैब रेल इसमें हैं, जो कि अतिरिक्त सामान बाँधते समय मददगार साबित होते है।

यह केवल 1 वेरिएंट और 2 रंगों में उपलब्ध है। ग्रेडिबिलिटी 7 डिग्री हैं। कर्ब वेट 87 किग्रा हैं। इस स्कूटर का वजन लगभग 87 किलोग्राम है, और यह 180 किलोग्राम तक का वजन ले पाती है। लोकल बिजनेस करने वालों के लिए यह स्कूटर बेस्ट हैं।

हीरो NYX HX वारंटी | Hero NYX HX Warranty

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX की बैटरी, मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी मिल जाती है।

Click Here-Best seller सामान आपके काम के और बजट में

हीरो NYX HX कीमत | Hero NYX HX Price

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 77,540 रूपये है। हाई स्‍पीड स्कूटर होने के कारण इसमें लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है।

2 thoughts on “हीरो एनवाईएक्स एचएक्स कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Hero NYX HX Price, Specifications, Features”

  1. Mahaveer Shebannavar

    Sir I am very happy to use hero electric NYX model 2018, but this range is now only 40 km per charge.
    I want to exchange with new one NYX

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *