इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी को सुरक्षित रखने के स्मार्ट तरीके

यदि आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते है या लेने का सोच रहे है तो यह जानकारी आपके लिऐ बहुत काम की हैं।

ईवी में आग लगने जैसी घटनाये सामने आ चुकी है। कई लोग इसके बाद ईवी लने से डर रहे हैं, परंतु ऐसा नहीं है ईवी भी पूरी तरह से सुरक्षित है।

बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज न होने दे और बैटरी को ओवर चार्ज होने से बचायें।

Arrow

बैटरी को ड्राई और कूल वातावरण में चार्ज करें। इसे ज्यादा तापमान से भी दूर रखने की कोशिश करें।

गाड़ी की बैटरी को घर में ऐसी जगह पर चार्ज करें जो आउटर एरिया हो। इसे कपड़े या लकड़ी के सरफेस पर नहीं रखना चाहिऐ।

बैटरी को बार-बार चार्ज ना करें इससे बैटरी का चार्जिंग साइकिल कम होता है।

Arrow

चार्जिंग के लिऐ कभी भी लोकल चार्जर का इस्तेमाल न करें, इससे बैटरी खराब हो सकती है। उसकी लाइफ कम हो सकती हैं।

Thick Brush Stroke

यदि ड्राइविंग के दौरान आपको जरा सी भी महक आती है तो सबसे पहले सीट को ओपन कर लें। जिससे अंदर की हीट बाहर निकल जाए।

Arrow

How to Extend Electric Scooter Battery Life

Arrow

Learn more पर Click कर जानिऐ इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल और बैटरी की सुरक्षा, ज्‍यादा लाइफ और आग से बचाने के लिऐ कुछ खास टिप्‍स।