हीरो इलेक्ट्रिक AE-3 ट्राइक | Hero Electric AE-3 e-Trike

हीरो इलेक्ट्रिक AE-3 ट्राइक | Hero Electric AE-3 e-Trike

ऑटोमोबाइल कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्स पर ज्यादा दिख रहा है। सरकार भी इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकलस को बहुत बढ़ावा दे रही हैं। भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Hero Electric ने AE-3 इलेक्ट्रिक ट्राइक को ऑटो एक्‍सपों में पेश किया हैं। AE-3 इलेक्ट्रिक ट्राइक तीन पहिये वाला स्कूटर हैं। Hero Electric AE-3 नाम के इस तीन पहिये वाले स्कूटर में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ कई लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। इसका लुक बहुत ही अट्रैक्टिव है। जानते है हीरो के इस तीन पहिये वाले स्कूटर Hero Electric AE-3 e-Trike की कीमत, फीचर्स, स्‍पेसिफिकेशन, रिव्‍यू, रेंज, मोड, टॉप स्‍पीड, कलर, बैटरी, मोटर, इमेज आदि के बारे में सारी जानकारी।

  • हीरो इलेक्ट्रिक AE-3 ट्राइक | Hero Electric AE-3 e-Trike
  • हीरो इलेक्ट्रिक AE-3 ट्राइक | Hero Electric AE-3 e-Trike
  • हीरो इलेक्ट्रिक AE-3 ट्राइक | Hero Electric AE-3 e-Trike
  • हीरो इलेक्ट्रिक AE-3 ट्राइक | Hero Electric AE-3 e-Trike

AE-3 ट्राइक फीचर्स | AE-3 e-Trike Features

Hero Electric AE-3 ट्राइक में कई शानदार और आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं। मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, वॉक असिस्ट, रिवर्स मोड जैसे फीचर इसमें हैं। मिडिल एरिया में दो स्पीकर्स भी लगे हैं। स्पीकर में आप चाहे तो गाने भी सुन सकते हैं या स्कूटर की आवाज को अपनी इच्छानुसार सेट कर सकते हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, रियल टाइम ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

इसमें 3 पहिये हैं। दो पहिये आगे की ओर तथा एक पहिया पीछे की ओर है। यह खासकर हैंडिकैप्ड और डिसएबल लोगों के लिए या फिर ज्यादा उम्र वालो के लिए भी यह मददगार साबित हो सकती हैं।

ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। AE-3 ई-ट्राइक पर दो टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं। बैक में शॉक एब्जॉर्बर हैं। इसमें फुल्‍ली एलईडी हेडलाइट और डीआरएल है। इसका डिजायन शानदार हैं। इसकी सीट काफी अच्छी है। राइडर के लिए भी एक छोटा बैकरेस्ट दिया गया है। इसमें बॉटल होल्डर भी है। रेयर मे स्विंग आर्म दिए गए हैं। यह बेल्ट ड्राइव द्वारा संचालित हैं।

इस स्कूटर के साथ रिमोट कंट्रोल की मिलती है। Hero Electric AE-3 ट्राइक सेल्फ-स्टैंडिंग स्टेबिलिटी फीचर से लैस है। इसके लिए इसमें जाइरोस्कोप दिया गया है। इस ट्राइक में एक ‘ऑटो बैलेंस पार्क’ स्विच है, जिससे पार्किंग के दौरान यह खुद बैलेंस बना लेता है और स्कूटर को रुकने पर सीधा रखता है। इस तीन पहिये वाले स्कूटर में रिवर्स असिस्ट भी है, जो काफी उपयोगी होगा। इसका वजन 140 किलोग्राम है।

AE-3 ट्राइक डिस्‍प्‍ले | AE-3 e-Trike Display

Hero Electric AE-3 ट्राइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, जीपीएस, नेवीगेशन, रियल-टाइम ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, वॉक असिस्ट, रिवर्स असिस्ट और भी बहुत सारे फीचर्स है। डिजिटल डिस्पले में स्पीडोमीटर, बैटरी स्‍टेटस, क्लॉक, मोड, रेंज, लाइट और इंडिकेटर के सिग्‍नल देखने को मिल जाएंगे।

क्लिक करें- जिम एक्सेसरीज फॉर होम, जिम कॉम्बो पैक फिटनेस एक्सरसाइज सेट

AE-3 ट्राइक पॉवर और परफॉर्मेंस | AE-3 e-Trike Power and Performance

Hero Electric AE-3 ट्राइक में 5.5 किलोवाट की मोटर और 48V/2.4kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज में होने में लगभग 5 घंटे का समय लग जाएगा। इसमें नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। अर्थात आप इसकी बैटरी को निकालकर चार्ज नहीं कर सकते। गाड़ी में लगे हुए ही इसे चार्ज करना होता है। जिसके लिए गाड़ी में चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।

AE-3 ट्राइक रेंज और स्‍पीड | AE-3 e-Trike Range and Speed

Hero Electric AE-3 ट्राइक लगभग 80 से 90 किलोमीटर/चार्ज की रेंज देती है। AE-3 ट्राइक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

AE-3 ट्राइक कीमत | AE-3 e-Trike Price

Hero Electric AE-3 ट्राइक की कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। विभिन्न शहरों और सब्सिडी के अनुसार कीमतों में परिवर्तन हो जाता है।

यह अपनी तरह का इकलौता आधुनिक नये डिजायन वाला ई-स्कूटर है। इस वर्ग में इसका कोई प्रतियोगी नहीं है। इस साल यह ई-स्‍कूटर लांच कर दी जाऐगी। बहुत जल्‍द हो सकता है यह आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *