Medium Brush Stroke

एथर के ग्राहको की मांग के अनुसार एक बड़ी बैटरी Gen 3 में मिलती हैं जो इसे पहले से बेहतर व अधिक रेंज वाला स्‍कूटर बनाता हैं। जेन 3 के एथर 450X में पीछे बैठने वाले के लिए एक साइड-स्टेप भी दिया गया है।

Medium Brush Stroke

जेन 3 मॉडल में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपग्रेड किया गया है। नए मिरर और टायर साइज में परिवर्तन हुआ हैं। थर्मल इम्‍प्रूवमेंट होने से लंबे समय तक हाई स्‍पीड पर चला सकते हैं।

Medium Brush Stroke

CBS, लो बैटरी इंडिकेटर, लाइव लोकेशन, व्हीकल ट्रैकिंग, म्यूजिक & कॉल कंट्रोल, वेलकम लाइट्स, वॉयस असिस्टेंट, पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, साइड स्टैंड सेंसर, इनकोगनिटो मोड, गाइड-मी-होम लाइट, मंथली राइडिंग रिपोर्ट जैसे फीचर्स  है।

Medium Brush Stroke

7 इंच का IP65 TFT टच स्क्रीन डिजिटल डिस्पले हैं। 4जी ई-सिम और एंड्राएड सपोर्ट के साथ डिस्प्ले में काफी सारे फीचर्स हैं।

Arrow
Medium Brush Stroke

चार मोड दिये गये हैं: इको मोड, राइड मोड, स्पोर्ट्स मोड और वार्प मोड के साथ स्‍मार्ट इको मोड भी हैं। रिवर्स मोड का ऑप्‍शन भी इसमें हैं।

रिवर्स मोड में यह 3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पीछे की ओर जाती है। यह 3.3 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड से प्राप्त करती है।

Medium Brush Stroke

6.2 किलोवाट का पीएमएसएम हब मोटर है। 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क है। मोटर की रेटिंग आईपी 66 हैं। आईपी 65 कंट्रोलर हैं।

Arrow
Medium Brush Stroke

4:30 घंटे में 80 परसेंट और हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट लग जाते हैं। एथर 450X को फास्ट चार्ज कर सकते हैं।

Learn more पर Click कर वीडियों के माध्‍यम से जानिऐ ather 450x के नए अपडेट जेन 3 के बारे में साथ ही क्या परिवर्तन हुए है और क्या नया मिलने वाला है यह सारी जानकारी

Arrow