टाटा नेक्सन ईवी मैक्स रिव्‍यु

TATA ने अपनी अब तक की बेस्‍ट सेलिंग Electric Car NEXON EV का upgraded version NEXON EV MAX पेश किया है।

इसमें NEXON के मुकाबले कई नये फीचर्स, अच्‍छी रेंज और सेफ्टी मिलने वाली है। ज़िपट्रॉन तकनीक का उपयोग किया गया हैं।

इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐलिगेंट कॉकपिट डिजाइन, रियर एसी वेंट्स, रियर वाइपर, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे बेहतरीन फीचर्स हैं।

AM/FM with RDS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, फोन और वॉयस कंट्रोल, एड्रेस बेस्‍ड नेविगेशन भी हैं।

Arrow

ड्राइव मोड के साथ पार्किंग मोड भी शामिल किया गया है। इसमें एक छोटी डिजिटल स्क्रीन मिलती है। मोड बदलने पर इसके कलर्स भी बदलते हैं।

स्टेरिंग में वॉइस कमांड, म्यूजिक कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल का बटन है। साउंड सिस्टम और AC भी बहुत अच्छा है। वेंटिलेटेड सीट दी गई है, यह बहुत ही कंफर्टेबल होती है।

टाटा मोटर्स जेड कनेक्ट (ZConnect) मोबाइल ऐप द्वारा आप अपनी एसयूवी को मोबाइल से कनेक्‍ट कर स‍कते हैं। इसमें 48 स्मार्ट सुविधाऐ मिल जाती हैं।

Arrow

मल्टी-मोड Regen का स्विच मिलता है। इससे हमें पता चलता रहता है कि हमारी कार कौन से जनरेशन मोड में चल रही है।

Learn more पर Click कर जानिए Tata Nexon EV MAX की कीमत, फीचर्स, रिव्‍यु, रेंज, मोड, स्‍पेसिफिकेशन, मोटर, बैटरी, माइलेज, कलर, इमेज, चार्जिंग आदि के बारे में सारी जानकारी।

Tata Nexon EV MAX Review

Arrow