काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw

काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price, Specifications, Features

पेट्रोल और डीजल बहुत अधिक महंगा होने के कारण ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालो की बचत बहुत कम होती है। इसलिए हम आपको इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा काइनेटिक सफर स्‍मार्ट के बारे में बता रहे हैं। तीन पहिया इलेक्ट्रिक ऑटो सफर स्‍मार्ट काइनेटिक कंपनी का इ-रिक्‍शा हैं। सफर स्मार्ट एक ऐसा उत्पाद है जिसे भारतीय सड़क की स्थितियों के अनुरूप डिजाइन किया गया हैं। यह पूर्ण-विद्युत यात्री ऑटो-रिक्शा है। इसे इस तरीके से डिजाइन किया है कि यह एक बार में ही किसी को भी पसंद आ जाए।

चलाने में आसान, साधारण चार्जिंग और सबसे कम लागत में यह सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा आपके व्यवसाय के लिए एक उपयुक्‍त वाहन है। उन्नत तकनीकी समाधानों से निर्मित यह इ-रिक्‍शा उच्च प्रदर्शन करता है। जानते है Kinetic Safar Smart E-Rickshaw की कीमत, फीचर्स, स्‍पेसिफिकेशन, माइलेज, इमेज, टॉप स्‍पीड, रंग, बैटरी, मोटर, मोड, रिव्यू आदि के बारे में सारी जानकारी।

  • काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price, Specifications, Features
  • काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price, Specifications, Features
  • काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price, Specifications, Features
  • काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price, Specifications, Features
  • काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price, Specifications, Features
  • काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price, Specifications, Features
  • काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price, Specifications, Features

सफ़र स्मार्ट फीचर्स | Safar Smart Features

इस शक्तिशाली काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा में किलो पेलोड क्षमता और मैजिक गियर है। इसमें चेचिस तथा केबिन है। इस ऑटो रिक्शा का माइलेज भी शानदार है। काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा शानदार क्वालिटी प्रदान करता है। इसकी ग्रेडिबिलिटी 7-डिग्री, जीवीडब्ल्यू 725 किग्रा है। काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा की लंबाई 2640 एमएम, चौड़ाई 990 एमएम और ऊंचाई 1725 एमएम तथा व्हीलबेस 2000 एमएम के साथ निर्मित है।

टायर, सस्पेंशन, लाइट | Tire, Suspension, Light

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा में 12 इंच के टायर दिए गए हैं। आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है। जोकि हमारी राइड को कंफर्ट बनाता है। फ्रंट में 130 एमएम के ड्रम ब्रेक और रियर में 160 एमएम के ड्रम ब्रेक हैं। टायर का आकार 90/90-12 है। ब्रेक अत्यधिक टिकाऊ, सुरक्षित और शक्तिशाली है। सुरक्षा की दृष्टि से पार्किंग ब्रेक भी इसमें हैं।

इसमें हैलोजन बल्ब के ड्यूल हेडलैंप दिए गए हैं। जिससे की देखने की क्षमता खासकर रात्रि में अच्छी और दूर-दूर तक देखने की बनी रहती है। हेडलैंप और साइड इंडिकेटर भी राउंड शेप में है।

क्लिक करे- सभी प्रकार के आधुनिक टूल- आकर्षक कीमत में- जरूर देखें

इस ऑटो में दिया जाने वाला प्लेटफार्म नॉन स्किड हैं। 134 एमएम का इसका ग्राउंड क्लीयरेंस हैं। ड्राइवर सीट काफी चौड़ी है। काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा में बैठने की क्षमता ड्रायवर के साथ चार लोगो की है। सफर स्मार्ट पूरी तरह से मेटल बॉडी के साथ आता है।

सफ़र स्मार्ट स्‍पीड | Safar Smart Speed

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा की टॉप स्‍पीड 25 किलोमीटर/घंटा हैं।

सफ़र स्मार्ट मोड | Safar Smart Mode

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा में तीन मोड दिए गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आप इसे तीन स्पीड में चला सकते हैं। फर्स्ट मोड, सेकंड मोड और थर्ड मोड। इसमें फॉरवर्ड और रिवर्स की एक बटन दी गई है। इस बटन को रिवर्स पर करने पर आप ऑटो को आसानी से पीछे की ओर कर सकते हैं।

सफ़र स्मार्ट डिस्प्ले | Safar Smart Display

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा के डिस्प्ले पर स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस, मोड, इंडिकेटर, लाइट जैसी सभी जरूरी जानकारियां मिल जाती है। बैटरी स्‍टेटस मीटर में एफ मतलब फुल, आर मतलब रिजर्व और इ मतलब एंड होता है। हैंडल की साइड में एस ओ सी मीटर दिया गया है। इस मीटर में हमें डिजिटल रूप से बैटरी का चार्जिंग स्टेटस पता चलता है।

सफ़र स्मार्ट स्‍पेसिफिकेशन | Safar Smart Specification

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। आप अपने ऑटो में ही बैठे हुए आसानी से अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। पांच वोल्ट का चार्जर इसमें मिलता है। इसमें एक रेड कलर का बटन दिया गया है। यह बटन रिजर्व का है। जब आपकी बैटरी रिजर्व मोड पर आती है, तब इस बटन को दबाने पर आपका ऑटो चल पाएगा। यदि आप स्पीकर लगाना चाहते हैं तो उसके लिए भी फ्रंट एरिये में स्पेस दिया गया है।

विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए एक बड़ी सी फुल ग्लास विंडशील्ड दी गई है। साथ ही इसे क्लीन रखने के लिए एक बाइपर भी इस पर मिलता है। जो कि बारिश के समय विंडशील्ड को अच्छे से क्लीन करता है।

Click Here-स्मार्ट स्पीकर एलेक्सा के साथ 

इस इ-रिक्‍शा के फ्रंट लुक को बेहतर बनाने के लिए सामने की ओर एक रिफ्लेटर तथा जाली भी दी गई है। काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा में टायर की संख्या तीन हैं। इसका स्टीयरिंग, गियर बॉक्स के साथ हेंडल बार में है। हेंडलबार के नीचे हैंड ब्रेक दिया गया है।

पीछे की ओर पैसेंजर एरिया में डबल साइड (आमने-सामने) सीट मिलती है। यहां पर दोनों साइड दो-दो व्यक्ति आराम से बैठ सकते हैं और इसमें पर्याप्त लेग स्पेस है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए पकड़ने के लिए ग्रैप हैंडल भी दिया गया है। इसमें रूफटॉप भी दिया गया है। जिससे बारिश में पानी नहीं आता है और यह हमें धूप से भी बचाता है। पीछे की ओर एक ट्रांसपेरेंट एरिया दिया गया है, जिससे कि ऑटो को बैक करते समय पीछे की ओर देखने में हमें कोई समस्या नहीं होती है। गाड़ी को रिवर्स मोड में पीछे की ओर करने पर बजर भी बजता है।

सफ़र स्मार्ट हैवी गियर | Safar Smart Heavy Gear

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा में ड्राइवर की सीट के नीचे एक हैवी गियर दिया गया है। जब आप किसी चढ़ाई या ऊंचाई पर चढ़ते हैं तो इस गेयर को लगाकर आपका रिंक्‍शा आसानी से टेक या ऊंचाई चढ़ सकता हैं। इस गेयर को लगाकर आपकी गाड़ी अधिक लोड लेकर चल सकती है।

सफ़र स्मार्ट कलर | Safar Smart Colour

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा लाल, नीला, हरा, और सफेद रंग में उपलब्‍ध हैं।

सफ़र स्मार्ट मोटर | Safar Smart Motor

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा में 850 वाट की बीएलडीसी मोटर दी गई है। जो कि नीचे की ओर पिछले दोनो टायर के बीच है। इसका पीक पावर 1.9 किलोवाट हैं।

सफ़र स्मार्ट बैटरी | Safar Smart Battery

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा में 80 एम्‍पियर अवर की लिथियम आयन बैटरी मिलती हैं। पिछली सीट के नीचे बैटरी कंपार्टमेंट दिया गया है। जहां पर बैटरी रखी गई है। यह बैटरी काफी पावरफुल है। बैटरी गर्म ना हो इसके लिए इसमें एक फैन भी दिया गया है जो कि हीटिंग को कम करता है। यह इ-रिक्‍शा सिंगल बैटरी के साथ आता है।

सफ़र स्मार्ट चार्जर | Safar Smart Charger

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा को चार्ज करने के लिए इसके साथ एक चार्जर मिलता है। आप अपने घर में लगे डोमेस्टिक प्लग प्वाइंट में इस चार्जर को लगाकर आसानी से अपने ऑटो की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। लगभग 2 से ढाई घंटे में काइनेटिक सफर स्मार्ट की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

पीछे की ओर पेसेंजर सीट के नीचे ही ऑटो की बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्‍वाइंट दिया गया है। यहां पर आप चार्जर का प्लग लगाकर आसानी से बैटरी को चार्ज कर सकते हैं।

सफ़र स्मार्ट रेंज | Safar Smart Range

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा की रेंज 80-100 किलोमीटर/चार्ज हैं। अर्थात् एक बार चार्ज करने पर यह इ-रिक्‍शा इतना चल सकता हैं।

क्लिक करे- हेल्‍थ रिलेटेड प्रोडक्‍ट- जरूर देखें

सफ़र स्मार्ट वारंटी | Safar Smart Warranty

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा की बैटरी पर तीन साल की वारंटी मिलती है।

सफ़र स्मार्ट कीमत | Safar Smart Price

काइनेटिक सफ़र स्मार्ट ऑटो रिक्शा की कीमत लगभग 186000 रुपये के आसपास है। विभिन्‍न शहरों और सब्सिडी के आधार पर कीमत में परिवर्तन होता हैं। इसे आप डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं और अपने ट्रांसपोर्ट के बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

काइनेटिक सफर स्मार्ट का महिंद्रा ट्रिओ, लोहिया कम्फर्ट, सिटी लाइफ, यात्री और अतुल एलीट प्लस जैसे इ-रिक्‍शा से बाजार में मुकाबला हो सकता हैं।

1 thought on “काइनेटिक सफर स्मार्ट इ-रिक्‍शा कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स | Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price, Specifications, Features”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *