कई नए फीचर्स और टेक्‍नोलॉजी के साथ इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है।

फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं और रेयर में मोनोशॉक  अब्जॉर्बर दिए गए हैं। जोकि एडजेस्टेबल नहीं है। 12 इंच के टायर है जो कि  ट्यूबलेस हैं। एलॉय व्हील रिम इसमें है।

कंबाइन ब्रेकिंग, लो बैटरी इंडिकेटर, लाइव  लोकेशन, व्हीकल ट्रैकिंग, म्यूजिक-कॉल कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, साइड स्टैंड सेंसर, मंथली राइडिंग  रिपोर्ट जैसे फीचर्स है।

चार मोड दिये गये हैं: इको मोड, राइड मोड, स्पोर्ट्स मोड और वार्प मोड

Arrow

7 इंच का आईपी65 टीएफटी टच स्क्रीन डिजिटल डिस्पले हैं। 4जी ई-सिम और एंड्राएड सपोर्ट के साथ इसके डिस्प्ले में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

यह 3.3 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड से प्राप्त करती है। रिवर्स मोड में यह 3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पीछे की ओर जाती है।

एथर 450X में 6 किलोवाट का पीएमएसएम हब मोटर है। 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क है।

Arrow

3:30 से 4 घंटे में यह 80 परसेंट और हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में 5 से 5:30 घंटे लग जाते हैं। आप दूर से ही एथर ऐप के माध्यम से चार्जिंग स्‍टेटस जान सकते हो।

Learn more पर Click कर जानिए इसकी कीमत, रिव्यु, रेंज, स्पीड, मोड, स्पेसिफिकैशन, बैटरी, मोटर आदि के बारे मे सारी जानकारी।

Arrow

Ather 450X Review